MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक*

*माता मनसा देवी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र-उपायुक्त*

*मंदिर परिसर में नहीं होना चाहिए किसी प्रकार का अतिक्रमण- सतपाल शर्मा*

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर:  माता मनसा देवी मंदिर परिसर के समीप हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

 बैठक मे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल भी मौजूद रहे। 

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता मंे आयोजित श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड की बैठक में मंदिर परिसर की सुंदरता और भव्यता बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस दौरान किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पडे। 

बैठक में उपायुक्त ने आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्रे मेले की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंदिर में नवरात्रों से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए जाएं ताकि श्रद्धालु एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होंने मंदिर परिसर में विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो। 

बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री गौरव चैहान, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री अविनाश सिंगला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता श्री एनके पायल, तसीलदार श्री सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार श्री हरदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष श्री प्रमोद वत्स, श्री युवराज कौशिक, श्री गौतम राणा सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पंचकूला में 13 सितंबर से होगा अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

पहली बार होगा जिला स्तरीय गली क्रिकेट प्रतियोगिता ‘अटल ट्रॉफी’ का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर – हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा योनेक्स-सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 13 से 21 सितंबर 2025 तक मल्टीपर्पज़ हॉल, ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3, पंचकूला में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत), पंचकूला है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, खेल राज्य मंत्री, हरियाणा श्री गौरव गौतम पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता दोनों समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अंडर-15 और अंडर-17 श्रेणियों में खेला जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पाँच स्पर्धाएँ होंगी—बालक एकल, बालिका एकल, बालक युगल, बालिका युगल और मिश्रित युगल। टूर्नामेंट में लगभग 2000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनके लिए कुल 2700 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं।

क्वालीफाइंग राउंड के मैच 13 से 17 सितंबर तक तथा मुख्य ड्रॉ के मैच 18 से 21 सितंबर तक खेले जाएगें। लड़कियों के क्वालीफाइंग मैच ए.एम. बैडमिंटन अकादमी, जीरकपुर में आयोजित होंगे।

पहली बार होगा जिला स्तरीय गली क्रिकेट प्रतियोगिता ‘अटल ट्रॉफी’ का आयोजन

स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) के चेयरमैन एवं हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी दी कि पंचकूला में पहली बार पंचकूला जिला गली क्रिकेट टूर्नामेंट – अटल ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे जिले से कुल 180 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को 1,00,000 रुपए एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 51,000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त पाँच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 5100 रूपये प्रत्येक और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट के सभी मैच जिले के छह विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर आयोजित होंगे। भव्य उद्घाटन समारोह 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे टीडीएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-3, पंचकूला में होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 13 अक्टूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में संपन्न होगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि सभी भाग लेने वाली टीमों को रंगीन पोशाक एवं स्वच्छ जलपान निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिभागियों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड (जिला प्रमाण) अनिवार्य होगा। टूर्नामेंट के संचालन हेतु बीसीसीआई मान्यता प्राप्त तकनीकी पर्यवेक्षक, अम्पायर और स्कोरर नियुक्त किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना, उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना तथा ग्रामीण और पिछड़े वर्ग के युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेल संस्कृति से जोड़ना है। अपनी स्थापना के बाद से स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (पंजीकृत) पिछले 17 वर्षों से पूरे हरियाणा, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास और प्रोत्साहन में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद  द्वारा ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार किया गया आयोजित

डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी

For Detailed

पंचकूला, 10 सितंबर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा आज  मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर-5 स्थित शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल में ‘किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां डिजिटल प्रौद्योगिकी और उसका प्रभाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

मुख्यवक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने उपस्थित किशोरों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग ने उन्नत शिक्षा, वैश्विक संपर्क,  नये करियर के अवसरों के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है, लेकिन इसके साथ ही बातचीत में कमी, हानिकारक नकारात्मक सामग्री के संपर्क में आना और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट भी आ रही है ।

