Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चैत्र नवरात्र को 42 लाख 56 हजार 637 रूपये रामनवमी के दिन आया चढावा

1 लाख 40  हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में रामनवमी रविवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 42 लाख 56 हजार 637 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 33 लाख 55 हजार 679 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 38 हजार 458 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 3 लाख 62 हजार 500 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोने के नग, चांदी के 85 नग व काली माता मंदिर कालका में 1 सोने का नग, 74 चांदी के नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बरवाला व रायपुररानी की मंडियों में 195 मीट्रिक टन सरसों की खरीद व 178  मीट्रिक टन सरसों का हुआ उठान

जिला की मंडियों में 94 मीट्रिक टन गेंहू की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  195 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 178 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है। इसी तरह जिला  की मंडियों में गेंहू की 94 मीट्रिक खरीद की गई है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूलाए बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 195  मीट्रिक टन सरसों में से 86 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 109 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 178 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है। उन्होने बताया कि बरवाला में गेंहू की 94 मीट्रिक टन में से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला से 48 मीट्रिक टन की खरीद और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग रायपुररानी से 46 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चैत्र नवरात्र को 45 लाख 13 हजार 189 रूपये शनिवार को आया चढावा

1 लाख 45  हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में शनिवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 45 लाख 13 हजार 189 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 39 लाख 12 हजार 897 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 83 हजार 992 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 16 हजार 300 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोने के नग, चांदी के 133 नग व काली माता मंदिर कालका में 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अब तब बरवाला व रापुररानी की मंडियों में 175 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

148 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल . जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान  सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक  175 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 148 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूलाए बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि 175  मीट्रिक टन सरसों में से 79 मीट्रिक टन सरसों की खरीद रायपुरानी अनाज मंडी से और 96 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 148 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 54 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 94 मीट्रिक टन बरवाला अनांज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

*Road Closed*

For Detailed

*Chandigarh, April 04*:- The Municipal Corporation Chandigarh is going to lay of 800mm i/d M.S. Pipe line from Sector 39 to M.E.S. Chandimandir is in progress to connect the pipeline.Due to this work, road towards Panchkula at Housing Board Chowk Chandigarh will be closed on 05.04.2025 (10.00 a.m.) to 06.04.2025 (10.00 p.m.).General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh. 

https://propertyliquid.com


Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्या पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर तुरंत पीने का पानी उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुनी

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गांव अलीपुर के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या पर संज्ञान लेते  हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को मौके का मुआयना कर तुरंत पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय कालका में प्रतिदिन प्रत्येक कार्यदिवस को 10 से 12 व नगर निगम कार्यालय पंचकूला में समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से संबंधित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निदान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नए नियम व प्रणाली के बारे में दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आज विवाह के रजिस्ट्रेशन से संबंधित एजेंडा पर संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को हरियाणा सरकार द्वारा जारी विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नए नियम व प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गई.

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा नई प्रणाली के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट को पंचकूला एवं हिसार जिले से आरंभ किया गया है. इसके अंतर्गत सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विवाह रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दी गई है. ग्रामीण स्तर पर विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित नई प्रणाली के तहत विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित रजिस्टर ग्राम सचिव, ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिसर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एवं जिला मजिस्ट्रेट रहेंगे.

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित आने वाली समस्याओं को देखते हुए वह आमजन को और सहूलियत प्रदान करने के लिए नई प्रणाली को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर संचालित किया जा रहा है. बैठक में बताए गए ग्रामीण स्तर के संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त उपायुक्त ने  निर्देश दिए कि विवाह रजिस्ट्रेशन से संबंधित हर एक स्तर के कार्यों को सुचारू रूप से किया जाना है. अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा यह भी बताया गया की नई प्रणाली को देखते हुए संबंधित अधिकारी नए रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत अपने सुझाव अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय को प्रदान कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

चैत्र नवरात्र को 27 लाख 19 हजार 429 रूपये गुरूवार को आया चढावा

42 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में गुरूवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 27 लाख 19 हजार 429 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

 इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 87 नग व काली माता मंदिर कालका में 38 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा 226 अमेरिकी डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला में संस्कृत प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

