*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

गीता पाठ एवं हवन गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ

9 से 11 दिसंबर तीन दिन चलेगी जिला स्तरीय जंयती

राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में होगी गीत जयंती आयोजित

11 दिसम्बर को श्लोकाच्चारण का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला 8 दिसम्बर – सैक्टर 5 स्थित गीता चैक पर गीता पाठ एवं हवन के साथ जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ होगा। इसमें अधिक से अधिक आमजन एवं धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे उपायुक्त मोनिका गुप्ता जिला स्तरीय गीता जंयती हवन एवं गीता पाठ कर शुभारम्भ करेंगी। इसके बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगी। इस प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों का भ्रमण कर गीता ज्ञान के बारे में अवगत करवाया जाएगा। गीता जंयती के पहले दिन स्कैच पैंटिंग, सैल्फी प्वाइंट, हिन्दी संस्कृत के व्याखान शुरू किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि 9 से 11 दिसम्बर तक तीन दिन चलने वाली गीता जयंती समारोह में विभिन्न स्कूलों एवं विभाग के मशहूर कलाकारों द्वारा गीता एवं श्रीकृष्ण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा अंतिम दिन 11 दिसम्बर को श्री कृष्ण कृपा परिवार के सहयोग से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। इस शौभा यात्रा का शुभारम्भ आयुक्त अम्बाला मण्डल नगर शोभा यात्रा सैक्टर 11, 10, 9, 8 एवं विभिन्न चैक से होकर गुजरेगी और इसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल पूरा जिला गीतामय नजर आएगा।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

Panjab University Signs MoU with Climate Compatible Growth, UK, to Promote Clean Energy Transitions in India

Chandigarh December 7, 2024

For Detailed

 Panjab University (PU), Chandigarh, has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with Climate Compatible Growth (CCG), UK, to advance clean energy transitions and foster sustainable development in India. The MoU was signed during the North India Inception Workshop organised by the Department of Environmental Studies, Panjab University, in collaboration with the Climate Compatible Growth Network, UK, and the British Deputy High Commission, Chandigarh.

The workshop, which brought together experts, policymakers, and key stakeholders, focused on creating a roadmap for sustainable development in Northern India. The MoU marks a significant milestone in fostering international collaboration on climate change, sustainable development, and green growth. CCG is a UK Aid-funded project aimed at supporting investments in sustainable energy and transport systems to meet development priorities in the Global South. The initiative brings together leading UK universities, including UCL, Oxford, Cambridge, Imperial College, and the Open University, along with the Centre for Global Equality, KTH Royal Institute of Technology, and Climate Parliament.

Through this MoU, Panjab University and CCG aim to strengthen collaborative research, facilitate knowledge exchange, and promote capacity-building efforts in India. This partnership will also enable joint research initiatives and the development of innovative solutions for addressing climate-related challenges.

Prof. Suman Mor and Prof. Ramanjit Johal from Panjab University will serve as co-coordinators of the India CCG Network, Chandigarh. Prof. Mor remarked that the workshop has set the stage for concrete actions, including enhanced collaboration between UK and Indian institutions, developing region-specific strategies for climate-compatible growth, and fostering a network of experts and institutions working toward sustainable development in India. Prof. Johal added that the workshop has successfully brought together a diverse range of stakeholders to address the critical challenges of climate-compatible growth in India, laying a strong foundation for future collaboration and action to support sustainable development.

The final day of the workshop focused on the theme of ‘Climate Smart Cities’, chaired by Dr. Ravindra Khaiwal, Professor of Environmental Health at PGIMER Chandigarh. The session featured experts from various fields offering diverse perspectives on urban sustainability and climate resilience.

Prof. Khaiwal emphasized the need for adopting carbon-neutral strategies to reduce urban emissions. He stressed that India must accelerate its transition to clean energy and strengthen its climate resilience. He highlighted the significance of international collaboration, particularly between India and the UK, highlighting synergies between initiatives like the UK Global Clean Power Alliance and India’s International Solar Alliance, as well as the ‘One Sun, One Earth, One Grid’ and green hydrogen, which have the potential to drive sustainable progress.

