पंचकूला, 28 जून- हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को महाराजा गुरु दक्ष जयंती में आने का न्यौता दिया।
उन्होंने बताया कि भिवानी में 13 जुलाई 2025 को राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष जयंती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से हरियाणा के मंत्री, विधायक व हजारो लोग इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा महापुरुषों की जयंती लगातार प्रदेश भर में धूमधाम से मनाई जा रही है, जिसमें वे स्वयं उपस्थित होकर प्रदेश के लोगों का हौसला बढ़ाते हैं। इस अवसर पर कुम्हार सभा के प्रधान ओमप्रकाश मोर सिंह, धर्मपाल, धर्मवीर, दीवान सिंह उदयभान, डी एस परमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-28 16:50:532025-06-28 16:50:58हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री ने गुरु दक्ष जयंती का लोगो को दिया न्योता
पंचकूला, 28 जून- पुलिस उपायुक्त सुश्री सृष्टि गुप्ता ने आज जिमखाना क्लब सेक्टर-3 पंचकूला व ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा की खेल पाॅलिसी पूरे देश में नंबर वन है। हरियाणा के खिलाडियों ने देश में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। बेटियां ने भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम दुनिया के मानचित्र पर चमका दिया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड रुपये का इनाम, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड रुपये और ब्रांज मेडल जीतन वाले खिलाडी को 2.5 करोड रुपये की राशि व योग्यता अनुसार नौकरी देकर उनका मनोबल बढा रही है।
पुलिस उपायुक्त ने स्विमिंग पूल का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई की। उपस्थित लोगों ने बुनियादी ढांचे में बदलाव को दर्शाने वाला एक वीडियो भी देखा। राष्ट्रीय स्तर की माॅडर्न पेंटाथलॉन में पूरे भारत से 15 राज्यों ने भाग लिया। इसमें हरियाणा, उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ, यूपी, महाराष्ट्रा, बिहार, राजस्थान तथा अन्य राज्यों की टीम शामिल है।
इसके उपरांत ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भारत में पहला बाधा कोर्स का उद्घाटन किया गया। बाधा कोर्स पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया तथा मुख्यातिथि ने परियोजना का अवलोकन किया। उद्घाटन आधुनिक पेंटाथलॉन को बढ़ावा देने और क्षेत्र में एथलेटिक प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उत्कृष्टता केंद्र के बारे में, आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करना और विभिन्न स्तरों पर खेल को बढ़ावा देना है। यह पहल कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और प्लान इंटरनेशनल द्वारा समर्पित एक सहयोगात्मक प्रयास है।
इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक डोनर वाणिका, प्रशांत, कमल, प्लान इंडिया और एसपीईएफएल-एससी नरेंद्र और गगनदीप ओबराय, माॅडर्न पेंटाथलॉन हरियाणा की वाईस पे्रजीडेंस पंखूडी गुप्ता, महासचिव माॅडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन सत्यवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-28 16:42:122025-06-28 16:42:18पंचकूला में आधुनिक पेंटाथलॉन के लिए उत्कृष्टता केंद्र का हुआ उद्घाटन
अतिरिक्त उपायुक्त एवं माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ निशा यादव की अध्यक्षता में आज मनसा देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया।
उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर अपने संबंधित जगह को साफ रखने की अपील की।
उन्होंने बताया कि आज श्रम दान स्वच्छता अभियान में बोर्ड में कार्यरत सभी अधिकारियों/कर्मचारियो तथा सफाई के ठेकेदार के कर्मीयो कर्मचारियो ने भी बढ़ चढ कर पुरे उत्साह के साथ इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान में गुरुकुल के सदस्यो, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भण्डारा कमेटयो द्वारा पीने के पानी छबील लगाकर व सभी के लिए खाना उपलब्ध करवाकर सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि चांदीमाता मंदिर, काली माता मंदिर कालका में भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रम दान किया गया जिसमें मंदिर के कर्मचारियो ओर अन्य लोगों ने मंदिर को धो कर साफ किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-28 16:37:292025-06-28 16:37:34माता मनसा देवी बोर्ड की सीईओ के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान
Panchkula, June 27: Paras Health is set to transform surgical care in the region with the launch of Panchkula’s first robotic surgical platform — the Da Vinci Xi System. Known globally for its precision and minimally invasive approach, the system will be officially inaugurated on Sunday, June 29, by Sri Ajay Chagti, IAS, Secretary, Health, Medical Education and Research, Chandigarh.
The Da Vinci Xi is considered the most advanced robotic-assisted surgical system in the world. It enables surgeons to perform delicate and complex procedures with enhanced precision, visibility, and control. The key benefits for patients include smaller incisions, less blood loss, reduced pain, minimal scarring, and quicker recovery.
