जिलास्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित पोषण मेला का हुआ आयोजन किया
संतुलित आहार ले स्वस्थ रहे _ सीटीएम
पंचकूला, 14 अक्टूबर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास , पंचकूला द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम पर आधारित जिलास्तरीय
पोषण मेला का हुआ आयोजन किया गया।
नगराधीश जागृति ने कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्य अतिथि जागृति ने अपने संबोधन में महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण युक्त आहार अपनाने और जिलावासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा, डॉ. पूनम रमण जी ,तथा संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा श्रीमती राजबाला कटारिया जी भी उपस्थित रही।
संयुक्त निदेशक डॉ. पूनम रमण जी ने आईसीडीएस सेवाओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं से निष्ठा एवं समर्पणभाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियों तथा विटामिन युक्त आहार को दैनिक जीवन में शामिल करने के महत्व पर जोर दिया, संयुक्त निदेशक श्रीमती राजबाला कटारिया जी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वयं के साथ-साथ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और उन्हें पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय से अन्य अतिथियों के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश राणा जी, डॉ. श्वेता, पोषण कोऑर्डिनेटर,तथा श्रीमती रुपाली ,प्रोजेक्ट अस्सिटेंट भी उपस्थित रहीं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पौष्टिक तत्वों से भरपूर भोजन तैयार कर बच्चों को परोसने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके साथ-साथ इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती नेहा तथा श्रीमती रचना द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को menstrual hygiene के बारे में भी बताया गया , कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, रेसिपी प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट तथा सेल्फी स्टैंड बनाना शामिल थीं। रेसिपी प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रागी तथा बाजरे के लड्डू रागी का ढोकलाज्वार का उपमा आदि मोटे अनाज से युक्त पोषक तत्वों को मिलाकर पौष्टिक आहार तैयार किया गया , विजेता कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को sapling देकर सम्मानित किया गया अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।


 Download the “IamChandigarh” app from the Google Play Store
 Download the “IamChandigarh” app from the Google Play Store Navigate to Citizen Services
 Navigate to Citizen Services


