*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

Chandigarh December 21, 2024

For Detailed

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

Prof. Deepti Gupta, Prof.Akshaya Kumar and Dr. Surbhi Goel welcomed all the alumni. Dr. Sudhir Mehra was also present during this lively and animated interaction with these accomplished and highly successful Alumni, who richly credited the Department and the University for shaping their human values, perspectives, confidence and skills, which took them places all around the world.

•     Shri. Harish Chandra Sharma (retired SP from CBI), (Batch 1981-83)

•     Vanit Sethi (retired from The Times of India), (Batch 1982-84)

•     Shri Arvind Gupta (Batch 1978-80)

•     Shri Chandra Gupta (Retired from State Bank of India), (Batch 1978-80)

•     Prof. Amrita Sharma from BPS University, Sonepat, (Batch 1997-1999)

•     Rajpreet Chahal (Batch 1997-1999)

regaled with their memories. Shri Anil Gulati, an alumnus from the Economics department, visited the Department of English and Cultural Studies to recall his participation in the literary activities and other students’ activities within the department. The Alumni remembered their former teachers and shared several incidents, which are firmly imprinted in their minds and memories. They offered their time, expertise and wisdom to the department, in future as well.

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

The Department of Music, Panjab University Chandigarh hosted Alumni Meet.

Chandigarh December 21, 2024

For Detailed

The event brought together alumni, faculty and dignitaries to celebrate the rich legacy of the department and their contributions to the field of Music. The meet started with Panjab University Anthem.  Alumni from various states participated very enthusiastically in the meet.  

Professor Neelam Paul, Academic In-Charge in her welcome address said that day is full of sentiments and showers of cheerfulness. The Alumni of the department cherished memories by meeting and greeting their batch mates and interacted with each other to relive their memories. The Alumni and students of the department presented cultural programme including geet, gazals and poem recitation to mark the reunion.

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

Vice-President of India Shri Jagdeep Dhankhar Addresses 5th Global Alumni Meet at Panjab University 

Urges Alumni to Play Bigger Role in Supporting Alma Mater and Contributing to National Development

For Detailed

Chandigarh December 21, 2024

The Hon’ble Vice-President of India and Chancellor of Panjab University (PU), Shri Jagdeep Dhankhar, today urged PU alumni to actively contribute to the growth and development of their alma mater.

A large number of PU alumni, including the Governor of Gujarat, Acharya Devvrat; former Governor and Commissioner of Police of Delhi, Mr K.K. Paul; former Director General of the National Disaster Response Force, Mr Atul Karwal; Padma Bhushan awardee and Editor-in-Chief of The Print, Mr Shekhar Gupta; former Secretary to the President of India, Ms Omita Paul; Chairman & CEO of Nova Asset Management, USA, Dr Arun Verma; Global Senior Director at Jaguar Land Rover, North America, Dr Amandeep S. Bhullar; and International Strategic Advisor to the Hinduja Group, Mr Sunil Chadha, were present on the occasion.

The Alumni Meet was organised on the theme of “Promoting Collaboration for Excellence & Sustainability.”

Addressing the 5th Global Alumni Meet of PU at the packed PU Law Auditorium, Shri Dhankhar emphasised the vital role that alumni can play in shaping the future of both the university and the nation.

Calling upon the alumni to give back to Panjab University by leveraging its resources and uplifting the institution to new heights, Shri Dhankhar stressed the significance of alumni involvement in areas such as curriculum development, governance mechanisms, and fostering critical thinking and innovation within the university. “It is institutions that are crucibles of innovation and research. They catalyse big change, they create concepts,” he noted, emphasising that universities like Panjab University can play a key role in driving progress and transformation.

Shri Dhankhar also highlighted the immense power that alumni can unlock by coming together in a structured and organised manner. “Just imagine the power of the alumni of institutions if they act in a structured manner. If they nurture their alma mater, the results will not be geometrical, they will be incremental!” He encouraged the alumni to actively participate in the university’s growth by contributing time, expertise, and resources.

Shri Dhankhar infused his speech with both humour and deep reflection, urging the alumni to come together and form a Confederation of Alumni Associations. “The collective strength that alumni can bring to support their alma mater is immense,” he remarked, underscoring how unity could amplify their impact in strengthening Panjab University’s ecosystem.

