*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

गोवा में एक बार फिर भाजपा के लिए संकट की घड़ी खड़ी हो गई – कांग्रेस ने एक बार फिर अपना दावा ठोकने की कवायत शुरू

गोवा में फिर भाजपा के लिए संकट की घड़ी खड़ी हो गई है।

डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो के बयान के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत के बीच बदलने की बात पर चर्चा शुरू हो गई है।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत खराब चल रही है।

खराब हालत में भी उन्होंने बजट पेश किया था। 

वहीं डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि राज्य में पर्रिकर की जगह किसी और को सीएम बनाने की चर्चा हो गई है।

आज गोवा में विधायकों की अहम बैठक होनी है। 

 बैठक में भाजपा के साथ गोवा फार्वड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमंटक पार्टी के विधायक भी मौजूद रहेंगे।

ऐसे में कांग्रेस ने एक बार फिर अपना दावा ठोकने की कवायत शुरू कर दी है। ऐसे में पार्टी के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए

रविवार को राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। एतिहातन प्रशासन भी सतर्क है। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

इंडोनेशिया के पपुआ प्रांत में बाढ़ का कहर

इंडोनेशिया के पपुआ प्रांत में भीषण बाढ़ की खबर है।

इस बाढ़ में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

राहत बचान टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनिशया के पूर्वी प्रांत पापुआ में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि प्रांतीय राजधानी जयपुरा के पास स्थित सेंतानी में शनिवार को भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई जिसमें कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

प्रियंका गांधी लखनऊ में कार्यकर्ताओं के बीच करेंगी चुनावी मंथन

लखनऊ:

लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी।

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका गांधी लखनऊ दौरे पर हैं।

यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी और तैयारियों की समीक्षा भी करेंगी। 

मीटिंग में पार्टी महासचिव हारे और जीते हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी।

वहीं राज्य के विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से भी भेट करेंगी।

विधानसभा के पूर्व और वर्तमान प्रत्याक्षियों भी इस बैठक में शामिल होंगे। 

वहीं प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के चलते एसपीजी पहले ही सुरक्षा का जायजा लिया और वहां प्रदेश कांग्रेस दफ्तर को किले में तब्दील कर दिया है। बैरीकैडिंग की जा रही है। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड से हजार रुपये उड़ा लिए

फरीदाबाद:

 सूरजकुंड क्षेत्र में साइबर ठगों ने डेबिट कार्ड क्लोन कर एक महिला के खाते से 19 हजार रुपये उड़ा लिए।

जब खाते से रुपये निकाले गए महिला फिरोजाबाद यूपी में थी और डेबिट कार्ड भी उसके साथ था।

पुलिस ने शनिवार को महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानेसर गुरुग्राम निवासी नीता तिवारी ने बताया कि उसका खाता वहीं एक बैंक में है।

28 दिसंबर 2018 को वे किसी काम से फिरोजाबाद यूपी गई हुई थीं।

तभी उनके पास खाते से 19 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया।

उन्होंने तुरंत अपना डेबिट कार्ड देखा, वह उनके पर्स में ही मौजूद था। मैसेज में बडख़ल फरीदाबाद स्थित एटीएम से रुपये निकाले जाने की बात लिखी थी।

नीता का कहना है कि बैंक ने उन्हें अपग्रेड डेबिट कार्ड दिया है, जिसे लेकर बैंक का दावा है कि उसमें चिप लगी है और उसका क्लोन नहीं बन सकता। इसके बाद भी खाते से रुपये निकाले जाने से नीता बेहद परेशान हैं।

उनका कहना है कि बैंक ने भी उनकी शिकायत की परवाह नहीं की। तब उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस की साइबर अपराध शाखा इस मामले को देख रही थी।

मामला सही पाए जाने पर अब सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जाखड़ को फिरोजपुर से चुनाव लड़ने की दी चुनौती – मजीठिया

चंडीगढ़:

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को फिरोजपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

मजीठिया ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता जाखड़ अबोहर विधानसभा क्षेत्र में एक पार्षद भी नहीं जिता सकते।

