*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे।

चंडीगढ़: 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 जुलाई को हरियाणा भवन, दिल्ली में मीडिया सेंटर का उदघाटन करेंगे। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 41.75 लाख रुपये की लागत से बने इस वातानुकूलित मीडिया सेंटर में कम्प्यूटर, टी.वी., वीडियो कांफ्रेंस, इंटरनेट, वाई-फाई सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मीडियाकर्मियों को अपने उपकरण रखने के लिए लाकर्स की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, जलपान की व्यवस्था के लिए पैंटरी भी है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

श्रीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

पहले उन्हें द्रास जाना था।उनके साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।

कोविंद खराब मौसम की वजह से कारगिल के द्रास नहीं पहुंच सके। जिसके बाद श्रीनगर में उनका कार्यक्रम रखा गया।

राष्ट्रपति और उनके सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर को श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से बादामी बाग छावनी ले जाया गया।

जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को साल 1999 में कारगिल यु्द्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अब श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में में पहुंचे। इसके अलावा तीन सेवा प्रमुखों ने द्रास युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा था कि कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए जवानों के बलिदान और उनकी वीरता को राष्ट्र स्वीकार करता है।

हम उनके बलिदान के ऋणी रहेंगे। हम भारत की रक्षा करने वालों की धैर्य-वीरता को सलाम करते हैं। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: टाउन पार्क में, सेक्टर 5 में  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान के साथ अपनी सुरली आवाज से तनाव मुक्त कर दिया।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

Media Partner News 7 World

योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने आप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

कृप्या अपना मूल्यवान समय देने के लिए धन्यवाद।

News 7 World : शेयर, लाइक और सुझाव का हमेशा स्वागत करते हैं।

ये वीडियो न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम की ओर से सभी साघको के लिए।

Watch This Video Till End….

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking News: फिर एक बार हुनर की जीत। फिर से चमक गया सिरसा का नाम।

सिरसा: 24 -07-2019

News7World Exclusive

शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है

शिव शिवालय शेष नाग समेत

सिरसा कलाकारो की धरती है, हमने पहले भी देखा है सिरसा से सज्जन कुमार सोनी शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा, चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता के बनाया था, जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है।सबसे पहले न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) लेकर अाया था जिसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल पर दिखाया था

आज फिर ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है जिसका बजन 0,120, मिली ग्राम है लम्वाई 6,mm समय 50, मिनट और मोती पर टिका हुआ है जो चन्द्रमा कार्क है जो भगवान शिव के मस्तक पर बिराजमान है जिसका बजन 1,200 मिली ग्राम है

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking News: पेट्रोल की कीमत मे फिर से इजाफा दर्ज किया गया, डीजल रहा स्थिर

Delhi:

देश में बीते चार दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है।

आज पेट्रोल के दाम में इजाफा दर्ज किया गया है और डीजल के रेट पूरी तरह से स्थिर बने हुए हैं। यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दो से चार दिन में तेल की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती हैं और लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है।

वहीं, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल यानी कच्चे तेल के दाम में बदलाव और डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी को माना जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है और डीजल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे का इजाफा देखने को मिला है और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.41 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 66.24 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 79.02 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.43 रुपए प्रति लीटर है।

चन्नई में पेट्रोल की कीमत 76.24 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 69.96 रुपए प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.87 रुपए प्रति लीटर है, डीजल की कीमत 68.31 रुपए प्रति लीटर है।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking News: जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आग, आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई

टोक्यो:

 जापान के क्योटो में जाने-माने एनीमेशन स्टूडियो में लगी आज की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

आग की चपेट में आने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग लगभग 10.30 बजे लगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार सुबह टीवी एनीमेशन सीरीज बनाने के लिए मशहूर क्योटो एनिमेशन कंपनी की तीन मंजिला इमारत में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी।

मौके पर पहुंची राहत टीमों ने लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस, ने आगजनी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गैसोलीन का छिड़काव कर वहां पर आग लगा दी।

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

चंडीगढ़: 17-07-2019

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 
शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

शायद अब तक का सबसे छोटा कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है। न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

हमारी भारतीय टीम वर्ल्ड कप नही ला सकी पर सज्जन कुमार सोनी ने हमे अपने हाथ से निर्मित शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) को उपहार मे दे दिया जिसके लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही एक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका, 
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End…

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ

दिल्ली:

रविवार को पेट्रोल के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्ती हुई है जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार चार दिनों तक कीमत स्थिर रहने के बाद पेट्रोल के दामों प्रतिलीटर 9 पैसा की वृद्धी हुई है।

बता दें कि बजट में एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पहली बार सात जुलाई को पेट्रोल के दामों में प्रतिलीटर 2.45 रुपये की वृद्धी हुई थी। जबकि डीजल की कीमत में भी 2.36 रुपये प्रति लीटर की वृद्धी हुई।

रविवार यानी आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 73.08 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है जबकि डीजल 66.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 78.69 रुपये और डीजल 69.43 रुपये प्रतिलीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 75.38 और डीजल 68.31 रुपये प्रतिलीटर है।

जबकि चेन्नई में पेट्रोल 75.89 और डीजल 69.96 रुपये प्रतिलीटर है। नोएडा में पेट्रोल 72.37 रुपये और डीजल 65.34 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 72.89 रुपये और डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर है। 

Watch This Video Till End….

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गया में, दिमागी बुखार से एक हफ्ते के अंदर 22 नए केस, 6 बच्चों की मौत

गया में, दिमागी बुखार से एक हफ्ते के अंदर 22 नए केस, 6 बच्चों की मौत

बिहार: बिहार में दिमागी बुखार का कहर अभी तक जारी है। इस बीमारी से अब छह और बच्चों की मौत हो गई है। दो जुलाई को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में 22 बच्चों को भर्ती कराया गया था। जिनमें से छह बच्चों की मौत हो चुकी है। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी के प्रसाद ने कहा, यह बताया जा रहा है कि यह एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस)) का मामला हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चलेगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके प्रसाद ने आगे कहा कहा कि दो जुलाई को 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इस बीमारी से मुजफ्फरपुर में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। 

For Sale

इनमें से 119 की मौत श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) और 21 मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई हैं। इस बीमारी को बिहार में दिमागी बुखार और चमकी बुखार भी कहा जाता है। 

बिहार सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की टीमें बच्चों की मौत के असल कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन इसकी असल वजह का पता नहीं चल पा रहा है।

Watch This Video Till End….