*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्ड जारी

For Detailed

पंचकूला, 23 जून उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदशर्न में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB&PMJAY )के संयुक्त प्रयास से जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत अब तक 70 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को यह कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।

सिविल सर्जन मुक्ता कुमार ने बताया कि  70़ आयु वर्ग के सभी नागरिक इस योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया द्वारा कार्ड बनाए जा रहे हैं। कार्ड जनरेशन हेतु ब्लॉक एवं जिला स्तरीय सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इन कार्डों के माध्यम से सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार संभव होगा।

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया  “यह अभियान वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पंचकूला जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक इस सुविधा से वंचित न रहे।”
कार्ड कैसे बनवाएं

https://propertyliquid.com

पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर अपने निकटतम सरकारी अस्पताल, सीएससी सेंटर या विशेष शिविर में जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आयुष्मान मित्र की मदद ली जा सकती है। यह पहल प्रधानमंत्री जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका स्वास्थ्य” के विजन को साकार करने की दिशा में एक और ठोस कदम है।

अधिक जानकारी के लिए – जिला आयुष्मान हेल्पलाइन- 14555 / 1800-111-565 वेबसाइट  www.pmjay.gov.in  नजदीकी सीएससी सेंटर या आयुष्मान कार्ड जनरेशन केंद्र पर जाकर संपर्क करें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी

नामर्स न पूरे करने वाली स्कूल बसों का करें चालान व इम्पाउंड

For Detailed

पंचकूला, 23 जून हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर व श्री श्याम शुक्ला की अध्यक्षता में स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आज आरटीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ बैठक हुई। उन्होने संबधित अधिकारियों को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस पूरे करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनिल लाठर ने बताया कि जो वाहन बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने में लगे हुए हैं और सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅमर्स का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन स्कूलों को सुरक्षित वाहन पाॅलिसी का पालन करवाना सुनिश्चित किया जाए। भले ही वाहन का आॅनर स्कूल या स्कूल मालिक ना हो।

आरटीओ सचिव श्रीमती हैरतजीत ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को विस्तार से बसों की निरंतर चैकिंग के बारे में बताया कि वे जिले में ड्राईव चलाकर बसों की फिटनेस व अन्य दस्तावेजों को चैक करते हैं और नार्मस को पूरा न करने वालें स्कूल वाहनों के चालान व इम्पाउंड करते हैं। उन्होने बताया कि जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक 932 स्कूल बसें चैक की गई और 48 बसों के नार्मस पूरे नही करने पर चालान किया गया और चालान के रूप में 4 लाख 30 हजार 500 रूपये की राशि एकत्रित की गई। उन्होने बताया कि आरटीए व एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया की संयुक्त टीम ने भी स्कूल बसों को चैक किया और उनके नामर्स पूरे नही करने पर चालान किया गया।  

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए सभी स्कूलांे की बसों के फायर सेफटी किट, फस्र्ट एड किट, फिटनेस प्रमाण पत्र, स्कूल बसों में महिला केयर टेकर, ड्राईवर व कंडक्टर का फिटनेस का लेकर पत्र लिखें ताकि सभी स्कूल अपनी बसों में इन नियमों का पालन करना सुनिश्चित कर सकें इसके लिए सभी स्कूलों को पत्र द्वारा संदेश देने को कहा। उन्होने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को बसों में प्रैशर हार्न न लगवाने के निर्देश दिए और जिन बसों में प्रैशर हार्न लगे हुए हैं उनसे उतरवाने के निर्देश दिए।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री श्याम शुक्ला ने एसीपी पुलिस को स्कूल बसों की गंभीरता से चैकिंग करने के निर्देश दिए और नामर्स पूरे न पाए जाने पर ज्यादा से ज्यादा चालान करने के निर्देश दिए। उन्होने ड्राईवरों का भी 5 साल से ज्यादा गाडी चलाने का तर्जुबा व 3 से ज्यादा चालानिंग न होने को चैक करने के निर्देश दिए।

