*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

For Detailed

*Chandigarh, September 2:-* In a proactive move to address civic issues, the Municipal Corporation Chandigarh engineering team conducted a comprehensive inspection of Sector 35 today, focusing on roads, stormwater drainage, and waste management systems.

The inspection was carried out on the directions of MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, and was led by Chief Engineer Sh. Sanjay Arora, accompanied by Area Councillor Smt. Prem Lata. Officials from the Road Wing, Horticulture Wing, Public Health Wing, and MOH staff were also present.

Key Observations & Directives were issued duringthe inspection:

Road Repairs:

The Road Wing has been instructed to initiate immediate patchwork and ensure the timely floating of tenders for comprehensive road repairs.

Stormwater Drainage:

Water stagnation was observed near the BBMB Guest House and a nearby Mandir. The Public Health Wing has been directed to split the stormwater works and take priority action, including the installation of additional road gullies to improve drainage.

Waste Management:

An abandoned SSK was found in the area. The Horticulture Wing has been asked to reactivate and utilize it for shredding horticulture waste prior to disposal.

The Commissioner has emphasized immediate action and consistent monitoring by all wings to ensure timely and effective resolution of the identified issues.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त ने बारिश के कारण 3 सितंबर को चारों ब्लाॅकों स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 3 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 44, पिंजौर के 92 व  रायपुररानी के 16 स्कूल बारिश के करण 3 सितंबर 2025 को रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की   03.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे।

 बरवाला के 44  स्कूल, पिंजौर के 92 सरकारी स्कूल, रायपुररानी के 16 सरकारी स्कूल बारिश और जलभराव के कारण अवकाश रहेगा

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला ने लगाया स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 (रिलाइंस रिटेल लिमिटिड) पर 1 लाख 10500 रुपये का जुर्माना

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- जिला उपभोक्ता फोरम पंचकूला के अध्यक्ष श्री सतपाल और श्रीमती सुषमा गर्ग व सदस्य डाॅ. सुमन सिंह ने अपने फैसले में कहा कि पैकेज कमोडिटीज सैल्ज के अनुसार पैकेट में बेचे जाने वाली किसी भी वस्तु के पैकेट के बाहरी कवर पर कुछ विवरण होने चाहिए, जिनमें से वजन एक है। इसलिए निर्माता को पैकेट का सही वजन देना होगा ताकि ग्राहक को गुमराह न किया जा सके।
पंचकूला निवासी प्रमोद कुमार ने 2 अगस्त 2022 को स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 पंचकूला से कुछ सामान खरीदा था, जिसमें एक 500 ग्राम का बादाम का पैकेट भी शामिल था। ग्राहक ने घर पंहुचकर बंद पैकेट बादाम का वजन कम होने का शक हुआ तो इसे दोबारा वजन करने पर इसका वैट 350 ग्राम पाया गया। जब ग्राहक शिकायत लेकर स्मार्ट प्वाईंट पंहुचा तो वहां के कर्मचारियों द्वारा ग्राहक का मजाक उडाया गया और उसके साथ बदतमीजी की गई, जिसे अनुचित मानते हुए ग्राहक ने जिला उपभोक्ता आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता की ओर से एडवोकेट ने केस की पैरवी की। लगभग तीन साल चले इस केस की जिला उपभोक्ता आयोग ने अब फैसला सुनाया है, जिसमें आयोग ने स्मार्ट प्वाईंट आउटलैट को सेवा में दोषी और अनुचित व्यापार में लिप्त मानते हुए स्र्माट प्वाईंट को 45 दिनों के भीतर 1 लाख रुपये बतौर जुर्माना पूवर पेसेंट वेलफेयर फंड चंडीगढ के पास जमा कराने को कहा है और साथ ही 5 हजार रुपये ग्राहक/शिकायतकर्ता को मानसिक कष्ट के लिए व 5500 रुपये वाद-व्यय बतौर हर्जाना देने का आदेश दिया है।
आयोग ने यह भी निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं को बेचने/बिलिंग से पहले पैक की गई या अनपैक की गई वस्तु/उत्पाद का वजन करने की प्रथा अपनाए। इसके अतिरिक्त स्मार्ट प्वाईंट सेक्टर-11 पंचकूला की भविष्य में ऐसी अनुचित व्यापारिक प्रथाओं से बचने का निर्देश दिया है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में श्लोकोच्चारण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला-2 सितम्बर- हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महाराजा दाहिर सेन सभागार में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में श्लोकोच्चारण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष, डाॅ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, कार्यकारी उपाध्यक्ष, अकादमी, विशिष्ट अतिथि,  मनजीत सिंह, सदस्य सचिव, अकादमी, डाॅ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ तथा डाॅ. सी.डी.एस. कौशल, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।

अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष डाॅ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्कृत के दो श्लोकों को हिन्दी में समझाते हुए कहा कि आलसी को विद्या नहीं आ सकती और जिसके पास विद्या नहीं होती, उसके पास धन नहीं आता, परन्तु सभी धन के कारण ही मित्र बनते हैं। उनका मानना है कि मनुष्य विद्या से तो युक्त हो परन्तु उसका स्वभाव भी साधु होना चाहिए। अच्छे स्वभाव वाला मनुष्य कुल को इस प्रकार प्रसन्न रखता है जैसे कि चांदनी सारी रात को रोशन करती है। उन्होंने एक छोटी सी कहानी के माध्यम से बताया कि कैसे राजा भोज एक दिन लकड़हारा लकड़िया लेकर जा रहा था कि राजा ने लकड़हारे से पूछ लिया कि आपको भार तो नहीं लग रहा। लकड़हारे ने बोला कि आपने जो संस्कृत भाषा का गलत उच्चारण किया उससे ही दबा जा रहा हूँ। उनका मत है कि पहले संस्कृत भाषा बोलचाल की भाषा थी तथा सभी को आती थी।

कार्यक्रम में मनजीत सिंह, सदस्य सचिव, अकादमी ने भी अपनी शुरुआत श्लोकोच्चारण से की। उन्होंने कहा कि सुख मित्र से ही प्राप्त होता है, अगर मित्र से ही सुख मिलता तो व्यक्ति अपूर्ण है उसको पूर्णता को आगे ले जाने के लिए कुछ अच्छे मित्रों की आवश्यकता होती है। दूसरी बात में उन्होंने कहा कि अगर हम कोई अच्छा काम या किसी की मदद आदि नहीं करते हैं तो हम मनुष्य रूप में पशु की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनका मानना है कि सुख मित्रों के साथ ही सीमित नहीं है, अगर हम कुछ भी करें अच्छा करें।

प्रतियोगिताओं में मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल श्री माता मनसा देवी, श्री रामनन्दाब्रह्मर्षि संस्कृत महाविद्यालय, विराट नगर पिंजौर, महाराजा प्रताप नैशनल काॅलेज, मुलाना, अम्बाला, श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14, पंचकूला तथा राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, पंचकूला के इन छह संस्कृत संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इसके अलावा कार्यक्रम में डाॅ. कामदेव झा, डाॅ. विक्रम व डाॅ. गुप्ता ने कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवानुज मिश्र, द्वितीय स्थान ध्रुव शर्मा तथा तृतीय स्थान शिवानी ने हासिल किया तथा सांत्वना पुरस्कार आकाश पांडे व पार्थ गौतम को मिला। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवा तिवारी व दिव्यांश कालिदास टीम, द्वितीय स्थान अंजलि व आशु बाण टीम, तृतीय स्थान उमंग व प्राची वाल्मीकि टीम ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार भवभूति टीम में अतुल शर्मा व राहुल शर्मा ने प्राप्त किया।