“This is a major step in making advanced healthcare more accessible,” said Dr. Pankaj Mittal, Facility Director, Paras Health Panchkula. “From cancer to gynecological and urological procedures, the Da Vinci Xi will allow our teams to manage high-risk, rare surgeries with greater confidence and patient safety.”
The robotic system will support surgeries across urology, oncology, gynecology, and general surgery, bringing metro-level medical innovation closer to patients in Panchkula, Haryana, and the surrounding regions.
The upcoming launch event will also see participation from senior surgeons, healthcare leaders, and other dignitaries, marking a significant milestone in elevating regional medical infrastructure. With this installation, Paras Health Panchkula becomes one of the few hospitals in North India to offer robotic-assisted surgeries, furthering its commitment to next-generation, patient-first care.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 18:03:282025-06-27 18:03:32Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi
*Chandigarh, June 27:-* To ensure public health and safety ahead of the monsoon season, the Municipal Corporation has launched an intensified fogging campaign to prevent the spread of vector-borne diseases such as Dengue and Malaria.
Following the directions of Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, fogging teams were mobilized across various areas of the city today.
The campaign, aimed at eliminating mosquito breeding grounds, covered a wide range of locations including residential colonies, urban neighborhoods, and peripheral villages. The teams used specialized fogging equipment and insecticides to target areas prone to stagnant water accumulation—a known breeding site for mosquitoes.
Commissioner Sh. Amit Kumar emphasized the importance of proactive measures and urged citizens to cooperate with the teams by keeping their surroundings clean and avoiding water stagnation. “Public health is our top priority. We are committed to taking all necessary actions to prevent any potential outbreak during the monsoon,” he stated.
The Municipal Corporation appeals to residents to remain vigilant, use mosquito repellents, and ensure proper waste disposal. The fogging drive will continue in the coming days to comprehensively cover all city zones.
हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में लोगों को महाराजा गुरु दक्ष जयंती में आने का न्यौता दिया।
उन्होंने बताया कि भिवानी में 13 जुलाई 2025 को राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष जयंती का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और प्रदेश भर से मंत्री और विधायक इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे, प्रदेश भर से हजारों लोग इस समारोह में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा महापुरुषों की जयंती लगातार प्रदेश भर में मनाई जा रही है जिसमें वे स्वयं उपस्थित होकर लोगों का हौसला बढ़ाते हैं।
इस अवसर पर कुम्हार सभा के प्रधान ओमप्रकाश मोर सिंह, धर्मपाल, धर्मवीर, दीवान सिंह उदयभान, डी एस परमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 17:52:032025-06-27 17:52:10हरियाणा के पीडब्ल्यूडी,जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री ने 13 जुलाई 2025
पंचकूला: अलकेमिस्ट अस्पताल, पंचकूला ने दा विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोट पेश किया है, जो दुनिया की सबसे उन्नत रोबोटिक सर्जिकल प्रणालियों में से एक है।
यह अत्याधुनिक तकनीक स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी, मूत्रविज्ञान, सिर और गर्दन की सर्जरी, कैंसर सर्जरी और किडनी प्रत्यारोपण सहित विभिन्न विशेषताओं में सर्जिकल परिशुद्धता, सुरक्षा और रोगी परिणामों के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी।
अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन करणदीप सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में तेज़ी से विकास हो रहा है, इसलिए समय आ गया है कि भारत में सर्जरी भविष्य को अपनाए। तकनीक उन्नत है, यह पूरी तरह से सर्जन के नियंत्रण में रहती है, जो अत्यधिक परिष्कृत रोबोटिक प्लेटफ़ॉर्म पर उनके कौशल को बढ़ाती है।”
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. परमजीत सिंह मान ने कहा कि दा विंची एक अगली पीढ़ी का रोबोटिक सर्जिकल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे सर्जनों को बेहतर नियंत्रण, सटीकता और न्यूनतम आक्रमण के साथ जटिल प्रक्रियाओं को करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
वरिष्ठ सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. हर्ष गर्ग बताया कि अब सर्जिकल रोबोट के साथ, हम अधिक सटीकता के साथ जटिल सर्जरी करेंगे, जिससे रोगियों को कम दर्द होगा और वे तेजी से ठीक होंगे।
सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. रोहित बंसल ने कहा कि रोबोट चुनौतीपूर्ण शारीरिक क्षेत्रों में बेहतर परिणामों के साथ काम करने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है।