Shri Dhankhar also posed a thought-provoking question to the alumni: “Has the rich resource of alumni of this prestigious university exploited its resources, its talent, or potential to nurture this institution?”

Encouraging alumni to focus on entrepreneurship and national progress, Shri Dhankhar also called for them to inspire the next generation of leaders, particularly in the field of entrepreneurship. He urged them to guide the youth in becoming drivers of change and progress. “We must inspire the youth in entrepreneurship, helping them become drivers of change,” said Shri Dhankhar, noting that this is the right moment for such contributions, as India approaches the last quarter of its first centenary.

The Vice-President emphasised that Panjab University alumni could play a key role in shaping the national landscape through active engagement under the framework of the National Education Policy (NEP). He also pointed out that the transformation of India into a Viksit Bharat (Developed India) significantly depends on the vital contributions of higher educational institutions. He called on the alumni to become part of a collective effort to engage more think tanks under the NEP banner and to contribute to India’s educational reforms.

During his address, Shri Dhankhar stressed that when it comes to national interest, partisan approaches should be set aside and the focus should be solely on the nation’s progress. He said, “Let our instinct be fired only by nationalism.” He further added that the country cannot afford to engage in politics at the cost of national unity and development. Expressing concern over some states not adopting the National Education Policy 2020, Shri Dhankhar noted that this was “inconceivable on any rational ground” and attributed this lack of adoption to insufficient pressure from academia, intelligentsia, and journalism.

The Vice-President also cautioned against the forces working against the nation’s progress, particularly those driven by fiscal power and self-interest. “Such forces are powerful because they are fuelled by fiscal power, which is very tempting. When people fall prey to it, they forget the nation-first principle for a moment,” he observed. He urged that disorder should not be allowed to prevail, and that the nation’s progress must remain paramount.

In symbolic but powerful support to “Ek Ped Maa Ke Naam Campaign”, Shri Jagdeep Dhankhar and his spouse Dr Sudesh Dhankhar planted saplings at the Panjab University campus in memory of their late mothers, Smt Kesari Devi and Smt Bhagwati Devi.

Congratulating the alumni for excelling in their respective fields, the Governor of Gujarat and an alumnus of Panjab University Centre for Distance and Online Education, Acharya Devvrat, highlighted how their achievements serve as an inspiration to current students, who will play a vital role in building a Viksit Bharat. In his motivational address, he celebrated the university’s legacy of shaping global leaders and reaffirmed its unwavering commitment to academic excellence, leaving the audience motivated and proud.

Acharya Devvrat gave an illustration of a moral lesson involving a monkey and a bird regarding a fire incident, where the bird said she wanted to always be remembered as someone who tried to extinguish the fire, and the monkey as instigating the fire. He urged everyone to be like the bird, decreasing divides and not increasing them. He also praised Prime Minister Mr Narendra Modi for his leadership.

While addressing the gathering, former Governor and an alumnus of Panjab University’s Chemistry Department, Dr Krishan Kant Paul (Retd. IPS), shared cherished memories of his journey at Panjab University, weaving a tapestry of personal anecdotes that resonated deeply with the audience. Recalling his childhood, he spoke of how his father, a faculty member at PU, created an intellectually stimulating environment at home, where thought-provoking discussions were a daily norm.

Dr Paul reminisced about joining PU in 1964 as a student of the Honours School in Chemistry. He spoke fondly of his active participation in sports and highlighted the innovative and cost-effective efforts undertaken by faculty in those days, driven not by abundant resources but by high morale and an unshakable commitment to progress.

In his nostalgic speech, Mr Shekhar Gupta, the founder of The Print and an alumnus of Panjab University’s School of Communication Studies, expressed his deep gratitude and honour at being remembered by his alma mater. Reflecting on his journey, he shared how, when he came to study journalism, he was initially unaware of PU’s towering strength in science and its pivotal role in fostering basic research. He recounted the serendipitous turn of events that led him to join the Department of Journalism. On a visit to the university to get his marksheet corrected, he learned about the entrance test for the journalism course happening that very afternoon. Taking a chance, he appeared for the test, cleared it, and embarked on a life-changing academic journey. His speech highlighted the unpredictable yet transformative role Panjab University played in shaping his career.

