छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

जहवाँ हरियाणा के माटी में ताकत बा, ओही जगह पूर्वाचल के संस्कृति में भावना- मुख्यमंत्री

छठ पर्व ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ का उत्तम उदाहरण

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 27 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है। साथ ही यह समानता की अद्भुत मिसाल भी है और हमारी संस्कृति व आस्था का प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव भी है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह बात आज यहां पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में उपस्थित लोगों को सम्बोधित के दौरान कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आस्था के महापर्व छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति, पंचकूला द्वारा छठ घाट के सौंदर्यकरण से सम्बंधित मांगों को पूरा करवाया जाएगा।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने छठ मईया की पूजा-अर्चना में भाग लिया तथा घाट पर डूबते सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित किया ।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जहवाँ हरियाणा के माटी में ताकत बा, ओही जगह पूर्वाचल के संस्कृति में भावना बा-जब दुगो मिल जाला, त विकास आ विश्वास दुनो बढ़ जाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें आपसी मेलजोल सिखाता है। यहां कोई बड़ा-छोटा नहीं है, कोई ऊंच-नीच नहीं है।

पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह पर्व अब विभिन्न प्रदेशों की सीमाएं लांघकर देशभर में मनाया जाने लगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘ का उत्तम उदाहरण कहा जा सकता है। मूल रूप से पूर्वांचल में मनाया जाने वाला यह पर्व अब विभिन्न प्रदेशों की सीमाएं लांघकर देशभर में मनाया जाने लगा है। पूर्वांचल के मेहनती और कर्मठ लोग आज विभिन्न प्रदेशों में अपनी कड़ी मेहनत से वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान कर रहे हैं। आप जहां-जहां गये, वहां-वहां छठ पर्व भी पहुंच गया और सनातन संस्कृति के वहां के पुजारियों ने भी छठ पर्व को श्रद्धा व आस्था के साथ मनाना शुरू कर दिया।

प्रदेश में कई शहरों में छठ पूजा के लिए बनाए जा चुके है घाट

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए पंचकूला में भी घाट बनाया जा चुका है। इसके अलावा, दानवीर कर्ण की नगरी करनाल में भी सूर्यनारायण मन्दिर के सामने पश्चिमी यमुना कैनाल पर 4 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से स्नान घाट का निर्माण किया गया है। इसी घाट के सामने नहर के दूसरे किनारे पर भी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक और घाट का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा, पानीपत व सोनीपत में भी घाट बन चुके हैं।

पिछले 11 वर्षों में सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं शुरू की

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ही मार्गदर्शन में हमने ‘श्रमेव जयते‘ में विश्वास करते हुए पिछले 11 वर्षों में आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति की क्षमताओं को पहचानते हुए लोक सभा और विधान सभा में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान किया है।

निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए पिछले 11 वर्षों में करोडो रूपये किए खर्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले 11 वर्षों में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए 3 हजार 866 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। इसके अलावा, हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा भी 11 वर्षों में श्रमिकों के कल्याण के लिए लगभग 778 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक परिवारों को ‘कन्यादान स्कीम‘ के तहत बेटियों की शादी के लिए हर शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान दिया जाता है। इसी प्रकार, बेटे व स्वयं की शादी पर भी 21 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।

‘अंत्योदय आहार योजना‘ के तहत महिलाओं को दिया जा रहा है कैंटीनों का प्रबंधन

उन्होंने कहा कि ‘अंत्योदय आहार योजना‘ के तहत श्रमिकों को रियायती भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में 175 कैंटीन चल रही हैं। इन कैंटीनों का प्रबंधन महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा, भवन निर्माण और उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के फेफड़े सिलीकोसिस की विकट बीमारी से प्रभावित श्रमिक के पुनर्वास के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।

ई.एस.आई. लाभार्थियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं कर रहे प्रदान

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्रमिकों व उनके आश्रितों को 7 ई.एस.आई. अस्पतालों, 93 डिस्पेंसरी व 3 आयुर्वेदिक डिसपेंसरियों और एक मोबाइल डिस्पेंसरी द्वारा समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, 157 सूचीबद्ध निजी अस्पताल ई.एस.आई. लाभार्थियों को कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

