*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 22 लोगों की  शिकायतें

संबंधित विभागों को शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में लगे समाधान शिविर में 22 लोगों की शिकायतें सुनी और उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए।

शिविर में गुरचरण, ग्राम पंचायत चिकन निवासी की सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के बाहर छुटटी के समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की शिकायत पर डीसीपी को मामले की जांच कर पुलिस वाहन खडा करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत में गांव रायतन के गंामीणों की बिजली के 10 घंटे के कट लगने की शिकायत पर उपायुक्त ने एक्सईएन यूएचबीवीएन को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों की मानिटरिंग खुद मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करते है। समाधान शिविर का मुख्य उदेश्य आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को बिना विलम्ब किए जिलावासियों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
 समाधान शिविर में पहचान पत्र, निशानदेही, आर्थिक मदद, पेंशन, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

एचएसवीपी के एसडीओ को अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से अपने संबंधित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी मिलजुल कर टीम के रूप में कार्य कर पंचकूला को स्वच्छ व सुंदर बनाए। वे स्वयं हर दो दिन बाद साफ किए गए क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी। स्वच्छता अभियान में कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।
उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान के तहत आज गुरुद्वारा अंडर पास से लेकर माता मनसा देवी मंदिर तक साफ सफाई व सडक का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने व सडक के गड्ढों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ को माता मनसा देवी की दुकानों में अवैध कब्जा व सडकों के किनारे अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने व अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता को अपने संबंधित क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यकरण व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित सफाई एजेंसी इन पार्कों को साफ करने में नाकाम है तो उनको ब्लैक लिस्ट करें और अन्य किसी एजेंसी से साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले का कोई भी नागरिक इस व्हट्सअप नंबर 9696120120 अपने क्षेत्र की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे कें अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी। उन्होंने जिलावासियों से स्वच्छता अभियान से जुडकर जिले को साफ सुथरा रखने की अपील की।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईओ मनसा देवी निशा यादव, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, एसीपी सुरेंद्र सिंह, पीएनडीए कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सिहं व अरविंद, एचएसवीपी के एसडीओ बलराज, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, सीएसआई अविनाश, पार्षद सुरेश वर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक अश्विन नवरात्र मेले का होगा भव्य आयोजन

उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर के प्रांगण को स्वच्छ व सुंदर रखने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्रीमती मोनिका गुप्ता ने 22 सितंबर से 01 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेले को लेकर माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नवरात्रे के दौरान माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में माता के दर्शन के लिए कई प्रदेशों से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते है। उपायुक्त ने विशेषतौर पर माता मनसा देवी प्रांगण को नवरात्र मेले के लिए स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए किसी किस्म की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव भी उपस्थित थे।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और यहां हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं।

उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफ्टों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभयंत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आस-पास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि श्री माता मनसा देवी मंदिर के निकट बनी गांधी कॉलोनी का पानी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर न आए। उन्होंने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को मंदिर परिसर के आस-पास और मंदिर को जोड़ने वाली नगर निगम के अधिकार श्रेत्र में आने वाली सड़को की रीकार्पेटिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास फॉगिंग और कीटनाशन दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क किनारे और एचएसवीपी के वाणिज्यिक परिसर पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान आयूष विभाग द्वारा मेला परिसर में प्रयाप्त संख्या में चिकित्सकों और स्टॉफ के साथ आयूष विभाग का एक औषधालय स्थापित किया जाए जो 24 घंटे कार्य करेगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को नवरात्र मेले के दौरान माता मनसा देवी व काली माता मंदिर में सूचना केंद्र बनाने के निर्देश दिए, जिनमें 24 घंटे 7 दिन श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचनाएं दी जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी, जिला आयूर्वेद अधिकारी, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य बंतो कटारिया सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के 1 लाख 93 हजार बच्चों को पिलाई गई एलबेंडाजोल

शेष बच्चों को 2 सितंबर को 2025 को माॅपअप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी-डाॅ शिवानी

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो को मारने की दवाई/कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई। सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई।
डिप्टी सिविल सर्जन डा शिवानी ने सेक्टर-15 और 16 के स्कूलों का निरीक्षण किया और बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिस से हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता।
उन्होंने ने बताया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए इन बातों का ध्यान रखें- आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलें, शौच के बाद अथवा खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल/सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, बाहर खेलने के दौरान जूते चप्पल पहन के रखे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में 1लाख 93 हजार बच्चो को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई। उन्होंने बताया कि आज जो बच्चे दवाई लेने से छूट गए है, उन्हें 2 सितंबर को 2025 को माॅप अप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

