*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन हुआ। तीन दिनों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों और आयोजन में सहयोग करने वाले कॉलेज, स्कूल व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला की प्राचार्या रिचा सेतिया, डीआईपीआरओ राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-26, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-20, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-19, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-6, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-7, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल रामगढ़, पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-15, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार, सिलोनी गर्ग, धनश्याम शर्मा, गु्ररप्रीत कौर, रजनीश कुमार, चारू शर्मा, नवतिन्द्र पाल कौर, मनोज कुमार, राजीव कुमार, शिव आशीष दत्ता, प्रवीन चौहान, असमीना, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा, प्रवक्ता मनोविज्ञान गीता को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा….. गीत पर गीता जयंती समारोह में खूब झूमे जिलावासी

कलाकारों ने हरियाणवीं व हिन्दी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में तीसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने हरियाणवीं, हिन्दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

शिव शक्ति एंड पार्टी के कलाकारां ने गीता पर आधारित हरियाणवी रागियां प्रस्तुति की। पार्टी के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की लीलाओं का प्रस्तुत किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति में गाए गए गीत फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा पर खूब वाहवाही लूटी। प्रस्तुति ने दर्शाकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव शक्ति के विवाह का मंचन और सुंदर प्रस्तुति ने समां बांधा। राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुति व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुत देकर गीतामय माहौल बना दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने बताया कि गीता जयंती कार्यक्रम गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन है, जो हर उम्र के लोगों को प्रेरित करेगा। भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं धर्म स्थापना में हरियाणा का विशेष स्थान रहा है। यह धरती हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का महत्वपूर्ण केंद्र है। हरियाणा में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों का जो उपदेश दिया था, वह सदियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। जो भी व्यक्ति गीता का अध्ययन करेगा, निश्चित रूप से वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ किया अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण

कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में दिखाया लाइव

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन अष्टादश श्लोकी गीता का आयोजन किया गया। कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में लाइव दिखाया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण किया। कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों को गीता की पुस्तकें वितरित की गई। इससे पहले उपस्थिति ने हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सम्बोधन भी सुना।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं बल्कि महाग्रंथ है। जीवन की हर समस्या का समाधान इसमें खोजा जा सकता है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा गीता का अध्ययन कर उसमें दिखाये रास्ते पर चलना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देना जरूरी है। कामयाबी के लिये धैर्यवान, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ समय निकाल कर गीता का भी अध्ययन करना चाहिये।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रचित ग्रंथ है। इसमें वेद, उपनिषद आदि ग्रंथों का सार निहित है। यह संपूर्ण जीवन शास्त्र है। गीता में धर्म का अर्थ कर्तव्यपरायणता बताया गया है। गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं। यह व्यक्ति को अध्यात्मवाद की ओर अग्रेषित करती है। आत्मविश्वास के मामले में आज युवा कुछ कमजोर है। गीता का एक भी श्लोक पर अमल कर लिया तो जीवन सफल है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

उपायुक्त ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को किया रवाना

-हजारो कृष्ण भक्तों ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए पंचकूला को बनाया गीतामयी

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज पंचकूला सेक्टर-2 के मंदिर से जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी। 

उपायुक्त ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की जीत के लिए अधर्मियों का नाश कर विजय पायी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा पंचकूला के सेक्टर-2 मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-4, 11, 10, 9 व सेक्टर 8 से होती हुई गीता चैक पर सम्पन्न हुई। पूरा पंचकूला गीता के श्लोकाच्चरण और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गीतामयी हो गया। सेक्टर निवासी जय श्री कृष्णा के नारे लगाते, भजन गाते हुए माथे पर श्री कृष्णा को तिलक लगाकर शोभायात्रा के पीछे पीछे चल रहे थे। गीता चौक पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने यात्रा के नोडल अधिकारी एसडीएम गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया व नगराधीश विश्वनाथ ने गीता चौक पर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार ने जिलावासियों को हजारो की संख्या में गीता की छोटी प्रतियां, गीता सार पर आधारित पुस्तक वितरित की और गीता के श्लोको के कार्ड वितरित किए। 

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्री कृष्ण-राधा की रथ पालकी व कलाकारों ने अपनी कलाओं के जौहर दिखाए। हजारों श्री कृष्ण भक्त भजन गाते हुए इस यात्रा में अपनी उपस्थित दर्ज करवायी और जिले को गीतामयी बना दिया। इस अवसर पर गीता जयंती समारोह पर गीता चौक पर आरती गाकर गीता जयंती समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्यों में राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, दीपक लूथरा, वृषभान गर्ग, विकी जिंदल, रिम्पी, प्रवीण, मुकेश बंसल, विनीत जैन, विकास गोयल, नरेश सिंगला, मक्खन, दिनेश गुप्ता,  श्यामलाल बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

https://propertyliquid.com

h

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

*पंचकूला जिला न्यायालय परिसर में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना*

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला अध्यक्ष श्री वीपी सिरोही के मार्गदर्शन में एडीआर केंद्र, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना करके अपराध के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से अपराध पीड़ितों को व्यापक राहत और सहायता प्रदान करना है।

केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और डीएलएसए पंचकूला नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि केंद्र में पीड़ित-केंद्रित सेवाओं का समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए एक समर्पित पीड़ित सहायता बल का गठन किया गया है। इस बल में कुशल पेशेवरों, अधिवक्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की एक टीम शामिल है जो अपराध पीड़ितों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

पीड़ित सहायता बल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला श्री अजय कुमार घनघस को नोडल अधिकारी, पैनल अधिवक्ता आकांक्षा यादव, श्री योगेंद्र यादव, पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) श्री पवन राणा, संतोष को सदस्य’ डीएलएसए पंचकूला पैनल के परामर्शदाता के तौर पर नरेंद्र सिंह एनजीओ मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि (पंजीकृत) और सुनीता चोकन उप-निरीक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी (डीसीपी पंचकूला द्वारा नामित) और संरक्षण अधिकारी, जिला पंचकूला को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि केंद्र का उद्देश्य पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना अपराध पीड़ितों के लिए सहायक वातावरण प्रदान करने की डीएलएसए की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीड़ितों को कानूनी सहायता, परामर्श और सुरक्षा के रूप में तत्काल सहायता प्राप्त करना। निर्बाध सहायता के लिए पुलिस, गैर सरकारी संगठनों, सुरक्षा अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करना और नोडल अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले की प्रगति की निगरानी करना शामिल रहेगा।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

गीता के श्लोकों का स्मरण करने से मन को शांति और आध्यात्मिक ज्ञान में होती है वृद्धि – शक्तिरानी शर्मा

विधायक आज जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसम्बर  – कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार 10 वर्षों से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गीता जयंती समारोह का आयोजन कर रही है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। गीता हमें जीवन जीने का सार बताती है। आज कुरुक्षेत्र की पावन धरा से पूरे विश्व में गीता का ज्ञान फैल रहा है और गीता के पवित्र ग्रंथ का प्रकाश दुनिया में फैलाया जा रहा है। इस पवित्र ग्रंथ गीता से पूरी मानव जाति को कर्म और ज्ञान का संदेश मिल रहा है। पूरी मानवता की समस्याओं का समाधान करने का मार्ग भी इस ग्रंथ में समाहित है।

विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा आज राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा का एडीसी निशा यादव ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गीता जयंती महोत्सव को बड़े स्तर पर मनाने का संकेत दिया था। इसके उपरांत कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को वर्ष 2016 से बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है और इस पावन धरा से पूरी दुनिया को पवित्र ग्रंथ गीता को जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव को विदेशों में मनाया जा रहा है। इस वर्ष सहयोगी देश के रूप में तंजानिया और सहयोगी राज्य के रूप में ओडिशा भाग ले रहा है। इसके साथ ही हर जिले में भी गीता जयंती को लेकर 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

विधायक ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा से पूरे विश्व को गीता का उपदेश दिया। यह उपदेश आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और सभी संस्थाओं की ओर से गीता महोत्सव को परम्परागत और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की पवित्र स्थली ज्योतिसर से पूरे विश्व को गीता का ज्ञान मिला। गीता में दिए ज्ञान में मानव की हर समस्या का समाधान निहित है। गीता के श्लोकों का स्मरण करने से जहां मन को शांति मिलती है वहीं हमारे आध्यात्मिक ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर के जल के आचमन मात्र से ही मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। सूर्य ग्रहण, सोमवती अमावस्या, चौदस सहित अन्य धार्मिक अवसरों पर इन सरोवरों के पवित्र जल में स्रान करने से हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। गीता से हमारे जीवन को पुण्य का फल मिलता है। जीवन में इसके स्मरण बनाए रखना चाहिए।

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, कॉलेज प्राचार्या ऋचा सेतिया, रीता गुप्ता भी शामिल हुए।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिसम्बर तक चलाया गया जागरूकता अभियान

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसंबर- लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने और महिलाओं लडकियों के अधिकारों और हक के बारे में जागरुक करने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा 10 दिसम्बर तक जागरूकता अभियान चलाया गया।


इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला कार्यकम अधिकारी श्रीमती सीमा रोहिला ने बताया कि उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के दिशानिर्देशनुसार घरेलू हिंसा अधिनियम बाल विवाह अधिनियम पॉश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जे०जे० एक्ट, वन स्टॉप सेंटर तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे में जिला, ब्लॉक एंव ग्राम स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया गया।


उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में शपथ समारोह स्कूलों व विभिन्न विभागों में वेबिनार, आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा घरों में जाकर जानकारी देना, वर्कशॉप, प्रभात फेरी आदि कार्यकम किये गए।  27 नवम्बर से देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी सम्बन्ध में बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ ऑनलाईन पॉर्टल पर जाकर भी लोगों द्वारा ली गई। भारत सरकार देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए बाल विवाह मुक्त बनाना चाहती है।


इसी सम्बन्ध में सरंक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी श्रीमती सोनिया सबरवाल ने बताया कि बाल विवाह अभी भी एक समस्या है। इसे रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह होने पर इसकी सूचना हेल्पलाईन नं0 181 व 112 पर दे सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

National Lok Adalat Scheduled for December 14, 2024, in Panchkula and Kalka Courts

For Detailed

Panchkula December 10- Shri Ajay Kumar Ghanghas, Chief Judicial Magistrate (CJM) and Secretary, District Legal Services Authority (DLSA), Panchkula, has announced that the National Lok Adalat will be held on December 14, 2024, at the District Courts Panchkula and the Kalka Sub-Division Courts. The Lok Adalat will be conducted under the guidance of Shri S.P. Singh, Member Secretary, Haryana State Legal Services Authority (HALSA), and Shri V.P. Sirohi, District and Sessions Judge, Panchkula.

