स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

पंचकूला, 17 सितंबर

For Detailed


पंचकूला के महापौर  कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के उपलक्ष्य में, आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं व बच्चों की  स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिदिन एक अभियान के रूप में विभिन्न सेवाएँ प्रदान करेगी।

 शिविर में स्थानीय समुदाय की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया।

इस मेगा स्वास्थ्य शिविर की प्रमुख गतिविधियों में शामिल थे:
गर्भवती माताओं के लिए एएनसी जाँच।
स्कूलों और कॉलेजों में किशोरियों के लिए मोटापे, एनीमिया की रोकथाम और मासिक धर्म स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए परामर्श सत्र आयोजित किए गए।
एनीमिया के मामलों की पहचान के लिए हीमोग्लोबिन (एचबी) परीक्षण भी किया गया।
एनसीडी स्क्रीनिंग, जिसमें ऊँचाई, रक्तचाप, शुगर की माप (उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के लिए) भी शामिल थी, की गई।
पात्र लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुँच सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान कार्ड का मौके पर ही निर्माण ओर लोगों दिया  गया। इस अवसर पर 200 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

इस पहल को समुदाय द्वारा खूब सराहा गया, जिससे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, स्थानीय अधिकारियों और नागरिकों को “सभी के लिए स्वास्थ्य” की दिशा में एक सामूहिक प्रयास में एक साथ लाया गया।

कार्यक्रम में मेयर श्री गोयल ने पर्यावरण कल्याण को बढ़ावा देने के लिए  वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, स्वस्थ नारी, सशक्त नारी प्रोग्राम की नोडल अधिकारी डॉ शिवानी, एसएमओ रायपुररानी संजीव गोयल समेत अन्य ग्रामीण  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

*Chandigarh Chief Secretary Launches Swachhata Hi Seva 2025 with Focus on Cleanliness Target Units, Green Festivities, and SafaiMitra Welfare*

For Detailed

*Chandigarh, September 17:-* In a spirited beginning to the 9th edition of the Swachhata Hi Seva (SHS) 2025 campaign, Sh. Rajeev Verma, IAS, Chief Secretary, UT Chandigarh, formally launched the citywide initiative under the aegis of the Swachh Bharat Mission. The 15-day campaign titled ‘Swachhotsav’, ‘Whole of Government and Whole of Society’ commenced at the iconic Rose Garden, with a powerful display of a human chain by Safaimitras representing the principles of Reuse, Reduce, and Recycle (RRR). This was followed by a Swachhata Rally, and presentation of manpower and sanitation machinery mobilized by the Municipal Corporation for the duration of the campaign.

Running from 17th September to 2nd October, culminating on Gandhi Jayanti, Swachhotsav 2025 aims to ignite a collective call to action across the “City Beautiful,” inspiring mass public participation in high-impact swachhata drives. The campaign uniquely combines the cultural fervour of the Indian festive season with civic responsibility, promoting cleanliness as a way of life.

During his address, Chief Secretary Sh. Rajeev Verma emphasized the campaign’s core theme of blending celebration with responsibility. He highlighted that Cleanliness Target Units (CTUs)—spaces in the city that are dark, dirty, or neglected—will be rapidly identified, transformed, and beautified not only during the campaign but also in the long term. He reiterated that under the visionary leadership of Prime Minister Sh. Narendra Modi Ji, SHS 2025 is anchored on the transformation of CTUs, the welfare and safety of Safaimitras, and building a plastic-free, sustainable urban environment. He appealed to citizens from all sections of society to come together for the celebration of Swachhta hi Seva.

Sh. Mandip Singh Brar, Home Secretary-cum-Secretary Local Government, Chandigarh, elaborated on the five key focus areas of Swachhotsav. These include the fast-track transformation of CTUs, cleanliness activities across public spaces, the organization of SafaiMitra Suraksha Shivirs—single-window camps for health, safety, and dignity of sanitation workers, promotion of Clean Green Festivities that are eco-friendly and zero-waste, and Swachhata Advocacy to spread the message of responsible sanitation practices. He stressed that the “Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath” shramdaan on September 25 will see active participation from citizens, political representatives, SBM ambassadors, youth groups, NGOs, partner organizations, and influencers. He also informed that during these Shivirs, frontline sanitation workers will be recognized and felicitated for their tireless contributions.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, who welcomed all dignitaries, detailed the series of initiatives being undertaken during the 15-day pakhwara. These include Clean Park Drives, Swachh School – Swachh Kal campaigns, Waste to Art Exhibitions, targeted cleanliness drives in collaboration with Resident Welfare Associations and Market Welfare Associations, Swachh Kanjak events, plastic collection drives, and the grand felicitation ceremony for cleanliness champions at the conclusion of the campaign.