उन्होने आरटीए सचिव को भी अपनी टीम के साथ ड्राईव चलाकर स्कूल बसों की निगरानी व उनके ज्यादा से ज्यादा चालान करने व कागज पूरे न होने की स्थिति में ईम्पाउंड करने के निर्देश दिए।
 अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों को जिले में सभी स्कूली बसों को लगातार चैक करके और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनको इंम्पाउंड व ज्यादा से ज्यादा चालान करने का आश्वासन दिया।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री श्याम शुक्ला व अनिल लाठर ने कहा कि जुलाई व अगस्त मे ंदो दिन वे स्वयं पंचकूला जिले की स्कूल बसों को चैक करने का पूरी टीेम के साथ ड्राईव चलाएंगे और जो स्कूल बसें रोड पर चलने के नामर्स पूरे नही करती हैं उनके ज्यादा से ज्यादा चालान कर उन्हें इंम्पाउंड करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, एसीपी अजित सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ विकास गुप्ता,  बाल संरक्षण अधिकारी निधि मलिक, रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 22 जून – गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री के लिए ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन अथवा अनुशंसा केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://www.awards.gov.in पर ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी। नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भी जिसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्ट और अन्य उपलब्धियों/सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख हो, प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किये जाए, जिनकी उत्कृष्टता और वास्तव में सम्मान की हकदार है।

उपायुक्त ने बताया कि पद्म पुरस्कार, अर्थात् पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। यह पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक कार्य, नागरिक सेवाओं, व्यापार और उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवाओं के लिए उत्कृष्ट-कार्य को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं। जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डॉक्टर और वैज्ञानिकों को छोडकऱ सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*MC Chandigarh conducts anti encroachment Drive in Sector 26 and Sector 34*

For Detailed

*Chandigarh, June 21:-* The Municipal Corporation Chandigarh carried out a major anti-encroachment drive in Sector 26 (Transport Area) and Sector 34 (Furniture Market) today.

Following the directions of Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, enforcement teams carried out encroachment drive in Sector 26, 30 and illegal juggies and temporary structures were removed, along with eight three-wheelers. Rehris found outside the designated vending zones were also cleared. Simultaneously, in Sector 34, 25 challans were issued to shopkeepers for corridor encroachments.

A total of 85 challans were issued during the drive in both sectors. The action aimed to ensure public convenience, safety, and to maintain the city’s aesthetic appeal.

Municipal Corporation Chandigarh reiterates its commitment to keeping the city clean, organized, and encroachment-free. Regular drives will continue in various sectors to discourage illegal occupation of public spaces.

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में  योग दिवस आ।आरोह आयोजित

शारीरिक और मानसिक लाभों के लिए योग जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 21 जून।

For Detailed

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष की थीम, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को सभी कार्यक्रम गतिविधियों में सहजता से शामिल किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हरियाणा सरकार) रहे, विशिष्ट अतिथियों में डॉ. दिनेश शर्मा (रजिस्ट्रार, डायरेक्टरेट ऑफ आयुष, हरियाणा), श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा (प्रधानाचार्य, संस्कृत गुरुकुल), डॉ. प्रदीप अग्निहोत्री (उपाध्यक्ष, इंडियन योगा एसोसिएशन), श्रीमती कृष्णा गोयल (भारतीय योग संस्थान), एवं श्री सुरेश कुमार वर्मा (पार्षद) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं धन्वंतरि वंदना से हुई। इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश एवं योग गीत का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सामान्य योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास किया।

मुख्य अतिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए योग को जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की। संस्थान के डीन प्रोफेसर गुलाब पमनानी ने योग को सरलतम विधि से अपनाकर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान, भारतीय योग संगठन, चंडीगढ़, तथा गुरुकुल मनसा देवी, पंचकूला के योग साधकों ने भी सहभागिता की। संस्थान के डीन (अकादमिक एवं प्रशासन) प्रो. गुलाब पमनानी, डीन प्रभारी प्रो. सतीश गंधर्व, आई.वाई.डी. समन्वयक डॉ. गौरव गर्ग, सभी संकाय सदस्य, अधिकारीगण, कर्मचारी, एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अनूप एम एवं डॉ. मीमांसा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंत में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतिभागियों को नि:शुल्क टी-शर्ट, योगा मैट एवं रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किए गए।

