प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*MC Chandigarh conducts fogging in schools to ensure safety and hygiene for students and staff*

For Detailed

*Chandigarh, July 8:-* The Municipal Corporation Chandigarh has undertaken a comprehensive fogging drive across government and private schools in the city to ensure the safety and hygiene of students and staff. This proactive step is part of MCC’s ongoing efforts to prevent the spread of vector-borne diseases such as dengue, malaria, and chikungunya, especially during the monsoon season.

The fogging operations were carried out in school premises including classrooms, playgrounds, corridors, and other high-risk areas. Special attention was given to areas where stagnant water could become breeding grounds for mosquitoes. The drive was coordinated in close collaboration with school managements to minimize disruption to academic activities.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS stated that the health and well-being of students is a top priority. He urged school authorities and parents to take preventive measures, including keeping the surroundings clean and ensuring there is no water accumulation.

The MCC continues to take all necessary steps to maintain public health standards in the city and appeals to citizens to extend their cooperation.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य-कृष्ण कुमार बेदी

पंचकूला रेड बिशप में पत्रकारों के कार्यक्रम में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य है जिसे जुनून के बिना कोई नहीं निभा सकता।

श्री बेदी ने यह बात पंचकूला स्थित रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़नी होती है। पत्रकारिता की राह आसान नहीं है यह बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है। हम सभी त्यौहार मनाते हैं उसकी छुट्टी भी होती है, लेकिन पत्रकारों की कभी छुट्टी नहीं होती।

सुबह उठते ही उलाहना सबसे पहले पत्रकार को मिलता है। चाहे इंतजार करने की बात हो या सहनशीलता की या समयबद्धता की, पत्रकार इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे पाता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हरियाणा सरकार ने श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए पत्रकारों के लिए पेंशन शुरू की। उन्हें इस बात की खुशी है कि पत्रकारों की इस पेंशन के शुरू होने में उनका भी थोड़ा सा योगदान है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्रकारों की पेंशन बढाने पर सरकार विचार करेगी।  

उन्होंने कहा कि मैंने पत्रकारों के साथ ग्राउंड लेवल पर काम किया है हमने वह समय भी देखा है जब हम अपने कार्यक्रम की सूचना देने के लिए पत्रकारों के पास स्वयं जाते थे और कार्यक्रम के पश्चात प्रेस नोट बनाकर भी स्वयं देते थे अगले दिन अखबार में देखते थे कि खबर कहां-कहां छपी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अमर टैक्स के अध्यक्ष अरुण ग्रोवर के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय बाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला तथा पीएम श्री राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया। दोनों स्कूलों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि  छात्रों/छात्राओं को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सो व सरकारी सेवा मे बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमति कविता जोशी ने विद्यार्थियों को यूपीएससी व एचपीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओें के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साक्षात्कार के लिए विशेष जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर बाॅयज स्कूल की इंचार्ज रीना रानी, पीएम श्री स्कूल की इंचार्ज पिंकी व सुमन, स्टाॅफ सदस्य अनीता, सुनीता, उषा और श्वेता आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई  

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई-     पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।


श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय  मौली जिला पंचकूला ने बताया कि  कक्षा 6 में प्रवेश के लिए  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु  01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक  नवोदय विद्यालय की वेबसाइट   www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी  99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

: 32वें मैंगो मेले के समापन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व आरती सिंह राव

: रिकार्डतोड़ भीड़ व आम बिक्री के साथ संपन्न हुआ 32वां मैंगो मेला

: मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी के लिए  मुख्यमंत्री से बात करेंगे पर्यटन मंत्री 

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा पर्यटन क्षेत्र में सभी संभावनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी में पर्यटन विकास के लिए 92 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी। उन्होंने अगले साल मैंगो मेले को और भव्य बनाने की भी घोषणा की।

