*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अब वॉट्सऐप ने ग्रुप मेंबर से जुड़ा एक नया प्राइवेसी सेटिंग फीचर भारत में लॉन्च कर दिया

अब वॉट्सऐप ने ग्रुप मेंबर से जुड़ा एक नया प्राइवेसी सेटिंग फीचर भारत में लॉन्च कर दिया

फेक न्यूज रोकने के लिए टिपलाइन नंबर के बाद अब वॉट्सऐप ने ग्रुप मेंबर से जुड़ा एक नया प्राइवेसी सेटिंग फीचर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फीचर यूजर को यह तय करने का विकल्प देगा कि कोई ग्रुप एडमिन आपको अपने ग्रुप में एड कर सकता है या नहीं।

नया फीचर बुधवार से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। नए वर्जन को अपडेट करने के साथ सभी यूजर्स को यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

भारत में चुनाव से पहले इस नए फीचर के आने से उन यूजर्स को सुविधा होगी, जिन्हें बिना उनकी अनुमति के कोई जोड़ लेता है।

कई बार यूजर्स अनचाहे मैसेज से परेशान होकर ग्रुप को छोड़ने का फैसला करते हैं। लेकिन, ग्रुप एडमिन दोबारा उन्हें जोड़ लेते हैं। इन्हीं दोनों बड़ी परेशानियों से निपटने के लिए ग्रुप इन्विटेशन फीचर लॉन्‍च किया गया है। 

आगामी लोकसभा चुनाव में वॉट्सऐप और इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक के जरिए 87 हजार ग्रुपों के माध्यम से लाखों लोगों को टारगेट किया जा रहा है।

यूजर्स के पास वॉट्सऐप ग्रुप का इनवाइट प्राइवेट चैट के जरिए भेजा जाएगा और यूजर के पास इसे स्वीकार करने के लिए तीन दिन होंगे। तीन दिन के बाद इनवाइट एक्सपायर हो जाएगा। इनवाइट में ग्रुप का नाम, इसका डीटेल्स और ग्रुप के दूसरे मेंबर्स के बारे में जानकारी होगी।

एक वॉट्सऐप ग्रुप में अधिकतम 256 यूजर्स जोड़े जा सकते हैं। इस तरह 87 हजार ग्रुप के जरिए 2.2 करोड़ यूजर्स तक सीधे पहुंचा जा सकता है। 

वॉट्सऐप द्वारा फरवरी 2017 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर महीने 20 करोड़ यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले दो सालों से यूजर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

इस फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर को WhatsApp में सबसे पहले सेटिंग्स (Settings) मेन्यू में जाना होगा। इसके बाद Account पर जाना होगा।

Account के बाद Privacy पर जाना होगा। वहां पर आपको Groups का ऑप्शन मिलेगा।

Groups में Nobody, My Contacts और Everyone का ऑप्शन होगा। आप इन तीन विकल्पों में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं।

अगर कोई यूजर Nobody ऑप्शन को सिलेक्ट करता है तो किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड किए जाने से पहले यूजर का अप्रूवल जरूरी होगा।

वहीं, अगर किसी यूजर ने My Contacts ऑप्शन को सिलेक्ट किया है तो यूजर के कॉन्टैक्ट में शामिल यूजर ग्रुप में उसे ऐड कर सकेंगे।

नई प्रिवेसी सेटिंग्स अभी कुछ यूजर्स तक पहुंची है, जल्द ही यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगी। इस फीचर तक पहुंच बनाने के लिए यूजर्स को अपना वॉट्सऐप ऐप अपडेट करना होगा।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पीएम मोदी : बालाकोट में बदला लेकर हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था

जब बालाकोट में बदला लेकर हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था।

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर कई जवाबी हमले किए।

उन्होंने ममता बनर्जी की बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर कहा कि, जब बालाकोट में बदला लेकर हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था।

दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था। लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था। इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे…

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, जो लोग TMC के पेरोल पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जाएगा।

इसके बाद मोदी बोले कि, काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।

पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की बात करते हुए कहा कि, दीदी तो दीदी हैं, उन्होंने पीएम किसान सम्मान योजना पर भी पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया है।

