*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम का आईटीबीपी भानू पहुंचने पर किया स्वाागत

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जनवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम द्वारा गणतंत्र दिवस -2022 समारोह में राजपथ में हुए प्रदर्शनों में पुरूष बाइकर्स टीम के रूप में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी  सराहना महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री ने की तथा सम्मानित भी किया।


जांबाज टीम के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में पहुंचने पर उनका स्वाागत हेतु एक स्वाागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन द्वारा जांबाज टीम को हार्दिक बधाई दी गई।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीगण एवं अन्य  पदाधिकारियों द्वारा जांबाज टीम का बड़े हर्षोल्लासस के साथ स्वागत किया गया। इस टीम ने पूरी लगन व निष्ठा से इस केन्द्र  के अतिरिक्त बरवाला रोड पर काफी अभ्यास किया  जिसके परिणाम स्वरूप जाबांज टीम गणतन्त्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट  प्रर्दशन कर पायी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA) की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों के गावों में वाटर टेबल की सूची की हुई है अपलोड – उपायुक्त

– जल स्तर से  संबंधित आपत्ति एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवायी जा सकती है

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA)  की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों  के गावों में वाटर टेबल की सूची अपलोड की गई है, जिसमें पिंजौर खण्ड के 138, बरवाला के 56 तथा रायपुररानी के 45 गाँव शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की वेबसाईट पर जल स्तर से संबंधित अपलोड गांवों की सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्तियां कार्यकारी अभियंता,सिंचाई भवन, सेक्टर 5, पंचकूला के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवा सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई

News 7 World Exclusive Report:-

12-01-22

सावधान दोस्तों चोरी करने का नया तरीका i20 गाड़ी पर आते हैं और दो लोग हैं गाड़ी का नंबर है HR03AA2570 सफेद (white) कलर की है, कल dated :- 11-01-2022, Time :- 2:32pm

सेक्टर 26 के मकान नंबर 1015 में चोरी हो गई,साइट पर काम चल रहा था और वह सामान ले गए लोहे के सरिया तक ले गए, पानी की मोटर ले गए, बिजली का सामान ले गए, इसके अलावा और भी कीमती समान ले गए,
मेरी लोगों से अपील है कि सावधान हो जाए, ऐसे शातिर चोरों से सावधान रहें! और कहीं भी दिखे अपने नजदीक के पुलिस थाने में कंप्लेंट करें !
जनहित में जारी!

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला ने अंगदानी निपुन जैन के परिवार को सम्मानित किया

अंग दान करके पांच लोगों को नया जीवन दिया


36 वर्षीय निपुन जैन के परिवार ने अंग दान करके पंचकूला में इतिहास रचा


1.8 लाख मरीजों को किडनी ट्रांस्पलांट की जरूरत, भारत में हर वर्ष सिर्फ 6000 ट्रांस्पलांट ही संभव: डा. एस.के. गोयल

For Detailed News-


चंडीगढ़, 30 नवंबर: 
अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला ने 36 वर्षीय सूचना टेक्नोलॉजी माहिर निपुन जैन के परिवार को सम्मानित किया, जिनकी दिमाग की नाड़ी फटने के कारण मौत हो गई थी। तथा परिवार ने उसके अहम अंग दान करने का फैसला किया था। निपुन जैन के अंग दान करने से 5 लोगों को नया जीवन मिला है। अस्पताल मैनेजमेंट ने जैन परिवार द्वारा दिखाए हौंसले तथा बहादुरी को सलाम करते हुए एक सम्मान चिन्ह भेंट किया।


इस सम्मान समारोह में किडनी विभाग के प्रमुख डा. एस.के. शर्मा, सीनियर कंस्लटेंट डा. नीरज गोयल, नेफ्रोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. रमेश कुमार, न्यूरो के माहिर डा. गौरव जैन तथा न्यूरो सर्जन डा. मनीष बुद्धिराजा शामिल थे।


इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. नीरज गोयल ने बताया उन्होंने अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में ट्राईसिटी की पहली ऐसी ट्रांस्प्लांट सर्जरी की, जिसमें एक मृतक व्यक्ति के अहम अंग जरूरतमंद मरीजों को लगाकर नया जीवन दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों की मदद के साथ संभव हो सका। डा. गोयल ने बताया कि 31 अक्तूबर को अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला में निपुन जैन नामक मरीज आया, जिसको ब्रेन हैमरेज के कारण दिमागी तौर पर मृतक घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सारी कागजी कार्रवाई मुकम्मल करके मृतक के परिवार की सहमती से प्राइवेट क्षेत्र में पहली ट्रांस्प्लांट की कार्रवाई थी, जहां अंगदानी एक मृतक (कैडेवर) था।