 He encouraged citizens to actively participate in the Swachhata Pratiyogita, a citywide competition launched during the event to involve all sections of society. Participants can register and submit their entries through the digital link https://shorturl.at/XkJqI.

The launch event itself was a zero-waste programme, strictly adhering to sustainability guidelines, setting an example of how public events can remain environmentally conscious. The occasion was graced by several senior officials from the Chandigarh Administration and the Municipal Corporation, reflecting a united and determined approach toward making Chandigarh a model of cleanliness and civic pride.

Swachhata Hi Seva 2025 reaffirms Chandigarh’s commitment to cleanliness, sustainability, and inclusive urban development, encouraging all citizens to be agents of change.

Also present during the occasion were Sh. Saurabh Kumar, IFS, Secretary Science & Technology & Renewable Energy; Sh. Swapnil M. Naik, IAS, Secretary Hospitality; Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner MCC; Sh. Himanshu Gupta, Joint Commissioner, Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer, Dr. Inderdeep Kaur, Medical Officer of Health, MCC and other senior officials of Municipal Corporation and Chandigarh Administration.

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तभी सफल होगा जब मिलेगा संतुलित आहार- उपायुक्त

महिला बाल विकास विभाग को अन्य विभागों से समन्व्य स्थापित कर पोषण माह अभियान को सफल बनाने की करी अपील

उपायुक्त ने जिलावासियों से जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर:  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का मध्य प्रदेश के धार से शुभारंभ किया।

इस मौके पर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने जिला की महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा ।

उपायुक्त ने इसके उपरांत उपस्थित अधिकारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के लिए 8वां पोषण माह 17 सिंतबर से 16 अक्तूबर तक जिले में मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल होगा जब उस पर हम स्वयं गंभीर होकर कार्य करेंगे और उसके बारे में लोगों को भी जागरूक करेंगे। उन्होने निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार के बारे में जागरूक कर इसके फायदे उन्हें विस्तार से बताएं। उन्होने सभी से आपस में तालमेल कर इस अभियान के सफल आयोजन की अपील की। उन्होने कहा कि कुपोषण के निदान के लिए पोषण पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। लंबे समय तक संतुलित आहार न मिलने से शरीर कुपोषण का शिकार हो जाता है। उन्होने जिलावासियों से  जीवन में संतुलित आहार को अपनाने की अपील की।

उन्होने सभी आंगनवाडी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा एसएएम बच्चों के पोषण, वजन एवं बच्चों की लंबाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि जिन बच्चों का  वजन फास्ट फूड के कारण बढ़ गया है उनके अभिभावकों को  संतुलित आहार के बारे में विस्तार से बताया जाए ताकि बच्चों को पोस्टिक आहार देकर उनको मोटापे से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

उन्होने जिला प्रोग्राम अधिकारी आरू वशिष्ट को कहा कि वे स्वयं आंगनवाडियों सैंटरों का निरिक्षण करेंगे और उनके कार्यो का मूंल्याकंन करेंगे। जिस आंगनवाडी का कार्य सबसे अच्छा होगा उसे वे उपायुक्त कार्यालय बुलाकर सम्मानित भी करेंगे।

उपायुक्त व नगराधीश ने कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग में प्रथम आने वाली पवीना को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होने पिंजौर ब्लाक की अनिता को बेस्ट आउट आफ वेस्ट के अच्छे प्रौडेक्ट बनाने के लिए प्रथम पुरूस्कार व दलजीत को द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया व रायपुररानी की रश्मि को तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उपायुक्त ने आंगनवाडी वर्करों द्वारा बेकार पडी चीजो से बच्चों के खिलौने तथा हाथ से बनाई हुई अन्य सामान का अवलोकन किया।

