*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी : एसडीएम

सिरसा, 18 अप्रैल।

व्यय मॉनिटरिंग टीमों को दिया प्रशिक्षण, आयोग की गाइड लाईन की दी जानकारी

लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक,निष्पक्ष एवं निर्विघन रूप से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया की जिम्मेवारियों के निर्वहन बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इन्हीं टीमों में चुनाव खर्च निगरानी टीमें भी शामिल हैं, जिनका मुख्य कार्य राजनीतिक पार्टियों अथवा प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च, अवैध शराब तथा गैर कानूनी धन के इस्तेमाल आदि पर निगरानी रखना है।

यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी ने आज लघुसचिवालय के बैठक कक्ष में चुनाव खर्च निगरानी टीमों के प्रशिक्षण कार्यक्र्रम के दौरान कही। इस अवसर पर चुनाव खर्च नोडल अधिकारी सत्यबाला व चुनाव तहसीलदार रामनिवास भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, लाइंग स्क्वॉयड, स्थैतिक जांच दल, वीडियो अवलोकन दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल सहित चुनाव खर्च निगरानी टीमों से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत विभिन्न व्यय मॉनिटरिंग टीमों का गठन किया गया है जो अ यर्थियों के चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन भी सुनिश्चित कराएगी। उन्होंने टीम के साथ जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता एवं सक्रियता से चुनाव कार्य सम्पादित करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च निगरानी टीमें निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ की हड्डी हैं जिनके बल पर पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे। चुनाव तहसीलदार रामनिवास ने पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बैंकों के समूह ने उसे 400 करोड़ रुपये का आपतकालीन कर्ज देने से इनकार – जेट एयरवेज

मुंबई : पिछले ढाई दशक से भी अधिक समय से सेवाएं दे रही इस एयरलाइन ने कहा है कि आज ही मध्यरात्रि को अमृतसर से नयी दिल्ली की उसकी उड़ान के बाद उसका परिचालन फिलहाल बंद किया जा रहा है।

पिछले चार साल से नकद धन के संकट से जूझ रही निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज ने अंतत: बुधवार को परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित करने की घोषणा की।

इस एयरलाइन के बैंकों के समूह ने उसे 400 करोड़ रुपये का आपतकालीन कर्ज देने से इनकार कर दिया। वित्तीय सहारे के अभाव में उसके प्रबंधकों को बची खुची सभी उड़ाने बंद करने का यह निर्णय लेना पड़ा।

पट्टे के विमानों का किराया न चुका पाने के कारण उसकी उड़ानों की संख्या पहले ही बहुत सीमित रह गयी थी।

जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हम अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के लिये मजबूर हैं।

एयरलाइन की आज मध्यरात्रि को आखिरी उड़ान का परिचालन होगा। एयरलाइन ने कहा कि रिणदाता बैंक की ओर से उसे परिचालन में बनाये रखने के लिये जरूरी कर्ज देने से इनकार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जेट एयरवेज ने कहा कि कर्जदाताओं और अन्य किसी भी स्रोत से आपातकालीन कोष उपलब्ध नहीं होने से ईंधन और दूसरी अहम सेवाओं का भुगतान नहीं कर पाने की वजह से एयरलाइन अपने परिचालन को जारी रखने में सक्षम नहीं हो पायेगी।

निदेशक मंडल ने यह भी कहा कि यदि उनकी मांग स्वीकार नहीं की जाती है तो वह बुधवार को एयरलाइन के भविष्य को लेकर अंतिम फैसला ले सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने बैंकों के रिणदाता समूह की ओर से कल देर रात जेट एयरवेज को सूचित कर दिया था कि वह एयरलाइन की अंतरिम कोष उपलब्ध कराने के आग्रह पर विचार करने में असमर्थ हैं।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा

इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व इनेलो और प्रदेश महासचिव अभय चौटाला की पत्रकारवार्ता ।

इनेलो पार्टी की ओर से सरकार की पुलिस द्वारा करनाल में किये गए बच्चों पर बरवर्ता की निंदा करते हैं ।

पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि लड़कियों और स्टाफ को भी पीटने का काम किया, इस पर सरकार को कार्यवाई करनी चाहिए, मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है उस पर मुख्यमंत्री को माफी और खेद व्यक्त करना चाहिए ।

अभी हाल ही हुई बरसात से किसानों के हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा देना चाहिए ।

सिरसा में हमारी पार्टी ने चरणजीत सिंह रोड़ी को उन के द्वारा किये कार्य और ईमानदारी को देखते हुए दुबारा से भरोसा जताया है ।

अम्बाला से पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को रामपाल बाल्मीकि को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

करनाल से असंध से पार्टी के अध्यक्ष धर्मवीर पाढा ।

सोनीपत से डिस्टिक के कार्यकारी प्रधान सुरेंद्र छिक्कारा ।

हिसार से जहाँ कई लोग अपने अस्तित्व दाव पर लगाने में लगे हैं वहां से पार्टी ने सुरेश कोथ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

प्रदेश के सचिव महेंद्र सिंह चौहान को फरीदाबाद से उतारा गया है ।

महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र , रोहतक और गुरुग्राम में एक बार चौटाला साहब से विचार विमर्श कर के उम्मीदवार उतारे जाएंगे ।

सूत्रों की मानें तो इनेलो की सूची तैयार हो चुकी है जी कि इस प्रकार है:

अम्बाला : पूर्व आईएएस BD ढालिया।

करनाल : ओपी सलूजा

सोनीपत : पूर्व DGP महेंद्र सिंह मालिक

कुरुक्षेत : रामपाल माजरा।

रोहतक : संचित नांदल

हिसार : जस्सी पेटवाड़

सिरसा :चरणजीत सिंह रोड़ी

फरीदाबाद :दवेंद्र चौहान

भिवानी/महेंद्रगढ़ : राव बहादुर सिंह

गुरुग्राम : नसीम अहमद

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

धर्मवीर सिंह के कांग्रेस पर तीखे तेवर

भिवानी:

धर्मवीर सिंह के कांग्रेस पर तीखे तेवर मे तजं कसा

 भिवानी के सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी जैसे नौसिखिये के हाथ में देश की कमान सौंपना, एक तरह से बंदर के हाथ में उस्तरा देने के समान है।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के पास जो भी उम्मीदवार हैं उनके पास वोट बैंक नाम की चीज नहीं रही इसलिए वह झूठे प्रचार प्रसार में लगे हैं और झूठी टीआरपी के माध्यम से मतदाताओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हो, भला वह किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्ग के दर्द की भाषा को क्या समझेंगे और क्या वह उनके दर्द का निवारण करेंगे? धर्मबीर सिंह बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भिवानी महेंद्रगढ़ क्षेत्र में वर्षों से राज किया और वह आज विकास की बात करें तो यह बात कुछ अटपटी सी लगती है, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वास्तव में ही अपने क्षेत्र के लोगों से प्यार था तो पहले कहां गए थे और पहले आते और लोगों के बीच विकास करते बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर स्थापित करते जो वह नहीं कर पाए तो आज नरेंद्र मोदी जी व माननीय मनोहर लाल खट्टर जैसे ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ व देश प्रेम में कार्य करने वाले लोगों पर उंगलियां उठाकर अपनी मनोदशा को दर्शा रहे हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर तन्मयता से काम करेगा तो भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर देश में विजयश्री हासिल करेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदराम धनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस महीने को पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते हुए स्वयं को उम्मीदवार मानते हुए पार्टी के लिए काम करना चाहिए वहीं पूर्व मंत्री व भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज पार्टी के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी जी की वजह से देश बड़े देशों में शामिल हो गया है जहां कांग्रेस के राज में जो केवल सपना नजर आता था। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल,भाजपा ओबीसी प्रदेश महामंत्री शकंर धूपड़, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर विक्रम सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्योराण,भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीना,भाजपा महामंत्री डाक्टर रविकांत भीष्म परमार,मार्किट कमेटी चेयरमैन बाबूलाल यादव,अनिल सोनी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी,

ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष औमप्रकाश वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन ठाकुर,किषान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष वर्धन मान,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबीता तवंर, विस्तारक करण सिंह सैनी,सुभाष तवंर,सोनू गूजर,सरपंच गोविंदपूर बीरसिंह, रामदेव तायल,सोहनलाल मक्कड़,आजाद बाल्मिकी, अविनाश सरदाना,धीरज सैनी,पार्षद मुकेश रहेजा, पार्षद नरेन्द्र सर्राफ, एडवोकेट मुकेश, के पी सिंह एडवोकेट, आशू कामरा,संजय दुआ,इंद्रपाल तवंर नमरदार,कृष्ण नमरदार धारेडू,पवन गौरीपुर, रतन मास्टर, इन्द्र केडिया, रामकिशन शर्मा, मदन कौशिक, मीतरपाल,तेजराम, महेश यादव,आर के शर्मा, डाक्टर सतबीर हलवास,अजय गौरीपुर, अनिल शर्मा, राम किशन हलवासिया,परमजीत, ऋषि, जयमल सिंह,विकास काठपालिया,जयमल सिंह,विजय सिंहमार, अशोक सोलंकी, नरेश मोखरवाल,पोनी भाई,कृष्ण भाजपा कार्यकारिणी के सभी सदस्य व जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अगर तन्मयता से काम करेगा तो भारतीय जनता पार्टी 400 से अधिक सीटों पर देश में विजयश्री हासिल करेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदराम धनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस महीने को पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते हुए स्वयं को उम्मीदवार मानते हुए पार्टी के लिए काम करना चाहिए वहीं पूर्व मंत्री व भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि आज पार्टी के मुखिया नरेंद्र भाई मोदी जी की वजह से देश बड़े देशों में शामिल हो गया है।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विशिष्ठ पहचान: ऑब्जर्वर मनदीप सिंह

पंचकूला, 17 अप्रैल

लोकतंत्र में सबसे बड़ा त्यौहार है मतदान

एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर डॉ० मनदीप सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की विशेष पहचान है। लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा त्यौहार होता है और यह हमारे देश की दिशा और दशा तय करता है। इसलिए हमें इस त्यौहार को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाना है। 

देश की दिशा और दशा तय करता है यह गौरवशाली उत्सव

एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर मनदीप सिंह ने जिला सचिवालय पंचकूला में ली सभी टीमों की बैठक

डॉ० मनदीप सिंह आज पंचकूला के जिला सचिवालय में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। 

आचार संहिता की उल्लघंना पर तुरंत कार्रवाई करें सम्बन्धित अधिकारी।

उन्होंने कहा कि सभी टीमें पूरी निष्ठïा, लग्न और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करें। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और यदि कहीं आचार संहिता का उल्लघंन नजर आता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी टीमें आपसी तारतम्य के साथ कार्य करें। वे उनसे किसी भी विषय को लेकर ग्रुप के माध्यम से या फिर फोन करके सम्पर्क कर सकते हैं या वे मोबाईल नम्बर 7496958804 पर एसएमएस कर सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई कतई सहन नहीं की जायेगी। लोकतंत्र की सार्थक व्यवस्था को प्रतिबिंबित करने वाले इस त्यौहार को हमें जिम्मेवारी के साथ कार्यरूप में परिणत करना है। 

इस मौके पर उन्होंने एमसीएमसी के सदस्य सचिव सहित सभी टीमों से एक-एक करके उनको सौंपे गये कार्यों बारे समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनिता मलिक सहित जिले के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।  

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

रोचक गतिविधियों के साथ मतदान के लिए करें प्रेरित : राजीव रंजन

सिरसा, 17 अप्रैल। 

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए प्रेरित हों, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाई जाए। मतदान स्लोगन के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिससे लोग रोमांचित भी हों और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में भी संदेश मिले।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस से की जिला में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा

वे गत सांय वीडियो कांफ्रेंस से जिला में चुनाव संबंधी कार्यों व स्वीप गतिविधियों की समीक्षा कर कर रहे थे। लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, राजस्व अधिकारी राजेंद्र जांगड़ा व चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत गतिविधियां तेज की जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान के लिए उत्सुकता बढे, इसके लिए अलग तरह की गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। इनमें रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग, सेल्फी प्वाइंट आदि शामिल हैं, जिनके साथ लोग रूचि के साथ जुड़ेंगे और मतदान के लिए जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्राय: देखा गया है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है, इसलिए महिलाओं में मतदान के प्रति अधिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है, इसके लिए महिलाओं में रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग आदि ईवेंट करवाए जा सकते हैं। ध्यान रहे इन सभी कार्यक्रमों में मतदान का संदेश हो और इनमें 12 मई की तिथि अंकित हो। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभागीय वैबसाईट पर मतदान जागरूकता का संदेश डिस्पले हो।

मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कार्यक्रमों में लाएं तेजी, जहां मतदान प्रतिशत रहा कम वहां करें ज्यादा फोक्स

उन्होंने कहा कि मतदान जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक सार्थक परिणाम के लिए उन क्षेत्रों व बूथों को जहां मतदान प्रतिशत कम रहता है, को चिन्हित कर वहां पर विशेष फोक्स किया जाए। उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप वितरण करने वाला कर्मचारी एक्टिव हो ताकि मतदाता को समय पर वोटर स्लीप मिल सके और उसे किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला में लगने वाले सभी टोल प्लाजा पर मतदान के दिन को डिस्पले करवाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के दिन की जानकारी हो सके। इसके अलावा अनाज मंडियों में भी जागरूकता कार्यक्रम प्रभावी हो सकते हैं चूंकि अब मंडियों में किसान, मजदूर व अन्य लोग आ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन जिला ने सेल्फी प्वाईंट नहीं बनाए हैं, वो भी बनवा लें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोकसभा आमचुनाव को लेकर जिला में चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां मुक्कमल कर लें, ऐसा ना हो कि बाद में किसी प्रकार की कोई शिकायत ना रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एक निपुण व चुनाव कार्यों से पूरी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव प्रक्रिया से गुणवतापूर्वक प्रशिक्षित करें, ताकि उसे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए। कर्मचारी ईवीएम व वीवीपैट के संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। उसे मशीन के सील बंद करने व खोलने तथा इसके संचालन की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी बूथों पर पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था हो।  

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी चुनाव प्रबंधों व स्वीप गतिविधियों की जानकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव से जुड़े कार्यों की जानकारी मांगने पर उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि सभी सैक्टर ऑफिसर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दे दिया गया है और इस दिशा में आगे भी कार्य जारी है। वहीं माईक्रोऑब्जर्वर का डाटा संकलित कर अपलोड कर दिया गया है। वोटर स्लीप के टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्वीप कार्यक्रम की गतिविधियां तेजी से चलाई जा रही हैं। कॉलेजों, यूनिवर्सिटी व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप के तहत जिला में 70 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में इसी संदर्भ में एक ऑटो रिक्शा की रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने कॉफ्रेंस में उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वीप गतिविधियों में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों को 12 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पंचकूला व पिंजोर में चुनाव कार्यालयों का किया उद्घाटन

पंचकूला 16 अप्रैल 2019:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी दोनों  विधानसभा में चुनाव कार्यालय का हवन व पूजन के साथ उद्घाटन किया।मंगलवार के दिन मंगल मुहूर्त निकलवा कर पंचकूला के सेक्टर 8 और पिंजोर में बिटना रोड रौनक़ स्वीट्स के सामने कालका हाईवे पर हवन पूजन कर इन दोनों कार्यालयों का उद्घाटन किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंबाला लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया की पत्नी बन्नतो कटारिया द्वारा  कार्यालयों का उद्घाटन किया गया।  

आज पंचकुला कार्यालय में हुए हवन पूजन में लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा लोकसभा संयोजक एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ज़िला महामंत्री वरेंद्र राणा व हरेंद्र मलिक वरिष्ठ कार्यकर्ता श्यामलाल बंसल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