डा. गोयल ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टरों के साथ बातचीत के बाद अल्केमिस्ट अस्पताल पंचकूला से लेकर पीजीआई चंडीगढ़ तक सुरक्षित (ग्रीन) कॉरीडोर बनाया गया तथा चंडीगढ़ पुलिस की मदद के साथ पूरा रास्ता खाली करवाया गया, ताकि तेजी से अंग पीजीआई के दाखिल लाभपात्रियों के पास पहुंच सकें।


डा. एस.के.शर्मा ने इस अवसर पर संबोधन करते हुए कहा कि भारत में अंगों की उपलब्धता न होने के कारण हर वर्ष 5 लाख लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने बताया कि निपुन जैन की एक किडनी, पैनक्रियास तथा आंखें जरूरतमंद को ट्रांस्प्लांट करके नया जीवन दिया गया। उन्होंने कहा कि 1.8 लाख मरीजों को किडनी ट्रांस्पलांट की जरूरत होती है, परंतु भारत में हर वर्ष सिर्फ 6000 ट्रांस्पलांट ही संभव हो पाते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 130 करोड़ की आबादी होने के बावजूद हमारे देश में 10 लाख (एक मिलियन) आबादी के पीछे 0.08 अंग दानी मिलते हैं, ऐसा जागरूक की कमी के कारण है।


नेफ्रोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट डा. रमेश कुमार ने बताया कि भारत जीवंत लोगों से किडनी ट्रांस्पलांट के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है तथा जहां 95 प्रतिशत किडनी जीवंत लोगों से ट्रांस्प्लांट किए जाते हैं, जबकि कैडेवर (मृतक) से सिर्फ 5 प्रतिशत किडनी ट्रांस्पलांट किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि निपुन जैन के परिवार द्वारा अंग दान करने संबंधी लिया गया फैसला मानवता की सेवा में सर्वोत्तम कार्य है। वह निपुन के परिवार की सच्ची श्रद्धा भावना को दिल से सलाम करते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

News 7 World :

Chandigarh: 19-10-2021

Adhiraj Narang ji को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।

For Detailed News-

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

1 सितंबर, 2021 से जिले में मनाया जायेगा ‘‘चैथा राष्ट्रीय पोषण माह’’-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed

-पोषण माह के दौरान 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी- उपायुक्त
– राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के लिए, चार बुनियादी विषय-प्रत्येक सप्ताह के लिए एक, की पहचान की गई है-उपायुक्त

पंचकूला, 31 अगस्त- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर, 2021 से चैथा ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाया जाएगा। पोषण माह के दौरान 0-6 साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार लाने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर जिला में विभिन्न गतिविधियां चलाई जायेंगी ताकि जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों, अल्प पोषण और एनीमिया की व्यापकता के मामलों में कमी लाकर विशिष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।  


        उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि चैथे ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ मनाने के लिए सितंबर 2021 माह का चयन किया गया है, ताकि इन आयोजनों की गति को बनाए रखा जा सके और इसका लाभ उठाया जा सके।


        उन्होंने कहा कि इस वर्ष, ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ 2021 के लिए, चार बुनियादी विषयों (प्रत्येक सप्ताह के लिए एक) की पहचान की गई है। इस प्रकार, जिले में पोषण वाटिका को बढ़ावा देने, पोषण के लिए योग, पोषण किट के वितरण और गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) बच्चों की पहचान पर केंद्रित साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह को जन आंदोलन बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास, शिक्षा, विकास और पंचायत और खेल विभाग जैसे विभिन्न विभागों की समावेशी भागीदारी से जिले में कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com


प्रथम सप्ताह
उपायुक्त ने कहा कि प्रथम सप्ताह के दौरान सभी हितधारकों द्वारा आंगनबाडी, स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत और अन्य स्थानों पर उपलब्ध स्थान में पौधारोपण अभियान ‘‘पोषण वाटिका’’ के रूप में चलाया जाएगा। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार के बारे में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और आंगनबाडी केंद्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ पोषण वाटिका प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
दूसरा सप्ताह
उन्होंने कहा कि दूसरे सप्ताह के दौरान, गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान बेहतर पोषण के लिए आयुष प्रथाओं के बारे में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, गर्भावस्था, स्कूली बच्चों और किशोरियों जैसे विशिष्ट समूहों पर लक्षित योग सत्र (कोविड दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए) आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक भोजन पर आधारित व्यंजन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
तीसरा सप्ताह
श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि तीसरे सप्ताह के दौरान आंगनवाड़ी लाभार्थियों को आईईसी सामग्री के साथ क्षेत्रीय पौष्टिक खाद्य पदार्थों से युक्त पोषण किट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, क्षेत्रीय/स्थानीय भोजन, बाजरा, सब्जियों और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जानने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
चैथा सप्ताह
उन्होंने कहा कि चैथे सप्ताह के दौरान एसएएम बच्चों की ब्लॉकवार पहचान और उनके रेफरल के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसएएम के बच्चों को पौष्टिक भोजन भी वितरित किया जाएगा। इसके अलावा एसएएम बच्चों की शीघ्र पहचान के लिए समुदाय आधारित केंद्रित जागरूकता अभियान चलाया  जाएगा।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