Mr. Pamaljeet Singh, Architect and Design Consultant at Tubb Design Lab, showcased innovative approaches in sustainable construction using climate-friendly and locally sourced materials, demonstrating how buildings can be made more climate-resilient while maintaining functionality and aesthetics. Mr. Angad Gadgil, Managing Partner at GAIA, presented insights into the Citywide Transport Energy Infrastructure Deployment Toolkit, offering strategies to improve urban mobility and energy efficiency. He shared innovative solutions to transform urban transportation systems with a focus on reducing environmental impacts. Dr. Sanjay Kumar, Chief Policy Adviser at Climate Parliament, introduced the concept of Green Zones as a tool to mobilize climate investments, emphasizing the importance of policy frameworks in driving sustainable urban development.

The final technical session of the workshop featured presentations from the three thematic groups formed during Day 1’s breakout sessions. These groups focused on Green Energy, Sustainable Agriculture, and Climate Smart Cities and shared their analyses, recommendations, and actionable insights on the current status, challenges, and future opportunities in their respective areas of focus.

The workshop concluded with a collective commitment to continued collaboration between Indian and UK institutions, aimed at advancing climate-compatible growth and sustainable development in India.

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*टीबी की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार फोर-टी यानि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के फार्मूले पर कर रही काम – मुख्यमंत्री*

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान को हरियाणा से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार*

*टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में हरियाणा निभाएगा अग्रणी भूमिका – नायब सिंह सैनी*

For Detailed

पंचकूला,  7 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने जिला पंचकूला में देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टी.बी. को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार सुरक्षा चक्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोई भी टी.बी. मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए सरकार ने नई रणनीति पर काम किया है। इस दिशा में फोर-टी के फार्मूले अर्थात टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। हरियाणा सरकार हैल्दी इंडिया बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश को टी.बी. मुक्त बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आज इस विशेष अभियान की शुरुआत हरियाणा से की गई है। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। 

*टी.बी. उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टी.बी. के खिलाफ काम करना शुरू किया, वह अभूतपूर्व है। बीते 10 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में जन भागीदारी के साथ विशेष पोषण अभियान, फिट इंडिया, खेलो इंडिया तथा योग जैसे सफल अभियान चलाए हैं। जन भागीदारी की यह ताकत टी.बी. के खिलाफ सफलता पाने में भी कारगर सिद्ध होगी। आज टी.बी. उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय राष्ट्रीय निक्षय शिविर का शुभारंभ इस काम में मील का पत्थर साबित होगा।

*टी.बी. को खत्म करने के लिए एक्सरे केंद्रों को भारतीय प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान के साथ ए.आई. के माध्यम से जोड़ने वाला हरियाणा दूसरा राज्य*

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार टी.बी. को खत्म करने के लिए और भी अति आधुनिक तकनीक मुहैया करवा रही है। इस समय सभी मौजूदा एक्सरे केंद्रों को भारतीय प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान अहमदाबाद के साथ ए.आई. के साथ जोड़ा जा रहा है। हरियाणा यह प्रौद्योगिकी लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य है। रोहतक और करनाल में दो अत्याधुनिक माइक्रो बैक्टीरियल कल्चर और डी.एस.टी. लैब स्थापित हैं। इसके अलावा, अंबाला में एक नई लैब स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 59 मोबाइल हेल्थ वैन के माध्यम से गांवों, मलिन बस्तियों, दिहाड़ी मजदूरों, भट्ठों और किसानों के टी.बी. परीक्षण करवाए जा  रहे हैं।