वरिष्ठ सलाहकार, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. मुकेश गोयल, ने कहा, “सामान्य सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी पारंपरिक ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तुलना में कई फायदे प्रदान करती है, जिसमें छोटे चीरे, कम दर्द, तेजी से रिकवरी और जटिलताओं का कम जोखिम शामिल है। ये लाभ रोबोटिक सिस्टम की बढ़ी हुई सटीकता, निपुणता और विज़ुअलाइज़ेशन क्षमताओं से उत्पन्न होते हैं, जिससे सर्जन अधिक सटीकता और नियंत्रण के साथ जटिल प्रक्रियाएं कर सकते हैं।”
यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. नीरज गोयल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी विशेषकर प्रोस्टेटेक्टॉमी और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रियाओं में परिवर्तनकारी है, ।
दा विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोटिक सर्जरी के लाभ: बढ़ी हुई सटीकता न्यूनतम आक्रामक दृष्टिकोण त्रि-आयामी दृश्य कम रिकवरी समय विशेषज्ञताओं में बहुमुखी निरंतर नवाचार
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 17:34:162025-06-27 17:34:21पंचकूला में पहली बार: अलकेमिस्ट अस्पताल में लॉन्च की गई एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक
पंचकूला, 27 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश श्री विश्वनाथ ने उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत में आज वातावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने संयुक्त अभियान के तहत मिलकर पूरी इमारत को पानी की फुवारो से धुलाई कर साफ सुथरा किया। उन्होंने बताया कि मानूसन को देखते हुए सभी विभागों से अपील की कि अपने अपने कार्यालयों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखें ताकि बारिश के दौरान स्वयं और दूसरों को भी बीमारियों से बचाया जा सके।
https://propertyliquid.com उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फोगिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सप्ताह में दो दिन इमारत की फोगिंग करना सुनिश्चित करें ताकि मच्छर ना पनपे और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। श्री विश्वनाथ ने बताया कि इसके उपरांत पुरानी उपायुक्त कार्यालय की इमारत को भी स्वच्छता के अंतर्गत साफ व सुथरा किया जाएगा ताकि इमारत में काम करने वाले कर्मचारी मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बच सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 17:24:402025-06-27 17:24:44नगराधीश ने उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत की करवाई साफ सफाई
पंचकूला, 27 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।
उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 17:18:102025-06-27 17:18:15ऑनलाइन नामांकन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025
पंचकूला, 27 जून- वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को आगामी वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर पंचकूला जिले में स्थित वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगवाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नेचर कैंप का भी दौरा किया और त्रिफला वाटिका में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी। श्री राव नरबीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले पौधारोपण के सीजन के दौरान व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को आने वाले पीढियों के लिए संरक्षित किया जा सके। वन विभाग की नर्सरी का दौरा करते हुए वन मंत्री ने 2 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधों को भी देखा और कहा कि हर वर्ष जो भी पौधे लगाए जाते है उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था करें ताकि वन क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक से अधिक पेड लगाएंगे उतना ही आने वाली पीढियों को सुरक्षित पर्यावरण दें पाएंगे। नर्सरी का दौरा करने पश्चात वन मंत्री ने थापली स्थित नेचर कैप में जाकर वहां स्थापित नेचरोपैथी सेंटर की व्यवस्थाएं देखी और वहां काम कर रहे विशेषज्ञों को और मेहनत से काम करने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक लोग आकर वहां पर अपना इलाज करवा सके। इस दौरान मंत्री को बताया गया कि पंचकूला जिला में स्थित वन विभाग की नर्सरियों में इस वर्ष पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार किए गए है।
वन मंत्री श्री राव नरबीर ने नेचर कैप में ही स्थापित क्लाईमेट चेंज लैब का भी निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे प्रकल्पो के बारे में जाना। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस लैब में आने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण के बारे में जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आने वाले पीढियों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो। नेचर कैप का दौरा करने पश्चात उन्होंने मांधना गांव स्थित त्रिफला वाटिका में जाकर वहां लगाए गए औषधिय पौधों के बारे में जानकारी ली और कहा कि औषधिय पौधों को संरक्षित कर इन्हें अधिक से अधिक संख्या में उगाए ताकि आयुर्वेद के माध्यम से उपचार में इस वाटिका की अहम भूमिका हो। इसके पश्चात वन मंत्री मोरनी स्थित फोर्ट पंहुचे, वहां पर दूधगढ, भोज राजपुरा व बालदवाला की पंचायतों की ओर से वन मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों पर गौर करते हुए जल्द पूरा किया जाएगा।
इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनित गर्ग, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेंज फोरेस्ट आॅफिसर पंचकूला मनीर गुप्ता सहित वन विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थ
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2025-06-27 17:14:382025-06-27 17:14:43पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगवाए- राव नरबीर