इस मौके पर नगराधीश जागृति, स्वास्थ्य विभाग, जिला पोषण अभियान की कोर्डिनेटर मीनू सिंह, जिला मिशन संयोजक किरण, सीडीपीओ मोनिका, रेखा, पंचायती राज विभाग व महिला बाल विकास विभाग से सुमन, अंजलि, बबीता, पिंकी, पिंजौर, रायपुररानी, बरवाला, मोरनी की सीडीपीओ, सुपरवाईजर्स, हैल्पर्स भी मौजूद थी।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने 300 श्रमिकों को किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला सितंबर 17: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज सांसद कार्तिकेय शर्मा पिंजौर की सेब मंडी पहुंचे। यहा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने 300 श्रमिकों को सम्मानित किया।  


श्रमिकों को मिठाई बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया । उन्होंने कहा कि हमारे श्रमिक देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत मददगार है उन्हें उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। उसके बाद सांसद कार्तिकेय शर्मा कालका के काली माता मंदिर पहुँचे यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हवन किया और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज हर भारतवासी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा ले रहा है, उनकी जीवनशैली को देख रहा है, जिस तरीके से उन्होंने जीवन जीआ, उनका हमें अनुसरण करना चाहिए। उनके जन्म दिवस को मनाना चाहिए और जानना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने त्याग भावना से जीवन जी कर देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाई। आज हर भारतीय खुद को गर्वित महसूस करता है। प्रधानमंत्री ने 11 वर्षों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिला हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई। चाहे आयुष्मान भारत हो, लाडली बेटी, ड्रोन दीदी हो अनेक ऐसी योजनाएं है जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है । उन्होंने कहा की आज हम सब उनकी लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं ताकि लंबे समय तक हमें उनका सानिध्य और प्रेम मिलता रहे और भारत अपने विकास रथ पर आगे बढ़ता रहे।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

पंचकूला पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण करने के लिए तैयार

जिले में  11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से हो चुके डिजिटल

उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के  दिए निर्देश

पैक्स के डिजिटलीकरण से ऋण पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को तत्काल जानकारी मिलेगी

For Detailed

पंचकूला, 17 सितंबर:  रायपुरानी स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण के बाद, पंचकूला जिला अपने सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण पूरा कर लेगा। जिले में कुल 11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से डिजिटल हो चुके हैं। यह उपलब्धि सहकारी समितियों की परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और ऋण वितरण में तेजी लाएगी, साथ ही वित्तीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पांचवीं जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति (डीएलआईएमसी) की बैठक में यह जानकारी दी गई।

उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जिले के सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कंप्यूटरीकरण हो सके। उन्होंने सभी पैक्स संचालकों व कर्मचारियों को उनके कौशल को और निखारने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

पैक्स के डिजिटलीकरण से न केवल ऋण राशि के वितरण में पारदर्शिता आएगी, बल्कि किसानों को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से ऋण स्वीकृति, उर्वरक की उपलब्धता और अन्य कृषि उत्पादों के बारे में तत्काल जानकारी भी प्राप्त होगी। पैक्स के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नाबार्ड के सहयोग से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को ऋणों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण राशि का उपयोग केवल उन्हीं कार्यों में किया जाए जिसके लिए ऋण लिया गया है। उन्होंने विभिन्न पैक्स के माध्यम से जिले में अब तक किसानों को वितरित की गई कुल ऋण राशि की भी समीक्षा की।

उन्हें बताया गया कि पैक्स द्वारा किसानों को बीज, खाद की खरीद और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए 1.50 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। दस पैक्स संचालकों व पैक्स कर्मचारियों को 15 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में महाप्रबंधक, सहकारी बैंक, पंचकूला श्री सुभाष बिश्नोई, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड श्री पुष्पेंद्र कुमार, निरीक्षक सहकारी समितियां श्री जितेंद्र कुमार और पैक्स संचालक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate

Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

For Detailed

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date
for online admission to all Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes
(except for Semester-based and Certificate Programme) and online Re-registration with
late fee of Rs. 200/- of all Masters and Bachelors for the session July, 2025 session till
30 th September, 2025. 
Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Center
Chandigarh informed that interested applicants can apply through online link for admission to
any Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma programmes (except for Semester-based
and Certificate Programme) of their choice: https://ignouadmission.samarth.edu.in/ which is
available on IGNOU website www.ignou.ac.in.
SC/ST students will be admitted without charging any fee in some of the Diploma/PG
Diploma & Graduate Programmes and they will have to apply online and to upload all
necessary documents for fee exemption. For further information regarding the courses on offer
the applicants may see the IGNOU website (www.ignou.ac.in) or IGNOU Chandigarh’s
website (www.rcchandigarh.ac.in and IGNOU Regional Center Chandigarh’s Facebook
page https://www.facebook.com/RCCHD . 
Dr.  Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre
Chandigarh has further informed that students should re-registered to the subsequent
year/semester till 30 th September, 2025 with late fee of Rs. 200/- for July, 2025 session to
continue their study. For Re-registration process the candidate has to register
himself/herself (if not registered) on the official website i.e. https://onlinerr.ignou.ac.in/ .
Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up
the registration and submit the requisite fees online. In case a learner faces any difficulty
he/she can approach the RC Chandigarh office for support.

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

Paras Health Panchkula Introduces 3 New Special OPDs Under Plastic Surgery 

For Detailed

Panchkula, 16 September, 2025: Paras Health, Panchkula proudly announced the launch of three Special Clinics under the Department of Plastic Surgery, aimed at delivering advanced care for patients requiring specialized surgical expertise. The newly introduced services are designed to enhance patient outcomes by offering dedicated outpatient consultations for hand, foot and nerve disorders, diabetic foot and wound care, as well as aesthetic and fat reduction concerns.

The Hand, Foot & Nerve Clinic will be held every Tuesday from 10:00 AM to 2:00 PM, the Diabetic Foot & Wound Clinic every Thursday during the same hours, and the Aesthetic & Fat Reduction Clinic every Saturday. To encourage timely medical consultation and early intervention, Paras Health has also announced that the first consultation across all three clinics will be free of cost.

These Special Clinics go beyond the scope of general OPDs by providing specialized attention and advanced treatment options. The Hand, Foot & Nerve Clinic is dedicated to management of limb conditions like hand or finger deformities and nerve-related issues. The Diabetic Foot & Wound Clinic focuses on early detection and treatment of foot-related complications in diabetic patients, helping prevent amputations and long-term disability. The Aesthetic & Fat Reduction Clinic provides patients with options for addressing cosmetic concerns of face and skin also reducing body fat with liposuction. Together, these clinics ensure that patients receive accurate diagnosis, timely intervention, and expert guidance under one roof, minimizing delays or confusion in treatment.

Speaking on the occasion, Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health, Panchkula, said, “At Paras Health, we believe in proactive and specialized care. The launch of these Special Clinics reflects our commitment to addressing critical health concerns with expertise, compassion, and precision. We are proud to bring these focused services to Panchkula and the surrounding communities. For Panchkula and Tricity, this is a much-needed step toward accessible and advanced plastic surgery care.”

With this initiative, Paras Health continues to strengthen its mission of delivering quality, affordable, and comprehensive healthcare. The introduction of these Special Clinics marks an important step in making expert plastic and reconstructive care more accessible to the people of Panchkula and beyond.

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा अभियान को लेकर सभी को दिलवाई शपथ

कुपोषण को संतुलित आहार के साथ किया जा सकता है दूर -श्री सतपाल शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर-      उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने उपस्थित संबन्धित अधिकारियों को ’सही पोषण जिला रोशन’ की शपथ दिलवाई।

श्री सतपाल शर्मा ने कहा कि पोषण पखवाड़ा अभियान 2.0 के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए आशा वर्करों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सम्बन्धित गतिविधियों को शामिल किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार के लिए प्रोत्साहित किया जाए और इस कार्य में स्वयं सहायता समूह की सहायता ली जाए। उपायुक्त ने इस अवसर पर अनिमिया के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु एक पोस्टर भी जारी किया।
उपायुक्त ने विभागों के समन्वय से पोषण माह को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा एसएएम बच्चों के पोषण, वजन एवं लंबाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। साथ ही मोटापे से प्रभावित बच्चों के लिए संतुलित आहार अपनाने हेतु प्रेरित किया।

 उपायुक्त ने बताया कि कुपोषण की पहचान करके उसके निदान के लिए पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शरीर को लम्बे समय तक आवश्यक संतुलित आहार ना मिलने से मनुष्य कुपोषण का शिकार हो जाता है। कुपोषित व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में वो कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैंै।