इस बीच टीएमसी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 500 से अधिक कार्यकतार्ओं ने मंगलवार को भाजपा का दामन थामा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पं बंगाल में लोकसभा के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, जिसके तहत वे आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

बता दें कि बंगाल में 42 संसदीय क्षेत्र हैं। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इन सीटों पर लोकसभा के सभी सात चरणों में मतदान होना है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

मुख्यमंत्री : कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबी हटाओ के नारे को लुभावना वादा करार दिया

यमुनानगर:

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस के घोषणापत्र में गरीबी हटाओ के नारे को लुभावना वादा करार दिया।

उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं ने सदैव नारा दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह भी ऐसा नारा दे चुके हैं।

मगर कांग्रेस ने कभी भी धरातल पर गरीबी हटाने की दिशा में काम नहीं किया।

गरीबी हटाने के लिए वादा नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प की जरूरत है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है। 

भाजपा सरकार में गरीबों के उत्थान को लेकर जितनी योजनाएं बनी हैं, उन्हें लागू भी किया गया है। गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाते हुए उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्की छत मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी बुधवार को बिलासपुर अनाज मंडी की जनसभा में की। 

मुख्यमंत्री ने कहा, यह देश की जनता को तय करना है कि जंगलराज चाहिए या रामराज। पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितने भ्रष्टाचार हुए, जनता इससे पूरी तरह वाकिफ है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को देश विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने घोषणापत्र में 134-ए को हटाने का वादा किया है। यह देशद्रोह है। 

देश के भ्रष्टाचारी ईमानदार चौकीदार को चोर बता रहे हैं। देश की 130 करोड़ जनता जानती है कि कौन चोर है और कौन चौकीदार है।

कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। वह जनता का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस देश की जनता को फंसाने के लिए जाल बुन रही है। जनता इनके बहकावे में न आए। वह मजबूत सरकार के लिए मतदान करे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जिस व्यक्ति के घर पर सिलेंडर नहीं है, वह 48 घंटे के भीतर संबंधित विभाग को सूचना दे।

यदि 48 घंटे के भीतर उसको सिलेंडर नहीं मिलता है तो वह अपने हलके के विधायक या फिर डीसी व एसपी के घर से सिलेंडर उठा लाए।

उनको सिलेंडर सरकार अपने आप पहुंचा देगी। जिस व्यक्ति के पास सिलेंडर नहीं है, उसकी सूचना देने वाले को भी 100 रुपये दिए जाएंगे।

जनसभा को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ जनता को तय करना है कि वे देश के भविष्य को कैसे सुरक्षित रखना चाहती है।

वह पीढ़ी के भविष्य को कैसे सुरक्षित बनाती है। आज से पांच साल पहले देश में निराशा व भ्रष्टाचार का माहौल था। 


नेताओं से जनता का विश्वास उठ चुका था। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ।

पहले प्रदेश में नौकरियां व तबादले के लिए जनता नेताओं के चक्कर काटती थी। मगर अब नौकरियां योग्यता के आधार पर मिल रही हैं। तबादले आनलाइन हो रहे हैं। 

नौकरी और तबादलों के लिए मंत्री और विधायकों के दरबार में भीड़ नहीं लगती है। राज्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लोकलुभावना करार दिया। उन्होंने कहा, पिछले 60 साल में कांग्रेस ने गरीबों की सुध नहीं ली, अब दोबारा गरीबी हटाओ का नारा दे रही है।

कांग्रेस राज में खाद और सिलेंडर की कालाबाजारी होती थी। भाजपा सरकार में खाद और सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कांग्रेस और कालाबाजारी एक सिक्के के दो पहलू हैं। 

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कांग्रेस की किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा पर हमला बोला। कहा, तीन महीने बीतने के बावजूद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ।

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले सालाना छह हजार रुपये भी राजस्थान के किसानों के खाते में नहीं गए। इसका कारण राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र सरकार को किसानों की सूची उपलब्ध न कराना है। 

विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने के बाद गुंडागर्दी खत्म हो गई है। योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। पहले नौकरी पर्ची के आधार पर मिलती थी। पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर था। 