World Entrepreneurs’ Day Celebrations at UIPS, PU

Chandigarh August 26, 2021

For Detailed News-

The World Entrepreneurship Day was celebrated under the aegis of MHRD’s(Ministry of Human Resource Development) Institution’s Innovation Council (IIC-UIPS), an MoE(Ministry of Education) Innovation Cell (MIC) driven event at University Institute of Pharmaceutical Sciences, Panjab University. A Virtual Meet was organized on the topic of Academic Entrepreneurship: A Thought and a Travelogue with the eminent guest speaker, himself an established entrepreneur, Professor Om Prakash Katare, Ex-Director Research Promotion Cell, Panjab University, Chandigarh on 24 August, 2021 at 4:00 pm.

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson, UIPS, President IIC-UIPS and Organiser of the event, extended a cordial welcome to the Guest Speaker, Prof. Katare, faculty members and over 100 participants.

The event proceedings were spearheaded by Dr Vandita Kakkar, Assistant Professor, UIPS and Convener IIC-UIPS who introduced the speaker.

Prof. Katare acted as the guiding light to emphasize on the importance of entrepreneurship for the development and economy of the country. With the valuable lessons on the process of entrepreneurship, he reflected on his own journey and the mindset of being a researcher, an innovator and an entrepreneur. He prominently stressed on the power of meditation which helps in attaining absolute focus, thoroughly necessary throughout the process of identifying the problem, ideation and the development of prototype. The significance and peculiarity of the 360° innovation to refine the existing technologies via concept inter-relation was also discussed by Prof. Katare. He shared his experiences and knowledge with the participants and encouraged them to question the basics, develop an insight for efficient techniques and to be a resilient researcher.

https://propertyliquid.com

The event ended with the felicitation of the guest speaker and a note of thanks to all the faculty members and participants for showing enthusiasm for the event.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Admission to Ph.D. Programme 2021

Chandigarh August 25, 2021

For Detailed News-

University Business School, Panjab University Chandigarh, invites applications for admission to Ph.D. programme from those candidates who have qualified the UGC (NET) /JRF/ SLET examination with Fellowship/Scholarship. The candidates are advised to download the application form from UBS website, for admission to Ph.D. programme for academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

Those candidates who have already qualified the Panjab University Ph.D. Entrance Test 2019 and 2020 (for admission to the Ph.D. program in Management at the University Business School, Panjab University, Chandigarh) are advised to download the application form from UBS website, for admission to Ph.D. programme for the academic session 2021-2022 and fill the details in Google form as well.

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

Candidates are required to submit the hard copy of duly filled application form with annexure(s) (wherever required) in the UBS office latest by 24.09.2021 (4:00 P.M.).

https://propertyliquid.com

(Note: The form will not be entertained after due date).

       All those candidates who have applied for the Panjab University Ph.D. Entrance Test -2021 (for admission to the Ph.D. program in Management at the University Business School, Panjab University, Chandigarh), for academic session 2021-2022 are required to fill the application form after declaration of Result of Ph.D. Entrance Test-2021. The dates for the same will be notified later on.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

CBSE-ICSE Board Exam 2021 Cancel: सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, PM मोदी ने की घोषणा

For Detailed News-

12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लंबी बैठक के बाद लिया फैसला

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है. अब दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया है ।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भर के छात्र व अभ‍िभावकों में तीसरी लहर के खतरे के बीच 12वीं के एग्जाम कराने को लेकर डर है. इसे लेकर सीबीएसई और श‍िक्षा मंत्रालय की ओर से आज ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की डेट घोष‍ित की जानी थी. लेकिन श‍िक्षामंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस बढ़ गया था. इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षाओं पर फैसला करेंगे ।

https://propertyliquid.com


बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

देहरादून : उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निम्न निर्देश जारी किये हैं –

For Detailed News-

  1. सभी धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह आदि में 200 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे।
  2. बस, टेम्पो आदि में क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री ही सफर कर सकेंगे।
  3. सभी कोचिंग, स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बंद रहेंगे।
  4. सिनेमा हाॅल, रेस्टोरेंट, जिम में क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही एक बार में प्रवेश कर सकेंगे।
  5. उत्तराखंड में रात्रि 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। इस बीच में लोगों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी। इस दौरान फैक्ट्रियों से काम कर लौट रहे, मालवाहक वाहनों में माल उतारने-चढ़ाने वाले, बसों/ट्रेनों आदि से अपने घर जाने वाले, शादी समारोह में जाने वाले लोगों को छूट रहेगी।

https://propertyliquid.com