*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

नीरव मोदी को लगा झटका, जमानत याचिका खारिज

नीरव मोदी को लेकर लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चल रही सुनवाई में भारतीय अधिकारियों का पक्ष रख रहे टोबी कैडमैन ने कोर्ट में कहा कि नीरव मोदी भारतीय एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा है।

उसे थोड़ी सी भी ढील देने पर डर है कि कहीं वह फिर से हाथ से न निकल जाए।

नीरव से ये भी खतरा है कि वह अपने खिलाफ खड़े गवाहों को डरा धमकाकर प्रभावित कर सकता है, साथ ही सुबूतो के साथ छेड़छाड़ भी कर सकता है।

लंदन पुलिस ने 14 मार्च को नीरव मोदी को गिरफ्तार किया था। अगले दिन पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां नीरव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ का लोन लेकर फरार नीरव मोदी को भारत सरकार जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में लगी हुई है।

ईडी ने मुंबई और सूरत में स्थित नीरव मोदी की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अपने कब्जे में ले लिया।

जिसमें 8 कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषण, पेटिंग और अचल संपत्तियां शामिल हैं और जिनका बाजार मूल्य 147.22 करोड़ रुपये है।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

सहायक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, सितेन्द्र कुमार राणा को सेवानिवृत्ति पर विदाई देते हुए स्टाफ

पंचकूला, 29 मार्च-

हरियाणा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के पंचकूला जिला कार्यालय में कार्यरत सहायक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क  अधिकारी, सितेन्द्र कुमार राणा 26 वर्षों की संतोषजनक सेवा उपरान्त आज सेवानिवृत्त हो गए।

हरियाणा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के पंचकूला जिला कार्यालय में कार्यरत सहायक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क  अधिकारी, सितेन्द्र कुमार राणा 26 वर्षों की संतोषजनक सेवा उपरान्त आज सेवानिवृत्त हो गए।

गत पांच वर्षों से वे पंचकूला  कार्यालय में कार्यरत थे। विभाग द्वारा समय.समय पर चलाए जाने वाले विशेष प्रचार अभियानों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाने के कारण राणा तकनीकी शाखा व भजन पार्टी के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ जिले के मोरनी, रायतान व दून  क्षेत्र के लोगों में भी काफी लोकप्रिय थे। पंचकूला में आयोजित विभिन्न वीआईपी कार्यक्रमों तथा  स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ पंचकूला, हरित पंचकूला, ओडीएफ ग्रामीण क्षेत्र जैसे अभियानों में सफल बनाने में निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाने व समय पर प्रैस विज्ञप्ति जारी करने के कारण  वे जिला प्रशासन व मीडिया में भी काफी जाने जाते रहे। इसके लिए उन्हें समय.समय पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाता रहा। 

राणा के सम्मान में आज पंचकूला कार्यालय में एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  

विदाई समारोह में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरदीप सिंह के अलावा मुख्यालय चण्डीगढ़ के अधिकारी व कर्मचारी तथा मीडियकर्मियों ने भाग लिया और उनके सेवानिवृत्त स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना की।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

रायपुररानी क्षेत्र के किसान 1 से 3 अप्रैल तक सरसों रायपुररानी मंडी में बेच सकते

पंचकूला, 29 मार्च-

हैफेड ने किसानों की सूचना के लिये सरसों की खरीद का कार्यक्रम जारी किया है। रायपुररानी क्षेत्र के किसान 1 से 3 अप्रैल तक सरसों रायपुररानी मंडी में बेच सकते है। एक किसान 25 क्विंटल सरसों मंडी में बेच सकता है और किसान को अपने साथ गिरदावरी रिपोर्ट, बैंक खाता, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की प्रति अथवा व्यक्तिगत पहचान के लिये अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होगे। उन्होंने कहा कि सरसों में नमी की मात्रा 8 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

हैफेड के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल को समानवा, ठरवा, देबड़, रहना गांव के किसान 2 अप्रैल को गोविंदपुर, सुल्तानपुर, सड़कपुर, बंधोर तथा 3 अप्रैल को मानक टाबरा, त्रिलोकपुर, भूड़राज व रामपुर गांवों के किसान रायपुररानी मंडी में सरसों की फसल बेच सकते है।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

नाबालिग को तंबाकू बेचने पर हो सकती है 7 वर्ष की सजा-सिविल सर्जन

पंचकूला, 29 मार्च-

जिमखाना क्लब सेक्टर-6 में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी।

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू बेचने पर 7 वर्ष की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि तंबाकू के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव व तंबाकू बेचने से संबंधित हिदायतों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। 

सिविल सर्जन के निर्देश पर आज इसी तरह का जागरूकता कार्यक्रम आज सेक्टर-6 के जिमखाना क्लब में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों, थोक विक्रेताओं, होटल व रैस्टोरैंट मालिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों, होटल व रैस्टोरेंट संचालको को तंबाकू निंयत्रण से संबंधित कोटपा कानून की जानकारी देना है। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 परविंद्र सिंह ने कहा कि तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा कानून की जानकारी न होने के कारण वे इसके नियमों का उल्लंघन कर लेते है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि तंबाकू निर्माता कंपनियां भी कई बार तंबाकू विक्रेताओं को सही जानकारी नहीं देती, जिसके कारण दुकानदार अपनी दुकानों पर तंबाकू उत्पादनों के विज्ञापन इत्यादि लगा लेते है, जोकि कानूनी तौर पर सही नही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ औचक निरीक्षण करके नियमों की अवेहना करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाही भी अमल में लाई जाती है।