*सैंपलों की जांच के लिए 131 नए डी.एम.सी. खोले जा रहे*

मुख्यमंत्री ने कहा कि टी.बी. रोगियों को यदि और भी कोई बीमारी मिलती है तो सरकार उसका भी मुफ्त इलाज करती है। पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक तथा करनाल, नूंह और सोनीपत के मेडिकल कॉलेजों में चार नोडल ड्रग रेजिस्टेंस टी.बी. केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनके अलावा सभी 22 जिलों में भी जिला नोडल ड्रग्स रेसिस्टेंट टी.बी. केंद्र स्थापित किये गये हैं। सभी मरीजों के सैंपलों को निकटतम नामित माइक्रोस्कोपी केंद्र में जांच के लिए भेजा जाता है। प्रदेश में इन केंद्रों की संख्या भी 358 से बढ़ाकर 428 की गई है। इसके अलावा, 131 नए डी.एम.सी. खोले जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में ए.आई. के साथ हैंड हेल्ड एक्सरे का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टी.बी. मामलों के निदान के लिए सभी परीक्षण भी निःशुल्क किए जा रहे हैं। मरीजों को सरकारी और निजी क्षेत्र में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाता है। अब तक 17 हजार 500 टी.बी. मरीजों को 29 करोड़ रुपये के क्लेम दिए हैं। ऐसे मामलों में जहां मरीज आयुष्मान योजना के लिए पात्र नहीं है, उनका भी मुफ्त इलाज किया जाता है। 

*इस साल लगभग 1,800 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतें बनाने का रखा लक्ष्य*

मुख्यमंत्री ने कहा कि टी.बी. के खिलाफ की गई हमारी पहलों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। अब अधिक लोग टी.बी. की जांच और इलाज करवाने के लिए आगे आ रहे हैं। वर्ष 2023 में हरियाणा में 579 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतें थी। इस साल हमने लगभग 1,800 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतें बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के 79 हजार 652 मरीजों का डेटा निक्षय पोर्टल अपलोड किया गया है। निक्षय पोषण योजना में अब तक 3 लाख 49 हजार मरीजों को 117 करोड़ 46 लाख रुपए दिए जा चुके हैं।

*अभियान के तहत अगले 100 दिनों में ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की जांच करके उन्हें इलाज मुहैया करवाया जाएगा- स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव*

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा में टीबी की जांच के लिए लगातार सैंपल की जांच की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आज शुरू किए गए इस अभियान के तहत अगले 100 दिनों में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की जांच करके उन्हें इलाज मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों के पोषण के लिए निर्धारित राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है, ताकि ऐसे मरीज पौष्टिक आहार ले सकें। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निक्षय वाहनों को भी रवाना किया गया है। बहुत सारे लोग हैं जो अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते और टीबी का पता नहीं लग पाता, ये वाहन उन लोगों तक पहुंचेंगे और सैंपलों की जांच की जाएगी और उन्हें इलाज प्रदान किया जाएगा। 

इस मौके पर टी बी उन्मूलन पर लघु फिल्म और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियान का संदेश दिखाया गया। 

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री अनिल विज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, बनतो कटारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय शर्मा,  रंजीता मेहता, गौतम राणा, हरेंद्र मालिक, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*हरियाणा से शुरू हुआ देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पंचकूला से किया शुभारंभ*

*हरियाणा के लिए 10 निक्षय वाहनों को भी झंडी दिखाकर किया रवाना*

*केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय प्रगति के लिए की हरियाणा सरकार की सराहना*

*हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों के मुफ्त इलाज पर 2700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की – जे.पी. नड्डा*

