आईएएस कंचन का अभिभावदन करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand, World/by News 7 World
पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ’’जीवन में गलत काम करों नहीं-अच्छे कार्य को रोको नहीं’’- के सिद्वांत को लेकर चलना चाहिए। इसी तरह चलते हुए समाज सेवा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति भी समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य किये जा सकते है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 10 निवासी कंचन को आईएएस में चयनित होने पर मुबारकवाद देने उनके निवास पर पहुंचेे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं का रूझान उच्च स्तरीय सेवाओं की ओर बढ रहा है। इसी कारण कई सालों से प्रदेश के अधिकांश युवा आईएएस की सर्वोच्च सेवा में चयनित हो रहे है। इसमें अधिकांश लड़कियां अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसके लिए उनके अभिभावक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला क्षेत्र युवाओं के लिए शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला ट्राई सिटी में ओर अधिक शिक्षा के रूप में उभर कर आए। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, प्रत्येक युवा को तकनिकीयुक्त एवं रोजगारपरक बनाने वाली है। नई शिक्षा नीति से ओर अधिक बेहतर परिणाम आएगें।
श्री गुप्ता ने कहा कि अब वे पंचकूला के सरकारी स्कूलों मंे विशेष स्मार्ट कलास रूम बनाने के लिए कार्य करेंगें। इन कक्षों में किसी भी कक्षा के विद्यार्थी उच्च स्तर की परीक्षाओं के लिए कक्षा लगाकर लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए स्कूलों में नेटवर्क सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए उन्हें पैसे की कोई दिक्कत पेश नहीें दी जाएगी। इस प्रकार जिला के हर युवा को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि कंचन ने यूपीएससी की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर जिला का गौरव बढाया है। सीए अनिल सिंगला की पुत्री कंचन ने 24 साल की आयु में दूसरी बार में यह रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले 2019 मे युपीएससी परीक्षा में भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस में उनका चयन हुआ था। इसके बाद उन्होंने कठोर मेहनत व लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और बेहतर रैंक पर पहंुची। कंचन ने मिडल तक की पढाई सिरसा से की और उसके बाद चण्डीगढ व पंचकूला से 12 परीक्षा पास की। स्नातक परीक्षा में कंचन ने नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी से टाॅप किया ओर सात गोल्ड मैडल हासिल किए। इसका श्रेय व अपने अभिभावकों को दे रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, सुभाष जिन्दल, संदीप यादव, उनके पिता अनिल सिंगला, माता प्रवीण सिंगला सहित कई गणमान्य हस्तियों ने कचंन को अभिवादन किया।
रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।
/in Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World
पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।
रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।
इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
/in Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World
पंचकूला 12 अगस्त- परेड ग्राउण्ड सैक्टर 5 में 13 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का आयेाजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रा दिवस समारोह में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और परेड की सलामी लेंगे। पंचकूला वासियों के लिए समारोह का लाईव प्रदर्शन वेबपोर्टल चंदबीानसंण्दपबण्पद पर लाईन दिखाया जाएगा। स्वतन्त्रा दिवस समारोह पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से एक जैसे मास्क उपलब्ध करवाए जाएगें। परेड में पुलिस विभाग की ओर से बैण्ड की मधुर धून बजाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से पहले सैक्टर 12 ए स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके साथ ही शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।
बुधवार को कोरोना के आए 11 मामले, स्वस्थ होने पर 6 किया डिस्चार्ज
/in Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, Mohali, National, Panchkula, Politics, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को सिरसा में 11 नये कोरोना मामले आए हैं तथा 6 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 686 हो गई है, इनमें से 344 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 336 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 हजार 504 के सैंपल लिए गए हैं।
सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल – विस अध्यक्ष
/in Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldहरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक लेते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा इनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल, सेक्टरों में स्थित डिस्पेंसरियों तथा कस्बों और ग्राम स्तर पर बने सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। गुप्ता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी प्रबंधों का ब्योरा भी लिया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 26 में पॉली क्लीनिक को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेक्टर 6 में बनने वाले चाइल्ड केयर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए। यहां जच्चा-बच्चा देखभाल के सभी प्रबंध होंगे। रत्तेवाली में बनने पीएचसी का मामला भी बैठक में उठा। गुप्ता ने कहा कि रत्तेवाली के ग्रामीणों की अरसे से लंबित यह मांग जल्द पूरी होगी। बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश भी विधान सभा अध्यक्ष ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला की सीएचसी में रोजाना करीब 300 की ओपीडी है, इसलिए वहां डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जानी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज और जिले की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को विशेष रूप से हिदायत दी।
कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने की योजना भी बैठक में बनाई गई। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि पंचकूला नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शहर में सेनिटाइजेशन अभियान चलाएंगे। कोरोना काल में बढ़ती भिखारियों की संख्या को भी विस अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण फैलसे का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से मिलकर इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए।
बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में ट्रामा सेंटर्स के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के चारों तरफ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं। यह शहर हरियाणा की प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है, तो हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है। इसलिए यहां की सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर समय की आवश्यकता बन गई है। यहां की मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटरों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा जाएगा।
पंचकूला शहर में बड़ी संख्या में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक परेशानी का मसला भी बैठक में उठा। समिति के सदस्यों ने बताया कोविड-19 के कारण अनेक तरह की बंदिशों के कारण वरिष्ठ नागरिक घुटन महसूस कर रहे हैं। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उनकी काउंसिलिंग इत्यादि की व्यवस्था करनी चाहिए। उप सिविल सर्जन डॉ. सरोज अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को वेबिनार का आयोजन करता है। अभी तक वेबिनार में डॉक्टर ही सेवा दे रहे थे, लेकिन अब इसके लिए काउंसलर्स की भी सेवा ली जाएगी। यह वेबिनार जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
डॉ. सरोज अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण रोकने का सुझाव देते हुए कहा कि क्वारंटीन घरों पर पुलिस पीसीआर द्वारा निगरानी रखी जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस के साथ कोविड 19 संक्रमित मरीजों की सूची साझा करेगा।
बैठक के दौरान सेक्टर 12 ए की डिस्पेंसरी के सामने लगे कूड़े के ढेरों का मसला भी उठा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। विस अध्यक्ष ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित डेंटल चेयर्स की भी जानकारी ली। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 23 डेंटल मशीनें हैं। ये सभी मशीनें पूरी तरह से चालू हालात में हैं। बैठक में हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज, पीएमओ डॉ. सरिता यादव, पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति के संयोजक डीपी सिंगल, सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. एसके छाबड़ा, सुरेश सेंगर, अशोक जैन, डीपी सोनी आदि भी मौजूद रहे।
IGNOU extends Admission up to 16th August, 2020
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand/by News 7 WorldThe Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh & RR admission of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificates programmes up to 16th August, 2020 for the July-2020 session. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2020 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A.K.Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for July session was earlier fixed for July 31.
For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2020. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc . on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.
अयोध्या: राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, 104 करोड़ रुपये होंगे खर्च*
/in Bihar, Chandigarh, Crime, Delhi, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand/by News 7 Worldअयोध्या: राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, 104 करोड़ रुपये होंगे खर्च*
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी युगों से भक्ति और आस्था का केंद्र बिंदु रही है. इस नगरी का यही महत्व श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है. यहां हर दिन पूरे विश्व से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. इसी को देखते हुए अयोध्या नगरी का रेलवे स्टेशन भी भारतीय रेल में अपना एक खास स्थान रखता है. अयोध्या रेलवे स्टेशन हर दिन अनेक गाड़ियों को संचालित करते हुए यात्रियों का अयोध्या दौरा कराता है. अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो अयोध्या स्टेशन के कायाकल्प की भी तैयारी की गई है. स्टेशन को भी राम मंदिर की तर्ज पर ही एक नया स्वरूप दिया जाएगा. स्टेशन का विकास कार्य जून 2021 तक पूरा होगा. रेल मंडल की ओर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के स्वरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सौंदर्य और अलग-अलग जरूरी सुविधाओं में बड़ा बदलाव करते हुए इस स्टेशन को नए रूप में सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अयोध्या स्टेशन के नए और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
इस भवन के लिए वितीय वर्ष 2017-18 में 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 104 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स (RITES)कंपनी द्वारा किया जा रहा है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2/3 में विकास कार्य, मौजूदा सरकुलेटिंग एरिया और होल्डिंग एरिया का विकास होगा. दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण और अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा. इन सुविधाओं में स्टेशन के अंदर और बाहर के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम होगा. स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा. इसके अलावा टिकट काउंटर की संख्या, वेटिंग हॉल, एयरकंडीशन 3 रेस्टिंग रूम, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री,10 बेड वाली महिला डॉरमेट्री, एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाजा, दुकानें, अतिरिक्त शौचालय सहित कई सुविधाएं बढ़ाने का काम जारी है. स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, चाइल्ड केयर सेंटर, वीआईपी लाउंज, ऑडिटोरियम और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत और भी कई सुविधाओं को बढ़ाने का काम जारी है. मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने इस बारे में बताया कि भविष्य में अयोध्या के महत्व को ध्यान में रखते हुए मंडल की ओर से अयोध्या रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करते हुए एक नया स्वरूप देने की दिशा में लगातार प्रयास चल रहे हैं ताकि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएं दी जा सकें.
केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।
/in Bihar, Chandigarh, Delhi, Himachal Pradesh, Madhya Pradesh, Mohali, Mumbai, National, Panchkula, Politics, Punjab, Rajasthan, Sirsa, Sports, States, Tricity, Uttar Pradesh, Uttarakhand/by News 7 Worldकेंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।
दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू
/in Delhi, National, Politics, Punjab, States/by News 7 Worldगृह मंत्रालय ने ITBP को कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है।
छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने आज कार्यभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।
Latest News
- समाधान शिविर में गुरूवार को आई 4 शिकायतेंAugust 14, 2025 -