पिछले साढ़े चार साल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला उजागर नहीं हुआ है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। कांग्रेस एयर स्ट्राइक के सबूत मांगती है।

कांग्रेस को सबूत चाहिए तो आतंकवादियो के ठिकानों पर जाकर देखे। भाजपा ने देश को मजबूत सरकार दी है। प्रदेश की जनता हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालेगी। 

अंबाला सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी ने गरीबों को 72 हजार रुपये का जो जुमला छोड़ा है, उससे कांग्रेस को लाभ नहीं होगा।

72 हजार का नारा केवल गरीबों के वोट हथियाने की चाल है। जनता इससे भलीभांति परिचित है। जनता एकजुट होकर कांग्रेस को इसका जवाब देगी। 

यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने का संदेश पूरे विश्व को दिया।

यही कारण है कि पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से घबराया हुआ है। सढौरा विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना से पूरा प्रदेश धुआं मुक्त हो चुका है। 


*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया

पंचकूला, 3 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के चेयरमैन स्वयं उपायुक्त होंगे तथा समिति में अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त व पंजीकृत राजनैतिक के जिलाध्यक्षों अथवा उनके प्रतिनिधियों को शामिल किया है। 

उन्होंने बताया कि इस समिति में सदस्य पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, कालका विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त सेलटैक्स संजीव राठी को शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त अथवा पंजीकृत राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।  

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जो भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपना चुनाव प्रचार करने के साथ साथ दूसरे राजनैतिक दलों के विरूद्ध कोई ऐसी टिप्पणी न करें, जो चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हो। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये

पंचकूला, 3 अप्रैल-

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट 8 घंटे के लिये तैनात रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन के लिये एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला मेले के लिये तथा एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक श्री काली माता मंदिर कालका के लिये मेला अवधि में ओवर आॅल इंचार्ज रहेंगी। 

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जो दिन और रात के समय 8-8 घंटे की समयावधि के लिये तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मेला पंचकूला के लिये सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उप-श्रमायुक्त धर्मपाल, जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडा, मोरनी के वन मंडल अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 अमित मलिक, डी0एफ0एस0सी0 श्रीमती मेघना कंवर, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, ई0टी0ओ0 रविंद्र कुमार, डी0ई0ेेटी0सी0 अमित खंगवाल, मार्केंट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग, जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता विकास सुरजेवाला, उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शिवाच, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर0ओ0 राजिंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 परम सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज व करण सिंह अहलावत, मार्केंट कमेटी बरवाला के सचिव विनोद गोयल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के लिये बी0डी0पी0ओ0 तलजीत सिंह, तहसीलदार रोशनलाल, बी0डी0पी0ओ0 अभिमन्यु गोयत, सचिव मार्केंट कमेटी विनोद गोयल, सचिव मार्केंट कमेटी पंचकूला विशाल गर्ग ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी किसी भी घटना की फोटो खिचकर सी-विजन एप पर डाली जा सकती – उपायुक्त

पंचकूला, 3 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में आम नागरिक भी सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी किसी भी घटना की फोटो खिचकर सी-विजन एप पर डाली जा सकती है। यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रत्याशी, किसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राशि के लेन-देन की सूचना मिलती है, तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर भी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी।

उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलो में तैनात जिला के सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों को पोस्टल बैल पेपर की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा जो पुलिस कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर ड्यूटी पर है, वे भी पोस्टल बैल्ट पेपर से मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जो कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर है वे इलैक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट के माध्यम से मतदान कर सकते है। 

उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशी, जिन पर अपराधिक केस दर्ज है, उन्हें चुनाव प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में यह जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। 

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदाता पर्चियां वितरित करवाई जा रही है और प्रत्याशी को अलग से मतदाता पर्ची वितरित करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी अपने स्तर पर मतदाता पर्चियों का वितरण करवाता है, तो उसे न केवल इन पर्चियों के लिये निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करना होगा बल्कि इन पर्चियों पर होने वाले खर्च भी उसके चुनाव खर्च में शामिल किये जायेंगे। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

दिल्ली : उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया

नई दिल्ली:

 राजधानी के पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग में वर्ष 2018 के लिए उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन को मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से थाना को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्रनर अमूल्य पटनायक ने कश्मीरी गेट थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान किया हैै।

