अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

रामायण ग्रंथ से मिलते है आदर्श व जीवन जीने की सीख-प्राचार्या 

स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान पर शबाना और द्वितीय स्थान पर रही प्रीति जिंटा

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी प्राचार्या प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में आज राजकीय महाविद्यालय कालका में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राम मंदिर से संबंधित विषय पर सुंदर पोस्टर और रामायण से संबंधित विषय पर स्लोगन लिखे। 

प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं है बल्कि यह मानव को जीवन की सीख देता है। व्यक्ति को हर परिस्थिति में संयम बरतना चाहिए। जो व्यक्ति सुख एवं दुख में संयम और धैर्य बनाए रखता है वह विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। रामायण हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। हमें मर्यादा एवं अनुशासन वाला जीवन जीना चाहिए। हमारे अच्छी कर्म उच्च स्तर तक पहुंचाने का साधन है और इसी तरह बुरे कर्म विनाश की ओर ले जाते हैं। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम वर्ष की शबाना ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की प्रीति जिंटा स्वैन रही। तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की काजल ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की शिवानी राणा और बीए प्रथम वर्ष की अंजलि रही। द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष की सपना और पिंकी रही। तृतीय स्थान बी.ए. तृतीय वर्ष की कृतिका कौर और शिवानी ने प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष की दीक्षा और बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र रितेश को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रस्तुत प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर डॉ बिंदु और प्रोफेसर सुनीता चैहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कल 12 जनवरी को कालका में करेगी प्रवेश-उपायुक्त*

24 जनवरी तक कालका के सभी वार्डों को करेगी कवर*

*यात्रा का उदेश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाना*

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी- जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कल 12 जनवरी को कालका में प्रवेश करेगी। 24 जनवरी तक यह यात्रा कालका के सभी वार्डों को कवर करेगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सुशील सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहंुचाना है। 

उन्होने बताया कि कल 12 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रातः डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन और सांय खटिक मोहल्ला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के आ रही समस्याओं का निवारण करने के साथ साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में दोपहर 12:15 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया जाएगा। 

उपायुक्त ने बताया कि 13 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रातः राजकीय स्कूल टागरा में और सांय गूगा मेडी भाट नगर कालका में, 15 जनवरी को प्रातः कालका के राजकीय स्कूल में, सायं रेलवे रोड, डाक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में, 16 जनवरी कोे प्रातः खेरा सीताराम के राजकीय प्राईमरी स्कूल में , सायं आर्य स्कूल कालका में, 18 जनवरी को प्रातः मेन रोड, गीता भवन कालका में और सायं माजरा मेहताब के राजकीय स्कूल में प्रवेश करेगी। 

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को प्रातः टिपरा के राजकीय स्कूल में, सायं भैरव की सैर, गुगा मेडी में, 20 जनवरी को प्रातः गांव धर्मपुर के नामदेव मंदिर, सायं शिव कालोनी के खेडा मंदिर, 22 जनवरी को प्रातः राजकीय स्कूल भोगपुर में, सायं हिमशिखा के सामुदायिक के्रद में, 23 जनवरी को प्रातः सूरजपुर के राजकीय स्कूल में और सायं सूरजपुर के मेन बस स्टेंड पर और 24 जनवरी को प्रांतः गंाव सूरजपुर के सुभाष नगर के राजकीय स्कूल में और संाय फिरोजपुर के राजकीय स्कूल में पंहुचेगी।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस उपायुक्त को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने व मंिदर में प्रतिदिन पैट्रोलिंग बढाने के दिए निर्देश 

इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने चंडी माता मंदिर पहुंचकर माथा टेक लिया माता का आशीर्वाद 

For Detailed

पंचकूला, 11 जनवरी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज चंडीमाता मंदिर पहुंचकर माथा टेका पूजा अर्चना कर चंडी माता का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत श्री गुप्ता कल देर रात लगभग 1 बजे मंदिर में हुई चोरी के बारे में विस्तार से पुलिस व श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव श्री पृथ्वीराज से विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद श्री गुप्ता ने मंदिर का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी की घटना को बारिकी से देखा। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह को दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कारवाई करने व मंिदर में प्रतिदिन पैट्रोलिंग बढाने व मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। 