उन्होंने कहा कि डर और आत्म-संदेह, सबसे बड़ी कमजोरी है जो पूरी क्षमता को कुचल सकती है। इसलिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं, डर को बढ़ने न दें, बल्कि उसको समझें और उससे लड़ें। हर दिन 1 प्रतिशत बेहतर करने का प्रयास करें, विचारों पर निरंतर काम करते हुए सकारात्मकता की ओर बढ़ें, हमेशा ध्यान रहे कि डर के आगे जीत है। इसलिए पहले एक्शन लें, फिर प्रयास जारी रखें। इच्छाशक्ति, आत्मबल व सकारात्मक सोच इंसान की प्राकृतिक क्षमता है, इनको विकसित करते रहें। परामर्शदाता नीरज कुमार ने कहा कि जिज्ञासावश उत्तपन्न हुए सवाल हमेशा अपने अभिभावकों व अध्यापकों से पूछते रहें। बढ़ती उम्र के साथ समय-समय पर अपने दोस्तों व सामाजिक परिवेश को भी समझें।

 जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद व प्राचार्या अनुपम भारद्वाज ने सेमिनार की संयुक्त अध्यक्षता करते हुए कहा कि निरंतर मनोवैज्ञानिक प्रेरणादायी सेमिनार के माध्यम से किशोरावस्था के उन पहलुओं को छुआ जा सकता है, जिन्हें सीधे तौर से चर्चा करने में कठिनाई महसूस होती है। आज का सेमिनार उत्साहवर्धक रहा, उम्मीद है कि लाभकारी भी सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य विमल राय व नीरज कुमार के अलावा अपराजिता कटोच, ज्योति परमार, विनीत कुमार, निधि कंवर आदि शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला, ने जिला पंचकूला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर- जिला पंचकूला के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने हेतु एक सक्रिय पहल के तहत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने आज कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य जमीनी हालात का जायज़ा लेना, निवासियों की शिकायतें सुनना और जिला प्रशासन के साथ समन्वय में आवश्यक राहत एवं उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित करना था।

उनका पहला पड़ाव रायपुर रानी में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने स्थित बागड़ी बस्ती था, जहाँ घरों के सामने अभी भी पानी जमा था। उनके पहुँचने पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएँ और स्थानीय निवासी एकत्रित हुए और उन्हें मौजूदा कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने घरेलू सामान और पशुओं को हुए नुकसान सहित अपनी समस्याएँ बताईं। आज अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने एक बार फिर डीएलएसए के कर्मचारियों को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) और बीडीपीओ, रायपुर रानी के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया ताकि बागड़ी बस्ती में जमा पानी की पूरी तरह से निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्य की तस्वीरें और वीडियो अनुपालन के प्रमाण के रूप में उनके कार्यालय में भेजे जाएँ। सरकारी अधिकारियों द्वारा तुरंत जमा हुआ बारिश का पानी साइट से हटा दिया गया।

यह स्मरणीय है कि इससे पहले, भारी बारिश के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) की एक टीम को तुरंत तैनात किया था। उनके निर्देश पर, पीएलवी ने रायपुर रानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के साथ समन्वय किया और बागड़ी बस्ती के आवासीय क्षेत्र से पानी निकालने की व्यवस्था की गई।