उन्होंने बताया कि कार्य करने में थकावट आना, चिड़चिड़ापन होना, घबराहट होना और शरीर का वजन कम होना आदि कुपोषण के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण को संतुलित आहार के साथ दूर किया जा सकता है। श्री सतपाल शर्मा ने अभियान को लेकर निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। साथ ही इस अभियान को पखवाड़ा तक सीमित रखने की बजाए निरंतर चलाया जाना चाहिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के प्रत्येक बच्चे को कुपोषण मुक्त बनाने और लाभार्थियों को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने संबंधी पहलुओं पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि  विभाग द्वारा 16 अक्तूबर तक पोषण आहार के प्रति जागरूक करने के लिए जिले की विभिन्न आंगनवाडियों में लगातार अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएगी। इनमें आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, काॅलेजों समेत अन्य संस्थानाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि एक पेड मां के नाम तहत पौधारोपण भी किया जाएगा और पौधों की सुरक्षा व देखरेख पर भी विशेष फोक्स किया जाएगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, डिप्टी डीईओ सुमन चैधरी, स्वास्थ्य विभाग, आयुष के एडीएओ डाॅ अमित आर्या, जिला पोषण अभियान की कोर्डिनेटर मीनू सिंह, सीडीपीओ मोनिका, रेखा, पंचायती राज विभाग व महिला बाल विकास विभाग से सुमन, अंजलि, बबीता, पिंकी, मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

राज्यसभा सांसद ने अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मंदिर परिसर में स्वदेशी उत्पादों को बढावा देने और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आज माता मनसा देवी मंदिर के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मेले के दौरान स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को बढावा देने और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव भी उपस्थित थी।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि नवरात्रे के दौरान देशभर से लाखों की सख्या में श्रद्धालु माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर कालका और चण्डी माता मंदिर में े दर्शन के लिए आते है। उन्होंनेे निर्देश दिए कि माता मनसा देवी प्रांगण को नवरात्र मेले के लिए स्वच्छ व सुंदर बनाया जाए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण का अनुभव हो।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि माता मनसा देवी में लोगों की असीम आस्था है और यहां हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे एक व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन कर सके। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन के लिए अलग से प्रावधान किया जाए।

राज्यसभा सांसद ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी के लिए 24 घंटे अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएं। कतारों में व्यवस्थित तरीके से माता के दर्शन करवाए जाएं।

उन्होंने यूएचबीवीएन के संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि शिफ्टों में 24 घंटे डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग व आयुष विभाग द्वारा मेला परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों व सभी सुविधाओं से युक्त दो एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने फायर ऑफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने हरियाणा रोडवेज व सीटीयू के संबंधित अधिकारियों को बस स्टाॅप पर मेले में बसों के रूटों के लिए बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पडे।

उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को पूजा स्थल परिसर के आस-पास 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और जन स्वास्थ्य सुविधाओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम, एचएसवीपी तथा अन्य संबंधित विभागों को सडकों की रिकार्पेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले से पूर्व पूजा स्थल परिसर के जल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास फॉगिंग और कीटनाशन दवाईयों का छिड़काव करने के साथ-साथ साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लांबा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, डिप्टी सीएमओ डॉ. विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद कालका के कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय आयूर्वेद संस्थान, पंचकूला के नोडल अधिकारी, जिला आयूर्वेद अधिकारी, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य एचसी गुप्ता, आरपी मल्होत्रा, ईश्वर दुहन, ईश्वर जिंदल, पुनित बेदी सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सेवा पखवाड़े के दौरान  मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएँगे।

*स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण की दिशा में हरियाणा सरकार की नई पहल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया स्टेट एनवायरमेंट प्लान-2025 का शुभारंभ*

*यह योजना हरियाणा के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगी*

*यह पहल हरियाणा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में बनाएगा अग्रणी – मुख्यमंत्री*

*ठोस कचरा निपटान के लिए राज्य में 13 इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स स्थापित करने की योजना*

*इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान के लिए हर जिले में ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर्स स्थापित करने का सरकार का लक्ष्य*

*मुख्यमंत्री ने नागरिकों से किया आह्वान, पानी बचाएं, पेड़ लगाएं और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें*