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव श्री पृथ्वीराज ने बताया कि चोर मंदिर स्थित चार गल्लों से लगभग 5 लाख रुपए कैश, माता का सोने का छतर, मंगलसूत्र, हार, माता की सोने की अंाख, माता की प्रतिमा में स्थाई रूप से पहनाए हुए लगभग 16 तोले स्वर्ण आभूषण, चांदी की जोत, लोटा, गिलास, मुकुट, ढक्कन, लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ को तीनों मंदिरों की सुरक्षा और बढाने के निर्देश दिए ताकि इस तरह की चोरी की घटना दोबारा न हो सके। उन्होने कहा कि महामायी के मंदिर में चोरी की घटना एक महापाप है। चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। 

पुलिस उपायुक्त ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर क्राईम की 3 टीम व कुल 4 टीमें बनाकर दोषियों को जल्दी ही पकडने का आश्वासन दिया।  

इस अवसर पर नगराधीश राजेश पुनिया, नगर निगम के एमसी नरेंद्र लुबाना, माता मनसा देवी मंदिर की सचिव शारदा प्रजापति, एसीपी आर्यन चैधरी व चंडी मंदिर एसएसओ ललित शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Swachh Survekshan 2023 Awards

Chandigarh ajudged best city in the country for Safaimitra Surakshya Shehar

Secures 11th rank in Swachh Survekshan 2023 Awards

Mayor Anup Gupta and Commissioner Anindita Mitra thank residents and safaikaramcharis of the city

For Detailed

*Chandigarh, January 11:-* The City Beautiful Chandigarh has achieved a remarkable feat by clinching the first place as Safaimitra Surakshit Shehar in the prestigious Swachh Survekshan 2023 Awards. This recognition not only underscores the city’s commitment to creating a safe and clean environment for its residents but also emphasizes the welfare and security of the Safaimitra’s in keeping the city clean.

During the award ceremony at Bharat Mandapam, New Delhi, city Mayor Sh. Anup Gupta, UT Adviser Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS and Chief Engineer MCC Sh. N.P. Sharma had the honor of receiving the award from Her Excellency, the President of India Smt. Droupadi Murmu. Their dedication and leadership have been instrumental in leading Chandigarh towards this significant achievement.

Mayor Sh. Anup Gupta expressed his delight and stated, “This award reflects the persistent efforts of the Municipal Corporation and the unwavering support of the citizens and stakeholders. It is a testament to our commitment to transforming Chandigarh into a clean and sustainable city.”

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra conveyed her happiness and shared that, “Chandigarh has made substantial progress in its journey from man hole to machine hole. The city’s consistent efforts led to an impressive 11th rank at the national level in the Swachh Survekshan 2023 Awards. This notable advancement, underscores the concerted efforts of the Municipal Corporation and its commitment to improving the city’s cleanliness and sanitation standards.”

Furthermore, she dedicated the award and expressed gratitude to all stakeholders, citizens, and Safaimitra’s for their valuable contributions and support in achieving these remarkable milestones. This recognition serves as evidence of the city’s ongoing efforts to create a sustainable and clean environment for all its residents.

Notably, Chandigarh’s commendable rise from the 66th rank in the Swachhata Sarvekshan of 2020 to the 12th rank in 2021 among cities with a population of over one lakh is a testament to the city’s unwavering dedication to enhancing its cleanliness and sanitation infrastructure.