This Lok Adalat will primarily focus on the resolution of online traffic challans, challans related to impounded vehicles, and drunken driving cases.

Shri Ghanghas emphasized that the fines imposed during the Lok Adalat will be significantly lower compared to the regular fines charged at the traffic challaning branches. This initiative aims to encourage people to resolve their pending cases on Lok Adalat Day, thereby saving time and money.

Help Desks Established for Assistance
To facilitate public participation, help desks have been set up at strategic locations, including:
1. Deputy Commissioner’s Office Secretariat, Panchkula
2. SBI Bank, Sector-8, Panchkula
3. Traffic Challaning Branch, Sector-12, Panchkula
4. District Courts Complex, Panchkula

These help desks will guide individuals on resolving their cases and accessing the benefits offered by the Lok Adalat.

Benches for Effective Disposal of Cases
Special benches will be constituted for the efficient disposal of cases during the Lok Adalat. These benches will operate with the approval of the District and Sessions Judge, Panchkula, ensuring that litigants receive prompt and amicable resolutions.

Expansion of Legal Aid Clinics in Panchkula
In a significant move to extend legal aid to rural areas, Shri Ghanghas informed that new Legal Aid Clinics have been established in various blocks of Panchkula, including:
• Village Rattewali
• Village Raipurani
• Village Gorakhpur
• Village Bhoj Jabial, Morni

These clinics aim to provide free legal assistance and guidance to residents in remote areas, ensuring equitable access to justice. To create awareness about these clinics, the District Development and Panchayat Officers (DDPOs) have been instructed to organize munadi (public announcements) in their respective villages.

Regular Jail Lok Adalats in Panchkula
Shri Ghanghas also highlighted the ongoing efforts to address the legal issues of inmates. Under the guidance of Shri S.P. Singh, Member Secretary, HALSA, Jail Lok Adalats are being held regularly on the first and third Wednesdays of every month. These Lok Adalats provide a platform for the speedy resolution of cases involving inmates, promoting restorative justice.

Awareness Campaigns on NALSA Helpline
In a bid to enhance legal awareness, Shri Ghanghas has sought reports from various departments to ensure that the outer walls of their offices are painted with the NALSA Helpline Number 15100 and details of the NALSA Portal. This initiative aims to promote the availability of legal assistance to the public, particularly those in need.

Call for Public Participation
The DLSA Panchkula urges citizens to take advantage of the National Lok Adalat to resolve their pending challans and cases in an efficient and cost-effective manner. This event not only provides financial relief through reduced fines but also promotes the spirit of amicable dispute resolution.

For further information and assistance, individuals can contact the District Legal Services Authority office or
 visit the help desks set up at various locations in Panchkula.

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, December 10: – The Municipal Corporation Chandigarh is informed that 800mm i/d M.S. Pipe line for Sector 39, Chandigarh to M.E.S. Chandimandir is in progress and as M.S. bridge is to be installed on N-Choe Sector 53, Chandigarh. Due to this installation work one way of Vikas Marg from roundabout Sector 52/53/42/43 Chandigarh towards roundabout Sector 53/54/41/42 Chandigarh would be closed on 12.12.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

*MCC to initiate special drive to remove & seize unauthorized advts & sky-signs contrary to Chd. Advertisement Control Order 1954*

*Commissioner directs enforcement staff to remove un-authorized advertisements & sky-signs from Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, December 10:-* Taking serious view of the mushrooming growth of the Advertisements and sky-signs contrary to the provisions of Chandigarh Advertisement Control Order, 1954, the Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, today directed the concerned enforcement staff to initiate special drives throughout city to remove and seize the unauthorized advertisements in the city.

The Commissioner directed the enforcement staff that no violator will be spared during the special drives. He directed that unauthorized advertisements and sky-signs be confiscated during the drive and penalties be imposed as per the provisions of Chandigarh Advertisement Control Order-1954.

It is pertinent to mention here that the Municipal Corporation Chandigarh has got published a public notice in various newspapers on 24th November, 2024 whereby the violators were informed to take down all such advertisements, which have not been approved by the competent authority and violating the norms of Chandigarh Advertisement Control Order-1954.

It was further advised by the MCC to get the unauthorized advertisements approved from the competent authority which are permissible on payment basis in the approved zoning plan within 15 days from the publication of the notices in various newspapers. But after completion of 15 days, it has been observed that none of the violators have adhere it.

Keeping in view the regular mushrooming growth of illegal advertisements in the city, the Commissioner directed strict compliance under the Chandigarh Advertisement Control Order, 1954.

https://propertyliquid.com