डाॅ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल, निदेशक, संस्कृत प्रकोष्ठ ने अपना एक श्लोक प्रस्तुत किया तथा उन्होंने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों व बच्चों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रतिभा वर्मा व डाॅ. राजबीर ने किया।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-मॉडल सोलर गांव बनने वाले गांवों को केंद्र सरकार द्वारा एक करोड रुपये की दी जाएगी वित्तीय सहायता

-उपायुक्त ने जिलावासियों से सोलर ऊर्जा लगवाकर केंद्र व राज्य सरकार की सब्सीडी का लाभ उठाने व बिजली के बिलों में कमी लाने करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिलावासियों को जागरूक कर प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि योजना के दिशा-निर्देशों अनुसार चयनित सभी गांवों को छह मास की प्रतियोगिता अवधि के दौरान जन भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए तथा राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करना है तथा सौर ऊर्जा उपकरणों को स्थापित करना है। उसके लिए रायपुररानी, बरवाला का चयन किया गया है। इन गावों में सबसे ज्यादा जो सोलर गांव में लगवाएगा, उस गांव को माॅडल गांव बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए मई 2025 से नवंबर 2025 तक  प्रतियोगिता शुरू की गई है। प्रतियोगिता अवधि समाप्त होने के बाद गांवों का आंकलन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा तथा जो गांव सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे प्रथम स्थान प्राप्त करेगा, उसे मॉडल सोलर गांव घोषित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा उस गांव को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने सोलर ऊजो को लेकर जिले में कैंप लगाकर जिलावासियों को सोलर ऊर्जा के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी व ज्यादा से ज्यादा सब्सीडी की जानकारी मिले और लोग इसका इस्तेमाल कर धन की बचत कर सके। उपायुक्त ने यूएचवीबीएन के अधीक्षक अभियंता को इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थल पर बैनर लगवाने के निर्देश दिए।
यूएचवीबीएन के अधीक्षक अभियंता श्री सुधाकर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा लगवाने वाले जिलावासियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सब्सीडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 1 से 10 किलोवाट तक का सोलर ऊर्जा लगवाने वाले व्यक्ति को सब्सीडी प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले अन्त्योदय परिवारों को 2 किलोवाट का सोलर ऊर्जा लगवाने पर 60 हजार रुपये केंद्र सरकार व 50 हजार रुपये राज्य सरकार सब्सीडी के रूप में देगी। इसके अलावा सोलर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने वाले अन्त्योदय परिवार को सोलर ऊर्जा इन्स्टूमेंट 1 लाख 30 हजार रुपये का इन्स्टाल होकर लगता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता आशीष चोपड़ा, पिंजौर के एक्शन ललित अत्री, सोलर कमेटी के गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गंभीरता से कार्य करें अधिकारी-उपायुक्त मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ को पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न गांवों में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

मानसून सीजन में बाढ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता  

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग गंभीरता से कार्य करें ताकि किसी अनहोनी को होने से रोका जा सके।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में बाढ नियंत्रण उपायों एवं उपलब्ध संसाधनों के संबंध में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नदियों के जल स्तर के संबंध में लगातार अपडेट दंे व लगातार माॅनिटरिंग कर सही जानकारी सांझा करे।

उपायुक्त ने कहा कि अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता सहित सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि निगम व नगर परिषद क्षेत्र में नालों की लगातार सफाई करें ताकि पानी की निकासी सही तरीके से हो सके।

जिले में बाढ की स्थिति बनने पर उससे निपटने के लिए उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध संसाधानों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन के पास, एनडीआरएफ के पास और सेना के पास उपलब्ध संसाधनों के बारे में जाना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हरदम तैयार रहे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों से कालका में ड्रैनों व नालों की गई सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

नदी-नालों के पास ना जाने की उपायुक्त ने करी अपील

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि बारिश के दिनों में नदी नालों के पास ना जाए और एहतियात बरते ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने सिंचाई विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां खतरा ज्यादा है, वहां पर लोगों के न जाने संबंधी साईन बोर्ड संकेतक लगवाए। साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान वे गश्त भी बढाए और ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में नाके लगाए व लोगों को सचेत करें।