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 12 जनवरी  को होगी आयोजित*

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 12 जनवरी (शुक्रवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  

              उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  

        उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि  अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*सार्थक गवर्नमेंट स्कूल में एन.सी.सी. कैंप के दोरान यौन अपराधों से बालकों को संरक्षण का अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

For Detailed

पंचकूला जनवरी 10: सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड मॉडल संस्कृति विद्यालय में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण व शिक्षा का अधिकार आदि विषय को लेकर जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे ज़िला बाल अधिकार इकाई की क़ानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्यौरा दिया तथा बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने विद्यालय के  बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बताया और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने को कहा । शिविर के दोरान पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में भी विस्तार से बताया गया।  बच्चों से दुर्व्यवहार करने वाले अक्सर बच्चों के जान पहचान या नजदीकी रिश्तेदार पाए जाते है। बदनामी के डर से ऐसी घटनाए अक्सर परिवारों में दबा दी जाती है और कई बार डरा धमकाकर बच्चों को चुप कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे हादसों से बच्चे के जीवन, मानसिकता और व्यक्तित्व पर गहरा असर पड़ता है। पहले भारत के कानून में बच्चों के साथ होने वाले ऐसे अपराध के लिए कोई दण्ड का प्रावधान नहीं था। इससे कानूनी कार्रवाई प्रतिबंधित रहती हैं। बहुत गहन अध्ययन के बाद ऐसे मामलों की गंभीरता समझते हुए 2012 में यौन शोषण के रोकथाम के लिए भारत में एक विशेष कानून लाया गया। इस कानून को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बनाया गया।

निधि मलिक ने बताया कि इस कानून को आम भाषा में पोक्सो एक्ट कहा जाता है। इस कानून को हमारे देश में 14 नवम्बर 2012 को बाल दिवस के अवसर पर लागू किया गया। इस कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे चाहे लड़का हो या लड़की जिनके साथ हिंसा/शोषण/अपराध हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, ऐसे अपराध कानून के दायरे में आता है। इस कानून में कई तरह के अपराधों को शामिल किया गया है जैसे बलात्कार, बच्चों को यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल करना या उकसाना, बच्चों को अश्लील चित्र व लेखन दिखाना, उनके साथ अश्लील बात करना, बच्चों के शरीर को या यौन अंगो को गलत इरादे से छूना बच्चों का पीछा करना इत्यादि ।

उन्होंने बताया कि इस कानून में ऐसे अपराधों के लिए अपराधियों को उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा व जुर्माना का प्रावधान है। पीड़ित बच्चे को मुआवजा व गरीब बच्चे को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस एक्ट के द्वारा भारतीय यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम का उद्देश्य नाबालिगों को यौन शोषण से बचाना है। यह कानून लड़के व लड़की को समान रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने बताया की इस अधिनियम के तहत बच्चे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वाले व गलत इशारे करने पर भी व्यक्ति को कड़ी सजा का प्रावधान है।बच्चो को यह भी बताया गया कि किस तरह आज बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए अश्लील तस्वीरें वह वीडियो एक दूसरे को भेंजते है व साइबर क्राइम में भी फँस जाते हैं जिससे की बच्चों को दूर रहने व सजग रहने के लिए कहा गया। उन्होंने स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-मेयर कुलभूषण गोयल*

*मेयर ने शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेडरी स्कूल सेक्टर-7 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

*विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र*

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी:       अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज पंचकूला के वार्ड 3 में पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेडरी स्कूल सेक्टर-7 में आयोजित कार्यक्रम में मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

    उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।   

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 सालों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। उन्होंने कहां कि पंचकूला के विकास के लिए अनेक नई परियोजनाएं लागू की गई है। शहर में स्ट्रीट लाईटों को एलईडी लाईटों से बदला जा रहा है जिससे न केवल शहर की सड़के पहले से ज्यादा जगमगाएंगी बल्कि निगम का बिजली के बिलो पर आने वाले खर्च में भी भारी कमी आएंगी। निगम द्वारा यह राशि अन्य विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 3 में 15 करोड रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाए जा चुके है।

    श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्कों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा लोगों के घरद्वार से कूडा कचरा उठवाकर उसका उपयुक्त स्थान पर निष्पादन किया जा रहा है ताकि सफाई के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो।

 सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है जिसके तहत गरीब व बीपीएल वर्ग से संबंधित लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यह योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा के तहत सभी विभाग एक ही स्थान पर लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे है और साथ ही उनकी समस्याओं का निवारण भी कर रहे है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में पंहुचकर योजनाओं का लाभ उठाए।

    इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इससे पूर्व कार्यक्रम में पंहुचने पर वार्ड नंबर 3 की पार्षद रितु गोयल ने मेयर का स्वागत किया।

    इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त सचिव ऋचा राठी, डीईओ सतपाल कौशिक, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, यात्रा के जिला संयोजक राजेंद्र नोनिवाल और एसपी गुप्ता, सीबी गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद जयंति युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का लिया जायजा*

*अधिकारियों को दिए दिशा- निर्देश*

*स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से आयोजित की जाएगी वाकाथोन , हजारों की संख्या में होगी युवाओं की भागीदारी*

*भारत युवाओं का देश और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने में युवाओं का अहम योगदान-विधानसभा अध्यक्ष*

*वाकाथोन सभी वर्गो को एक मंच पर लाने का  अनूठा प्रयास*

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी-                   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-5 पंहुचकर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली वाकाथोन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पंचकूला में युवा दिवस को एक अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में युवा सात सरोकारों के संदेश को चरितार्थ करेंगे।

     इस मौके पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, एएसपी मनप्रीत सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, नगर निगम के उप आयुक्त अपूर्व चैधरी, सीटीएम राजेश पूनिया, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, उपाध्यक्ष जतिंद्र कुमार महाजन, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, महासचिव एनडी शर्मा, वित्त सचिव वीरेंद्र मलिक और सदस्य युवराज कौशिक भी मौजूद रहे।  

     श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाने की  परिकल्पना को साकार करने में युवा अहम योगदान दें सकते है। उन्होनंे कहा कि युवा दिवस के अवसर पर लगभग 5 हजार युवा वाकाथोन में भाग लेंगे और शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए सात सरोकारों के संदेश को घर घर लेकर जाएंगे ताकि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा भरा रखने में पंचकूलावासी बढ़चढकर अपना योगदान दें। श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व उन्होंने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिए थे। यह सरोकार केवल उनके नहीं बल्कि पंचकूला के प्रत्येक नागरिक के सरोकार है जिसमें शहर को ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक, स्टेª कैटल, स्ट्रे डाॅग, अतिक्रमण और स्लम से मुक्त करना शामिल है।

     श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारिता के बिना सफल नहीं हो सकता। सरकार और प्रशासन के साथ साथ आमजन का सहयोग आवश्यक है। सात सरोकारों को धरातल पर लागू करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से   लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  वाकाथोन सभी वर्गो को एक मंच पर लाने का अनूठा प्रयास है जिसमें युवाओं के साथ-साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की  सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वाकाथोन में युवा सात सरोकारों पर आधारित अलग अलग रंगों की टीशर्ट पहनें और हाथों में प्लैकार्ड लिए शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।

*ये रहेगा वाकाथोन का रूट*

उन्होंने बताया कि वाकाथोन सैक्टर -5 पीएनबी के सामने से शुरू होकर केक्टस गार्डन, बस स्टैंड चौंक सैक्टर 5, 11-15 चौंक, 10-16 चौंक और 9-17 चौंक से होती हुई पीएनबी के सामने ही सम्पन होंगी।  

*ये रहे उपस्थित*

एसीपी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, चीफ सेनेटरी इन्सपेक्टर अविनाश सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एसडीओ ध्रमेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स व अन्य अधिकारी व कर्मचारी ।