कालजयी साहित्य समाज का मार्गदर्शक होता है: डॉ चंद्र त्रिखा

-अच्छी पुस्तकें बेहतरीन समाज का निर्माण करती हैं: डॉ धर्मदेव विद्यार्थी

-ओमप्रकाश कादयान व जयभगवान सैनी की तीन पुस्तकों का किया विमोचन

For Detailed

पंचकूला , 27 अगस्त – हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी , पंचकूला के उर्दू प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ चंद्र त्रिखा तथा हिंदी हरियाणवी प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने आज पंचकूला के अकादमी भवन में जाने -माने साहित्यकार एवं यायावर छायाकार डॉ ओमप्रकाश कादयान द्वारा लिखित पुस्तक ‘पुस्तक विमर्श’ तथा वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सैनी की पुस्तक ‘सैनिक जीवन:एक संघर्ष गाथा’ तथा डॉ ओमप्रकाश कादयान द्वारा लिखित एवं जयभगवान सैनी द्वारा हरियाणवी में अनुवाद किया गया कहानी संग्रह ‘बसंत आण की उम्मीद’ का विमोचन किया।
विमोचन के बाद उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ चंद्र त्रिखा ने दोनों लेखकों को बधाई दी तथा कहा कि एक अच्छा साहित्यकार समाज का दुख -दर्द अपना दुख- दर्द समझ कर कागज पर उतारता है। हर्ष- उल्लास, समाज के यथार्थ को कालजयी रचनाओं का रूप देकर समाज का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि आजकल साहित्य की करीब हर विधा में खूब लिखा जा रहा है, लेकिन प्रभावशाली व असरदार साहित्य कम लिखा जा रहा है । साहित्यकारों का दायित्व बनता है कि वे जो लिखें असरदार लिखें ताकि समाज में बेहतरीन बदलाव आ सके।
निदेशक डॉ धर्मदेव विद्यार्थी ने दोनों लेखकों को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है कि ये पुस्तकें पाठकों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अच्छा साहित्य बेहतरीन समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुस्तकें सच्चे मित्र की तरह साथ निभाती हैं तो अनुभवी गुरू की तरह मार्गदर्शन का काम भी करती हैं,जीना सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि समाज जब -जब रास्ता भटकता है तो साहित्यकार ही समाज को सही दिशा देता है,इसलिए साहित्यकार सम्मान का हकदार होता है। उन्होंने कहा कि पुस्तकें समाज को जोड़ने का काम करती हैं, हमें तनावमुक्त करती हैं, हमें ग्यानवान बनाती हैं।
साहित्यकार ओमप्रकाश कादयान व जयभगवान सैनी ने अपनी साहित्यिक यात्रा के बारे में बताया।
आज जिन पुस्तकों का विमोचन हुआ है उनमें पुस्तक ‘पुस्तक विमर्श’ समीक्षा पर केन्द्रित है जबकि ‘सैनिक जीवन: एक संघर्ष गाथा’ वीर सैनिकों के जीवन पर आधारित है तथा ‘बसंत आण की उम्मीद’ में लोक जीवन की यथार्थ कहानियां हैं।
इस अवसर पर अकादमी कॉर्डिनेटर डॉ विजेंद्र कुमार व अन्य जन भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

सोमवार व गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जाते हैं समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला 26 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का लघु सचिवालय, सैक्टर-1 के सभागार में आयोजन किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। समाधान शिविर के आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जिलावासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार बार चक्कर न काटने पडे। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं के समाधान करने में कोई कोताही न बरतें।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियांे को निर्देश दिए कि हम सभी जिलावासियों की समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शातें हैं, इसके अलावा हम सभी का नैतिक कर्तव्य भी है कि हम जिलावासियों की समस्याओं का तय समय में समाधान करें। उन्होने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

गवर्नमेंट आईटीआई कालका स्थित बिटना में दाखिले लेने की आखिरी तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

For Detailed

पंचकूला, 26 अगस्त- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कालका स्थित बिटना के प्रधानाचार्य श्री मनदीप ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्थान में दाखिला लेने की अंतिम तिथि कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। जो आवेदक किसी कारणवश अभी तक दाखिला प्रकिया में भाग नहीं ले पाए थे, वह अपना दाखिला फार्म ऑनलाइन विभाग की वेबसाइट पर भर सकते हैं। फार्म भरने की सुविधा संस्थान में भी निशुल्क उपलब्ध है।


