The IAS Centre, Panjab University, Chandigarh commenced with the new batch of the IAS students. The chief guest for the Inaugural session was Mr. Hussan Lal, IAS, Secretary, PWD, B&R, Punjab. Mr. Lal encouraged and motivated the students with his words. He discussed a detailed outline of what is required from the students who have decided to take this difficult but important course. He shared effective tips with the students which makes it easier to clear the exam.
5 students from the IAS Centre who have cleared the PCS Executive exam and one UGC Net student, were also honoured at the session. Prof. Parmjit Kaur, Director, IAS Centre welcomed the students at the centre and apprised them about the daily schedule. Dr. Shruti Bedi, Coordinator, thanked the dignitary and the students on behalf of the Centre.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 18:14:452019-08-06 18:14:48Inaugural Session held in the IAS Centre, PU
The first meeting of the Programme Advisory Group (PAG) of Technology Enabling Centre(TEC) Panjab University sanctioned by Department of Science and Technology, New Delhi, Government of India was held under the Chairmanship of Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh. He shared with the members that Panjab University is already geared up to take newer initiative as proposed under the mandate of TEC and he further affirmed a full support to the Coordinator and Co-Coordinator so as to enable Industry Academia toward commercialisation.
Panjab University is one among the nine institutes which were selected, for setting up TEC Centre, after a competition at ICT Mumbai last year. Under this centre Panjab University would play a role of enabler for transferring the technologies from Academia to Industry besides University would also create the data base of the expertise available in the area for the industry, mining of the technologies, identifying and sorting the problems of industry helping MSME’s so that the intellect available in the academia could be utilised for development of products for the betterment of human life.
Under this centre, PU would organise various innovation events, workshops, idea generations, look to possibility of industry sponsored PhD’s, technology evaluations etc. The University would map various industries and create a data base with priority target in the area of Bio Medical Devices, Pharmaceutical, Biotechnology, Engineering & IT and Food & Agriculture.
PAG members discussed the view points and approved the proposed agenda of PU-TEC for first year. The members who participated in the discussion included Mr. Sarvjit Singh Virk, President CII, Dr. DNV Kumara Guru, Director External Relations, ISB Mohali, Dr. Pushvinder Jit Singh, Managing Director, Tynor Orthotics, Prof. Arun K. Baranwal, PGIMER Chandigarh, Dr. Anita Aggarwal & Dr. Krishna Kanth Pulicherla represented DST, New Delhi, Dr. Vinay Mehta from Chitkara, Prof. Rupinder Tewari, Prof. Rakesh Tuli, Prof. Manu Sharma, Co-Coordinator TEC and Prof. Sanjeev Puri, Coordinator TEC. Panjab University is expected to receive a grant of Rs. 1 crore for the first year followed by further extensions for a period of 5 years amounting to Rs. 5 crores.
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 18:08:462019-08-06 18:08:49P.U. to play a role of technology enabler for the region
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा अनुदान पर सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम देने हेतु प्राप्त आवेदनों का आगामी 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में ड्रा निकाला जाएगा।
यह जानकारी देते हुए नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर मनोज जैन ने बताया कि सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम के लिए जिला के 4406 व्यक्तियों ने सरल केन्द्रों के माध्यम से आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि जिला में प्राप्त लक्ष्य के आधार पर 18 सोलर इन्र्वटर चार्जिंग स्टिम दिए जाने हैं जिसमें 300 वॉट के 11 व 500 वॉट के 7 सिस्टम का ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 300 वॉट का चार्जिंग सिस्टम जिसकी लागत 15 हजार है जिस पर 6 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार 500 वॉट के सिस्टम की अनुमानित लागत 22 हजार रुपये है जिस पर 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ड्रा अधिकारियों की गठित कमेटी द्वारा विभाग की हिदायतों के अनुसार कम्प्यूटर ड्रा सिस्टम के द्वारा निकाला जाएगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 16:49:232019-08-06 16:49:34सोलर इन्र्वटर चार्जिंग सिस्टम के ड्रा 8 को
जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की दूरस्थ परीक्षाओं के मद्देनजर 7 अगस्त से 5 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। ये परीक्षाएं जन नायक चौ. देवीलाल मैमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित की जाएगी।
जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग के इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पाच या इससे अधिक व्यक्ति इक_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रो के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।
परीक्षा के शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश ने आपराधिक दण्ड प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 12:38:282019-08-06 12:38:30सीडीएलयू की दूरस्थत परीक्षाओं के लिए 144 लागू
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्स के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 8 अगस्त को पंचकूला जिला में सायं 8 बजे प्रवेश करेगा।