इसके बाद, सुश्री भारद्वाज ने घग्गर नदी के पास निचले इलाकों का दौरा किया, जहाँ कई परिवार अस्थायी झुग्गियों में रहते हैं। उन्होंने निवासियों से बातचीत की और उनकी सुरक्षा और अन्य ज़रूरी ज़रूरतों के बारे में जानकारी ली। परिवारों ने उन्हें बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के बावजूद, वे फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता नहीं है।
उनका अंतिम दौरा खरक मंगोली की झुग्गियों में हुआ, जहाँ उन्होंने भारी बारिश के कारण लोगों की कठिनाइयों को समझने के लिए सीधे नागरिकों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि वर्तमान में वे सुरक्षित हैं। सुश्री भारद्वाज ने उन्हें आधिकारिक डीएलएसए हेल्पलाइन नंबर – 0172-2585566 – और एनएएलएसए टोल-फ्री नंबर – 15100 प्रदान किया, और उन्हें कानूनी सहायता, राहत समन्वय या आपातकालीन सहायता से संबंधित किसी भी सहायता के लिए संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अपने क्षेत्रीय दौरों के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, डीएलएसए, पंचकूला यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि नागरिक, विशेष रूप से कमजोर वर्गों के लोग, प्राकृतिक आपदाओं के समय में उपेक्षित न रहें। उन्होंने दोहराया कि समय पर सहायता, कानूनी जागरूकता और सरकारी तंत्र के साथ समन्वय डीएलएसए, पंचकूला की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं।
सुश्री भारद्वाज के सक्रिय कदमों और प्रभावित नागरिकों के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव की निवासियों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई, जिन्होंने उनकी कठिनाइयों को दूर करने में उनकी चिंता और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*हरियाणा की कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण से भारत, एशिया और विश्व कौशल प्रतियोगिता में प्रवेश प्राप्त करें – अतिरिक्त उपायुक्त*

*पात्र उम्मीदवार 30 सितंबर, 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं*

For Detailed

पंचकूला, 9 सितंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने कहा कि भारत कौशल प्रतियोगिता वैश्विक कौशल प्रतियोगिताओं के अनुरूप है और इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न कौशलों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करना है, ताकि वे नवंबर 2025 में ताइपे (ताइवान) और सितंबर 2026 में शंघाई (चीन) में आयोजित होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर सके।

श्रीमती निशा यादव ने बताया कि भारत कौशल प्रतियोगिता (जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं) में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवार 30 सितंबर, 2025 तक www.skillindiadigital.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कौशल प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी। जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अक्टूबर 2025 में और क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता (भारत कौशल) फरवरी 2026 में होगी। उन्होंने बताया कि भारत कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो अगस्त 2026 तक जारी रहेगा। प्रतियोगिता का समापन सितंबर 2026 में होने वाली विश्व कौशल प्रतियोगिता से होगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार विभिन्न भारत कौशल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेगी। जिला और राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। भारत कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिष्ठित विश्व कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए 10 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 7.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान के लिए 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

कौशल भारत प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए पात्रता मानदंड को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। 13 विशिष्ट ट्रेडों को छोड़कर, सभी कौशल/ट्रेडों के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद होना आवश्यक है। इन 13 ट्रेडों के लिए, प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2001 को या उसके बाद होना चाहिए। इन ट्रेडों में डिजिटल निर्माण, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आईसीटी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, औद्योगिक डिजाइन प्रौद्योगिकी, उद्योग 4.0, मेक्ट्रोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी, रोबोट सिस्टम एकीकरण, जल प्रौद्योगिकी, डेंटल प्रोस्थेटिक्स और विमान रखरखाव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों के पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी पीपीपी आईडी भी होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

IGNOU opens online registration for December-2025 TEE Exam upto 6 th October, 2025

(without late fee)

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) likely to commence December,
2025 Term-end Examinations from 1 st December, 2025 onwards for ODL & online
programmes (Pen & Paper and CBT Mode). Online link for submission of the examination
form by the eligible students for December-2025 Term-end Examination is now open along
with the schedule and necessary instructions/guidelines thereof. The eligible students may
submit online examination form accordingly.
Dr. Bhanu Pratap Singh, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre
Chandigarh informed that the eligible students can apply for registration for December 2025
TEE through the Student Portal on the Samarth Platform. Students are required to login to
their account at the link : https://exam.ignou.ac.in/ and submit the exam form up to 6 th
October 2025 (without late fee).