रविवार को 32वें मैंगो मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि आरती सिंह राव पहुंचे और आम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोनों कैबिनेट मंत्री मोदी आम व नायब आम देकर हतप्रभ रह गए। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या उपरांत अपने संबोधन में विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय 32वां मैंगो मेले में इस बार रिकार्डतोड़ अढ़ाई लाख पर्यटकों की भीड़ पहुंची और पहली बार आम प्रशंसको के लिए लगाए गए बिक्री स्टाल पर आम उत्पादकों को 25 लाख रुपए की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी करने और विलुप्त होती जा रही आम प्रजातियों को बचा रहे किसानों के प्रोत्साहन के लिए योजना बनाने की मांग की जाएगी। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को स्वदर्शन 2.0 योजना के तहत 92 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा, ताकि इस इलाके में पर्यटकों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा सके। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बॉलीवुड गायक विपुल मेहता के साथ ‘मैं जट यमला-पगला दीवाना’ गाया और आए हुए पर्यटकों का मन मोह लिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को 32वें मैंगो मेले में उमड़ी रिकार्डतोड़ भीड़ के लिए बधाई देते हुए कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में बीते 3 दिन में वैभवता के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच देशभर के आम उत्पादकों को एक शानदार मंच मिला है। उन्होंने कहा कि यह मेला परंपराओं को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने और एकता, समृद्धि को बढ़ाने वाला है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद से लेकर नकदी फसलों को बेहतर भाव दिलाने में हरियाणा की भाजपा सरकार अन्य राज्यों के लिए उदाहरण पेश कर रही है।

32वें मैंगो मेले में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में इतना शानदार आयोजन किया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कालका इलाके की मिट्टी की सौंधी खुशबू और मेहनतकश किसानों के लिए यह इलाका एक बेहतरीन मंच है, जो उनकी आम की किस्मों को न केवल लोकप्रियता देता है, बल्कि बिक्री के लिए भी अच्छे अवसर उपलब्ध करवाता है। विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से कहा कि कालका इलाके में यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को बड़े स्तर पर विकसित किया जाए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, एचपीएससी सदस्य अमरनाथ सौदा, ओमप्रकाश देवीनगर वाइस चेयरपर्सन शिवालिक बोर्ड, पर्यटन विभाग के एमडी डॉ शालीन, जीएम आशुतोष राजन, बागवानी विभाग के निदेशक अर्जुन सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

For Detailed

*Chandigarh, July 5:-* In a major enforcement action, the Municipal Corporation Chandigarh has seized a massive quantity of banned plastic material from Peekay Plastic, a shop located in Sector 20 and confiscated 520 kgs of non-compostable plastic and immediately transported to the dry waste processing plant for weighing and shredding.

This action was part of the MCC’s intensified drive to eliminate the supply and use of banned plastic across the city. The MCC team of Sanitary Inspectors has been conducting continuous raids to identify and dismantle the nexus between illegal plastic item suppliers and local retailers.

https://propertyliquid.com

The operation was carried out by a dedicated team comprising Sanitary Inspectors Himmat Singh, Lokesh Meena, Ashish Malik, and Sanitary Supervisor Amar Rana.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has issued a strict warning to all violators, reaffirming that any sale or distribution of prohibited plastic will attract heavy penalties and legal consequences. He reiterated MCC’s commitment to enforcing the plastic ban strictly.

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

 32 में मैंगो मेले के दूसरे दिन जिला के लोगों का उत्साह देखने लायक था हजारों लोगों ने मेले मे आमों की विभिन्न किस्मों का स्वाद लिया।

मेले के दौरान पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, एक्सटमैपयोर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इन  प्रतियोगिताओं में पिंजौर, कालका पंचकूला, चंडीगढ़ के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया भाग लिया। इसके अलावा ग्रुप डांस हैंडराइटिंग नेल पेंटिंग स्लोगन राइटिंग शॉर्ट स्टोरी की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीतने वालों का जीतने वालों बच्चों का विवरण इस प्रकार है।

पोस्टर मेकिंग में गरिमा अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट थाना शुरू किया। फेस मेकिंग में रिषिका, सतलुज स्कूल की छात्रा नहीं प्रथम स्थान हासिल किया, रंगोली प्रतियोगिता में सतलुज स्कूल की

पारुल रेहान अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। शॉर्ट स्टोरी प्रतियोगिता में ओजस्वी और नूतन अर्चिता प्रथम रहे नेल आर्ट प्रतियोगिता में अपेक्षा और श्रेया प्रथम रहे हैंडराइटिंग में अलीना और मंडे ने मनी नलिनी प्रथम रहे ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल पिंजौर  की छात्राएं 

https://propertyliquid.com

 प्रथम रहे। ग्रुप डांस में यूनियन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आरोही,जसप्रीत, प्रीत कौर, लीजा जसप्रीत,कविता वह मनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 हरियाणा पर्यटन निगम के जनरल मैनेजर आशुतोष राजन ने विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों  की प्रतिभा में निखार आता है और उनमें जीतने के लिए विश्वास भी पैदा होता है।