For Detailed

पंचकूला , 16 सितंबर — हरियाणा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रदूषण नियंत्रण और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्टेट एनवायरमेंट प्लान-2025 का शुभारंभ और नॉन – सीओ2 पाथवेज़ रिपोर्ट 2025-26 का विमोचन किया। यह कदम हरियाणा के सतत् विकास और पर्यावरण संरक्षण में मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना के लागू होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी और प्रदेश के नागरिकों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। साथ ही, यह पहल हरियाणा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सतत् विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अग्रणी बनाएगी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को पंचकूला में आयोजित स्टेट एनवायरमेंट प्लान-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह उपस्थित रहे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में ऐसी पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य पर्यावरण योजना केवल एक या दो विभागों का काम नहीं है। इस योजना के लिए कई विभागों को मिलकर काम करना होगा। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो विभिन्न विभागों के बीच तालमेल और प्रगति की निगरानी का काम करेगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी विभाग मिशन मोड में काम करें, पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ आगे बढ़ें और जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि आज पेड़ काटे जा रहे हैं, जंगल सीमित हो रहे हैं, जिससे पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है और उसका दुष्परिणाम मानव जाति पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य पर्यावरण योजना भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और हरी-भरी धरती सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है। औद्योगिकीकरण, शहरीकरण और बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर व्यापक योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी जल, वायु, मिट्टी जैसे संसाधनों को बचाने का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में कुछ ऐसे लोग भी हुए हैं, जो वाहवाही लूटने के लिए डंपिंग ग्राउंड पर खड़े होकर कचरे को साफ करने की बातें करते थे। लेकिन कचरा कभी साफ नहीं हुआ बल्कि उन्होंने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया, ये भी एक प्रकार का प्रदूषण ही है, जबकि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कचरे के निपटान की दिशा में मजबूत कदम उठाए गए हैं और कचरे का निरंतर निपटान सुनिश्चित किया जा रहा है।

*ठोस कचरा निपटान के लिए राज्य में 13 इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स स्थापित करने की योजना*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरियाणा के शहरों में हर रोज 5,600 टन ठोस कचरा पैदा हो जाता है। इसमें से 77 प्रतिशत का निपटान तो हो रहा है, लेकिन अभी भी 23 प्रतिशत कचरे का प्रबंधन करना बाकी है। इसके समाधान के लिए पूरे राज्य में 13 इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट्स स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसके अतिरिक्त, सालों से डंपिंग ग्राउंड में जमे कचरे को भी साफ किया जा रहा है। अब तक 50 प्रतिशत कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हो चुका है और बाकी पर भी काम तेजी से चल रहा है।

*इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान के लिए हर जिले में ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर्स स्थापित करने का सरकार का लक्ष्य*

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक कचरा भी एक बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए प्रदेश में 42 ई-वेस्ट रीसाइक्लर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में, हम हर जिले में ई-वेस्ट कलेक्शन सेंटर्स स्थापित करना सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 7 हजार अस्पतालों से प्रतिदिन निकलने वाले 22 टन बायोमेडिकल अपशिष्ट का शत-प्रतिशत निपटान किया जा रहा है। यह निपटान 11 सामान्य जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान सुविधाओं के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा, उद्योगों से निकलने वाले हानिकारक कचरे के निपटान के लिए फरीदाबाद के पाली में एक सामान्य कचरा प्रबंधन स्थल बनाया है। यह सुविधा पूरे राज्य से आने वाले हानिकारक कचरे के सुरक्षित निपटान की गारंटी देती है।

*क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के लिए खरीदी जाएंगी 500 इलेक्ट्रिक बसें*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वायु प्रदूषण जैसी बड़ी चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ मिलकर 3600 करोड़ रुपये की लागत के ‘क्लीन एयर प्रोजेक्ट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ की शुरुआत की है। इसके तहत गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए सब्सिडी दी जाएगी। डीजल के जनरेटर के स्थान पर गैस से चलने वाले जनरेटर, गैस बॉयलर और एडवांस मॉनिटरिंग उपकरणों के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना पर पहले ही काम शुरू किया हुआ है। सिटी बस सेवा के लिए 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया जारी है। इनमें से 50 बसें मिल चुकी हैं तथा 105 बसें और मिल जाएंगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरे राज्य में 370 से अधिक ई.वी-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण पराली जलाना भी रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए किसानों को जागरूक किया गया है और उन्हें पराली प्रबंधन के लिए 1 लाख से ज्यादा मशीनें दी हैं। इसके फलस्वरूप पराली जलाने की घटनाओं में वर्ष 2016 से अब तक 90 प्रतिशत की कमी आई है।