पूरे कार्यक्रम का संस्थान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी सीधा प्रसारण किया गया, जिससे व्यापक डिजिटल भागीदारी और पहुंच संभव हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य समाज में योग के प्रति जागरूकता फैलाना एवं प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनाकर “स्वस्थ भारत” के निर्माण में भागीदार बनाना रहा।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पश्चिमी कमांड, चंडीमंदिर, पंचकूला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पंचकूला 21 जून।

For Detailed

हरियाणा योग आयोग द्वारा वेस्टर्न कमांड, भारतीय सेना के सहयोग से 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी कमांड मुख्यालय, चंडीमंदिर में 21 जून 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में सेना के अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि डॉ. पवन गुप्ता, सदस्य, हरियाणा योग आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वेस्टर्न कमांड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में डॉ. पवन गुप्ता ने हरियाणा योग आयोग द्वारा राज्य एवं देशभर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गौरव पूर्वक बताया कि अब योग को स्कूल पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित कर लिया गया है और चंडीमंदिर आर्मी स्टेशन में नियमित रूप से योग कक्षाएं आयोग द्वारा संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग अनुसंधान के कार्यों, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंसों तथा ITBP, CRPF, BSF एवं पुलिस बलों सहित देश की सुरक्षा बलों के साथ मिलकर योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com

कॉमन योगा प्रोटोकॉल सत्र का संचालन डॉ. जसप्रीत कौर, हरियाणा योग आयोग द्वारा किया गया। उनके साथ योग प्रदर्शनकर्ताओं के रूप में श्रीमती मोनिका, श्री संदीप एवं श्री जगदीश कुमार, हरियाणा योग आयोग से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एथलीट दिव्या एवं अभय द्वारा अत्यंत प्रभावशाली योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी दर्शकों द्वारा ताली बजाकर प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम का समापन 11 डोगरा रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट ध्रुव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने हरियाणा योग आयोग एवं भारतीय सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर HALSA में योग शिविर का आयोजन

पंचकूला 21 जून 

For Detailed

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) के कार्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देशों तथा माननीय न्यायमूर्ति लीजा गिल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, HALSA के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला के सहयोग से आयोजित किया गया।

HALSA के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि NALSA की कार्ययोजना के अनुरूप हरियाणा के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देना तथा साथ ही कानूनी जागरूकता फैलाना था, इस प्रकार स्वास्थ्य और न्याय दोनों के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाना था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों का कानूनी सशक्तिकरण सुनिश्चित करना उतना ही आवश्यक है जितना कि उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना। शिविर का समन्वय और पर्यवेक्षण सुश्री अपर्णा भारद्वाज, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए, पंचकूला द्वारा किया गया। उनके कुशल प्रबंधन के तहत, सभी व्यवस्थाएं निर्बाध रूप से निष्पादित की गईं। कार्यक्रम में बोलते हुए, सुश्री भारद्वाज ने समग्र कल्याण प्राप्त करने में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक अभ्यास है जो आंतरिक शांति, भावनात्मक संतुलन और मन की शांति का पोषण करता है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को एक स्वस्थ और अधिक केंद्रित जीवन शैली के लिए योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान, सुश्री भारद्वाज ने प्रतिभागियों से अपने-अपने समुदायों में कानूनी जागरूकता के राजदूत के रूप में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों को कानूनी सहायता की आवश्यकता होने पर आत्मविश्वास के साथ कानूनी सेवा प्राधिकरणों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसी के कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सूचित होने के महत्व पर भी जोर दिया।

https://propertyliquid.com

HALSA में योग सत्र में पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वालंटियर्स (PLV) और HALSA और DLSA पंचकूला दोनों के स्टाफ सदस्यों की उत्साही भागीदारी देखी गई। सत्र का नेतृत्व प्रशिक्षित और अनुभवी योग प्रशिक्षक श्री सत्यवीर सिंह ने किया, जिन्होंने तनाव कम करने, लचीलेपन में सुधार और एकाग्रता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न योग आसन, प्राणायाम तकनीक और ध्यान अभ्यास किए।