यदि उन्हें कांग्रेस की प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर इतना ही भरोसा है तो अपने ही पैतृक संसदीय सीट फ़िरोज़पुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पंजाब में लोकसभा की एक सीट भी नहीं जीत सकेगी। 

उन्होंने कांग्रेस सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए कहा कि पार्टी ने अब तक अपने चुनावी घोषणा पत्र में से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है।

पंजाब सरकार के खज़ाना खाली होने के दावे पर व्यंग्य करते हुए मजीठिया ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों पर कोई नया कर भार न होने के दावे कर रही है, परन्तु कैप्टन सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में 11 बार बिजली की दरों में कुल 30 प्रतिशत की वृद्धि की है। 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

आकाश जाखड़ ने किक बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

रोहतक :

 अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए हैं।

शनिवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर खिलाड़ियों का सीनियर प्रोफेसर डॉ. दिलबाग कादियान और कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंह सिंधु ने स्वागत किया।

डॉ. वरुण मलिक ने बताया कि आंध्रप्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता की मैन लॉ किक स्पर्धा के 63 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश जाखड़ ने गोल्ड, किक लाईट स्पर्धा के 70 किलोग्राम भार में सिवानी तोमर ने गोल्ड, 52 किलोग्राम भार वर्ग में अमन सांगवान ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

इस अवसर पर डॉ. कुलदीप नारा, डॉ. वरुण मलिक, मनोज मलिक, सुनील सिंधु, नरेंद्र ढुल, मनीष हुड्डा, नीतेश लठवाल, रोहित आदि उपस्थित रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पुरस्कार लेने पहुंची थीमक्का ने आशीर्वाद स्वरूप राष्ट्रपति के माथे को हाथ लगाया

नई दिल्ली: 

पद्म पुरस्कारों के वितरण समारोह में राष्ट्रपति भवन का कड़ा प्रोटोकाल भी कर्नाटक में हजारों पौधे लगाने के लिये पद्म श्री से सम्मानित 106 साल की सालूमरदा थीमक्का को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आशीर्वाद देने से नहीं रोक सका.

पुरस्कार लेने पहुंची थीमक्का ने आशीर्वाद स्वरूप राष्ट्रपति के माथे को हाथ लगाया. 

थीमक्का ने बरगद के 400 पेड़ों समेत 8000 से ज्यादा पेड़ लगाएं हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘वृक्ष माता’ की उपाधि मिली है.

उन्हें राष्ट्रपति भवन में शनिवार को अन्य विजेताओं के साथ पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

कड़े प्रोटोकाल के तहत आयोजित होने वाले समारोह में हल्के हरे रंग की साड़ी पहने थीमक्का ने अपने मुस्कुराते चेहरे के साथ माथे पर ‘त्रिपुण्ड्र’ लगा रखा था.

जब थीमक्का से 33 साल छोटे राष्ट्रपति ने पुरस्कार देते वक्त उनसे चेहरा कैमरे की तरफ करने को कहा तो उन्होंने राष्ट्रपति का माथा छू लिया और आशीर्वाद दिया. 

थीमक्का के इस सहज कदम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और समारोह कक्ष उत्साहपूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 

थीमक्का की कहानी धैर्य और दृढ़ संकल्प की कहानी है. जब वह उम्र के चौथे दशक में थीं तो बच्चा न होने की वजह से खुदकुशी करने की सोच रही थीं, लेकिन अपने पति के सहयोग से उन्होंने पौधरोपण में जीवन का संतोष तलाश लिया. 

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

इस बार सर्दी ने रिकॉर्ड सारे तोडे- मौसम विशेषज्ञ

दिल्ली:

इस साल सर्दी में बार-बार बदल रहे मौसम से दिल्ली वासी ही हैरान-परेशान नहीं हैं, बल्कि मौसम विशेषज्ञ भी इसे सामान्य नहीं मान रहे हैं।

उनकी नजर में इस बार दिल्ली की सर्दी असामान्य है। इस बार जितने रिकॉर्ड टूटे हैं, उतने पहले कभी नहीं टूटे। इसके पीछे जलवायु परिवर्तन का असर भी बताया जा रहा है।

