श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Grewal Eye Institute, Chandigarh interacted with Faculty & Students of University Business School, PU,

Chandigarh, May 31, 2019

 Dr S P S Grewal, Founder Director, Grewal Eye Institute,  Chandigarh 
interacted with Faculty & Students of University Business School, Panjab University, Chandigarh. Professor Deepak Kapur, Chairperson welcomed Dr S P S  Grewal to UBS on behalf of faculty, staff and students. Dr Grewal shared his experience in setting up and managing an  Entrepreneurial venture viz Grewal Eye Institute, including the  difficulties that he encountered and overcame the same. He shared his business model, 
including the CSR activities that his organisation undertakes. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए।

पंचकूला, 31 मई-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में कौटिल्य ओद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र रायपुररानी में एक कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य न्याय दंडाधिकारी विवेक गोयल और सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सक डाॅ0 पंकज शौरी ने विद्यार्थियों को तंबाकू निषेध अधिनियम तथा स्वास्थ्य पर तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

मुख्य न्याय दंडाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि तंबाकू के सेवन से व्यक्ति की सेहत पर कई प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव पड़ते है। उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा-4 के तहत सार्वजनिक स्थलों, हाॅटल, रेस्टोरेंट, काॅफी हाउस, हब, बाॅर, हाॅल, शिक्षण संस्थानों, पुस्कालयों, अस्पताल, आॅडिटोरियम, ओपन आॅडिटोरियम, स्टेडियम, रेलवे स्टेशन, बसस्टेंड सहित इस प्रकार के अन्य स्थानों पर तंबाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने तंबाकू के विज्ञापन पर प्रतिबंध, तंबाकू की बिक्री से जुड़े विभिन्न कानूनों की भी जानकारी दी। 

डाॅ0 शौरी ने पाॅवर प्रजेन्टेंशन के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि तंबाकू का इस्तेमाल किस प्रकार व्यक्ति के ह्दय, फेफड़ों व अन्य अंगों पर बुरा प्रभाव छोड़ता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू से सेवन से मुंह, गले और फेफड़ों के केंसर की संभावना कई गुणा अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सिगरेट, बीड़ी, सिगार, हुक्का, शीशा, तंबाकू, कलोव, सिगरेट सहित किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन सेहत के लिये हानिकारक है। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य दंडाधिकारी ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी भी दी। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा विधानसभा चुनाव भी भाजपा के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात

चंडीगढ़:

हरियाणा विधानसभा चुनाव भी के साथ ही लड़ेंगे अकाली, सीएम से की मुलाकात

लगातार दो बार लोकसभा और कई राज्यों में लगातार विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आ रही भाजपा को अब चुनाव लड़ने के लिए सहयोगियों के बीच जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सहयोगी पार्टियां स्वयं भाजपा से सम्पर्क साध रही हैं।

पंजाब में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शिरोमणि अकाली दल की हरियाणा इकाई राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ होकर ही चुनाव लड़ेगी।

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के साथ आई शिरोमणि अकाली दल इसके पहले राज्य में इनेलो से साथ ही चुनाव लड़ती रही है।

पार्टी के राज्य अध्यक्ष शरनजीत सिंह सोंध ने राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करके उन्हें भरोसा दिलाया कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में निकले उसी तरह विधानसभा में भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एकसाथ होकर चुनाव जीतेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए अकाली दल के नेता ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार में प्रदेश में जोरदार विकास हुआ है सरकार की योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। उन्होंने सीएम को लोकसभा चुनाव जीतने की बधाई दी।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जिला स्तर पर किया जायेगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण

पंचूकला, 31 मई-

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की शिकायतों को दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिये उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून मास में प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 

विद्युत निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि उपभोक्ता शिकायत मंच के सदस्य 3 जून का यमुनानगर और 4 जून को पानीपत स्थित बीबीएमबी रेस्ट हाउस में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेंगे। इसी प्रकार 10 जून को पंचकूला, 11 जून को रोहतक, 12 को कुरूक्षेत्र, 13 को करनाल, 18 को अंबाला, 19 को सोनीपत, 25 को कैथल, 26 को पानीपत और 28 जून को झज्जर जिला के अधीक्षक अभियंताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई की जायेगी और नई शिकायतों का पंजीकरण किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की बिजली बिल, वोल्टेज, मीटरिंग, कनैक्शन काटने व जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बांधा, कार्य क्षमता, सुरक्षा, विश्वसनियता में कमी तथा हरियाणा बिजली विनियामक आयोग की आदेशों की अवेहलना सहित सभी प्रकार की समस्याओं का सुना जायेगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में बिजली अधिनियम की धारा-126, धारा-135 से 139 के अंतर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दंड तथा जुर्माना तथा धारा-161 के तहत जांच और दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जायेगी। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूकता मेंं सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका: एसडीएम