जनरेशन सेवियर एसोसिएशन के डिविजनल काॅरडीनेटर रमन शर्मा ने कहा कि कोटपा एक्ट की धारा पांच के तहत तंबाकू उत्पादों के किसी भी तरह के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से विज्ञापन देना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर दो वर्ष तक सजा का प्रावधान है। इसके अलावा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 के तहत किसी भी नाबालिग को तंबाकू उत्पाद पेश करने व बेचने पर 7 वर्ष की सजा या एक लाख रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाऐ एक साथ भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिना सचित्र चेतावनी वाली विदेशी सिगरेट बेचने पर दो साल की सजा और नाप तोल विभाग द्वारा लिगल मैट्रोलोजी एक्ट के तहत डेढ लाख रुपये तक का जुर्माना भी किया जा सकता है। 

इस अवसर पर डाॅ0 परविंद्रजीत सिंह, सुनील कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

जिनका नाम अभी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते- उपायुक्त

पंचकूला, 29 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिला के ऐसे नागरिक, जिनका नाम अभी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लेंगे, उन्हें भी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर मिलेगा।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि नये वोट निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर आॅन लाईन भी बनवाये जा सकते है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से 6 नंबर फार्म प्राप्त करके, उसके साथ दो रंगीन फोटो, आवास और आयु प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे है और उनके पास आवास संबंधि कोई दस्तावेज नहीं है, ऐसे विद्यार्थी अपने संस्थान के पिं्रसीपल के सत्यापन के माध्यम से वोट बनवा सकते है। 

उपायुक्त ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित की गई मतदाता सूचियों में पंचकूला जिला में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 56 हजार 808 है, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 189829 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 166973 है। जिला में 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 163700 मतदाता 31 जनवरी तक पंजीकृत हुए थे, जिनमें 87046 पुरूष तथा 76653 महिला मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 193108 है, जिनमें 102783 पुरूष तथा 90320 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान के लिये 410 मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे। इनमें से कालका विधानसभा क्षेत्र के 213 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये 197 मतदान केंद्र होंगे।  

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क रहेगी 31 मार्च से 4 अप्रैल तक बंद

पंचकूला, 29 मार्च-

इस मार्ग से गुजरने वाले यात्री मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा जाने वाले मार्ग का कर सकते है इस्तेमाल

थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क 31 मार्च से 4 अप्रैल तक यातायात के लिये बंद रहेगी।

लोक निर्माण विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्लाह से मधाना तक सड़क का सुधार कार्य चल रहा है इसलिये 31 मार्च से 4 अप्रैल तक थापली नेचर पार्क से खेडा बगरा चैक तक सड़क मार्ग बंद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक मधाना से नाडा साहब गुरूद्वारा मार्ग से होकर गुजर सकते है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

जयाप्रदा के खिलाफ टिप्पणी के लिए SP नेता को NCW का नोटिस

राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल में भाजपा में शामिल हुई जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से विवादित टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

उधर लखनउ में सपा अध्यक्ष ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे।

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार खान ने कथित तौर पर कहा था कि जयाप्रदा “रामपुर के लोगों को अपने घुंघरूओं और ठुमकों से लुभाएंगी।’ 

सपा नेता के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी सदैव महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता दी है और हमेशा से ही समाजवादी पार्टी नर-नारी की समानता के पक्षधर रही हैं। 

इधर समाजवादी पार्टी की संज्ञान में आया है कि सम्भल के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे कुछ गलत फहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

यादव ने सख्त निर्देश दिया है कि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी तथा कोई भी कार्यकर्ता महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार एवं शिष्टाचार के लिए प्रतिबद्ध है। 

आयोग की अवर सचिव बरनाली शोम ने इन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह टिप्पणी न केवल भद्दी हैं, बल्कि बेहद आक्रामक, अनैतिक और महिलाओं की गरिमा के प्रति अनादर भी दिखाती हैं।नोटिस में कहा गया है, ‘‘यह पत्र मिलने पर मामले पर आप (खान) से आयोग को एक संतोषजनक स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया जाता है।’ समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हुई थी।

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

इस रोस्टर के तहत उसी किसान की सरसों की खरीद मण्ड़ी में की जाएगी, जिसका ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा

करनाल:

 उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिले में सरसों की समूचित खरीद के लिए हैफेड द्वारा तिथि व गांववार रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

खरीद जिला की एकमात्र मण्ड़ी घरौण्ड़ा में गुरूवार से प्रारम्भ हो गई है।

इसके तहत प्रारम्भ के 3 दिन यानि 30 मार्च तक ओपन फारआल यानि जिले के किसी भी गांव का किसान मण्ड़ी में जाकर अपनी सरसों की फसल बेच सकता है। 