*18 वायु गुणवत्ता स्टेशन स्थापित करने की योजना*

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सी.एन.जी. और पी.एन.जी. जैसे स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा दिया है। वायु की गुणवत्ता की निगरानी भी लगातार की जा रही है। इसके लिए प्रदेश में 29 स्वचालित और 46 मैनुअल वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन कार्यरत हैं। आने वाले समय में 18 और स्टेशन स्थापित करने की योजना है।

इसके अलावा, जल प्रदूषण को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाएं गए हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, प्रदूषित पानी को साफ करके फिर से उपयोग करने लायक बनाया जा रहा है। इस समय राज्य में कुल सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता 2,343 एम.एल. डी. है। इसका 74 प्रतिशत उपयोग हो रहा है। सरकार का लक्ष्य सभी डिस्चार्ज पॉइंट्स को सीवरेज नेटवर्क से जोड़कर इस क्षमता को शत-प्रतिशत करने का है। आज हरियाणा में 201 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स कार्यरत हैं। इन प्लांट्स से निकलने वाले शोधित पानी का अधिकतम उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के मसानी बैराज में बरसाती पानी के साथ-साथ रेवाड़ी और धारूहेड़ा के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का पानी भी इकट्ठा होता है। इस पानी को साफ करके खेती और अन्य कामों में लाया जाता है। इसके अलावा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स के शोधित पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने की 27 योजनाएं तैयार की हैं। इनमें से 11 पूरी हो चुकी हैं। इनसे सिंचाई के लिए एक स्थायी जल स्रोत मिलेगा, नहरों पर दबाव कम होगा और भूजल का दोहन भी घटेगा। प्रदेश सरकार मसानी बैराज को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित कर रही है, ताकि इसी मॉडल को पूरे प्रदेश में लागू किया जा सके। इसके अलावा, वर्ष 2026 तक प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य भी रखा है। सरकार ने खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने और ध्वनि प्रदूषण पर निगरानी रखने के लिए भी अनेक कदम उठाए हैं। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन संतुलित और नियमों के दायरे में रहे, ये सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान शुरू किया है, इसलिए स्वच्छ पर्यावरण के लिए सभी पानी बचाने, पेड़ लगाने और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लें।

*पर्यावरण संरक्षण समय की जरूरत, सरकार के साथ- साथ आमजन को मिलकर करना होगा प्रयास – राव नरबीर सिंह*

पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदूषण आज सबसे गंभीर मुद्दा है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ियों का जीवन कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा विशेषकर एनसीआर क्षेत्र सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों में गिना जाता है। बरसात के लगभग 70 दिनों को छोड़कर यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 500 के बीच रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि केवल कागजी योजनाओं और औपचारिक बैठकों से समस्या का समाधान नहीं होगा। नीतियों को धरातल पर उतारना और समाज को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती कचरे के सेग्रीगेशन की है। आज भी गुरुग्राम जैसे शहरों में कचरे के बड़े ढेर इसलिए लगते हैं क्योंकि लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं डालते। इतना ही नहीं, प्लास्टिक प्रदूषण भी चिंता का विषय है। केवल चालान करने या जुर्माना लगाने से यह समस्या खत्म नहीं होगी। जब तक लोग स्वयं जागरूक होकर प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं करेंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि शहरों में प्रदूषण और सीवर जाम की सबसे बड़ी वजह पॉलिथीन और कचरे का अनुचित निस्तारण है। उन्होंने अपील की कि लोग पॉलिथीन का उपयोग बंद करें और कचरे को निर्धारित स्थान पर डालें। उन्होंने कार्ड छपाई में पेड़ों की कटाई और ऑक्सीजन की महत्ता पर चिंता जताते हुए सुझाव दिया कि विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में इन्विटेशन कार्डों की जगह डिजिटल निमंत्रण को अपनाया जाए।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार, विभाग, एनजीओ और आम जनता सबको मिलकर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। केवल सरकारी दबाव से बदलाव सीमित समय तक ही संभव है, लेकिन जब आम आदमी खुद यह समझेगा कि उसका जीवन और स्वास्थ्य खतरे में है, तभी असली सुधार होगा।

इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बनतो कटारिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com