मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पंचकूला में पहली बार: अलकेमिस्ट अस्पताल में लॉन्च की गई एडवांस्ड रोबोटिक तकनीक

News7world Exclusive-

For Detailed

पंचकूला: अलकेमिस्ट अस्पताल, पंचकूला ने दा विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोट पेश किया है, जो दुनिया की सबसे उन्नत रोबोटिक सर्जिकल प्रणालियों में से एक है।


यह अत्याधुनिक तकनीक स्त्री रोग, सामान्य सर्जरी, मूत्रविज्ञान, सिर और गर्दन की सर्जरी, कैंसर सर्जरी और किडनी प्रत्यारोपण सहित विभिन्न विशेषताओं में सर्जिकल परिशुद्धता, सुरक्षा और रोगी परिणामों के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी।


अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन करणदीप सिंह ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में तेज़ी से विकास हो रहा है, इसलिए समय आ गया है कि भारत में सर्जरी भविष्य को अपनाए। तकनीक उन्नत है, यह पूरी तरह से सर्जन के नियंत्रण में रहती है, जो अत्यधिक परिष्कृत रोबोटिक प्लेटफ़ॉर्म पर उनके कौशल को बढ़ाती है।”


मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. परमजीत सिंह मान ने कहा कि दा विंची एक अगली पीढ़ी का रोबोटिक सर्जिकल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे सर्जनों को बेहतर नियंत्रण, सटीकता और न्यूनतम आक्रमण के साथ जटिल प्रक्रियाओं को करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


वरिष्ठ सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. हर्ष गर्ग बताया कि अब सर्जिकल रोबोट के साथ, हम अधिक सटीकता के साथ जटिल सर्जरी करेंगे, जिससे रोगियों को कम दर्द होगा और वे तेजी से ठीक होंगे।

https://propertyliquid.com


सलाहकार जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. रोहित बंसल ने कहा कि रोबोट चुनौतीपूर्ण शारीरिक क्षेत्रों में बेहतर परिणामों के साथ काम करने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है।


वरिष्ठ सलाहकार, जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी डॉ. मुकेश गोयल, ने कहा, “सामान्य सर्जरी में रोबोटिक सर्जरी पारंपरिक ओपन या लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तुलना में कई फायदे प्रदान करती है, जिसमें छोटे चीरे, कम दर्द, तेजी से रिकवरी और जटिलताओं का कम जोखिम शामिल है। ये लाभ रोबोटिक सिस्टम की बढ़ी हुई सटीकता, निपुणता और विज़ुअलाइज़ेशन क्षमताओं से उत्पन्न होते हैं, जिससे सर्जन अधिक सटीकता और नियंत्रण के साथ जटिल प्रक्रियाएं कर सकते हैं।”


यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. नीरज गोयल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी विशेषकर प्रोस्टेटेक्टॉमी और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रियाओं में परिवर्तनकारी है, ।


दा विंची एक्सआई सर्जिकल रोबोटिक सर्जरी के लाभ:
बढ़ी हुई सटीकता
न्यूनतम आक्रामक दृष्टिकोण
त्रि-आयामी दृश्य
कम रिकवरी समय
विशेषज्ञताओं में बहुमुखी
निरंतर नवाचार

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

नगराधीश ने उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत की करवाई साफ सफाई

मानसून सीजन को देखते हुए सभी विभागों को अपने कार्यालयों को साफ और स्वच्छ रखने का दिया संदेश

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश श्री विश्वनाथ ने उपायुक्त कार्यालय की नई इमारत में आज वातावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने संयुक्त अभियान के तहत मिलकर पूरी इमारत को पानी की फुवारो से धुलाई कर साफ सुथरा किया।  
उन्होंने बताया कि मानूसन को देखते हुए सभी विभागों से अपील की कि अपने अपने कार्यालयों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखें ताकि बारिश के दौरान स्वयं और दूसरों को भी बीमारियों से बचाया जा सके।

https://propertyliquid.com
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फोगिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सप्ताह में दो दिन इमारत की फोगिंग करना सुनिश्चित करें ताकि मच्छर ना पनपे और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
श्री विश्वनाथ ने बताया कि इसके उपरांत पुरानी उपायुक्त कार्यालय की इमारत को भी स्वच्छता के अंतर्गत साफ व सुथरा किया जाएगा ताकि इमारत में काम करने वाले कर्मचारी मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बच सके।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