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक सरसों की खरीद के लिए गांव के अनुसार रोस्टर बनाया गया है। इस रोस्टर के तहत उसी किसान की सरसों की खरीद मण्ड़ी में की जाएगी, जिसका ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा।

उन्होंने बताया कि मण्ड़ी में ठीक प्रकार से सरसों की खरीद हो, किसानो की सुविधा के लिए सम्बंधित तहसीलदार और उनके पटवारी किसानो की रजिस्ट्रेशन का विवरण मार्किट कमेटी घरौण्ड़ा के कार्यालय में भिजवा रहें है, ताकि किसानो को फसल बेचने में कोई दिक्कत ना हो और रजिस्ट्रेशन के प्रमाण से फसल की गेट पर्ची कटवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सरसों की फसल की अदायगी किसानो को उनके खाते में ऑनलाईन भेजी जाएगी तथा गेहूं की पेमेंट की अदायगी आढ़ती के माध्यम से होगी। 

उन्होंने बताया कि मण्डियों में गेहू की फसल की खरीद एक अप्रैल से आरम्भ होगी। इसके लिए सभी मण्डियो के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने किसानो से अपील की है कि वे अपनी सरसों रोस्टर के अनुसार ही मण्ड़ी में लाएं। 

हैफेड के जिला प्रबंधक एम.एल. पोसवाल ने बताया कि सरसों की खरीद के रोस्टर के अनुसार एक अप्रैल को घरौण्ड़ा खण्ड़ के गांव डिंगर माजरा, अमृतपुर कलां व अमृतपुर खुर्द, 2 अप्रैल को गगसीना व कलहेड़ी, 3 अप्रैल को हरीसिंहपुरा, शेखपुरा खालसा व अराईपुरा, 4 अप्रैल को स्टौण्ड़ी, पनौड़ी फरीदपुर, शाहजाहंपुर, रायपुर जटान, कोहण्ड, कुटेल, बसताड़ा, समालखा, समालखावाली, नूरवाला, बादशाहपुर, बीजना, गुढा, जमालपुर, बड़ौली, गढ़ीमुल्तान, मलिकपुर, पुण्डऱी, बरसत, कैमला, खोरा खेड़ी, चौरा, गढीखजूर, मुबारखाबाद तथा गढ़ीभरल के किसान अपनी सरसों बेच सकेंगे।

गांव के किसान अपनी सरसों की फसल को घरौण्ड़ा मण्ड़ी में ब्रिकी के लिए ले जा सकेंगेे। 

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

पंचकूला, 28 मार्च-

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 29 से 30 मार्च को जिला में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी

विवके गोयल ने बताया कि 29 मार्च को मोरनी खंड के गांव बालू में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर में एडवोकेट आशीष कुमार और पैरा लिंगल वाॅलेंटियर शीश राम कानून पहलुओं की जानकारी देंगे। इसी प्रकार 30 मार्च को रायपुररानी खंड के गांव कसमपुर में आयोजित होने वाले शिविर में एडवोकेट पवन कुमार और पैरा लिगल वाॅलेंटियर जगदीश लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी उपलब्ध करवायेंगे। 

*MC Chandigarh Constitutes Supervisory & Emergency Response Teams to Curb Encroachments*

चुनाव आचार संहिता व चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिये गठित सभी टीमें सक्रिय रूप से निभाये अपनी ड्यूटी- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला, 28 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जिला में गठित की गई फलाईंग स्कवायर्ड, स्टैट्स्टिीकल सर्विलेंस टीमों, वीडियो विविंग व वीडियो सर्विलेंस टीमों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिये सक्रिय रूप से अपनी ड्यूटी निभाये। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खर्च पर भी निरंतर नजर रखे तथा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली शराब, उपहार व नकद राशि इत्यादि पर भी निरंतर नजर रखे।

उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में लोकसभा चुनावों से संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में एक प्रत्याशी 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रशासन के माध्यम से सभी प्रत्याशियों के खर्च पर बारिकी से नजर रखी जायेगी। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च के लिये एक अलग बैंक खाता खुलवाया जायेगा तथा वे अपने खर्च रजिस्ट्रर भी तैयार करेंगे। उनके खर्च के अलावा अलग-अलग टीमें अपने स्तर पर खर्च की समीक्षा करके शैडो रजिस्ट्रर तैयार करेंगी और इन सभी दस्तावेजों का अवलोकन व मिलान चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि चुनावी सभाओं, चुनाव सामग्री व चुनाव की अन्य गतिविधियों की निरंतर वीडियोग्राफी होगी और इन पर होने वाले खर्च का ब्यौरा तैयार किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खर्च की समीक्षा में पूरी तरह से निष्पक्षता रखे और बिना किसी भेदभाव से सभी राजनैतिक दलों के खर्च पर नजर रखे। उन्होंने बताया कि चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ रही है और सभी टीमों को भी अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में किसी प्रकार की कौताही की गंुजाइस नहीं है और सभी अधिकारी जिम्मेवारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करें। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, कालका एस0डी0एम0 मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।