*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

प्रदेश की सभी गौशालाएं चारा अनुदान राशि के लिए सरल पोर्टल पर जल्द करे आवेदनः- श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि गौशालाओं को मिलने वाली नियमित चारा अनुदान सहायता राशि के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग ने पोर्टल शुरू कर दिया है।इस पोर्टल पर हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा पंजीकृत गौशालाएं आवेदन कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों, उपमंडल अधिकारीयो और जिला उपनिदेशक-कम-जिला गौवंश विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित कर पोर्टल पर आगे भेजा जाएगा व जिला सत्र की सभी प्रिक्रिया पूरा होने पर अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग की सिफारिश उपरांत जारी किया जाएगा। गौरतलब यह भी है की वर्तमान समय में हरियाणा गौ सेवा आयोग में 659 पंजीकृत गौशालाएं जिनमें लगभग पांच लाख गौवंश का लालन-पालन व भरण-पोषण हो रहा है समय-समय पर गौवंश की संख्या में बदलाव होता रहता है। गौशालाओं को दी जाने वाली प्रोहत्साहन राशि उनकी सही संख्या के आधार पर दी जाती है जिसके लिए आयोग द्वारा 250, 500, 750, 1000 तथा 1250 के पांच पैमाने निर्धारित किए गए हैं साथ ही अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग ने बातचीत के दौरान बताया कि देश में सभी काम-काज डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं जो सरकार की पारदर्शिता को दर्शातें हैं इसी तर्ज पर गौशालाओं के संचालक भी स्वयं गौशाला की सभी तरह की जानकारी पोर्टल पर खुद अपडेट कर सकेंगें तथा प्रिक्रिया पूरी होते ही अनुदान राशी गौशालाओं को जारी कर दी जायेगी।


पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर मौजूद महानिदेशक, पशुपालन विभाग के  डा0 वीरेन्द्र सिंह लौरा ने बताया कि पशुपालन विभाग ने इस कामकाज को गतिपूर्ण करने के लिए पूर्ण रूप से कमर कस ली है और गौशालाओं में टैगिंग और वैक्सिनेशन का काम विभाग द्वारा पूरा किया जा चुका है। इस दौरान पशुपालन विभाग के गौशाला विकास अधिकारी, डा0 सुरेन्द्र दुहन, डा0 राजेन्द्र, डा0 धर्मबीर व हरियाणा गौ सेवा आयोग के डा0 भारत भूषण सुनेजा भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ने गौरखनाथ गांव में किया प्रवेश

ग्रामीणों में यात्रा के प्रतिें दिखा भारी उत्साह

गंाव के लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टालों पर जनकल्याणकारी योजनाओं का उठाया भरपूर लाभ

गांव की सरपंच बिमला देवी व ग्रामीणों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रव्यापी आउटरिच पहल है। इस यात्रा का मुख्य उदेश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।

श्री ओमप्रकाश देवी नगर खंड पिंजौर के गांव गौरखनाथ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन तथा गांव की सरपंच बिमला देवी भी उपस्थित रहे।

उन्होने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उदेश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन और पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होेने कहा कि सरकार आपके द्वारा आई है। उन्होने ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। इस अवसर पर राजकीय मिडल व प्राईमरी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने गु्रप डांस, एकल डांस व देशभक्ति की सुंदर प्रस्तुति देकर सबकी तालिंया बटोरी।

श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने कहा कि यह यात्रा देश के कोने कोने में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वचिंत वर्गों तक कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने की एक अनुठी पहल है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप जिला में इस यात्रा के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानो, मध्यम वर्ग के लोगेां के लिए केंद्र और राज्य सरकार की स्कीमों की जानकारी जन जन तक पहुचाई जाएगी ताकि योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इसका लाभ उठा सके। इसके अलावा यात्रा वाले दिन गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।


इस मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक लाभार्थी को गैस का चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर और गैस पाईप प्रदान किए। इसके अलावा 10 लाभार्थियों को तहत पंजीकृत किया गया जिन्हे जल्द ही गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा।  
श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने स्वस्थ बालक स्र्पधा, बुढापा पैंशन, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र के लाभार्थियों को प्रस्सति पत्र देकर  हौसलाअफजाई की।