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

PANJAB UNIVERSITY PROUD WITH FOUR STUDENTS SELECTED  AS MEDICAL SOCIAL WORKERS 

Chandigarh January 9, 2024 

For Detailed

Panjab University is proud to announce that four students from the Centre for Social Work have been selected for the esteemed position of Medical Social Worker at PGIMER, Chandigarh. This moment is of great honour for Panjab University and the Centre for Social Work shared Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work. In a brief ceremony, Professor Renu Vig, Hon’ble Vice Chancellor, extended her warm wishes, congratulated and honoured these students on their brilliant achievement and success. She has expressed that this accomplishment is a testament to these students’ hard work and dedication in their academic and professional pursuits. The students include Arpna Rattu, Gurpreet Singh, Piyush and Shubham informed Gaurav Gaur and he has also expressed his deep sense appreciation for making the Cenre for Social Work proud of it’s alumnus. He also shared that all these students have been selected after they cleared the All India level entrance test conducted by the said institution.  Hence, it is a matter of great accomplishment as well. This is one of the significant achievements made by the alumnus in the recent past. Prof Monica M Singh was also present during this felicitation, and she also expressed her happiness and contentment for this achievement. 

The brief introduction of the students selected is given below.

Arpna Rattu (Batch 2011-2013) has worked as a Child Welfare Officer in Children’s Home-Snehalaya and in Specialized Adoption Agency, under Social Welfare Department, Chandigarh for more than three years. She is a certified Master trainer on Child Adoption Related.  She also has an experience of Monitoring & Evaluation Officer in NGOs. Presently she is pursuing her doctorate under the supervision of Prof. Monica M Singh, Centre for Social Wok, Panjab University, Chandigarh 

Gurpreet Singh (Batch 2015-17) After MW, he has done his M.Phil.( Psychiatric Social Work) from GMCH, sector- 32. He has Diploma in Community Mental Health from National Institute of Mental Health and Neuro Sciences Hospital (NIMHANS), Bangalore. He has worked with  Pushpanjali Trust, Chandigarh, and has experience of Psychiatric Social Worker.  Presently, he is pursuing his Ph.D. from Centre for the study of social exclusion and inclusive policy, Panjab University Chandigarh. He had edited a book on common mental health issues in Punjabi language recently.

Piyush (Batch 2018-2020) has done his M.Phil. ( Psychiatric Social Work) from Government Medical College and Hospital Sector-32 Chandigarh in 2020-2022. He has been working as a Psychiatric Social Worker at a hospital in Varanasi for more than a year before taking up the present assignment. 

Mr. Shubham (Batch 2019-2021) is a former Project Field Officer who had worked in Project SETU by FHI360/India for more than a year. He has worked as a Research Assistant for ten months with a premiere research agency based at Chandigarh. During the COVID-19 pandemic, he volunteered in relief and rehabilitation efforts during the lockdown period, focusing on alleviating the impact on stranded migrant labourers in Panjab University campus and around the tri-city area. He also volunteered with various agencies from time to time.

https://propertyliquid.com

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

*उपायुक्त ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

* अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश* 

For Detailed

पंचकूला, 8 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंति के अवसर पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली वाकाथोन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खाँगवाल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे। 

 श्री सारवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंति को देश भर में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वाकाथोन में 5 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाकाथोन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियों समय से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाकाथोन के दौरान दो एम्बुलेंस और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात रहेगी। वाकाथोन में भाग लेने वाले युवाओं के लिए रिफ़्रेशमेंट की व्यवस्था भी की जायेगी। 

 उन्होंने कहा कि वाकाथोन 12 जनवरी को प्रात 9 बजे पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग से शुरू होगी । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वाकाथोन बस स्टेड, तवा चैक, अनुपम स्वीटस, 10-15 चौंक, 9-16 अग्रसेन चौंक से होती हुई पीएनबी सेक्टर-5 की पर्किंग में सम्पन्न होगी। वाकाथोन का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी द्वारा किया जाएगा और इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ साथ एनजीओ, आरडब्लयूएज और धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारिता सुनिश्चित की जाएगी। वाकाथोन का उद्देश युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 7 सरोकार के संदेश को जन जन तक पहुँचाना है।

इस अवसर पर एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मानव मलिक , एएसपी मनप्रीत सिंह, एसीपी सुरिंदर सिंह, डीईओ सतपाल कौशिक, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com