उपायुक्त ने कहा कि जहां पर जलभराव होता है, वहां पर सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग संकेतक बोर्ड लगवाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस विभाग भी उक्त स्थानों पर नाके लगवाए व इन स्थानों पर लोगों को नहाने व नजदीक जाने से रोके।

उपायुक्त ने पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के मौसम में भूस्खलन और सडक के कटाव होने की स्थिति में तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मोरनी, रायपुररानी और थापली आदि क्षेत्रों में विभाग की जेसीबी मशीनों की तैनाती के साथ ही  पाईप की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही सभी स्थानों पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए है। सडक कटाव होने की स्थिति में जल्द से जल्द मार्ग को दुरूस्त कर पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश दिए।

आपदा प्रबंधन उपायों की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगी व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईया व इंजैक्शन उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।

उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को जिन गांवों में पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न हुई है, उनमें टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पशु पालकों को पशुओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूक करें और आवश्यक कदम उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से पशुओं को बचाने के लिए इन्जैक्शन व दवाइयों का स्टाॅक विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में हो। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी गौशाला संचालकों को जागरूक करें कि वे गौशालाओं में मानसून सीजन के लिए पर्याप्त चारों की व्यवस्था रखे।  उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में पिछले वर्ष भी पानी भरा था, उन गौशालाओं में पानी भरने की स्थिति में तुरंत पंपसैट लगाकर संबंधित अधिकारी पानी को बाहर निकाले ताकि गायों में बीमारियों को पनपने से रोका जा सके।

पार्कों में बिजली के नंगे तार व लटके तारो के संबंध में उपायुक्त ने नगर निगम व बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जांच कर व्यवस्थाएं दुरूस्त करें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम संयम गर्ग, नगर निगम संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, डीआरओ कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

For Detailed

*Chandigarh, September 1:-* In a proactive move to safeguard public health and ensure citywide sanitation, the Municipal Corporation Chandigarh today carried out an extensive inspection drive across various sectors to assess and address issues of water stagnation following recent rainfall.

MC Commissioner Sh. Amit Kumar inspected some parts of city including water logging at GPO complex, sector 17. He was accompanied by chief engineer and other concerned officers of MCC.

A major concern was identified at the GPO Building complex, Sector 17. The site has been plagued by persistent water accumulation, resulting in foul odor, mosquito breeding, and potential damage to essential infrastructure.

Taking immediate cognizance, the Commissioner, MCC Sh. Amit Kumar, IAS has issued strict directions to the concerned departments to:

Investigate the reasons for the unresolved complaints.

Fix accountability on officials found negligent.

Undertake urgent dewatering and sanitation measures.

Implement long-term preventive strategies to avoid recurrence.

The Commissioner further emphasized the importance of protecting essential service premises and maintaining hygienic conditions across the city.

He further instructed all Municipal wings to carry out similar inspections in their respective jurisdictions and submit reports within 24 hours.

Following the Commissioner’s directive, MCC field teams were mobilized to conduct thorough inspections citywide, ensuring rapid response and mitigation of identified risks.

The Commissioner urged citizens to report water stagnation concerns through official grievance channels for swift redressal.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

पंचकूला 1 सितंबर 2025

विद्यालय में एंटरप्रेन्योरशिप पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय, सेक्टर 15 पंचकूला में आज स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के तत्वाधान में एंटरप्रेन्योरशिप पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवगठित स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल के सदस्य आरपी साहनी, सहायक फैक्लिटी एमडीयू रोहतक व सेवानिवृत्त चीफ जनरल मैनेजर, हैफेड पंचकूला उपस्थित हुए।

आरपी साहनी ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की एमएसएमई स्कीम के तहत विभिन्न व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जोमैटो, स्विगी, मैक्डी, उबर टैक्सी और चैट जीपीटी जैसे सफल व्यवसायों के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को करियर विकल्पों के बारे में बताया।