सर्दी के बाद गर्मी के मौसम में भी ऐसी ही हालत रह सकती है। आमतौर पर सर्दी का मौसम नवंबर से फरवरी तक माना जाता है, लेकिन इस बार सर्दी मार्च के तीसरे सप्ताह में भी प्रभावी है।

इस बार तो कई बार ऐसी स्थिति आई जब दिल्ली को शिमला से भी ठंडा बताया गया। सात फरवरी को बड़े स्तर पर हुई ओलावृष्टि ने तो सभी को हैरत में डाल दिया था।

एक मार्च को 118 वर्षों में सबसे अधिक ठंड पड़ने वाली तिथि के रूप में दर्ज किया गया। इस बार पश्चिमी विक्षोभ भी एक के बाद एक आते रहे तो बारिश ने भी पिछले तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए।

कोहरा भी इस बार नहीं के बराबर ही नजर आया।

भारतीय मौसम विभाग के विशेषज्ञ बताते हैं कि सामान्यतया फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे ऊपरी अक्षांश की ओर जाना शुरू हो जाते हैं।

इससे भारतीय क्षेत्र प्रभावित नहीं होता। इस बार पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण की तरफ ज्यादा रहे हैं यानी भारतीय क्षेत्र पर ही प्रभावी हो रहे हैं।

एक तथ्य यह भी सामने आ रहा है कि जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ की अधिकता के पीछे भी यही कारण था लेकिन वर्तमान में यह स्थिति न होने के बावजूद पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी साबित हो रहे हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

किर्ति आज़ाद के लिए दरभंगा सीट बनी चुनौती

दरभंगाः 

महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय होने की बात कही जा रही है. हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीटों पर उम्मीदवारी की पेंच महागठबंधन से लेकर एनडीएतक फंसी है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस 11 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेगी.

सूत्रों की माने तो 21+11+5+2+1 का फॉर्मूला अपनाया गया है. यानी की आरजेडी 21, कांग्रेस 11, आरएलएसपी 5, हम 2 और वीआईपी को 1 सीट मिलेगी. लेकिन उम्मीदवारी को लेकर कई सीटों पर गणित उलझ रही है. जिसमें अब दरभंगा और मधुबनी सीट को लेकर भी पेंच फंसती नजर आ रही है.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले कीर्ति आजाद के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. लेकिन दरभंगा सीट पर कांग्रेस की ओर से ताल ठोकने वाले कीर्ति आजाद से यह सीट छिन सकती है.

कीर्ति आजाद कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले ही दरभंगा सीट पर लड़ने का दावा कर रहे थे. वहीं, कांग्रेस में आने के बाद भी वह दरभंगा सीट से ही लड़ने का दावा कर रहे थे. लेकिन अब इस सीट पर पेंच फंसती दिख रही है.

वहीं, दरभंगा सीट के अलावा मधुबनी सीट से चुनाव लड़ने वाले अब्दुल बारी सिद्दीकि के लिए भी अच्छी खबर नहीं है.

माना जा रहा है कि दरभंगा सीट आरजेडी के पाले में जा सकती है और अब्दुल बारी सिद्दीकि मधुबनी के स्थान पर दरभंगा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में कीर्ति आजाद के खाते में कौन सी सीट होगी यह भी बड़ा सवाल उठ रहा है.

दरअसल, कांग्रेस विधायक भावना झा के एक बयान के बाद दरभंगा और मधुबनी सीट पर पेंच फंसने के कयास बिहार की राजनीति में शुरू हो गए.

दरभंगा के बेनीपट्टी से विधायक भावना झा ने मधुबनी सीट पर शकील अहमद के लिए मांगा है. उन्होंने कहा कि सिद्दीकि साहब दरभंगा सीट से चुनाव लड़ें तो बेहतर होगा.

वहीं, दरभंगा सीट पर कीर्ति आजाद की दावेदारी को लेकर कहा कि वह बड़े नेता हैं. वह बड़े चेहरे हैं पूरे बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे तो वह जीत जाएंगे.

लेकिन दरभंगा सीट पर सिद्दीकि साहब को मिलेगा तो बेहतर होगा. क्योंकि मधुबनी सीट पर शकील अहमद की मजबूत पकड़ हैं.