प्रदेश के 4 शहरों में ई.एस.आई. अस्पताल खोलने की दी अनुमति

सरकार ने हिसार, रोहतक और अंबाला में भी 100-100 तथा सोनीपत में 150 बिस्तरों वाले ई.एस.आई. अस्पताल खोलने की अनुमति दी है। इसके अलावा, हर श्रमिक का अपना घर हो इसको लेकर ‘प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता योजना‘ लागू की है। इसमें मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र निर्माण श्रमिकों को 2 लाख 50 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता सीधे दी जाती है।

मुुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिक कार्यस्थलों पर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में श्रमिकों को समय पर मुआवज़ा उपलब्ध करवाने के लिए हमने एक श्रमिक हितैषी मुआवज़ा नीति बनाई है। इसके तहत, 10 लाख रुपये से कम लागत वाले निर्माण कार्य में किसी भी दुर्घटना पर मुआवजा में किसी भी कमी की भरपाई सीधे हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता , मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे, पंचकूला छठ पूजा समिति के चेयरमैन श्री संजय कुमार, प्रधान श्री काशी नाथ, उप-प्रधान श्री चंद्रेश्वर चौरसिया, महासचिव श्री इंद्रजीत चौरसिया सहित काफी संख्या में छठ मैया के भक्तजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

उपायुक्त ने सभी अधिकारीयो को दिया कड़ा संदेश

देरी से समस्याओं का समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा

पंचकूला, 27 अक्टूबर-

For Detailed


उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी, रिओपन
शिकायतों का देरी से समाधान करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा लघु सचिवालय के सभागार में आज
इन शिकायतों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी तय समय सीमा में जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करें और समस्याओं का समाधान करने के बाद समय पर अपनी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी जमा करें। उन्होंने बताया कि रीओपन शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान करें लंबित रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 60 दिनों से अधिक पुरानी शिकायतों का त्वरित गति से समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, जिला खंड एवं विकास अधिकारी विशाल पराशर, पुलिस, शिक्षा, नगर निगम, स्वास्थ्य व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें युवा – शक्ति रानी शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज मेरा युवा भारत, पंचकूला की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह के तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सेक्टर 26, पंचकूला में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक, कालका, श्रीमती शक्ति रानी शर्मा रहीं।

उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि वे सरदार पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में योगदान दें।

जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह दने ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को संदेश दिया कि वह भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल के दिखाए मार्ग को अपनाए और राष्ट्र निर्माण में अपनी एकता, अखंडता को बनाए रखे ।

उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ पटेल जी की 150 जयंती पर पूरे भारत में सभी जगहों ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर , जिला स्तर पर पदयात्रा का आरम्भ 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जा रहा है जिसमें अलग अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसमें सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेरा युवा भारत, पंचकूला द्वारा आगामी युवाओं की पदयात्रा कार्यक्रम एवं राष्ट्र एकता अभियान की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, श्री रणबीर सिंह प्रिंसिपल गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री उमेश सूद , श्री कुलदीप सिंह, श्री नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन मेरा युवा भारत, पंचकूला की टीम द्वारा किया गया।

अधिक जानकारी के mybharat.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। वर्तमान में वेबसाइट पर तीन प्रतियोगिताएँ चल रही हैं — निबंध लेखन प्रतियोगिता, रील मेकिंग प्रतियोगिता तथा यंग लीडर्स क्विज।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन।

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 27: मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट-सह-सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला के आदेशानुसार खण्ड रायपुर रानी के गांव डण्डलावर में ‘हार्वेस्टिंग हार्मोनी’ प्रदूषण-मुक्त खेतों के लिए विधिक जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला से उपस्थित प्रतिनिधि श्रीमती स्नेह लता द्वारा किसानो को प्रदुषण मुक्त खेती के लिए विधिक जानकारी प्रदान करते हुए पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो एंव सतत कृषि प्रणालियो के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने किसानो को पर्यावरण प्रदुषण कम करने के विभिन्न उपायो के बारे में प्रोत्साहित किया।