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसंबर – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज हरियाणा के पंचकूला जिले से देशव्यापी 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में लागू किया जाएगा। पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने कहा कि 100 दिन के इस टीबी सघन अभियान के तहत देशभर में टीबी से अत्याधिक प्रभावित 347 जिलों पर गहनता से फोकस किया जाएगा और टीबी की जांच की जाएगी, ताकि टीबी को फैलने से रोका जा सके। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी उपस्थित थे। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय प्रगति के लिए हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए श्री जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा में लगातार चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। वर्ष 2014 में हरियाणा में जहां 6 मेडिकल कॉलेज होते थे, उनकी संख्या बढ़कर आज 15 हो गई है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प है। एमबीबीएस की सीटें जो वर्ष 2014 में 650 होती थी, उनकी संख्या बढ़कर आज 2185 हो गई हैं। वहीं, पीजी सीटों की संख्या भी 243 से बढ़कर 889 हो गई हैं। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में केवल 6 एम्स थे, जबकि आज 22 एम्स हैं। हरियाणा के रेवाड़ी में भी एम्स स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1 करोड़ 22 लाख आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं और अस्पतालों में 18 लाख 50 हजार एडमिशन आयुष्मान भारत योजना के तहत हुए हैं। हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त इलाज देने की सुविधाओं पर 2700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है, जो सराहनीय है। 

श्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल के तहत हरियाणा ने 70,000 वया वंदना कार्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नवजात शिशु और मातृत्व सुरक्षा के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। नवजात शिशु चैकअप दर 63 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई है और संस्थागत जन्म दर 80 प्रतिशत से बढ़कर 94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके अलावा, संपूर्ण टीकाकरण कवरेज की दर भी 79 प्रतिशत से बढ़कर 92 प्रतिशत हो गई है।

*प्रधानमंत्री ने वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति से पहले भारत को टीबी मुक्त करने का दिया विजन*

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति से पहले भारत को टीबी मुक्त करने का विजन रखा है। इसी विजन के तहत एक नई ऊर्जा व गति के साथ आज इस अभियान को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत में टीबी की दर में आज बहुत कमी आई है, वर्ष 2015 में गिरावट दर 8.3 प्रतिशत थी, जो आज 17.7 प्रतिशत हो गई है, जो वैश्विक औसत से कई अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत में टीबी दर की कमी की सराहना की है। वहीं, पिछले 10 सालों में टीबी से होने वाली मृत्यु में भी 21.4 प्रतिशत की कमी आई है। 

श्री जे पी नड्डा ने कहा कि टीबी सेवाओं को रोगी-अनुकूल और विकेंद्रीकृत बनाने के लिए कई नई रणनीतियां अपनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आज टीबी का पता समय से पहले ही चल जाता है, जिसका श्रेय देश भर में 1.7 लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2014 में 120 प्रयोगशालाओं के मुकाबले इनकी संख्या को बढ़ाकर आज 8,293 तक करके क्लिनिक्ल सेवाओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है। 

*1.17 करोड़ से अधिक टीबी रोगियों को डीबीटी के माध्यम से 3,338 करोड़ रुपये की निक्षय सहायता प्रदान की गई*

श्री नड्डा ने कहा कि 1.17 करोड़ से अधिक टीबी रोगियों को डीबीटी के माध्यम से 3,338 करोड़ रुपये की निक्षय सहायता प्रदान की गई है। वहीं, सरकार ने हाल ही में निक्षय पोषण राशि को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है और टीबी रोगियों के पोषण सहायता के लिए ऊर्जा बूस्टर जोड़े हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें जनभागीदारी को सुनिश्चित करना होगा। जनप्रतिनिधियों को जोड़ते हुए लोगों को जागरूक करके ही हम टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बना सकते हैं। 

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य अतिथियों ने हरियाणा के लिए 10 निक्षय वाहनों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया और 100 दिवसीय सघन टी.बी. उन्मूलन अभियान के पोस्टर का विमोचन तथा नागरिकों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री का लोकार्पण किया। इसके अलावा, टी बी उन्मूलन में सराहनीय योगदान करने वाले निक्षयों मित्रों को भी सम्मानित किया गया और निक्षय पोषण किट भी वितरित की। कार्यक्रम के दौरान, टीबी की बीमारी से ठीक होकर टी बी के खात्मे के लिए कार्य करने वाले टीबी चैंपियन को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले, उन्होंने टीबी उन्मूलन अभियान से जुड़ी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएच एम आदि स्वास्थ्य सेवाओं और आयुष्मान  संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदर्शनी को विभाग की भरपूर सराहना की। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निक्षय शपथ भी दिलवाई। 