संस्कृत भाषाओं की जननी- कुलदीपचंद अग्निहोत्री

For Detailed

पंचकूला 3 अप्रैल- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी तथा श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय संस्कृत गीत गायन, श्लोकोच्चारण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ० कुलदीपचंद अग्निहोत्री ने पदार्पण किया  संस्कृत प्रकोष्ठ के निर्देशक डॉ. चितरंजन सिंह दयाल कौशल जी ने विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया । निर्णायक मंडल को अलंकृत करने के लिए डॉ. विक्रम कुमार विवेकी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ० कृष्णचंद, श्री रामदिया शास्त्री, डॉ. देवी सिंह जी उपस्थित रहे ।
माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटा गुप्ता ने सादर आमंत्रित सम्माननीय अतिथि गणों का अभिवादन किया ।
उन्होंने अपने संबोधन में डाॅ अग्निहोत्री ने कहा- संस्कृत प्राचीन काल से ही अंतरिक्ष की भाषा रही है और वर्तमान में भी अपने ज्ञान विज्ञान से हमें पोषित कर रही है । यह विश्व की एकमात्र ऐसी अमर-भाषा है जो मनुष्य का और देवता का संबंध आध्यामिक, भावनात्मक तत्व से जोड़ती है । प्राचार्या ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि महोदय ने अपने उद्‌बोधन द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजीवन तक हमारी धरा तत्व ऋषि-मुनियों की ऋणी है जिन्होंने हमें संस्कृत में समाहित ज्ञान दिया । संस्कृत पढ़ने वाला विद्यार्थी समाज  का अनुशासन दर्पण है, भारतीय संस्कृति प‌द्धति से अध्ययन कर वह स्वयं को तो ज्ञानवान बनाता ही है साथ में समाज का भी कल्याण करता है । जो बच्चा कर्मठ होकर शिक्षा का अध्ययन करता है अवश्य ही लक्ष्य को प्राप्त भी करता है । आज का विद्यार्थी संस्कृत अध्ययन करके विदेशों में भी अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर सकता है ।

डॉ० चितरंजन सिंह दयाल ने संस्कृत कार्यक्रमों पर जोर देते हुए आमजन को भी संस्कृत भाषा से जोड़‌ने की बात कही । संस्कृत आयोजनों से संस्कृत भाषा का प्रचार- प्रसार तो होता ही है साथ में समाज भी इस भाषा की महिमा से अवगत होता हैं । सर्वदा संस्कृत के हित के लिए हमें निःस्वार्थ भावनाओं से एक साथ खड़ा होना चाहिए । उन्होंने वर्तमान सरकार की प्रशंसा करते हुए त्रिभाषा सूत्र को संस्कृत के लिए उचित पग बताया ।

इस कार्यक्रम में हरियाणा प्राप्त के गुरुकुलों महाविद्यालयों व संस्कृत विद्यापीठों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । संस्कृत गीत व श्लोकोच्चारणों से महाविद्यालय प्रांगण गुंजायमान रहा। संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नम्रता आईटीटीआर कुरुक्षेत्र का, द्वितीय स्थान श्याम प्रकाश श्री दि. कृ. कि. सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय अम्बाला छावनी का तथा तृतीय स्थान गोविन्द श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला का रहा व सांत्वना पुरस्कार से साहिल सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सै.-23, चण्डीगढ़को सम्मानित किया गया ।

 इसी क्रम में संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूपेन्द्र कुमारिया श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला का, द्वितीय स्थान कविता श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला का तथा तृतीय स्थान  तनिष्क सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सै.-23, चण्डीगढ़ का रहा व सांत्वना पुरस्कार से नम्रता को सम्मानित किया गया ।

इसी भांति संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम भूपेन्द्र कुमारिया व अंजलि श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला, द्वितीय स्थान पर टीम सचित व योगेश सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सै.-23, चण्डीगढ़ का तथा तृतीय स्थान टीम आशु व गोविन्द श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला का रहा व सांत्वना पुरस्कार से टीम श्याम प्रकाश व नीरज श्री दि. कृ. कि. सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय अम्बाला छावनी को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागिओं को हरियाणा संस्कृत अकादमी की तरफ से नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन व संयोजक का दायित्व डॉ. राजबीर शास्त्री द्वारा संपन्न किया गया। सभी निर्णायकों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ० रेणूका ध्यानी, डॉ० सुनील, मिस यामिनी,  डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा, डॉ० कमलेश, डॉ० जितेन्द्र कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी से कार्यकारी मण्डल तथा सम्मानीय अतिथिगण उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अवैध खनन वाहन मालिकों पर तुरंत कराएं एफआईआर

जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिला टास्क फोर्स की बैठक की करी अध्यक्षता

वीडियो काॅल के माध्यम से पकडी गई जेसीबी को देखा व नंबर का किया मिलान

For Detailed

पंचकूला 3 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिले में अवैध खनन करते पकड़े जाने वाले वाहनों के मालिकों पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं और उनको गिरफ्तार करें। यह निर्देश उन्होंने खनन मामलों से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी अवैध खनन को रोकने के लिए लगाए गए नाकों पर लगाई गई है, यदि वे अपनी ड्यूटी पर न पहुंचे तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक नाके को किरतपुर में तत्काल शिफ्ट करें।

खनन करते पकड़ी गई जेसीबी को देखने के लिए लगाई वीडियो कॉल

बैठक के दौरान अवैध खनन में लिफ्ट जब तक किए गए वाहनों की जानकारी के दौरान गत दिनों दो जेसीबी पकड़ने की जानकारी दी गई तो उपायुक्त ने तत्काल वीडियो कॉल लगवाई और एक चैकी में खड़े दोनों जेसीबी के नंबरों का मिलान किया।

कालका से विधायिक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने भी उपायुक्त से अवैध खनन पर लगाम कसने की सिफारिश की। श्रीमती शक्ति रानी ने अवैध खनन को लेकर उपायुक्त को सुझाव भी दिए, जिस पर उपायुक्त ने विचार कर कार्रवाही करने को कहा।

इस अवसर पर एडीसी निशा यादव, सेक्रेटरी आरटीए हैरत जीत कौर, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया,एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, माइनिंग ऑफिसर गुरजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com