ऑनलाइन नामांकन करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025

For Detailed

पंचकूला, 27 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगवाए- राव नरबीर

वन मंत्री ने नर्सरी, नेचर कैप व त्रिफला वाटिका का दौरा कर दिए अधिकारियों को निर्देश

वन विभाग की नर्सरियों में इस सीजन हेतू पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को आगामी वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर पंचकूला जिले में स्थित वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगवाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नेचर कैंप का भी दौरा किया और त्रिफला वाटिका में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी।
श्री राव नरबीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले पौधारोपण के सीजन के दौरान व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को आने वाले पीढियों के लिए संरक्षित किया जा सके। वन विभाग की नर्सरी का दौरा करते हुए वन मंत्री ने 2 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधों को भी देखा और कहा कि हर वर्ष जो भी पौधे लगाए जाते है उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था करें ताकि वन क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक से अधिक पेड लगाएंगे उतना ही आने वाली पीढियों को सुरक्षित पर्यावरण दें पाएंगे। नर्सरी का दौरा करने पश्चात वन मंत्री ने थापली स्थित नेचर कैप में जाकर वहां स्थापित नेचरोपैथी सेंटर की व्यवस्थाएं देखी और वहां काम कर रहे विशेषज्ञों को और मेहनत से काम करने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक लोग आकर वहां पर अपना इलाज करवा सके। इस दौरान मंत्री को बताया गया कि पंचकूला जिला में स्थित वन विभाग की नर्सरियों में इस वर्ष पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार किए गए है।

https://propertyliquid.com

वन मंत्री श्री राव नरबीर ने नेचर कैप में ही स्थापित क्लाईमेट चेंज लैब का भी निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे प्रकल्पो के बारे में जाना। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस लैब में आने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण के बारे में जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आने वाले पीढियों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो। नेचर कैप का दौरा करने पश्चात उन्होंने मांधना गांव स्थित त्रिफला वाटिका में जाकर वहां लगाए गए औषधिय पौधों के बारे में जानकारी ली और कहा कि औषधिय पौधों को संरक्षित कर इन्हें अधिक से अधिक संख्या में उगाए ताकि आयुर्वेद के माध्यम से उपचार में इस वाटिका की अहम भूमिका हो। इसके पश्चात वन मंत्री मोरनी स्थित फोर्ट पंहुचे, वहां पर दूधगढ, भोज राजपुरा व बालदवाला की पंचायतों की ओर से वन मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों पर गौर करते हुए जल्द पूरा किया जाएगा।

इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनित गर्ग, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेंज फोरेस्ट आॅफिसर पंचकूला मनीर गुप्ता सहित वन विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थ

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर सभी उपायुक्तों को जल्द से जल्द समाधान करने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश

60 दिन से ज्यादा लंबित समस्याओं का निवारण 15 दिनों में करें संबंधित विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल ने  आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों की समीक्षा की व प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने प्रधान सचिव श्री अग्रवाल को बताया कि जिले में अब तक 4418 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 104 शिकायतों का समाधान करना बाकि है, कुछ शिकायतें 104 में से निशानदेही, पीपीपी व पेंशन से संबंधित है, जिनका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका तथा बैंकिंग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में गांव बरवाला मे 2 अवैध काॅलोनियों में 6 डी0पी0सी और गांव बतौर में एक शाॅरूम व एक अवैध काॅलोनी में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए। कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर व श्री डिंपी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

https://propertyliquid.com

डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

“अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस” के अवसर पर  कानूनी जागरूकता शिविर किए आयोजित

पंचकुला, 26 जून

For Detailed


सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस” के अवसर पर 26 जून 2025 को जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। यह पहल श्री सूर्य प्रताप सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के निर्देशों तथा श्री वेद प्रकाश सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला के कुशल मार्गदर्शन में HALSA-2025 की कार्य योजना के भाग के रूप में की गई।

सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) पंचकूला ने बताया कि जागरूकता शिविरों का उद्देश्य जनता, विशेषकर युवाओं को मादक द्रव्य दुरुपयोग के दुष्प्रभावों तथा अवैध मादक द्रव्य तस्करी के कानूनी निहितार्थों के बारे में शिक्षित करना था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए गए।
ऐसा ही एक शिविर पिंजौर के निकट जोलूवाल गांव में आयोजित किया गया, जहां डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्री आशीष ने जागरूकता सत्र का संचालन किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें नशीली दवाओं के उपयोग के हानिकारक प्रभाव, कानूनी परिणामों और समय पर सहायता प्राप्त करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।