सिरसा 31 मई।

शहर में ऐरिया वाईज चलाया जाएगा सफाई अभियान, संस्थाओं से सहयोग की अपील

स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है और इसकी आवश्यकता किसी एक विशेष को नहीं अपितु सभी को है। इसलिए इस दिशा में सुधार के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। स्वयंसेवी संस्थाएं इस सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि लोगों पर उन द्वारा जागरूकता के संबंध में कही गई बात का ज्यादा प्रभाव होता है। 

यह बात एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय में शहर की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर नगर परिषद सीओ अमन ढांडा, एसडीओ, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

एनजीटी की गाइड लाईन के तहत एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने सामाजिक संस्थाओं के साथ पर्यावरण स्वच्छता को लेकर की बैठक

वीरेंद्र चौधरी ने उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण स्वच्छता को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(एनजीटी)काफी गंभीर है और इस दिशा में कड़े कदम उठा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव को स्वयं एनजीटी को पर्यावरण स्वच्छता बारे किए गए कार्यों की रिपोर्ट हर छ: माह में करनी होती है। इसलिए प्रदेश सरकार भी एनजीटी की गाइड लाइन के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण अस्वच्छता फैलाने वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर कड़े कदम भी उठा रही है। 


उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है और इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं, चूंकि संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा लोगों को कही बात का ज्यादा प्रभाव होता है। इसलिए सामाजिक संस्थाएं शहर में पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग करें, ताकि एनजीटी की गाइड लाईन के तहत रखे गए लक्ष्य को पूरा कर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्थाएं लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। लोगों को एनजीटी की गाइड लाइन बारे बताएं तथा उन्हें वैस्ट मैनेजमेंट के तौर तरीके समझाएं।  

एसडीएम ने उपस्थित संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बात पर कहा कि शहर में पर्यावरण स्वच्छता के तहत सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे सफाई अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग करें, ताकि अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सफाई अभियान बारे दिशा-निर्देश दिए।


नगर परिषद ईओ अमन ढांडा ने कहा कि सोलिड, कंस्ट्रक्शन, प्लास्टिक, बायोमैडिकल तथा ई-वैस्ट पांच प्रकार के वेस्ट हैं। इनमें जो पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, वो प्लास्टिक वेस्ट है। स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को प्लास्टिक की चीजें इस्तेमाल ना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा नगर परिषद भी पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाए हुए हैं। इसी कड़ी चालान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनजीटी की गाइड लाइन के तहत 100 किलो तक के सोलिड वेस्ट को अपने स्तर पर प्रोसैस करने के दिशा-निर्देश हैं। ऐसा न करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। 


श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

करनाल: बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग,कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया

करनाल: बैंक ऑफ बड़ौदा में भीषण आग

कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया

करनाल में नमस्ते चौक के निकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार रात 10.00 बजे आग लग गई। इसमें रिकॉर्ड और कंप्यूटरों समेत काफी सामान जल गया।

अग्निशमन की दो गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी थी, लेकिन रात बारह बजे तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। 

बैंक में राहगीरों ने धुआं उठते देखा तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जब तक फायरब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंची आग भड़क चुकी थी।

अग्निशमन कर्मियों ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। घटनास्थल बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। आग बुझती न देख फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

रात 12 बजे तक अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुटा था। बैंक अधिकारी भी मौके पर जमा थे। 

बैंक अधिकारियों ने बताया कि कंप्यूटर, रिकॉर्ड और फर्नीचर सब राख हो गया। अभी नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के इस मौसम में नागरिकों और पशुओं को लू से बचाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये।

पंचकूला, 30 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के इस मौसम में नागरिकों और पशुओं को लू से बचाने के  लिये सभी आवश्यक कदम उठाये। 