एचएएलएसए में शिविर के अलावा, हरियाणा भर में जिला मुख्यालयों, उप-मंडलों, जेलों, शैक्षणिक संस्थानों, वृद्धाश्रमों और सामुदायिक केंद्रों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की देखरेख संबंधित जिला एवं सत्र न्यायाधीशों द्वारा की गई, जो डीएलएसए की अध्यक्षता करते हैं। प्रतिभागियों को मुफ्त कानूनी सेवाओं की उपलब्धता, हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों और कानूनी सहायता ढांचे की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षित करने के लिए योग सत्रों के साथ-साथ कानूनी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

स्वास्थ्य और कानूनी साक्षरता के इस अनूठे मिश्रण ने सफलतापूर्वक यह संदेश दिया कि न्याय तक पहुंच और शारीरिक कल्याण दोनों ही सशक्त समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। सुश्री भारद्वाज ने ऐसे एकीकृत कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने के लिए एचएएलएसए की प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि नागरिक स्वस्थ, जागरूक और कानूनी रूप से सशक्त बने रहें।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कालका की विधायक ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग मिटाये रोग का दिया संदेश

योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ व प्रसन्न रहते है-शक्ति रानी

For Detailed

पंचकूला, 21 जून- कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि ’’योग मिटाये रोग’’ प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

श्रीमती शक्ति रानी ने यह बात आज कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्हांेने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है, लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज हरियाणा में ही नहीं दुनिया में करोडों लोगों द्वारा योग करके उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होनंे कहा कि आज जनता जान गई है कि योग अनेक बीमारियों का इलाज है। उन्होंने कहा कि योग को जीवन में शामिल करके व्यक्ति को आत्मिक खुशी व प्रेरणा मिलती है। प्राचीनकाल में ऋषि मुनि योग साधना करके सौ वर्ष से ज्यादा तंदुरूस्ती के साथ जीवन जीया करते थे। उनकी यादाश्त भी तेज और बेहतर होती थी। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के लोगों ने योग में बढ़चढ़कर भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर कालका के विधायक ने पतंजलि योग साधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंताजंलि योग निरक्षक रामफल जागडा की टीम ने कालकावासियों को योग करवाया और उनके फायदों की विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर कालका एसडीएम सयंम गर्ग, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, आयुष विभाग से डाॅ मोनिका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसीपल गीता शुक्ला, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, सरपंचों के प्रधान व कंडीयाला के सरपंच करण, एक्स चेयरमैन भवनजीत, पंचायत समिति सदस्य गुरमीत सिंह, एक्स सरपंच भूपेंद्र सिंह,  नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत बनेगा विश्व का सिरमौर : रेखा शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग विश्व भर में घर-घर पहुंचा : राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

प्रदेशवासियों को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी

पंचकूला 21 जून-

For Detailed

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेड बिशप कन्वेंशन हाल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में संगीत की धुन के बीच योग साधकों ने योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन किए। मुख्य अतिथि राज्यसभा की सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने भी सभी के साथ योगासन किए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग को विश्व ने अपनाया है। इसे अपनाकर विश्व स्वास्थ्य की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का नेतृत्व करेगा

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने आज
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नया संकल्प लिया है” योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा।” इस संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए हरियाणा प्रगति के नए आयाम छूएगा।
 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग विश्व के कोने-कोने में पहुंचा है और विश्व ने इसे अपनाते हुए स्वास्थ्य की राह पर कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत में केवल योग बल्कि अन्य मामलों में भी विश्व का नेतृत्व करेगा।
 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो संकल्प लिया है वह संकल्प पूरा भी होगा और भारत विश्व का सिरमौर बनेगा।
सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और स्वयं को और परिवार को स्वस्थ बनाएं।  कार्यक्रम के दौरान जाने-माने कलाकार श्री सुभाष घोष ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बंतो कटारिया, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, डीपी सृष्टि गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुष विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com