श्री आशुतोष ने बताया कि बताया कि मेले के तीसरे दिन कल इंडियन आइडल के विजेता व बॉलीवुड सिंगर विपुल मेहता अपने संगीत से मेले की शोभा बढ़ाएंगे और इसके अलावा हरियाणवी रागनी गायक पदमश्री  से सम्मानित महावीर गुड्डू भी अपनी रागनीयो के द्वारा हरियाणा की कला की छठा बिखेरेंगे।

  उन्होंने जिलावासियों से  मैंगो मेले में   ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

32वां मेंगो मेला के दूसरे दिन भी  लोगों में भारी उत्साह 

आमों के शौकीनों ने लोगों ने आमों की विभिन्न किस्मों का चखा स्वाद

पंचकूला, 5 जुलाई

For Detailed

32वें मेगों मेले के दूसरे दिन पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में फलों के राजा आम को देखने वालों हजूम उमड़ा रहा। बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं की प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक रहें। 

*आमों के शौकीनों ने चखा स्वाद*

मेले में पहुंचे आम के शौकीन लोगों ने विभिन्न प्रदर्शनी में शामिल आमों की किस्मों को आमों के रंग, प्रकार ओर बनावट जैसी भौतिक विशेषताओं के आधार पर विविध प्रकार की किस्मों को देखा ओर ब्रिकी काउंटरों पर आम के शौकीनोें ने आमों को खूब पसंद किया ओर  स्वाद भी चखा। आमों की प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से किसान आम की किस्मों  को लेेकर शामिल हुए। जिसमें लंगडा, सुंदरा, रटोल, चौसा, दशहरी, सफेदा, गुलाब, खास, बारामासी, दिलकश, फाजिल, आम्रपाली, महक, मोहनबाग, मालदा गुलाब जामुन, मलिका, गुलाब खास, सिंदूरी व रसपुनिया जैसी किस्में शामिल रही।  

*शिल्प बाजार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र*

शिल्प बाजार में पहंुचे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। जहां वह अपने पंसदीदा सामान खरीदते देखे जा सकते हैं। शिल्प बाजार में बेचे जा सारा सामान बच्चों व बड़े दोनों को पसंद आ रहे हैं। इसमें बड़े लोग अपने बचपन को याद कर रहे हैं। जबकि बच्चों को खिलौने लुभा रहे हैं। फूड कोर्ट भी खाने के लिए शौकीनों के लिए बेहतरीन खाना परोस रहा है। असली स्टीट फूड खाने के शौकीन लोगों के लिए यहां बहुत विकल्प है।

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शक का किया मनोरंजन*

तीन दिवसीय मेगों मेले में दूसरे दिन पहुंचे लोगों ने मनोरंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। शाम को पंजाबी संगीतकारों ने कार्यक्रमों में समां बांधा रखा। दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम भी काफी शानदार रहें। मेला में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से पर्यटक भी पहुंचे। लोगों ने मेला में लगे बाजार में जमकर खरीददारी करी। इसके अलावा तीन दिन चले इस मेला में दर्शकों ने फूड कोर्ट में लगाए गए व्यजनों को लुत्फ उठाया। 

*विभाग का उदेश्य किसानों को फलों की उच्च किस्में उपलब्ध कराना- महानिदेशक*

डॉ. रणबीर सिंह, महानिदेशक, उद्यान ने बताया कि केन्द्र का उदेश्य प्रदेश के किसानों को विभिन्न फलों के उच्च किस्मों के पौधें उपलब्ध कराना है, जिसमें कम समय में बढ़िया फल किसानों को मिल सकें और बाजार में उनके फलों की मांग के साथ-साथ उन्हें बढ़िया दाम भी मिल सकें। महानिदेशक ने कहा कि मेंगो मेला 32 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले का उदेश्य जहां आम की विभिन्न किस्मों को शामिल करना होता है, वहीं मेले में पहुंचे आम उत्पादकों को बढ़िया किस्मों को देखने व समझने का अवसर मिलता है, जिनकी बाजार में अधिक मांग होती है। ऐसे में यह आम उत्पादक भी बढ़िया आम की किस्मों की ओर अग्रसर हो रहे हैं और आम के ऐसे बागों को लगाने का विचार करते हैं। जो उच्च गुणवत्ता की फसल के साथ-साथ बाजार में उन्हें अच्छा मूल्य दिला सकें। डॉ. रणबीर ने कहा कि इस प्रकार के मेले अन्य किसानों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

नई सहकारिता नीति से समाज, देश में होंगे क्रांतिकारी बदलाव: डॉ अरविंद शर्मा

: सीएम पैक्स के माध्यम से खुलेंगे जनऔषधि केंद्र, सीएससी सेंटर व गैस स्टेशन

: हरको बैंक बैंक युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीदने के लिए देगा लोन