श्रीमति स्नेह लता द्वारा बताया गया कि नियमो की उल्लंधना करके पराली जलाने वाले किसानो के लिए जुर्माने के साथ-साथ सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम के दौरान खण्ड कृषि अधिकारी डाॅ0 अमनदीप सिंह द्वारा किसानो को फसल अवशेष प्रबधन हेतु विभाग द्वारा उपकरणो पर दी जा रही अनुदान राशि के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होने किसानो से अनुरोध किया कि वे फसल अवशेषो का ईन-सीटू व एक्स-सीटू विधि द्वारा प्रबधन करके विभाग द्वारा दी जा रही 1200 रूपये प्रति एकड सहायता राशि का लाभ प्राप्त करे। कार्यक्रम में गांव डण्डलावर के 30 से अधिक किसानो ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा पंचकूला में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर, : पंजाब एंड सिंध बैंक (पी.एस.बी.) ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित अपनी शाखा परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक कर्मचारियों और आम जनता के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM), पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब एंड सिंध बैंक के आंचलिक प्रबंधक (Zonal Manager) श्री मनोज कुमार, एडवोकेट योगिंदर वर्मा, एडवोकेट सुमिता वालिया, और एल.डी.एम. ग़ज़ल शामिल रहे।

अपने संबोधन में, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने दैनिक जीवन में निवारक सतर्कता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम में एक सक्रिय उपाय के रूप में साइबर सुरक्षा जागरूकता की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी जोर दिया।

बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री संदीप चौधरी (मुख्य प्रबंधक, सेक्टर 5 पंचकूला), श्रीमती कमला (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), श्रीमती जय श्री (मुख्य प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला), और श्री संदीप पंवार (प्रबंधक, आंचलिक कार्यालय पंचकूला) तथा पंजाब एंड सिंध बैंक के अन्य सभी कर्मचारी शामिल थे।

बैंक ने अपने संचालन में सत्यनिष्ठा और नैतिक प्रथाओं के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

उपायुक्त ने जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याएं रखकर समाधान करवाने की करी अपील

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 5 लोगों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 27 अक्टूबर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने गांव रिहोड़ के पंकज की रिहोड़ से बरवाला तक सड़क की मरमत, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिलावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में 5 लोगों की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याआंे के समाधान के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । जिले में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस के दिन प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं की मुख्यमंत्री स्वयं मानिटरिंग करते हैं और समाधान शिविर से जुडते भी हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला विकास एव पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, तहसीलदार सुरेश कुमार, जिला वन अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

“CanSurvive – Pink Purple Promise”: Shalby Hospital Mohali Launches Campaign Dedicated to Breast & Cancer Awareness

Public urged to prioritise early detection, regular screening and health awareness

Mohali, October 27, 2025:

For Detailed


As part of its continued efforts to promote cancer awareness and women’s health, Shalby Hospital Mohali has launched a new public awareness campaign “CanSurvive – Pink Purple Promise” dedicated to Breast Cancer and other major cancers. The initiative focuses on strengthening early detection, timely treatment, and empowering communities with vital health knowledge.

The campaign was inaugurated in the presence of Ms. Bittu Safeena Sandhu, Managing Trustee of Rani Breast Cancer Trust (RBCT), who unveiled a specially designed Cancer Screening Coupon. This initiative enables subsidized screening for women and families across the Tricity and surrounding areas. RBCT has been a leading force in promoting free mammography services, awareness programs, and women empowerment activities across Punjab, Haryana, and Chandigarh.

Speaking at the event, Dr. Ashwani Kumar Sachdeva, Senior Consultant, said, “Most cancers, including breast cancer, show early warning signs. Awareness and regular screening remain the strongest tools in saving lives.”

Highlighting the importance of self-care among women, Dr. Priya Dwivedi, Consultant, Oncology, noted, “Knowledge and awareness are the foundation of prevention. Encouraging women to prioritise their own health is a shared social responsibility.”

Dr. Manoj Kumar, Director, Uro-Oncology, and Dr. Col. Arvinder Kaur Heer, Consultant, Gynaecology, Obs & Gynae-Onco, also shared expert insights and interacted with the audience.

Reaffirming the hospital’s community commitment, Mr. Gladwin Sandeep Nayyar, Chief Administrative Officer, said, “Through the CanSurvive campaign, Shalby Mohali aims to reach more people early with advanced cancer care and awareness initiatives. Our goal is to ensure timely diagnosis and compassionate support for every patient.”