उन्होंने सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके अलावा गांव के तालाबों और वाॅटर टेंक में भी पानी का स्टोक सुनिश्चित करें। इसके अलावा मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो व अन्य निर्माण स्थलों पर मजदूरों व उनके परिजनों के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर निगम, गैर सरकारी समितियों, विभिन्न सामुदायिक समूहों और आम नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर पानी की छबील इत्यादि लगाकर पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने में सहयोग दें। 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी राजकीय अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक केंद्रों में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों को उपचार के लिये आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें और लोगों को लू से सुरक्षित रहने के लिये तथा लू लगने पर उपचार के आवश्यक उपायों के बारे में जागरूक भी करें।  इसी प्रकार पशु पालन विभाग ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पशुओं को गर्मी की चपेट में आने की स्थिति में उपचार के आवश्यक प्रबंध रखें। विभाग के वैटनरी सर्जन व वीएलडीए अपने क्षेत्र के पशु पालकों को गर्मी से पशुधन की सुरक्षा के लिये जागरूक भी करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विद्यार्थियों को भी गर्मी से सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करें। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाॅडी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ता भी लोगों को गर्मी से सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करें। 

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है

पंचकूला, 30 मई-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में योगाभ्यास करते हुए प्रतिभागी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत सेक्टर-3 स्थित ताउ देवीलाल स्टेडियम में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिये लगाये गये तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हो गये है। इस शिविर में 28 से 30 मई तक 100 से अधिक अध्यापकों को पतंजलि योग समिति के योग विशेषज्ञों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया है।

जिला आयुष अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा ने अध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये और कहा कि ये सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवायेंगे। उन्होंने कहा कि जून मास में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये भी प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया जायेगा ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को अधिक से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि बच्चों और सरकारी कर्मियों के साथ साथ योग प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नागरिकों को भी योगाभ्यास के साथ जुड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 19 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की फाईनल रिहर्सल होगी और 21 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये योग सबसे कारगर माध्यम है। इस दिन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी प्रेम अहुजा, जिला प्रभारी सत्यपाल व सूरत वालिया ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया और योग के महत्व की जानकारी भी दी।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के मद्देनजर डीसी ने ली स्कूल संचालकों की बैठक

सिरसा, 30 मई।

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी समय में बड़े पैमाने पर नौकरियों में भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है जिसके लिए जिला के सभी स्कूल पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि परीक्षाओं का संचालन भली प्रकार से किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में जिला के विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रदेश में जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में विभिन्न पदों की भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला में लगभग 79 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित है। ये परीक्षा केन्द्र विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। प्राईवेट स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए जरुरी सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जाएं जिनमें बैठने के लिए बैंच, बिजली के पंखे, पीने का पानी व शौचालय आदि की सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आयोजित की गई परीक्षाओं में प्राईवेट स्कूलों का भरपूर सहयोग प्रशासन को मिला है जिसके लिए स्कूल बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में प्रबंधों से जुड़ी कोई कमी है तो उसे समय से पूर्व पूर्ण कर लें।

 बैठक में एसएससी के प्रतिनिधि प्रदीप जैन ने बताया कि पिछले तीन साल में आयोग द्वारा लगभग 68 हजार नौकरियां युवाओं को उपलब्ध करवाई है। आयोग मुख्यत: ग्रुप सी व डी के पदों के लिए भर्ती करता है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जाता है जिसमें प्रशासन से लेकर स्कूल संचालकों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि आयेाग द्वारा आगामी 3 माह में लगभग 30 से 32 हजार विभिन्न पदों की भर्तियां प्रस्तावित है। इन भर्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है। इस कार्य में सभी स्कूल संचालक आयोग व प्रशासन का सहयोग करें। 

 बैठक में एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, डीआरओ राजेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 


श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

The Directorate of Sports, Panjab University, Chandigarh is organizing

 Chandigarh, May 30, 2019


The Directorate of Sports, Panjab University, Chandigarh is organizing one 
month Free Yoga camp as per the past practices since the beginning of International Day of Yoga at Panjab University Shooting Range, Chandigarh.


Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh was the chief guest during the inauguration of the One Month Free Yoga Camp. Prof. Karamjeet spoke about the significance of Yoga Meditation and pranayama in individual’s life. Further he explained through practicing yoga one can attach 3D’s in life i.e Discipline, Dedication and Determination for becoming an excellent human being. Prof. Karamjeet Singh on behalf of the Vice Chancellor Prof. Raj Kumar appreciated the efforts of the Sports Department and congratulated Dr. Parminder Singh and entire team for this initiative. 

 The expert yoga trainers for the Camp are Mr. Raman Kumar, Dr. Neeru Malik, the team of Himalayan Yogis. On this occasion Dr. Thingnam Nandalal Singh, Chairperson Deptt of Phy. Edu., Dr. Neeru Malik (Fellow PU), the coaches and staff of sports department were present. 

More than 200 participants performed yoga. The camp will conclude with the celebration of International Day of Yoga on 21st June, 2019 at Panjab University, Chandigarh. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]