एक अन्य जागरूकता शिविर का आयोजन चिल्ड्रन केयर इंस्टीट्यूशन (सीसीआई) आशियाना, सेक्टर 16, पंचकूला में किया गया, जहां अधिवक्ता सुश्री सुमिता वालिया ने बच्चों और कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशीली दवाओं की लत से जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूक किया और कानूनी सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से उपलब्ध कानूनी उपायों और सहायता तंत्रों को साझा किया।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि इसी तरह, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोरनी में अधिवक्ता श्री संदीप राय शर्मा द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्रिंसिपल श्री दलजीत सिंह भी मौजूद थे और उन्होंने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और एक जिम्मेदार भविष्य के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने में कानूनी सेवा प्राधिकरण के प्रयासों की भी सराहना की। सुश्री भारद्वाज ने बताया कि इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सरकारी अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता ने सत्र का संचालन किया, जिसमें नशा मुक्ति केंद्र के डॉ. मनोज ने भाग लिया। डॉ. मनोज ने नशे की लत के कारणों, प्रभावों और उपलब्ध उपचारों पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने रोगियों और उनके परिवारों को बेहतर रिकवरी के लिए चिकित्सा और कानूनी सहायता प्रणालियों के साथ सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने आगे बताया कि एचएएलएसए के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशों के तहत, नालसा और एचएएलएसए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, पूरे समर्पण के साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचने के लिए अधिकतम प्रयास किए गए। पैनल अधिवक्ताओं ने न केवल जानकारी प्रदान की, बल्कि प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी की, उनकी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें कानूनी समाधानों के बारे में मार्गदर्शन दिया। सुश्री भारद्वाज ने यह भी बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से और नियमित रूप से आयोजित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र, सेक्टर 6, पंचकूला में हर महीने औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समुचित सहायता और समुचित कामकाज सुनिश्चित किया जा सके। सुश्री भारद्वाज ने कहा, “आज अपनाया गया समकालिक कानूनी-चिकित्सा दृ

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

गौशालाओं द्वारा भूमि खरीद पर स्टाम्प डयूटी शुन्य को लेकर गजेटेड नोटिफिकेशन जारी

686 पंजीकृत गौशालायें में लगभग 4.50 लाख बेसहारा गौवंश का हो रहा है पालन-पोषण-श्रवण कुमार

For Detailed

पंचकूला 26 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा गत दिनों हरियाणा प्रदेश में गौशालाओं द्वारा भूमि खरीद पर स्टाम्प डयूटी शुन्य करने का वायदा किया था जिसको फलीभूत करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा इसकी गजेटेड नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
 हरियाणा गौ सेवा आयोग चैयरमेन श्री श्रवण कुमार गर्ग, ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले गौशालाओं द्वारा भूमि खरीदी जाती थी तो रजिस्ट्री करवाने पर 5-7 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगता था। परन्तु अब माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने गौशालाओं पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पडे इसलिए स्टाम्प डयूटी शुल्क को 5-7 प्रतिशत से घटाकर शुन्य कर दिया है।


इस सौगात के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग, प्रदेश की सभी गौशालाएं एवं गौ भक्तों ने मुख्यमंत्री जी एवं हरियाणा सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं। इसके अतिरिक्त श्री श्रवण कुमार गर्ग ने यह भी बताया है कि हरियाणा गौ सेवा आयोग में वर्तमान में 686 गौशालायें पंजीकृत हैं जिनमें लगभग 4.50 लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 107,28,85,330 करोड़ रूपये की चारा अनुदान राषि प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं को 1 अगस्त, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक दी जा चुकी है तथा 81 करोड़ रूपये की अनुदान राशि 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक की जल्द ही गौशालाओं को दे दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा जल्दी ही 51 गौशालाओं में आयरन शैड (100’ग40’) बनवाये जायेंगे जिसमें लगभग 5 करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा। चैयरमेन ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित हरियाणा प्रदेश की गौशालाओं को जल्द ही लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से 820 ई-रिक्शा दी जानी है, गौशालाओं की यह मांग भी जल्दी ही पुरी कर दी जायेगी।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