The event featured lamp lighting, expert talks, and the felicitation of the Chief Guest. It also marked the start of a month-long community awareness drive that includes health talks, screening camps, and outreach programs across Tricity and nearby regions.

With its state-of-the-art facilities, skilled oncologists, and preventive care initiatives, Shalby Hospital Mohali continues to lead efforts in building a health-aware society and reducing late-stage cancer detection through education and early action. 

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

*MC Chandigarh to observe VIGILANCE AWARENESS WEEK from 27th October to 2nd November 2025*

*Chandigarh, October 27:-*

For Detailed

The Commissioner Municipal Corporation Chandigarh, Sh. Amit Kumar, IAS, administered the ‘Integrity Pledge’ at MC office building, sector 17, Chandigarh on the beginning of Vigilance Week, which is being observed from October 27 to November 2, 2025 on the theme of “Vigilance: Our Shared Responsibility”.

Vigilance Awareness Week is a national initiative organized by the Central Vigilance Commission. It serves as an important outreach measure to raise public awareness about the necessity of ethics and transparency in governance and public administration. 

The officers including Special Commissioner Sh. Pardeep Kumar, IAS and staff of MC Chandigarh took Integrity Pledge to be vigilant and commit to highest standards of honesty and integrity at all times and support the fight against corruption.

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

*MC Chandigarh organises grand Chhath Puja celebrations at Sunder Nagar, Mauli Jagran and New Indra Colony Manimajra*

For Detailed

*Chandigarh, October 27:-* The Municipal Corporation Chandigarh today organized vibrant Chhath Puja celebrations at Sunder Nagar, Mauli Jagran, and New Indra Colony, Manimajra, marking the auspicious festival with devotion, cultural fervor, and a commitment to cleanliness.

In Sunder Nagar, area Councillor Smt. Bimla Dubey warmly welcomed all guests and extended heartfelt greetings to the Chief Guest, Smt. Khushpreet Kaur, SDM (East), Smt. Sarbjit Kaur, Smt. Mohinder Kaur and other councilors amid enthusiastic participation from devotees.

 Similarly, in New Indra Colony, Manimajra Smt. Suman Sharma greeted the Chief Guests — Sh. Jasbir Bunty, Senior Deputy Mayor; Smt. Taruna Mehta, Deputy Mayor, Sh. Saurabh Joshi, Smt. Prem Lata, councilors, and other councillors — while conveying best wishes to all devotees performing the sacred rituals of Chhath Puja.

Hundreds of devotees gathered at both venues to offer prayers to the setting sun and perform traditional rituals with deep faith and reverence. The celebrations were enriched with captivating cultural performances by singers from the Purvanchal community, reflecting the unity and cultural diversity of Chandigarh.

In line with the Municipal Corporation’s commitment to sustainable celebrations, both events were conducted as Zero Waste Events. The MCC Sanitation Department made comprehensive arrangements to ensure cleanliness before, during, and after the festival. Following the rituals, sanitation teams will undertake an immediate cleanliness drive to restore the sites.

The Commissioner Municipal Corporation Chandigarh Sh. Amit Kumar, IAS extended warm wishes to all residents and reaffirmed its dedication to promoting eco-friendly and inclusive celebrations across the city.

https://propertyliquid.com

छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

उपायुक्त सतपाल शर्मा ने राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का लिया जायज़ा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रहेंगे राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव के मुख्य अतिथि

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 26: उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने घग्गर नदी के तट पर छठ घाट पहुंचकर 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

राज्य स्तरीय छठ पूजा महोत्सव में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री छठ मईया की पूजा-अर्चना में भाग लेंगे तथा घाट पर डूबते सूर्य देव को पहला अर्ध्य अर्पित करेंगे।

उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पीने के पानी, लाइटिंग , सुरक्षा व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं, विशेष रूप से व्रती माताओं और बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि छठ पूजा महोत्सव को पूरी आस्था, श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न कराया जाए।

अब इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक , नगर निगम पंचकूला के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान, छठ पूजा समिति के महासचिव इंद्रजीत चौरसिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com