 पंचकूला में उद्घाटन के पश्चात विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा इस कार्यालय से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार एवं अन्य सारी गतिविधियां संचालित होंगी। आगे उन्होंने कहा आज देश में नरेंद्र मोदी की हवा ही नहीं बल्कि आंधी चल रही है और हमें पूर्ण विश्वास है सांसद रतन लाल कटारिया द्वारा अंबाला लोकसभा से विजयी होंगे।कटारिया द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों की बदौलत इस बार उनकी जीत निश्चित है तथा पहले से भी कहीं अधिक ज्यादा मतों से वह विजय होकर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के बारे में बोलते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सरकार के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेसी सांसद द्वारा जितने कार्य करवाए गए  उसकी तुलना में हमारे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने पिछले 5 वर्षों में ही उनसे 10 गुना कार्य करवा दिए हैं।

पिंजौर कार्यालय के उद्घाटन के समय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा आज मंगलवार है मां काली के दरबार में हवन पूजन के पश्चात आज हमने यहां कार्यालय में हवन पूजन किया। हम सभी पर मां काली का आशीर्वाद है और हमें पूर्ण विश्वास है की हमारी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया को पहले से भी अधिक  मतों से विजय श्री मिलेगी। 

जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार दिनांक 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया अंबाला में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में अपना नामांकन भरेंगे।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह शुक्रवार को भारी संख्या में अंबाला पहुंच कर नामांकन के समय साथ रह कर भाजपा प्रत्याशी का होंसला बड़ाए। आज इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया

पंचकूला, 16 अप्रैल 

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

जिला कलैक्टर डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वैबसाईट का नाम पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन है। इस वैबसाईट पर कोई भी व्यक्ति प्रस्तावित कलैक्टर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को इन कलैक्टर रेट पर कोई आपत्ति है अथवा वह कोई सुझाव देना चाहते है तो आगामी 15 दिनों में यह आपत्तिया व सुझाव दिये जा सकते है। इसके उपरांत सक्षम कमेटी द्वारा प्राप्त होने वाली आपत्तियों और सुझावों पर अंतिम निर्णय लेकर इन्हे स्वीकृृति हेतू भेज दिया जायेगा। 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया- एन. वरुण कौण्डिन्य

सिरसा, 16 मार्च।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव खर्च पर्यवेक्षक एन. वरुण कौण्डिन्य सिरसा पहुंच चुके है। उनका कार्यालय स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के गैस्ट हाऊस में स्थापित किया गया है। श्री एन. वरुण कौण्डिन्य वर्ष 2013 बैच के आईआरएस हैं। इस समय वे विशाखापट्नम के कस्टम विभाग में डिप्टी कमिशनर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें चुनाव आयोग द्वारा 03-सिरसा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव खर्च पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है। 

*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

बेंगलुरू : तेजस्विनी अनंत कुमार ने मांगी कानूनी मदद

बेंगलुरू:

कर्नाटक भाजपा की उपाध्यक्ष तेजस्विनी अनंत कुमार ने सोमवार को उन अफवाहों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह लोगों से नोटा का बटन दबाने को कहा रही हैं! कुमार ने कहा कि इस बयान में उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है!

कुमार को दक्षिण बेंगलुरू सीट से बीजेपी ने टिकट नहीं दी है! उन्होंने कहा कि जनता से वह हमेशा ‘‘भाजपा को वोट देने और फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करती हैं’’! उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है क्योंकि यह उनके खिलाफ ‘झूठे आरोप’ हैं!

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हो रहीं कुमार ने कहा, ‘‘व्हाट्सएप समूह सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर पर्चे साझा किए जा रहे हैं कि मैं लोगों से नोटा पर वोट डालने को कह रही हूं!’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच्चाई से कोसों दूर है! मेरे नाम का दुरुपयोग हो रहा है और यह मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने का प्रयास है!’’

यह रेखांकित करते हुए कि वह भाजपा परिवार का हिस्सा हैं और उसी से आती हैं कुमार ने अपने पति दिवंगत केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार और भाजपा के संबंधों का हवाला दिया!

अनंत कुमार दक्षिण बेंगलुरू सीट से छह बार सांसद और भाजपा सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे थे! कुमार ने कहा, ‘‘अब मुझे भी पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया गया है! मैंने ऐसा कभी नहीं किया, कोई मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है!’’