इस मौके पर श्री ओमप्रकाश देवी नगर ने उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, बीडीपीओ पिंजौर मार्टिना महाजन, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, ग्रामवासी और लाभार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित स्पीड के नोटिफिकेशन को लागू करने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की करी अध्यक्षता

स्कूल, कालेज, भीडभाड वाले ईलाको व अन्य सवेंदनशील जगहों पर निर्धारित स्पीड व स्पीड लिमिट के  बोर्ड लगवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित स्पीड के नोटिफिकेशन को लागू करने को लेकर संबंधित विभागेां के अधिकारियों के साथ बैठक की।


उपायुक्त ने सैक्टरी आरटीए हैरतजीत कौर  को निर्देंश देते हुए कहा कि जिले में स्कूल, कालेज, भीडभाड वाले ईलाको व अन्य सवेंदनशील जगहों पर निर्धारित स्पीड व स्पीड लिमिट के बोर्ड लगवाएं ताकि जिले के लोग ऐसी संवेदनशील जगह पर अपने वाहन की स्पीड बिल्कुल कम रखे और किसी अप्रिय घटना को होने से रोेका जा सके।


उन्होने टैªफिक पुलिस को इन सवेंदनशील जगहों पर हाई स्पीड और रैश ड्राईविंग करने वालों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।
श्री सारवान ने नगर निगम को स्कूल, कालेज तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर स्पीड बे्रकर स्ट्रीप लगाने और जिन जगहों पर स्ट्रीप लगी हुई है या टूटी हुई है उनको ठीक करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने जिलावासियों से केंद्र सरकार द्वारा स्पीड के निर्धारित मापदंडोें पर चलने और अपने वाहन सुरक्षित ढंग से चलाने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, डिप्टी म्यूनिसिपल अपूर्व चैधरी, टैªफिक पुलिस के एसीपी सुरेंद्र सिंह, एसीपी मुकेश कुमार, एक्सईएन अजय पंघाल तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

जिला में 9 दिसंबर को किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

लोक अदालत के माध्यम से वाहनों के आॅनलाईन चालानों का भी किया जाएगा निपटारा

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर-     अदालत में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 9 दिसंबर को जिला न्यायालय पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वादकारी उपरोक्त अदालत में समझौते के लिए स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों का निस्तारण करवा सकते हैं।


सीजेएम-सह-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय में लंबित मामलों को परस्पर सहयोग व सौहार्दपूर्ण माध्यम से निपटाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 09 दिसंबर को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का कोई मामला न्यायालय में लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, एनआईएक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद का निपटारा किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसके अलावा वाहनों के आॅन लाईन चालानों का निपटारा भी लोक अदालत के माध्यम से मौके पर ही किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी की संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

तय समय सीमा में कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी, पीएनजी, सीएनजी के संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने संबंधित कार्य को तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में 12 लंबित मामलों पर चर्चा की गई। उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक जी सी लांग्यान ने सभी विभागों द्वारा लंबित मामलों की विस्तार से जानकारी उपायुक्त की दी। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को जनता को दी जा रही सर्विसिज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होेने कहा कि कोई भी आवेदन या तो अस्वीकार करें या फिर उसे स्वीकार करंे। उन्होने अधिकारियों को अपने विभागों द्वारा दी जा रही सर्विसिज को लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि संबधित विभागों द्वारा जनता को दी जा रही  सर्विसिज में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।


इस अवसर पर डीडीपीओ राजन सिंगला, डीआईओ सतपाल शर्मा, एफएसओ तरसेम सिंह, ईओ एचएसआईआईडीसी संजय कुमार, यूएचबीवीएनएल के एसडीओ निलांशु दूबे, एक्साईज एंड टैक्सेशन आफिसर मनीषा अग्रवाल, जिला परिषद से एडीपीएम रोहन, नगर निगम से आकाश कपूर तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

Water Supply Shut Down at Sector 63

For Detailed

Chandigarh, December 5:- Due to urgent cleaning of UGR at booster Sector 63, Chandigarh. The schedule of water supply at Sector 63 will be as under:

