श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्टूबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सैनी ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर शिशु गृह, सेक्टर-15, पंचकूला में बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

श्रीमती सैनी ने शिशु गृह के बच्चों के साथ केक काटा और नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट बांटकर अपनी खुशी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर डॉ. सुषमा गुप्ता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़, श्रीमती सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी, चंडीगढ़, श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी, पंचकूला, शिशु गृह, सेक्टर-15 तथा जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

Applications invited for the operation of a Taekwondo Mini Centre in Panchkula under the Khelo India Scheme – District Sports Officer

For Detailed

Panchkula, October 28: The Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India, under the Khelo India Scheme, is set to establish a Khelo India Mini Centre for Taekwondo in Panchkula district. Eligible past champion athletes of the respective sport can apply to operate the centre.

Sharing this information, District Sports Officer Neelkamal informed that any interested past champion athlete wishing to apply under this scheme may submit their application by November 4, 2025, at the office of the District Sports Officer, Tau Devi Lal Sports Complex, Sector 3, Panchkula.

Enumerating about the eligibility criteria, the District Sports Officer stated that First preference will be given to athletes who have represented India in international competitions recognized by the National Sports Federation (NSF) for the respective sport. Second preference will be given to athletes who were part of a medal-winning team at the Senior National Championship conducted by a recognized NSF or who were medal winners at the Khelo India Games. Third preference will be given to athletes who were part of a medal-winning team at the National AIU Championships whereas fourth preference will be given to athletes who have represented state in Senior National Championship conducted by a recognized NSF or who have participated in the Khelo India Games.

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

खेलो इंडिया योजना के तहत पंचकूला में ताईक्वाण्डो लघु केन्द्र के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित- जिला खेल अधिकारी

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 28 : भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र योजना के तहत जिला पंचकूला में ताईक्वाण्डों खेल का खेलो इण्डिया लघु केन्द्र संचालित किया जाना हैं। जिसमें संबंधित खेल का पास्ट चैम्पियन खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने बताया की यदि कोई इच्छुक पास्ट चैम्पियन खिलाड़ी इस स्कीम के तहत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र का आवेदन करना चाहता है तो वह दिनांक 04 नवंबर 2025 तक अपना आवेदन ताऊ देवी लाल खेल परिसर, सैक्टर-3, जिला खेल अधिकारी, पंचकूला के कार्यालय में दे सकता है।

खेलो इण्डिया लघु केन्द्र संचालित करेने के लिए पात्रता मानदंड की जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी ने बताया की प्रथम वरीयता उस एथलीट को दी जाएगी जिन्होंने संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त एनएसएफ एसोसिएशन के तहत मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। वहीँ दूसरी वरीयता उस एथलीट को दी जाएगी जो मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा था या खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा था। इसी प्रकार, तीसरी वरीयता उन खिलाड़ियों को दी जाएगी जो पूर्व में राष्ट्रीय एआईयू चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हों तथा चौथी वरीयता उन खिलाड़ियों को दी जाएगी जिन्होंने मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित पूर्व में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या खेलो इंडिया गेम्स में भाग लिया हो।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

Deputy Commissioner Satpal Sharma conducts surprise inspection of Sector 20 market, orders removal of illegal encroachments

No compromise on food quality will be tolerated,” says Deputy Commissioner

For Detailed

Panchkula, October 28: Deputy Commissioner Sh Satpal Sharma conducted a surprise inspection of the Sector 20 market last night and directed shopkeepers to immediately remove all illegal encroachments. He emphasized that no encroachment will be tolerated in Panchkula under any circumstances.

During the inspection, the Deputy Commissioner observed that several shopkeepers and showroom owners had extended their business space onto public areas by placing stalls in front of their shops. He said that such encroachments obstruct traffic movement and cause inconvenience to the public. Sh Sharma instructed officials of the Municipal Corporation to remove these encroachments on a priority basis.

Taking strict cognizance of food trucks operating within the market’s parking area, he also ordered their immediate removal to ensure smooth parking and pedestrian movement.

Deputy Commissioner further inspected various sweet shops and fast-food outlets in the market. He personally checked the quality of food items and visited kitchens to assess hygiene standards. The Deputy Commissioner directed shopkeepers to maintain cleanliness and ensure daily cleaning of kitchens and work areas.

He reiterated that no compromise will be accepted on the quality of food being sold in sweet shops, restaurants, and fast-food outlets. Sh Satpal Sharma also urged residents to check manufacturing and expiry dates before purchasing any food items.

It is noteworthy that Deputy Commissioner Sh Sharma had recently carried out similar inspections in the Sector 7 and Sector 9 markets ahead of Diwali, where he issued directions to remove encroachments and maintain food quality standards.