सर्वश्रेष्ठ थाना की रैंकिंग देने के लिए जिन प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया, उनमें थाने के भवन का रखरखाव व सफाई, जघन्य मामलों को सुलझाने का प्रतिशत, सीसीटीएनएस पर अपलोड किए जाने वाले डाटा, कुल दर्ज मामलों को सुलझाने का दर, शिकायतों का वर्कआउट प्रतिशत, प्रहरी योजना से प्राप्त जानकारी की जांच रिपोर्ट की गुणवत्ता, पुलिस के आचरण को लेकर फीडबैक, रिकॉर्ड्स और केस प्रॉपर्टी के रखरखाव और पुलिस स्टेशन में आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को शामिल किया गया। 

गृहमंत्रालय की टीम ने हनुमान मंदिर क्षेत्र के पास मादक द्रव्यों के सेवन में लिप्त बच्चों के पुनर्वास और नशामुक्ति के संबंध में आयोजित विशेष अभियान की सराहना की। कश्मीरी गेट थाने को दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ थाना का प्रमाण पत्र दिए जाने के मौके पर स्पेशल कमिश्रर लॉ एंड ऑर्डर नार्थ संदीप गोयल, ज्वाइंट कमिश्नर राजेश खुराना, डीसीपी नूपुर प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है

दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सवाल को टालते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में गठबंधनों को लेकर उनकी पार्टी का रुख लचीला है। गांधी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन के सवाल पर सीधे उत्तर नहीं देते हुए कहा कि इस पर कोई असमंजस नहीं है।स्थिति बहुत स्पष्ट है। देश भर में हमने गठबंधन किए हैं। हमारे दरवाजे गठबंधन के लिए खुले हुए हैं।

इस मुद्दे पर हमारा रुख लचीला है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को सुबह पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको के साथ एक बैठक की। गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में भिन्न भिन्न राय सामने आई है।

पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने तालमेल के पक्ष में राय जाहिर की। दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 23 मई को मतगणना होगी।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सुरेंद्र माजरी ने अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

इस्माइलाबाद:

 लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हल्का पिहोवा के ब्लाक प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र माजरी ने साथियों सहित मंगलवार को झांसा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। 

माजरी ने कहा कि वे गांवों में भाजपा का प्रचार करेंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्य के मंत्री नायब सिंह सैनी ने माजरी का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति से जनता वाकिफ हो चुकी है। भाजपा राज में घोटालों का दौर खत्म हुआ है। ग्रामीणों को उनका हक घर बैठे मिल रहा है।

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

लोकसभा चुनाव 2019 : हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

लोकसभा चुनाव को सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हिसार से पर्वतारोही अनीता कुंडू ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के समक्ष हिसार से दावेदारी पेश की है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री को किए ट्वीट में अनीता कुंडू ने कहा आज मेरा भी मन किया कि मुझे भी अपने मन की बात आपको बोल देनी चाहिए।

अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए जो आपकी ये बेटी हिसार लोकसभा से लड़ना चाहती है।

अनीता ने कहा मैंने पांच साल आपके मन की बात को खूब सुना।

आपने देश के हर मुद्दे को छुआ।मैंने आपसे मिलने के लिए बहुत प्रयत्न किए, लेकिन ये सम्भव नहीं हो सका।

अगर आप मुझे ये जिम्मेदारी देते हैं तो मैं इसमें 100 फ़ीसदी खरी उतरने का प्रयास करुंगी।

अनीता ने कहा ” मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की राजनीति की परिभाषा ही बदल के रख दी। इतना ईमानदार भी कोई हो सकता है, ये एक सपना था, जो आज एक हकीकत बन गया। हमेशा हरियाणा की राजनीति कुछ घरानों तक सिमट के रही है।

मेरे जैसा युवा चाहे जितनी काबलियत रखता हो, इस तरह की बातें सोच भी नहीं सकता था, क्योंकि वंशवाद ने गहरी जड़े जमा रखी थी और बाक़ी पार्टियों (परिवारों) में आज भी है,अब नींद आएगी।”

अनीता के ट्वीट को अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है।