: डेयरी फेडरेशन बनाएगा माडर्नाइज्ड वीटा पार्लर, वीटा-हैफेड के होंगे उत्पाद

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार आंदोलन को रफ्तार देने के लिए सहकारिता मंत्रालय जल्द नई सहकारी नीति घोषित करेगा। उन्होंने हरियाणा में गन्ना उत्पादकों को हार्वेस्टिंग के दौरान आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए हरको बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इससे युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीनों के व्यवसायिक इस्तेमाल से आर्थिक तौर पर मजबूत होने के अवसर मिलेंगे।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का लोगो लांच किया व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक समय में सहकारिता संस्थाओं के माध्यम से महज खाद, दवाई, लोन संबंधी काम ही होते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में आज सहकारी समितियों के माध्यम से जन औषधि केंद्र, सीएससी सेंटर, गैस स्टेशन जैसे 25 प्रकार के काम करने के अवसर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।   देश मे जल्द ही नई सहकारी नीति लागू होने जा रही है, जो केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर घर को सहकार से जोड़ने के विचार को मजबूत करते हुए वर्तमान दौर की चुनौतियों के हिसाब से बड़े अवसर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति के आने के तुरंत बाद लागू करेगा और प्रदेश की जरूरतों के मुताबिक इसमें आवश्यक बदलाव करेगा। 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की बजट घोषणा के तहत 500 सीएम पैक्स का गठन करने की दिशा में प्रदेश में अब तक 141 सीएम पैक्सों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पैक्सों के माध्यम से छोटे वेयर हाउस भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे पीडीएस प्रणाली के तहत खाद्य की आपूर्ति इनके जरिए सम्भव हो सके। देश में 140 करोड़ भारतीय को सहकार से जोड़ने के लिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सहकार से जुड़े प्रत्येक नागरिक के जीवन मे आने वाले समय मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों के सामने हार्वेस्टिंग को लेकर आने वाली समस्या के समाधन के लिए हरको बैंक के पैक्स के माध्यम से युवाओं, किसानों को हार्वेस्टिंग मशीन खरीद के लिए लोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसने पात्र हार्वेस्टिंग मशीनों को व्यवसायिक तरीके से इस्तेमाल करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब डेयरी फेडरेशन के माध्यम से सीएम पैक्स के सदस्यों को भी वीटा बूथ आबंटन में अवसर प्रदान किए जाएंगे। यहीं नहीं डेयरी फेडरेशन वीटा बूथों को माडर्नाइज्ड बनाया जाएगा, ताकि वहां वीटा और हैफेड के खाद्य उत्पादों की उपलब्धता होगी। उन्होंने हरको बैंक के प्लेटिनम डेबिट कार्ड को भी लांच किया। पांच लाख रुपए तक के इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के एयरपोर्ट लांज में भी किया जा सकेगा। प्रदेश के फरीदाबाद व महेन्द्रगढ़ जिला के अधिकारियों को शत प्रतिशत पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण किए जाने के लिए सम्मानित किया गया। वहीं 4 पात्रों को वीटा बूथ अलॉटमेंट के पत्र जारी किए। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेन्द्र सिंह, सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल, प्रदेश के कोने-कोने से आए सहकार बन्धु उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

For Detailed

*Chandigarh, July 4:-* The Municipal Corporation Chandigarh has issued a challan to Punjab National Bank (PNB), Sector 17, for littering in a public area. The challan, issued under the Solid Waste Management Rules, was prompted after the MCC challaning team discovered a heap of garbage in an open space containing multiple bank slips clearly identifying PNB as the source.

Acting promptly, the MCC team thoroughly inspected the dumped waste and retrieved slips belonging to the concerned bank, thereby confirming the origin of the litter. In line with the city’s cleanliness norms and the guidelines of the Swachh Bharat Mission, the bank was penalized of Rs. 13,500 for improper disposal of waste.

MCC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, has strongly warned all commercial and institutional establishments alongwith city residents to strictly adhere to solid waste management rules. He emphasized that any form of littering or violation of cleanliness norms in public spaces will invite strict action. The Commissioner reiterated the civic body’s commitment to maintaining cleanliness across Chandigarh and urged all citizens and organizations to act responsibly.

MCC continues its efforts to ensure a cleaner and greener city and seeks full cooperation from the public in this mission.

https://propertyliquid.com