व्यक्तिगत ऋण स्कीम के अंतर्गत 60 केसों का रखा गया लक्ष्य

योजना के तहत महिलाएं 1.50 लाख रुपये का कर सकती है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण स्कीम में वर्ष 2025-26 के लिए 60 केसों ( 20 अन्य श्रेणी व 40 अनुसूचित जाति ) का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के जिला प्रबन्धक ने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक न हो तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो। व्यक्तिगत ऋण स्कीम के अन्तर्गत 1.50 लाख रुपये का आवेदन कर सकती है ।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस पर निगम द्वारा 25 प्रतिशत ( अधिकतम 10,000 रुपये अन्य श्रेणी व 25,000 रुपये अनुसूचित जाति ) अनुदान राशि दी जाती है। 10 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है। शेष राशि की व्यवस्था राष्टीªयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है।  विभिन्न क्रियाकलापों के लिए जैसे की सिलाई, कढ़ाई, करियाना, मनियारी, रेडीमेट गारमैन्टस , कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर इत्यादि। यह ऋण योजना शहरी/ ग्रामीण दोनो के लिए उपलब्ध हैै।


उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए निगम के जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

4 जुलाई से पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में होगा तीन दिवसीय मैंगो मेले का आगाज- डाॅ शालीन

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 4 जुलाई को करेंगे मेले का उद्घाटन

मैंगो मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध गायक देगे प्रस्तुति

एमडी ने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला 26 जून- हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 32 वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। हरियाणा पर्यटन विभाग के एमडी डाॅ शालीन ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह 4 जुलाई को मैंगो मेले का उद्घाटन करेंगे।
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ शालीन हरियाणा टूरिज्म के रेड बिशप सेक्टर-1 के सभागार में 32वें मैंगो मेले के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबन्धित विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर परिषद कालका के ईओ गार्डन में मेले से पहले पार्किंग और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। बरसात को देखते हुए मेला के शुरू होने से पहले व समापन तक रोजाना अंदर व बाहर फोगिंग करवाई जाए। इसके साथ ही पानी के टैंकर और पब्लिक व वीआईपी टोयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
उन्होंने रोडवेज विभाग को निर्देश दिए कि मेेले के दौरान स्पेशल बसों का संचालन किया जाए। इसमें कालका, पंचकूला और चंडीगढ़ से स्पेशल बसों के रूट तय किए जाएं। उन्हांेने पुलिस विभाग को पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल एवं यातायात व्यवस्था दुरूस्त एवं तैनात करने के निर्देश दिए हुए कहा कि कालका हमारा प्रमुख मार्ग है, ट्रेफिक की ऐसी व्यवस्था हो कि जाम की स्थिति ना बनें और साथ ही अंदर भी किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मेला के दौरान स्पेशल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एंबूलेंस गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मेले में आने वाले बच्चों के लिए ओआरएस का घोल बनाकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि फायर विभाग की दो गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग पावर सप्लाई को विशेष ध्यान रखे।

मेला के तीनों दिन ये कार्यक्रम होंगे
एमडी श्री शालीन ने बताया कि मेले के 32वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, पोस्टर मेकिंग और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सुबह 10.00 बजे से होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। विभिन्न कलाकारों द्वारा नगाड़ा पार्टी, जंगम पार्टी, बिगपाइपर ग्रुप, बीन पार्टी, इकतारा पार्टी, बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 5 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए ग्रुप डांस, कहानी लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन, नेल आर्ट, हैंड राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन यानी 6 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे ग्रुप गायन, ड्राइंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता, महेंदी प्रतियोगिता और मैंगो ईटिंग प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी और लोगों के मनोरंजन की व्यवस्थाएं भी की जाएगी।

शिल्प बाजार में हथकरघा और हस्तशिल्प का होगा प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।

विभिन्न किस्मों के आमों का होगा प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि मैंगो मेला पूरे देश से आम उत्पादकों को अपने आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला (एक अचार की किस्म) आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा टूरिज्म निगम के जीएम आशुतोष राजन,  एसीपी कालका, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्धाज, हरियाणा टूरिज्म रेड बिशप से अश्वनी कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com