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*प्रदेश के 22 जिलों में टीबी मुक्त भारत अभियान लॉच, 65 वैनों को किया शामिल – महानिदेशक*

*स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने आज इंद्रधनुष ऑडिटोरियम के कॉफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से करी बातचीत*

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसम्बर – स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. मनीष बंसल ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आज से प्रदेश में 65 वैनों को शामिल किया गया है। जो जिला स्तर के निर्देश अनुसार गांव, मोहल्ले के हाई रिस्क एरिया में जाकर शिविर लगाएगी। उन्होंने बताया कि ये मशीनें संदिग्ध का पहले एक्स-रे करेंगे, फिर बलगम की जांच करेंगे और 24 घंटे में टीबी की पुष्टि होने पर उसका इलाज शुरू करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. मनीष बंसल आज सेक्टर-5 पंचकूला स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम के कॉफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ डीजीएस प्रोग्राम डा. कुलदीप, सीएमओ डा. मुक्ता कुमार भी मौजूद रहीं।

उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत आज से की गई है। प्रदेश के सभी 22 जिलों में अभियान लॉच किया गया। साथ ही माइक्रो प्लान बनाकर उस पर काम शुरू कर दिया है। इससे पहले भी टीबी की बीमारी को लेकर विभाग सतर्क रहा है। इसमें विभाग की आशा वर्कर, एएनएम व स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव में लोगों के बीच अपना काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब विभाग को उन लोगों की तरफ ध्यान रहेगा, जो निम्न वर्ग से संबंध रखता था, हाई रिस्क क्षेत्र में रहता है।  

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा बुखार, खांसी हो, बलगम आनी शुरू हो जाए, लगातार वनज कम हो रहा हो या फिर खांसी के साथ खून आता हो। उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी किसी भी अंग में हो सकती है। किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर जांच करवानी चाहिए। विभाग अब ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर टीबी के मरीजों की पहचान करेगी, ताकि उनका इलाज करके टीबी को खत्म किया जा सके।

उन्हांने बताया कि टीबी का एक मरीज एक साल में 10 नए लोगों को प्रवावित करता है। यदि समय से बीमारी का पता लग जाए और साथ ही इलाज शुरू हो जाए। ऐसे में 15 दिनों तक की दवा लेने से टीबी के कीटाणु खत्म होने शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस स्थिति में टीबी के मरीज से वो कीटाणु खत्म हो जाते हैं, जिससे दूसरे लोग प्रभावित होते है। बीमारी पर पूरी तरह काबू पाने के लिए 6 महीने का इलाज लेना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि टीबी की बीमारी की इलाज भारत सरकार के अभियान अनुसार पूरी तरह से मुफ्त किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रति माह एक हजार रूपये पोष्टिक आहार के लिए ऑनलाइन मरीज को खाते में दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को एनर्जी टेबलेट दी जा रही है। निक्षय मित्र बनाने की योजना शुरू की जा रही है। जो टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनके साथ तालमेल बनाते हैं। 15 दिनों में उनका हालचाल जानते हैं और उन्हें एक परिवारिक सदस्य की तरह मानसिक व व्यवहारिक मनोबल प्रदान करते हैं।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 10 दिसम्बर को सुनेंगा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें*

For Detailed

पंचकूला, 7 दिसम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 10 दिसम्बर 2024 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।          

मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं ।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*उपायुक्त मोनिका गुप्ता करेंगी गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ*

*9 से 11 दिसंबर तक राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित समारोह में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की रहेगी भागीदारी*