06.12.2023 (Wednesday)

Morning:        No Water Supply

Evening:        No Water Supply

07.12.2023 (Thursday)

Morning:        No Water Supply

Evening:        Supply at full pressure

Inconvenience caused is highly regretted. The residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*वर्ष 2024 के कलेक्टर रेट्स निर्धारित करने के लिए आपत्तियाँ आमंत्रित- उपायुक्त*

पंचकूला 5 दिसंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया की पंचकूला की सभी तहसीलों/सब-तहसीलों के वर्ष 2024 के कलेक्टर रेट्स फ्रिज कर दिये गये हैं।

उन्होंने बताया की इन कलेक्टर रेट्स को जिला पंचकूला की वेबसाइट panchkula.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। जन साधारण इस संबंध में अपनी आपत्तियाँ उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 215 व 325 में स्वयं या ईमेल [email protected] पर 12 दिसंबर 2023 तक भेज सकते हैं।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ औचक निरीक्षण कर लिए कई दुकानों में खाद्य पदार्थों के सैंपल*

*नमूनों को जांच के लिए भेजा गया लैब*

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसंबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा त्यौहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज विभिन्न दूध की डेयरियों, ढाबे, किरयाणें की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्रियों आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित करते हुए उन्हें लैब में जांच के लिए भी भेजा।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के बाद उन्हें खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण हेतु भेजा जाता है। इसके उपरांत जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उनको मौके पर नष्ट करवा दिया गया । 

 जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी गई है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावट खाद्य पदार्थ मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान रौनक स्वीटस से प्रिपेयर्ड समोसा, माई फ्रैस रिटेल प्राईवेट लिमिटेड से प्रिपेयर्ड वाईट साॅस पास्ता, लजीज रसोई से राॅ राजमा तथा राॅ येलो दाल, गोयल चंडीगढ स्वीटस से कोकोनट लडडू तथा चमचम के सैंपल लेकर परिक्षण के लिए लैब में भेजा गया।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पहुंचीं खंड बरवाला के गांव भगवानपुर*

*पूर्व गेल निदेशक और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया ने ग्राम सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में की मुख्यातिथि के रूप में शिकरत*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिल रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ*

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 5 : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद खंड बरवाला के गांव भगवानपुर में प्रवेश कर गई। ग्राम सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में गेल की पूर्व निदेशक और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रीमती बंतो कटारिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की।उनके साथ हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल भी उपस्थित थे।  

 गांव के सरपंच हरचरण सिंह और अन्य मौजिज लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का गांव में पहुँचने पर स्वागत किया। 

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश के कोने कोने में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर वचिंत वर्गों तक कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पंहुचाना है। उन्होने कहा कि जिला में इस यात्रा के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से समाज के सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुचाई जा रही है। इसके अलावा यात्रा वाले दिन गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसके अलावा मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

श्रीमती बंतो कटारिया ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से योजनाओ के लाभार्थियो का फीडबैक भी लिया जाएगा। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी

रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा जिला महामंत्री राहुल राणा, जिला सचिव एससी मोर्चा अमरजीत सिंह, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

*सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहचाकर ही विकसित भारत संकल्प का सपना होगा पूरा-कृष्ण ढुल*

*खंड बरवाला के गांव नयागांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत*

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसंबर- हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे। 

 श्री कृष्ण ढुल आज खंड बरवाला के गांव नयागांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

इससे पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर सरपंच बलविंद्र कौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।  

श्री ढुल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। 

उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वपन को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अधिकारी गांव के सरपंच और पंचों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। 

 इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने टीबी मुक्त भारत की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत 3 से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को खेल खेल में भाषा और गणित की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाए चलाई गई है और उन्हें आशा है कि विकसित भारत जन संवाद यात्रा के दौरान इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान इनका लाभ उठा सके। 

 इस अवसर पर उन्होंने बुढ़ापा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों के छिडकाव का सफल डैमो दिया गया। 

 इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा जिला महामंत्री राहुल राणा, जिला सचिव एससी मोर्चा अमरजीत सिंह, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com