आरपी साहनी ने बताया कि सभी व्यवसायों का आधार संसाधन, मांग और सप्लाई होते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी के जोखिम उठाने की क्षमता उसे सफलता प्रदान करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने विचारों को धरातल पर उतारने और नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए आरपी साहनी के बहु उपयोगी विचारों को उपयोग में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को संवारने के लिए नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।

विद्यालय के वरिष्ठ लेक्चरर जयबीर सिंह ने कहा कि देश का विकास युवाओं की नई सोच और प्रतिभा पर निर्भर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्वरोजगार को अपनाएं और नौकरी देने वाले बनें, न कि केवल नौकरी प्राप्त करने वाले। इससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम का आयोजन स्कूल इन्नोवेटिव काउंसिल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ नीलम, रुचि और रिशु और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आरपी साहनी का आभार व्यक्त किया गया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त ने बारिश के कारण 2 सितंबर को चारों ब्लाॅकों के नीचे दिए गए स्कूलों में अवकाश रखने के दिए निर्देश 

भारी बारिश व जलभराव के कारण 2 सितंबर को मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

बरवाला ब्लाॅक के 13, पिंजौर के 12 व  रायपुररानी के 2 स्कूल बारिश के करण रहेंगे बंद 

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिला पंचकूला के चारों ब्लाॅक मोरनी, बरवाला, पिंजौर व रायपुररानी के स्कूलों की कल दिनांक 02.09.2025 को छुट्टी रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोरनी ब्लाॅक के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। बरवाला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) बरवाला, परवाला, जीएसएसएस और एचपीएस कोट, जीएसएसएस जलौली, जीपीएस अलीपुर टाउन, जीपीएस और जीएमएस नग्गल, जीपीएस मट्टा वाला, जीपीएस और जीएमएस खंगेसरा, जीपीएस अलीपुर, जीपीएस कनौली, जीपीएस खेतपराली, जीएमएसएसएस और जीएमएस बतौड व टिब्बी के स्कूल, पिंजौर ब्लाॅक के जीपीएस और जीएमएस प्रेमपुरा, जीएसएसएस भोरिया, जीएसएसएस और जीपीएस भरगोदाम, जीपीएस बनोई व गोदाम, जीपीएस और जीएचएस बुर्जकोटिया, जीपीएस अंबवाला, जीएमएस नाडा साहिब, जीपीएस उपेरी चैकी, जीएसएसएस धतोगरा, जीपीएस जलौली, खोई, तोरान, डकरोग और जीएमएस भवाना, जीपीएस टागरा कलीराम, जीएमएसपीएस टागरा हकीमपुर, जीपीएस झोलूवाल, जीएमएस और जीपीएस रथपुर, जीपीएस धर्मपुर, जीएसएसएस पिंजौर, जीएमएसपीएस कुतेबावाला, जीपीएस धमसु, जीपीएस नाला डगरोग, जीपीएस और जीएसएसएस मल्लाह, जीपीएस जोहरीवाला, जीएसएसएस और जीएमएसपीएस मरावाला, जीएसएसएस नवनगर, जीपीएस गोरखनाथ, जीपीएस शाहपुर, जीपीएस रायपुर और जीपीएस धोलुवाल के स्कूल और रायपुररानी ब्लाॅक के जीएसएसएस भूड और जीएसएसएस समलेहडी के स्कूल शामिल है।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

उपायुक्त ने ग्रामीणों की पानी की निकासी न होने से फसल खराब होने के मामले में सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गांव मानक टाबरा के ग्रामीणों की नहर के पानी की निकासी होने के कारण फसल खराब होने पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई व पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को मौके का मुआयना कर पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जिलावासियों की सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में समस्याएं सुन रही थी। उन्होनंे जिलावासियों की चार समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निपटान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने समाधान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की कोई गुंजाईश नहीं है।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन मीनू सासन, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com