For Detailed

पंचकूला 7 दिसम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि  गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि 9 दिसम्बर को उपायुक्त मोनिका गुप्ता गीता चौक पर  हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगी। 9 से 11 दिसंबर तक राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में 6 दुकानों को जेसीबी से किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला में 6 दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक नगर योजनाकार अशोक कुमार, डीम्पी राठी व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला उपमंडल अभियंता रविन्द्र व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सीएलयु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध कॉलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त दुकानों की तोड़-फोड़ करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन दुकानों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

उपायुक्त ने आशिमा सूद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  एसीपी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

समाधान शिविर में सात लोगों की शिकायत हुई प्राप्त, जिनके जल्द से जल्द समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। उन्होने बताया कि  सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविर में पहंुचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर जिले के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। इसमें कोताही की कोई गुंजाईश नही है। उपायुक्त ने माता मनसा देवी सैक्टर- 6 आशिमा सूद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित एसीपी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने हंगौली गांव के बलजीत सिंह की शिकायत पर गांव में नाले के निर्माण करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द नाले  के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मोरनी गांव के व्यक्ति की मकान की छत ठीक करवाने की मांग पर डीडब्लयूओ को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अमित की आय ज्यादा होने के कारण राशन कार्ड न बनने की समस्या को लेकर शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को आय वैरिफाई करने के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि समाधान शिविर में आज जिले के सात लोगों की शिकायत प्राप्त हुई। जिनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों के शिक्षा स्तर को उपर उठाने का कार्य करें संस्था – विपुल गोयल

मंत्री ने चंडी माता मंदिर में बनाए गए भंडारा हाल का किया उद्घाटन

विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा संस्था को एक भंडारा वैन देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उडडयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चाहे चंडी माता मंदिर हो, चाहे मनसा देवी मंदिर हो या फिर काली माता कालका मंदिर हो, श्राइन बोर्ड ने सभी जगहों पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में संस्था जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों की शिक्षा को लेकर कोई कार्य शुरू करें और शिक्षा के स्तर को उपर उठाएं।  सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

 श्री विपुल गोयल ने ट्रस्ट को एक भंडारा वैन देने की घोषणा भी की।

मंत्री श्री विपुल गोयल आज चंडी माता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हाल का उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री विपुल गोयल ने मंदिर में पहुंचकर सबसे पहले हवन में पूर्णाहुति डाली, माता की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर में मथा टेककर महामाई चंडी माता जी का आशीर्वाद लिया।

मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले चंडीगढ़ आए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने भी चंडी माता जी की महिमा का गुणगान किया था। चंडी माता मंदिर का वर्णन काफी पुराना है। चंडी माता के नाम से ही शहर का नाम चंडीगढ़ पड़ा। यहां पांडवों ने तपस्या की। उन्होंने कहा कि मंदिर की मूर्ति देखने से ही पता चलता है कि ये बातें करीब 5000 साल पहले की हैं। जिस पर माता की दृष्टि पड़ जाए उसका उद्धार हो जाता है।

सभी जगहों के पायलटों को पिंजोर में दिया जाएगा प्रशिक्षण

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री विपल गोयल ने कहा कि पिंजोर में पायलट प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द ही दोबारा पिंजोर में शुरू की जाएगी। करनाल व अन्य स्थानों के पायलटों के लिए भी प्रशिक्षण पिंजोर में ही दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लाइसेंसों के काम अंतिम चरण में हैं। जो सप्ताहभर में पूरे हो जाएंगे। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  से उद्घाटन का समय लिया जाना है। जो भी  समय मिलेगा तब उद्घाटन करवाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही सरकार

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हरियाणा एकमात्र राज्य है, जहां पर 24 फसलों के दाने-दाने की खरीद एमएसपी पर की जाती है। किसानों को फसल खरीद का पैसा 72 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1.26 लाख करोड़ रूपये सीधे बैंक खातों में डाले जा चुके हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डा. अशोक बंसल, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, महंत अमरदीप, बृजपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, रमाकांत भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com