55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन में ड्यूटी में लगे हर कर्मचारी की अहम भूमिका : उपायुक्त

सिरसा 9 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे सप्लीमेंट्री व सखी बूथ महिला कर्मचारियों को किया संबोधित

लोकसभा आम चुनाव 2019 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रबंधों को पु ता करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर कर्मचारी की चुनाव के सफलतम समापन में अहम ाूमिका होती है। कर्मचारी अपनी ड्यूटी कार्य बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित हो, इसके लिए वे प्रशिक्षण के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संबंधी बारिकीयों को ध्यानपूर्णक समझें।

सप्लीमेंट्री व सखी बूथ के महिला स्टाफ सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया के संचालन बारे दिया प्रशिक्षण

यह बात उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में चुनाव प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सप्लीमेंट्री बूथ स्टाफ व सखी बूथ पोलिंग स्टाफ सदस्यों को उनकी जि मेवारियों के साथ-साथ ईवीएम मशीन, वीवीपैट, मशीन पर सील लगाने व खोलने, कंट्रोल यूनिट आदि बारे प्रशिक्षित किया गया। सभी को एसडीएम डबवाली औमप्रकाश व एसडीएम अमित कुमार सहित मास्टर ट्रेनरों ने उक्त जानकारियों बारे प्रशिक्षित किया।

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात हर कर्मचारी इनके संचालन में पूरी तरह से दक्ष हों। उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने से 1 घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष मोक पोल करवाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक प्रत्याशी को कम से कम एक वोट और प्रत्येक बूथ पर 50 वोट डाले जाएंगे। 

उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि वे अपने हाथों से प्रत्येक कार्य करके देखें ताकि वे अपने कार्य में पूरी तरह से दक्ष हो सकें। सभी अपने हाथों से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन व चुनाव से जुड़े अन्य कार्य करके देखे। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी। हम सभी को मिलकर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाना है।

प्रशिक्षण में सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, मोक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा 12 मई को मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

95 से 100 प्रतिशत मतदान पर नरेश ग्रोवर बीएलओ को देंंगे 500 रुपये

सिरसा, 9 मई

लोगों को मतदान करने के लिए हर प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। देशहित कार्य में हर कोई अपने तरीके से लोगों को मतदान बारे जागरूक करने में अपना सहयोग दे रहा है। व्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं चुनाव भागीदारी (स्वीप) के तहत मास्टर टे्रनर नरेश ग्रोवर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। 

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर रानियां के बूथ नं0 41 से 50 तक 95-100

मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने बीएलओ को शौ प्रतिशत मतदान करवाने बारे प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप बीएलओ को 500 रुपये देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 41 से 50 तक जिस भी बूथ पर यदि 95 से 100 प्रतिशत तक का मतदान होता है, तो संबंधित बीएलओ को उनकी तरफ से 500 रुपये उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को कहा कि वे अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाने बारे मतदाताओं का पूर्ण सहयोग करें और अपने बूथ पर सभी सुविधाओं को सुसज्जित करने में अपना पूर्ण सहयोग करें। नरेश ग्रोवर रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 41 से 50 तक के सुपरवाईजर भी हैं। इसलिए उन्होंने सौ प्रतिशत मतदान करवाने के उद्ïेश्य से बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपये उपहार स्वरूप देने की घोषणा की है।

प्रतिशत मतदान करवाने पर बीएलओ को उपहार स्वरूप देेंगे 500 रुपये 

उन्होंने अनेकों गांवों में बीएलओ द्वारा बांटी गई मतदाता पर्चियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गांव बनसुधार के राजकीय उच्च विद्यालय व फतेहपुरिया व शेखुपुरिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला में मतदाता जागरुकता अभियान अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के मार्ग दर्शन में चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रोवर ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरण की गई मतदाता पर्चियां का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीएलओ का उत्साह बढ़ाते हुए रानियां हलके के बूथ नम्बर 41 से 50 में 95 से 100 प्रतिशत मतदान करवाने पर बीएलओ को 500/- रुपये की राशि उपहार स्वरूप दी जाएगी। सभी बीएलओ ने यह आश्वासन दिया कि वे शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए वचनबद्ध रहेंगे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

10 से 12 मई तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

सिरसा, 9 मई।

लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिले में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 


उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त जगजीत सिंह ने बताया कि सिरसा सहित हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। जिसके चलते शराब की सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, क्लब व अन्य अधिकृत स्थानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह मनाही होगी। उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 10 मई सायं 6 बजे से 12 मई तक रहेगी। इन आदेशों का कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के तहत उक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से शराब का भंडारण करने वाले के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

लोकसभा मतदान को लेकर जिला में लागू होगी धारा 144

सिरसा, 9 मई

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों व वाहनों पर आदेश नहीं रहेंगे लागू

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 मई की सुबह सात बजे से शाम छ: बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व निर्विघन रूप से स पन्न करवाने के मद्दनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने द्वारा धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में निषेधाज्ञा लागू करने बारे आदेश जारी किए है। इसके तहत 10 मई को शाम छ: बजे से 12 मई विभिन्न बिन्दुओं पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मतदान केन्द्र परिसर एवं सरकारी मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों व वाहनों पर ये आदेश लागू नहीं रहेंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के लिए 12 मई को होने वाले मतदान के दौरान जिला सिरसा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहनों के आवागमन पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही तेज चलने वाले दोपहिया वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जाएगी। लोकसभा मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक स पन्न करवाने के उद्ेश्य से जिला में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी उम्मीदवार पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का उपयोग स्वयं कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार के चुनाव एजेंट को भी पूरे संसदीय क्षेत्र में एक वाहन का इस्तेमाल करने की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार की ओर से अधिकृत एक-एक कार्यकर्ता को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवांछित तत्वों पर पूरी निगरानी रहेगी। 

जिलाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, अंतरराज्यीय मार्ग सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी। चुनाव ड्यूटी,पुलिस वाहन,आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परिवहन सेवा, एम्बूलेंस, दूग्ध वाहन, पानी के टैंकर, बिजली या अन्य विभागीय वाहन,आपातकालीन सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले वाहन, परिवहन विभाग की बसों को जारी आदेशों से बाहर रखा गया है। निजी वाहन के मालिक व अन्य परिजन अपने वाहन का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन उन्हें भी मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में वाहन सहित जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश 10 मई की शाम छह बजे से 12 मई तक प्रभावी रहेंगे। जो भी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है

पंचकूला, 9 मई-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण पर है। उन्होंने बताया कि 8 मई तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 50991 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 22980 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 9379 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 18632 टन गेहूं खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद हैफेड  और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 8 मई तक 35415 टन गेहूं खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 9379 टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे गये अनाज को मंडियों से साथ की साथ उठवाया जा रहा है और अब तक 42995 टन गेहंू का उठान किया जा चुका है। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हो सकती है एफआईआर- उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

गैर हाजिर कर्मी 10 मई को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में ले सकते है प्रशिक्षण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही एक गंभीर मामला है और चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध रिप्रज़़ैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। 

उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिये पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये 6 व 7 मई को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में इन सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन और पोलिंग अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। 

उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले इन सभी कर्मियों को एक और अवसर दिया जा रहा है और ये कर्मचारी 10 मई को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि गैर हाजिर कर्मी 10 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो उनके विरूद्ध रिप्रजैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त

पंचकूला, 9 मई-

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की। इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए। 

उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है। 

विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हेमा मालिनी : पाकिस्तान से विपक्षियों का है पुराना याराना

बस्ती। 

जनता की सच्ची हितैषी व विकास के पहिए पर ले जाने वाली एक मात्र सरकार बीजेपी की ही है। अब तक जितनी गैर बीजेपी सरकारें केन्द्र व प्रदेश में आईं, उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपना पेट भरा और देश को लूटकर खोखला करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि अगर भारत को दुनिया की नजर में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं तो बीजेपी की सरकार लाना होगा।

कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टियां पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं क्योंकि इनका पाकिस्तान से पुराना याराना है। 

उक्त बातें बीजेपी की सांसद व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बुधवार को बस्ती से बीजेपी के उम्मीदवार हरीश चन्द्र द्विवेदी के समर्थन में कप्तानगंज बाजार स्थित अभिलाषा इण्टर कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं।

यहां आने पर हेमा मालिनी का जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अगर बस्ती का वास्तविक विकास देखना चाहते हैं तो एक बार फिर बीजेपी की सरकार को लाना होगा।

क्योंकि विकास का सपना साकार करने का साहस सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही है।

भारतीय संस्कृति पर एकता पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई को एक साथ लेकर चलने वाली सरकार है। आज पांच सालों में ही देश का विकास आप सभी के सामने है।

जहां लोग भारत को ध्येय नजरों से देखते थे आज हमारा देश विकास व तकनीकी के क्षेत्र में विश्व में 14वें स्थान पर आ चुका है। हमारी संस्कृति व सभ्यता विलुप्तता के कगार पर आ चुकी थी।

आज लोग देशों और विदेशों से आगर हमारे उसी संस्कृति और सभ्यता का गुणगान करते हैं।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कमल के फूल को केवल धरती पर ही नहीं आसमान में भी खिलाना होगा। 

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर रखें पूरी निगरानी : सौरभ कुमार

सिरसा, 8 मई 

सिरसा लोकसभा आम चुनाव प्रक्रिया में तैनात होंगे 435 माईक्रो ऑब्जर्वर,

सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है, ऐसे में वे भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं।

वे आज यहां चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण देने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए तैनात किए गए माईक्रो ऑब्जर्वर को उनकी जिम्मेवारियों को एक-एक कर बताया तथा इसके सही निर्वहन बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 435 माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। आज सभी को उनके कार्य संबंधी जानकारियों का प्रशिक्षण करवाया। इस अवसर पर सिटीएम जयवीर यादव, चुनाव तहसीलदार रामनिवास जांगड़ा, मक्खन सिंह लेखाकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी माईक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने तथा मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पूरी पारदर्शिता के साथ सतत निगरानी रखें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि 12 मई को होने वाले मतदान के दिन हर गतिविधि पर पारखी नजर रखने की जिम्मेवारी माइक्रो आब्जर्वर की है, ऐसे में पूरी गंभीरता से वे अपने इस दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्पष्टï किया कि माइक्रो आब्र्जवर अपनी मतदान प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत रिपोर्ट दे सकते हैं, वे मतदान के दौरान किसी भी रूप से प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकते। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त शक्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी माइक्रो आब्र्जवर को दी। 

उन्होंने कहा कि 12 मई को सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान करवाया जाएगा। इस दिन सभी माइक्रो ऑब्जर्वर्स अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे तक जरूर पहुंच जाएं ताकि मोक पोल की प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो सके। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर ध्यान रखें कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियां अपनी भूमिका सही तरीके से निभाएं, इसके लिए वे उन्हें जरूरी सुझाव प्रदान करें। वे यह भी सुनिश्चित करें कि मोक पोल संपन्न होने के उपरांत तथा मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम मशीन में क्लीयर का बटन जरूर दबाया जाए ताकि मोक पोल के दौरान डाले गए सभी वोट क्लीयर हो जाएं।

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

ज्ञान चंद गुप्ता : अपनी हार देख कर कांग्रेस बौखला गयी

पंचकुला:

पंचकुला में आज भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा की तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए।

आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  • पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  • पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  • सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट मांगने आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।