प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई बिटना में उन्नत मशीनों और टूल की मदद से छात्रों का कौशल विकास किया जाता है। संस्थान में दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अन्तर्गत 07 यूनिट में छात्रों को इंडस्ट्री व संस्थान में दोहरी प्रशिक्षण दिया जाता है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अन्तर्गत छात्रों को ट्रेनिंग के बाद इस इंडस्ट्री में नौकरी का अवसर भी प्रदान होता है। उन्होंने बताया कि छात्र इन रिक्त सीटों पर आवेदन 30 अगस्त तक कर सकतें है। हर रोज दोपहर 12 बजे तक छात्रों के फार्म भरे जाएंगे और उनके बाद नवीन मेरिट लिस्ट में बिना किसी आरक्षण के आधार पर आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा। छात्र अपने जरूरी दस्तावेज शैणिक प्रमाण-पत्र आधार कार्ड इत्यादी लेकर संस्थान में दाखिला के लिए आए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट या दूरभाष न०-9996449659, 9050344314 पर संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

बहु-राज्यीय सहकारी समिति के चुनाव की तारीख जारी

पंचकूला, 26 अगस्त-

For Detailed


बहु-राज्यीय सहकारी समिति का चुनाव-राज्यीय सहकारी समिति का चुनाव भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सहकारी चुनाव प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पंचकूला जिला प्रशासन के सहयोग से होगा।

पंचकूला में कृषि प्रगति सहकारी लिमिटेड का चुनाव नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार होगा।

प्रत्येक शाखा में मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।

मतदान केंद्र

निदेशक मंडल के लिए चुनाव कार्यक्रम

पदाधिकारी-2 (अध्यक्ष-1 और उपाध्यक्ष-1)

मतदान हेतु पात्र सदस्यों/प्रतिनिधियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन,

01 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)

अनंतिम सूची पर आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा

04 से 7 अगस्त, 2025 (सोमवार से गुरुवार)

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

अनंतिम सूची (यदि कोई हो) पर प्राप्त आपत्तियों की जाँच, 8 से 12 अगस्त, 2025 (शुक्रवार से मंगलवार) सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान हेतु पात्र सदस्यों/प्रतिनिधियों की अंतिम सूची का प्रकाशन, 13 अगस्त, 2025 (बुधवार) सुबह 11:00 बजे तक
नामांकन पत्र जारी करना और दाखिल करना
18 से 21 अगस्त, 2025 (सोमवार से गुरुवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन

21 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
7 नामांकन पत्रों की प्राप्ति की तिथि
22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) शाम 5:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक

वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन

22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)

23 अगस्त, 2025 (शनिवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
9 नामांकन वापसी

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन

23 अगस्त, 2025 (शनिवार)

शाम 5:00 बजे

मतदान की तिथि, यदि आवश्यक हो

31 अगस्त, 2025 (रविवार)

सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मतदान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

मतगणना

01 सितंबर, 2025 (सोमवार)

सुबह 8:00 बजे से

निदेशक मंडल के परिणाम घोषित होने से पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) की स्वीकृति हेतु अनुशंसा सहित फॉर्म 19एम जमा करना

01 सितंबर, 2025 (सोमवार)

निदेशक मंडल के परिणाम की घोषणा

04 सितंबर, 2025 (गुरुवार) या उससे पहले

प्रारूप 19एम पर सहकारी चुनाव प्राधिकरण, नई दिल्ली के अनुमोदन के बाद

(ग) पदाधिकारी का चुनाव कार्यक्रम

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

1. नामांकन दाखिल करने की समय सीमा

II. नामांकन पत्रों की जांच

III. नाम वापसी का समय और तिथि

08 सितंबर, 2025 (सोमवार)

निदेशक मंडल के सदस्यों के चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद

IV. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची का प्रदर्शन, चुनाव कार्यक्रम और

नवगठित बोर्ड की बैठक और वैध नामांकनों की सूची का प्रकाशन, मतदान (यदि आवश्यक हो)