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने जिला पंचकूला के  प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

For Detailed

पंचकूला, 8 सिंतबर : जिला पंचकूला के वर्षा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का आंकलन करने हेतु एक सक्रिय पहल के तहत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने आज कई इलाकों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य जमीनी हालात का जायजा लेना, निवासियों की शिकायतें सुनना और जिला प्रशासन के साथ समन्वय में आवश्यक राहत एवं उपचारात्मक उपाय सुनिश्चित करना था।

उनका पहला पड़ाव रायपुररानी में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने स्थित बागड़ी बस्ती था, जहाँ घरों के सामने अभी भी पानी जमा था। उनके पहुँचने पर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएँ और स्थानीय निवासी एकत्रित हुए और उन्हें मौजूदा कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने घरेलू सामान और पशुओं को हुए नुकसान सहित अपनी समस्याएँ बताईं। आज अपने स्थलीय निरीक्षण के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने एक बार फिर डीएलएसए के कर्मचारियों को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) और बीडीपीओ, रायपुर रानी के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया ताकि बागड़ी बस्ती में जमा पानी की पूरी तरह से निकासी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कार्य की तस्वीरें और वीडियो अनुपालन के प्रमाण के रूप में उनके कार्यालय में भेजे जाएँ।

यह स्मरणीय है कि इससे पहले, भारी बारिश के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) की एक टीम को तुरंत तैनात किया था। उनके निर्देश पर, पीएलवी ने रायपुर रानी के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के साथ समन्वय किया और बागड़ी बस्ती के आवासीय क्षेत्र से पानी निकालने की व्यवस्था की गई।

इसके बाद, सुश्री भारद्वाज ने घग्गर नदी के पास निचले इलाकों का दौरा किया, जहाँ कई परिवार अस्थायी झुग्गियों में रहते हैं। उन्होंने निवासियों से बातचीत की और उनकी सुरक्षा और अन्य जरूरी जरूरतों के बारे में जानकारी ली। परिवारों ने उन्हें बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के बावजूद, वे फिलहाल सुरक्षित हैं और उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता नहीं है।
उनका अंतिम दौरा खरक मंगोली की झुग्गियों में हुआ, जहाँ उन्होंने भारी बारिश के कारण लोगों की कठिनाइयों को समझने के लिए सीधे नागरिकों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि वर्तमान में वे सुरक्षित हैं। सुश्री भारद्वाज ने उन्हें आधिकारिक डीएलएसए हेल्पलाइन नंबर – 0172-2585566 – और एनएएलएसए टोल-फ्री नंबर – 15100 प्रदान किया, और उन्हें कानूनी सहायता, राहत समन्वय या आपातकालीन सहायता से संबंधित किसी भी सहायता के लिए संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अपने क्षेत्रीय दौरों के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने इस बात पर जोर दिया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, डीएलएसए, पंचकूला यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि नागरिक, विशेष रूप से कमजोर वर्गों के लोग, प्राकृतिक आपदाओं के समय में उपेक्षित न रहें। उन्होंने दोहराया कि समय पर सहायता, कानूनी जागरूकता और सरकारी तंत्र के साथ समन्वय डीएलएसए, पंचकूला की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं।
सुश्री भारद्वाज के सक्रिय कदमों और प्रभावित नागरिकों के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव की निवासियों द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई, जिन्होंने उनकी कठिनाइयों को दूर करने में उनकी चिंता और त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 सितम्बर को

For Detailed

पंचकूला, 8 सिंतबर  :  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 सितम्बर , मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर – 96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  

   इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।        

उन्होंने बताया कि  मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

       उन्होंने बताया कि  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है  कि वे  अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार ऋण दिलवाने की योजना शुरू

ऋण देने से पूर्व महिलाओं की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि कारेाबार या लघु उघोग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो

For Detailed

पंचकूला, 8 सिंतबर : हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए व्यक्तिगत कारोबार स्थापित करने हेतू बैकों के माध्यम से 3 लाख रुपये तक के ऋण दिलवाने की योजना शुरू की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक,  हरियाणा महिला विकास निगम कमलेश टक्कर ने बताया कि जिला पंचकूला के लिये 20 केसों का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के अन्तर्गत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक तथा आयु 18 से 60 वर्ष है इस स्कीम की पात्र होगी जिसमे कुल ऋण का 10 प्रतिशत हिस्सा महिला को स्वंय वहन करना होगा तथा शेष राशि बैकों के माध्यम से दी जाएगी।