Reflecting on the vibrant campus life of the late 1970s, Mr Gupta spoke about the excellent sports facilities, including the tennis courts, which were a hub of activity and camaraderie. However, he wished that Panjab University would invest more in enhancing its sports infrastructure, emphasising its importance in nurturing holistic development among students. He also recounted his early career at The Indian Express after the lifting of the Emergency, a transformative period that shaped his journalistic journey. His speech was a mix of nostalgia, personal anecdotes, and a vision for PU’s future, leaving the audience inspired. He said that India needs to have more public universities.

Mr Atul Karwal, IPS officer and Director General of the National Disaster Response Force (NDRF) and an alumnus of the University Business School, Panjab University, delivered an engaging and insightful speech that captivated the alumni and guests. Reflecting on his time at Panjab University, he shared humorous and relatable stories from his student days. He credited his alma mater for broadening his perspective.

He went on to narrate his inspiring journey into the Indian Police Service (IPS) in 1988 and his subsequent rise to head the NDRF. Karwal recalled a moment of national pride on 6 February 2023, when India pledged its support to Turkey following a devastating earthquake. Within hours, a team of 152 rescuers, equipped with essential tools and vehicles, was dispatched to Turkey, providing critical humanitarian assistance. The Indian team’s efforts were widely praised, enhancing India’s global standing and improving bilateral relations with Turkey, he added.

Earlier, PU Vice Chancellor Prof. Renu Vig welcomed the Vice-President of India and all the alumni at the Alumni Meet. She thanked Shri Dhankhar, who is also the ex-officio Chancellor of Panjab University, for his constant support to the university and his concern for its welfare. She described him as a guiding force behind the academic and research ecosystem of the campus. She also mentioned various alumni who had arrived from different countries to participate in the Global Alumni Meet.

Celebrating achievements, fostering collaboration, and strengthening ties with their alma mater, more than 1,200 alumni from across the globe participated in the day-long global meet. Highlights of the day included honouring the Golden Batch (1974) and Silver Batch (1999), departmental meets hosted by various departments and centres, and special citations for outstanding alumni.

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में कालका के रमेश की नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। 

उपायुक्त आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। 

उपायुक्त ने दीपक की नदी के पास कृषि जमीन पर डंगे लगवान की मंाग पर संज्ञान लेते हुए जिला सोयल कंर्जवेशन विभाग को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने सैक्टर-6 निवासियों की गलत कट खोलने व इसकी वजह से कई दुर्घटना होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित करके 3 दिन के भीतर कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती मोनिका गुप्ता ने ब्लाक बरवाला के गांव आसरेवाली के सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर निगम को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

*जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर लिखा – मोनिका गुप्ता* 

*आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को बांटा जा रहा प्रोटीनयुक्त मिल्क* 

For Detailed

पंचकूला 20 दिसम्बर – महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रोे पर मुफ्त कानूनी सहायता के लिए राष्ट्रीय कानूनी सहायता हेल्पलाईन नम्बर 15100 लिखवा दिया गया है। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय तक आपकी पहंुच सुनिश्चित करने और मुफ्त कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 15100 निर्धारित किया गया है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से इस नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी 524 आंगनबाडी केन्द्रों पर यह नम्बर चस्पा करवा दिया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रोटीन युक्त दूध बांटा जा रहा है ताकि बच्चों में प्रोटीन की कमी न रहे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कई प्रकार की सामग्री भी वितरित की जा रही है। 

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- गुरूद्वारा चुनाव कमेटी हरियाणा  के आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को होगा। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चुनाव की घोषणा करते हुए शैडयूल जारी किया।

उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों  द्वारा नोमिनेशन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की सूची 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को छंटनी करने के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नोमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन  पत्र वापस ले सकेंगे और बचे हुए प्रत्याशियों को  चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा।

उन्होने बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

डीएलएसए पंचकूला ने दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग मॉड्यूल आयोजित किया और विधिक सेवा इकाई ‘मनोन्यय’ का गठन किया