09 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को होगा

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

स्वच्छता को एक आंदोलन का रूप देकर पंचकूला को अव्वल बनाने को किया प्रोत्साहित

नगर निगम आयुक्त ने उपायुक्त को टीम की ओर से पंचकूला के स्वच्छ रखने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने पंचकूला जिला को स्वच्छ बनाने के लिए सेक्टर-15 के सामुदायिक केंद्र में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को आपस में तालमेल व जन सहयोग लेकर पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की शपथ दिलवाई।
उपायुक्त ने 24 अगस्त से 7 नवंबर 2025 तक पंचकूला को 11 सप्ताह के अंदर जनभागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता को एक आंदोलन के रूप में अपनाकर स्वच्छ बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब हम अपने घर अपनी गली, अपने कार्यालय, मौहल्ले से शुरूआत करेंगे और लोगों को भी सफाई रखने के लिए टीम के रूप में साथ जोडकर जागरूक करेंगे। इस अवसर पर एक व्हट्सअप नंबर 9696120120 भी उपायुक्त ने घोषणा की कि जिले का कोई भी नागरिक इस नंबर पर अपने गली मोहल्ले की गंदगी की फोटो खींच कर भेज सकता है। 24 घंटे कें अंदर नगर निगम की टीम उस जगह को साफ करने का कार्य करेगी।
 उपायुक्त ने सभी से स्वच्छता एप को भी अपने-अपने फोन में डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, नाॅन गाॅरमेंट ओरगेंनाईजेशन और जिलावासियों की मदद से स्वच्छता अभियान/जागरूकता अभियान से जुडकर जिले को साफ सुथरा रखे ताकि पंचकूला भी आने वाले समय में करनाल व चंडीगढ से स्वच्छता के मामले में आगे निकले और लोग भी पंचकूला के स्वच्छता की तारीफ करे।

उपायुक्त ने हर गली, हर मौहल्ला स्वच्छ हरियाणा की पहचान के माध्यम से पंचकूला के हर मकान, हर कोना, हर सेक्टर को स्वच्छ रखकर स्वच्छ पंचकूला व  स्वच्छ हरियाणा की पहचान बनाने की अपील की।

इससे पूर्व उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में स्वच्छ पंचकूला को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करके सभी विभागों से टीम के रूप में कार्य करके पंचकूला को स्वच्छ व अव्वल जिला बनाने की अपील की।

इस अवसर पर नगर निगम कमीशनर आरके सिंह नेे भी उपायुक्त को नगर निगम की टीम की ओर से पंचकूला के स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर निगम के सफाई मित्रो को हर सेक्टर व जिले का हर कोना साफ व स्वच्छ रखने में अपना भरपूर योगदान देने की अपील की ताकि पंचकूला स्वच्छता रैकिंग में अव्वल आ सके।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने भी नगर निगम व अन्य अधिकारियों से व सभी विभागों से आपस में तालमेल कर पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, पार्षद सोनिया सूद, हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, रितु सिंगला, सोनू बिडला सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।

https://propertyliquid.com

*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

उपायुक्त ने यूनियन बैेक द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

उपायुक्त ने बरवालावासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 25 अगस्त- भारत सरकार के वित मंत्रालय के निर्देशानुसार यूनियन बैेक द्वारा आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए बरवालावासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जन धन योजना, अटल पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने गांववासियों से कहा कि आज सभी बैंक आपके द्वार पर आए है, केंद्र सरकार की पीएम बीमा योजना, जन धन योजना की रि-केवाईसी भी अवश्य करवाए ताकि योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक व अन्य निजी व सरकारी बैंक आपके द्वार पर आकर आपको वित्तीय सहायता प्रदान कर अंधेरे को प्रकाश में बदलने के उद्देश्य के लिए आये है। उपायुक्त ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनके माता पिता बैंक कर्मचारी रहे है और उनका संबंध मिडल क्लाॅस परिवार से है। उन्होंने भी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लिया है और मेहनत करके आईएएस की परीक्षा पास की और सभी के बीच में उपायुक्त पंचकूला के रूप में उपस्थित हूं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को उंचा उठाने की अपील की और सभी बरवालावासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में बरवाला के सरंपच श्री ओम सिंह राणा भी उपस्थित थे। उन्होंने सरपंच से भी सभी ग्रामीणों का केवाईसी व अन्य बीमा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण जन धन खाते से वंचित नहीं रहना चाहिए। यदि बरवाला के ग्रामीणों के 100 प्रतिशत खाते खुल जाएंगे तो वो सरंपच ओम सिंह राणा को उपायुक्त कार्यालय में बुलाकर सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में स्टेट बैक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैक, बैक आॅफ बडोदा, महाराष्ट्र बैंक, एक्सेस बैक, आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी सहित 16 बैंकों ने अपने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को बैंक ऋणों के माध्यम से स्वरोजगार करने को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के कार्यवाहक निदेशक नितेश रंजन, सीजीएम सुधाकर राव, आरबीआई के निदेशक विवेक श्रीवास्तव, एसएलबीसी कनवैनर ललित तनेजा सहित अन्य बैंको प्रतिनिधि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com