उन्होने बताया कि बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रुप में अदा की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी। विभिन्न क्रिया कलापों के लिये जैसे कि बुटिक, सिलाई-कढ़ाई, आटो, ई-रिक्षा, मसाला/आचार इकाइयां / खाघ प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी, रेडीमेंट्स गारमेंटस, कम्पयूटर जांच वक्र्स इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको महिलाएं करने में सक्षम हो उन सभी कार्यो को ऋण देने से पूर्व ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि महिला को अपने कारेाबार या लघु उघोग स्थापित करने में कार्य कुशलता की कमी महसूस न हो।  

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

*ट्रकों को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री ने लिया माता मनसा देवी का आशीर्वाद*

*ट्रकों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं*

*हरियाणा के जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्य निरंतर चल रहा है- नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकूला, 7 सितंबर-:  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय (पंचकमल) से बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल प्रदेश के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 15 ट्रक पंजाब के लिए और 10 ट्रक हिमाचल प्रदेश के लिए शामिल है। 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। 

*आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करना हमारा दायित्व*

पंचकमल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन ट्रकों के माध्यम से पंजाब व हिमाचल के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोजमर्रा की जरूरी चीजें पंहुचाई जा रही है ताकि आपदा के इस समय में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि पडोसी राज्य पंजाब के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी प्राकृतिक आपदा से काफी नुकसान हुआ है। कई जगह गांव के गांव प्रभावित हुए है और लोगों के साथ साथ पशु धन भी इसकी चपेट में आया है। ऐसी स्थिति में लोगों की मदद करना हमारा दायित्व बनता है। लोगों को राहत पंहुचाने के लिए हरियाणा सरकार के साथ साथ पार्टी भी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत सामग्री पंहुचा रही है। प्रतिदिन हरियाणा से पंजाब के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के ट्रक भेजे जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के निर्देशानुसार ‘सेवा ही संगठन’ की भावना से कार्य करते हुए सरकार पार्टी के साथ मिलकर प्राकृतिक आपदा में लोगों को राहत पंहुचाने का कार्य कर रही है। 

*अब तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 1 लाख 69 हजार 738 किसानों ने 9 लाख 96 हजार 701 एकड क्षेत्र का कवाया पंजीकरण*

हरियाणा के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निचले इलाकों में जल भराव हुआ है। हमने जलभराव से ग्रस्त क्षेत्रों में तुरंत राहत के लिए प्राथमिकताएं तय की है और राहत कार्य निरंतर चल रहा है। नागरिकों की कठिनाई को कम करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ है। इसका उद्देश्य आम जनता द्वारा अपने नुकसान व क्षति के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। उन्होंने कहा कि अब तक क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 1 लाख 69 हजार 738 किसानों ने 9 लाख 96 हजार 701 एकड क्षेत्र का पंजीकरण कवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात में कुछ घरों की छत गिरने से जानमाल की हानि हुई है। ऐसे परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई हैं। इसके अलावा घायलों को भी आर्थिक सहायता दी गई है। 

*हरियाणा की ओर से पंजाब को निरंतर भेजी जा रही है राहत सामग्री*

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन पंजाब में प्राकृतिक आपदा आई थी उस दिन उन्होंने पडोसी सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आपदा की इस स्थिति में किसी भी प्रकार के सामान व संसाधन की आवश्यकता है तो वे निसंकोच बताए। हरियाणा की ओर से तुरंत सहायता पंहुचाई जाएगी। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की ओर से पंजाब को निरंतर राहत सामग्री भेजी जा रही है । आज भी पंजाब के लिए राहत सामग्री से भरे 15 ट्रक भेजे गए है। 

*हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया*

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष  श्री राजीव बिंदल ने आपदा ग्रस्त हिमाचल को राहत सामग्री भेजने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 10 ट्रकों के माध्यम से चंबा जिला के प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत सामग्री वितरित की जाएगी। इसमें रोजमर्रा में उपयोग होने वाली खाद्य सामग्री जैसे चावल, आटा, चीनी, दालों के अलावा त्रिपाल, कंबल, बिस्तर इत्यादि शामिल है। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री असीम गोयल, कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, मेयर श्री कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री अजय मितल, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com