No IPRDH/2025

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

*T.T. Water Supply Shut Down from 29.10.2025 to 15.11.2025*

For Detailed

*Chandigarh, October 28*:- This is for the information of the general public that due to urgent repair of the 20” i/d (500mm) PSC, T.T. Water Supply pipeline near CII, Sector 31, Chandigarh, the pumping of T. T. Water Supply will remain suspended from dated 29.10.2025 to 15.11.2025. During this repair the shutdown will be sector 20 C&D, 21 C&D, 22 C&D, 23 C&D, 24 &D, 25, 29 C&D, 30 C&D, 31, 32 A&B, 33 A&B, 35 A&B, 36 A&B, 37 A&B, 38 A&B, 39 A&B, 40 A&B, 41 A&B, 38(W) village Maloya, Dadumajra and Dhanas Chandigarh.

The residents are hereby requested to bear with the Municipal Corporation Chandigarh.

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

जहवाँ हरियाणा के माटी में ताकत बा, ओही जगह पूर्वाचल के संस्कृति में भावना- मुख्यमंत्री

छठ पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ का उत्तम उदाहरण

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 27 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है। साथ ही यह समानता की अद्भुत मिसाल भी है और हमारी संस्कृति व आस्था का प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव भी है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज यहां पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में उपस्थित लोगों को सम्बोधित के दौरान कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आस्था के महापर्व छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति, पंचकूला द्वारा छठ घाट के सौंदर्यकरण से सम्बंधित मांगों को पूरा करवाया जाएगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने छठ मईया की पूजा-अर्चना में भाग लिया तथा घाट पर डूबते सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया ।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जहवाँ हरियाणा के माटी में ताकत बा, ओही जगह पूर्वाचल के संस्कृति में भावना बा-जब दुगो मिल जाला, त विकास आ विश्वास दुनो बढ़ जाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी मेलजोल सिखाता है। यहां कोई बड़ा-छोटा नहीं है, कोई ऊंच-नीच नहीं है।

पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह पर्व अब विभिन्न प्रदेशों की सीमाएं लांघकर देशभर में मनाया जाने लगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ का उत्तम उदाहरण कहा जा सकता है। मूल रूप से पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह पर्व अब विभिन्न प्रदेशों की सीमाएं लांघकर देशभर में मनाया जाने लगा है। पूर्वांचल के मेहनती और कर्मठ लोग आज विभिन्न प्रदेशों में अपनी कड़ी मेहनत से वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे हैं। आप जहां-जहां गये, वहां-वहां छठ पर्व भी पहुंच गया और सनातन संस्कृति के वहां के पुजारियों ने भी छठ पर्व को श्रद्धा व आस्था के साथ मनाना शुरू कर दिया।

प्रदेश में कई शहरों में छठ पूजा के लिए बनाए जा चुके है घाट

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए पंचकूला में भी घाट बनाया जा चुका है। इसके अलावा, दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में भी सूर्यनारायण मन्दिर के सामने पश्चिमी यमुना कैनाल पर 4 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से स्नान घाट का निर्माण किया गया है। इसी घाट के सामने नहर के दूसरे किनारे पर भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक और घाट का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा, पानीपत व सोनीपत में भी घाट बन चुके हैं।

पिछले 11 वर्षों में सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं शुरू की

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ही मार्गदर्शन में हमने ‘श्रमेव जयते‘ में विश्वास करते हुए पिछले 11 वर्षों में आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति की क्षमताओं को पहचानते हुए लोक सभा और विधान सभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया है।

निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए पिछले 11 वर्षों में करोडो रूपये किए खर्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले 11 वर्षों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 3 हजार 866 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इसके अलावा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा भी 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक परिवारों को ‘कन्यादान स्कीम‘ के तहत बेटियों की शादी के लिए हर शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान दिया जाता है। इसी प्रकार, बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।

‘अंत्योदय आहार योजना‘ के तहत महिलाओं को दिया जा रहा है कैंटीनों का प्रबंधन

उन्होंने कहा कि ‘अंत्योदय आहार योजना‘ के तहत श्रमिकों को रियायती भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में 175 कैंटीन चल रही हैं। इन कैंटीनों का प्रबंधन महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा, भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के फेफड़े सिलीकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित श्रमिक के पुनर्वास के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

ई.एस.आई. लाभार्थियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं कर रहे प्रदान

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्रमिकों व उनके आश्रितों को 7 ई.एस.आई. अस्पतालों, 93 डिस्पेंसरी व 3 आयुर्वेदिक डिसपेंसरियों और एक मोबाइल डिस्पेंसरी द्वारा समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, 157 सूचीबद्ध निजी अस्पताल ई.एस.आई. लाभार्थियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

प्रदेश के 4 शहरों में ई.एस.आई. अस्पताल खोलने की दी अनुमति

सरकार ने हिसार, रोहतक और अंबाला में भी 100-100 तथा सोनीपत में 150 बिस्तरों वाले ई.एस.आई. अस्पताल खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा, हर श्रमिक का अपना घर हो इसको लेकर ‘प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता योजना‘ लागू की है। इसमें मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र निर्माण श्रमिकों को 2 लाख 50 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता सीधे दी जाती है।

मुुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिक कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में श्रमिकों को समय पर मुआवज़ा उपलब्ध करवाने के लिए हमने एक श्रमिक हितैषी मुआवज़ा नीति बनाई है। इसके तहत, 10 लाख रुपये से कम लागत वाले निर्माण कार्य में किसी भी दुर्घटना पर मुआवजा में किसी भी कमी की भरपाई सीधे हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता , मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पंचकूला छठ पूजा समिति के चेयरमैन श्री संजय कुमार, प्रधान श्री काशी नाथ, उप-प्रधान श्री चंद्रेश्वर चौरसिया, महासचिव श्री इंद्रजीत चौरसिया सहित काफी संख्या में छठ मैया के भक्तजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

उपायुक्त ने सभी अधिकारीयो को दिया कड़ा संदेश

देरी से समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा

पंचकूला, 27 अक्टूबर-

For Detailed


उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी, रिओपन
शिकायतों का देरी से समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में आज
इन शिकायतों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी तय समय सीमा में जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करें और समस्याओं का समाधान करने के बाद समय पर अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी जमा करें। उन्होंने बताया कि रीओपन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान करें लंबित रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला खंड एवं विकास अधिकारी विशाल पराशर, पुलिस, शिक्षा, नगर निगम, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें युवा – शक्ति रानी शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज मेरा युवा भारत, पंचकूला की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सेक्टर 26, पंचकूला में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक, कालका, श्रीमती शक्ति रानी शर्मा रहीं।

उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि वे सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें।

जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह दने ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को संदेश दिया कि वह भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल के दिखाए मार्ग को अपनाए और राष्ट्र निर्माण में अपनी एकता, अखंडता को बनाए रखे ।

उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ पटेल जी की 150 जयंती पर पूरे भारत में सभी जगहों ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर , जिला स्तर पर पदयात्रा का आरम्भ 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें अलग अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेरा युवा भारत, पंचकूला द्वारा आगामी युवाओं की पदयात्रा कार्यक्रम एवं राष्ट्र एकता अभियान की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, श्री रणबीर सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री उमेश सूद , श्री कुलदीप सिंह, श्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत, पंचकूला की टीम द्वारा किया गया।

अधिक जानकारी के mybharat.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। वर्तमान में वेबसाइट पर तीन प्रतियोगिताएँ चल रही हैं — निबंध लेखन प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता तथा यंग लीडर्स क्विज।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 27: मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला के आदेशानुसार खण्ड रायपुर रानी के गांव डण्डलावर में ‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती स्नेह लता द्वारा किसानो को प्रदुषण मुक्त खेती के लिए विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो एंव सतत कृषि प्रणालियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने किसानो को पर्यावरण प्रदुषण कम करने के विभिन्न उपायो के बारे में प्रोत्साहित किया।


श्रीमति स्नेह लता द्वारा बताया गया कि नियमो की उल्लंधना करके पराली जलाने वाले किसानो के लिए जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान खण्ड कृषि अधिकारी डाॅ0 अमनदीप सिंह द्वारा किसानो को फसल अवशेष प्रबधन हेतु विभाग द्वारा उपकरणो पर दी जा रही अनुदान राशि के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होने किसानो से अनुरोध किया कि वे फसल अवशेषो का ईन-सीटू व एक्स-सीटू विधि द्वारा प्रबधन करके विभाग द्वारा दी जा रही 1200 रूपये प्रति एकड सहायता राशि का लाभ प्राप्त करे। कार्यक्रम में गांव डण्डलावर के 30 से अधिक किसानो ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

श्रीमती सुमन सैनी ने शिशु गृह, पंचकूला में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा पंचकूला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर, : पंजाब एंड सिंध बैंक (पी.एस.बी.) ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित अपनी शाखा परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक कर्मचारियों और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब एंड सिंध बैंक के आंचलिक प्रबंधक (Zonal Manager) श्री मनोज कुमार, एडवोकेट योगिंदर वर्मा, एडवोकेट सुमिता वालिया, और एल.डी.एम. ग़ज़ल शामिल रहे।

अपने संबोधन में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने दैनिक जीवन में निवारक सतर्कता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम में एक सक्रिय उपाय के रूप में साइबर सुरक्षा जागरूकता की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री संदीप चौधरी (मुख्य प्रबंधक, सेक्टर 5 पंचकूला), श्रीमती कमला (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), श्रीमती जय श्री (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), और श्री संदीप पंवार (प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला) तथा पंजाब एंड सिंध बैंक के अन्य सभी कर्मचारी शामिल थे।

बैंक ने अपने संचालन में सत्यनिष्ठा और नैतिक प्रथाओं के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

https://propertyliquid.com