इस नगर कीर्तन को हरियाणाा सरकार द्वारा स्टेट बैस्ट का दर्जा दिया गया है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह नगर कीर्तन चंडीगढ़ के रास्ते कमांड अस्पताल से होते हुए पंचकूला में प्रवेश करेगा, जहां सिक्ख श्रद्धालुओं द्वारा नगर कीर्तन का श्रद्धापूर्वक स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह नगर कीर्तन 8 अगस्त को गुरुद्वारा नाडा साहिब में रात्रि विश्राम के उपरांत 9 अगस्त को प्रातः जीरकपुर, डेराबस्सी होते हुए अंबाला जिला में प्रवेश करेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 12:27:432019-08-06 12:27:46गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्स के उपलक्ष्य में 1 अगस्त को ननकाना साहिब पाकिस्तान से आरंभ हुआ अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन 8 अगस्त को पंचकूला जिला में सायं 8 बजे प्रवेश करेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर इंवर्टर कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में ड्रा निकाला जायेगा।
उन्होंने बताया िकइस कार्यक्रम के तहत सरल पोर्टल पर 300 वाॅट के सोलर इंवर्टर के लिये 13 और 500 वाॅट के सोलर इंवर्टर के लिये 50 आवेदन प्राप्त हुए थे। विभाग द्वारा 300 वाॅट के 11 और 500 वाॅट के 7 सोलर इंवर्टर दिये जाने है, जिसका निर्णय अधिकारियों की कमेटी द्वारा ड्रा के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास 600 से 800 वाॅट क्षमता के इंवर्टर और 120 से 180 एएच की बैटरी है उन्हें 300 वाॅट का सोलर इंवर्टर चार्जर दिया जायेगा। इस चार्जर की बाजार किमत 15 हजार रुपये है और हरियाणा सरकार द्वारा इस पर 6 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार एक हजार से 1800 वाॅट क्षमता के इंवर्टर और 120 से 180 ए एच बैटरी वाले जिन आवेदकों ने सोलर इंवर्टर के लिये आवेदन किया है, उन्हें 500 वाॅट सोलर इंवर्टर चार्जर दिया जायेगा। इस चार्जर की किमत 22 हजार रुपये है और इस पर सरकार द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 12:23:242019-08-06 12:23:27अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर इंवर्टर कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में ड्रा निकाला जायेगा।
शिक्षा विभाग द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में डिजिटल इक्लेजर कार्यक्रम के तहत एक समारोह आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम अंबाला व पंचकूला के 30 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चलाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षा विभाग के महानिदेशक डाॅ. राकेश गुप्ता होंगे। इस कार्यक्रम में महानिदेशक डिजिटल इक्लेजर प्रोग्राम के तहत चिन्हित अंबाला और पंचकूला के 30 विद्यालयों को लर्निंग रिसोर्स सेंटर के लिये लेपटाॅप, प्रोजैक्टर व अन्य आवश्यक उपकरण वितरित करेंगे।
यह कार्यक्रम विद्यालयों में नवीनतम डिजिटल तकनीक के माध्यम से शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये आरंभ किया गया है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 12:10:452019-08-06 12:10:48शिक्षा विभाग द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे रेड बिशप पंचकूला में डिजिटल इक्लेजर कार्यक्रम के तहत एक समारोह आयोजित किया जायेगा।
विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है, जिसके पास मजबूत राजनैतिक संगठन और दृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करने के साथ साथ भाजपा ने अनुछेद 370 और 35ए समाप्त करके कश्मीर समस्या का स्थाई समाधान का मार्ग साफ किया है।
श्री गुप्ता आज चैपाल पर चर्चा कार्यक्रम के तहत नैन चैक, रोयल वाटिका, सिंह वाटिका सहित पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों में शहरवासियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने लोगों को 18 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने कहा कि गत लगभग पांच वर्षों में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर को विकास के साथ साथ सौंदर्यकरण और स्वच्छता पर भी विशेष बल दिया गया हैं। इस वर्ष पंचकूला जिला को राष्ट्रीय स्वच्छता रैकिंग में 71वां स्थान प्राप्त हुआ है और स्वच्छता के मामले में यह शहर चंडीगढ़ से भी बेहतर बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं को लागू करने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष का जनाधार समाप्त हो चुका हैं और सभी पार्टियों के प्रमुख नेता भाजपा में शामिल हो रहे है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 11:57:372019-08-06 11:57:40विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है, जिसके पास मजबूत राजनैतिक संगठन और दृढ़ राजनैतिक इच्छा शक्ति है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमान देकर बदलाव की आशा जताई थी और साहसिक कदम उठाकर मोदी ने यह जता दिया कि संकल्पशक्ति हो तो हर काम हो सकता है।
सत्तर साल से देश के अंदर ही एक अलग देश की तरह चलते रहे जम्मू-कश्मीर को सही मायने में अभिन्न अंग बनाने का कदम पहली बार उठाया गया। विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा है।
ऐसे कई लोग और दल हैं जिन्हें यह कदम रास नहीं आ रहा है, लेकिन उनसे ज्यादा बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जिनके लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सही मायने में जम्मू-कश्मीर अब भारत और भारतवासियों का हुआ है।
तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने एक चूक की थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुरुस्त किया है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का दावा एक बार फिर साबित हो गया है।
पहले काल में नोटबंदी और जीएसटी, फिर तीन तलाक और अब अनुच्छेद-370 का समापन। वह भी सरकार में आने के महज दो तीन महीनों के अंदर। यही साबित करता है कि सरकार में संकल्पशक्ति अदभुत है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-08-06 05:10:192019-08-06 05:10:21जम्मू-कश्मीर से Article 370 खत्म ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का दावा फिर हुआ सही साबित
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:- 1. LLB 5th Sem.May 2019 2. M.A. Public Administration 4th Sem. May 2019 3. Post graduate diploma in disaster management and coperate security 2nd sem. May 2019 4. M.Sc.(Microbial Bio-Tech.), 2nd Sem., May 2019 5. M.Sc.(Bio-Tech.), 4th Sem., May 2019 6. M.Sc.(Math), 2nd Sem., May 2019 7. M.Sc.(Chemistry), 4th Sem., May 2019
The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.