For Detailed

पंचकूला 17 दिसम्बर –श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए),  ने बताया कि 16 और 17 दिसंबर, 2024 को दो दिवसीय ओरिएंटेशन ट्रेनिंग मॉड्यूल सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों की कानूनी और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कानूनी सहायता अधिवक्ताओं की क्षमता का निर्माण करना था। डीएलएसए के कानूनी सहायता अधिवक्ता श्री मनबीर राठी, श्री अमन दत्त शर्मा और सुश्री आकांक्षा यादव ने संसाधन व्यक्तियों के रूप में कार्य किया और कानूनी सेवा के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के बारे में प्रतिभागियों की समझ बढ़ाने के लिए व्यावहारिक सत्र दिए।

विधिक सेवा इकाई ‘मनोन्यय’ का गठन

पंचकूला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वी.पी. सिरोही की मंजूरी से डीएलएसए ने ‘मनोन्यय’ नामक विधिक सेवा इकाई का गठन किया है। यह पहल मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 का हिस्सा है, और इसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल हैंः डॉ. सरिता गुप्ता (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सेवानिवृत्त)। कानूनी सहायता अधिवक्ताः सुमिता वालिया, सुखविंदर कौर, बृज भूषण, विनोद कुमार शर्मा, सोनिया सैनी, दीपक वर्मा पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी)ः अशोक कुमार, दीपक गुप्ता, गुरमीत, लाजबीर, मोनिका रानी, मीनू रानी, निर्मल, पवन राणा, अनुराधा, आशु यूनिट की निरंतर प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए, डीएलएसए पंचकूला ने कानूनी सेवा इकाई ’मनोन्य’ के सभी सदस्यों के लिए त्रैमासिक रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई है। योजना के उद्देश्य

मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2024 निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करना चाहती हैः

1. यह सुनिश्चित करना कि कानूनी सेवाएं मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों की विशिष्ट कानूनी और सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई हैं।

2. सभी नागरिक, प्रशासनिक, आपराधिक या संबंधित मामलों में ऐसे व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं तक पहुंच की गारंटी देना।

3. मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने में विशेषज्ञता वाले प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित पैनल वकीलों और पैरा लीगल स्वयंसेवकों की एक विशेष इकाई स्थापित करना।

4. मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों के लिए सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सुविधाओं तक समान पहुंच को बढ़ावा देना।

5. कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी इस तरह से प्रदान करना कि प्रभावित व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य और बौद्धिक क्षमताओं पर विचार किया जाए।

6. प्रासंगिक कानूनों और नीतियों को लागू करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करना।

मुख्य प्रावधान

1. पुलिस थानों में कानूनी सेवाएंः
डीएलएसए के सचिव पंचकूला जिले के सभी पुलिस थानों के साथ कानूनी सेवा इकाई ‘मनोन्य’ का विवरण साझा करेंगे। पुलिस अधिकारी पुलिस थाने में लाए गए मानसिक बीमारी या बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को तत्काल कानूनी सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए इकाई के किसी भी सदस्य से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

2. न्यायिक निगरानीः
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी भूमिका में डीएलएसए के अध्यक्ष जिले में न्यायिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें करेंगे। ये बैठकें सुनिश्चित करेंगी कि मानसिक बीमारी और बौद्धिक अक्षमता वाले व्यक्तियों को उनकी अदालती कार्यवाही के दौरान मुफ्त कानूनी सेवाओं के उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी जाए।

श्री घनघस ने कहा कि कानूनी सेवा इकाई ‘मनोन्य’ के शुभारंभ और अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन की देखरेख में डीएलएसए पंचकूला सभी के लिए, विशेष रूप से समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
श्री घनघस, मुख्य न्यायाधीश, डीएलएसए ने कहा कि श्री एसपी सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए और श्री वीपी, जिला सिरोही एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के मार्गदर्शन में इन पहलों का उद्देश्य एक अधिक समावेशी और सहायक कानूनी ढांचा तैयार करना है जो मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों की गरिमा और अधिकारों को बनाए रखता है।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

पंचकूला में प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलों की रही धूम

पायथियन खेलों की सफलता सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने में नया अध्याय- जोगपाल
देश और विदेश से 5,000 से अधिक ने खेलों में हिस्सा  लिया

For Detailed


 
पंचकूला 17 दिसम्बर –  आधुनिक पाइथियन खेलों के वैश्विक संस्थापक बिजेंद्र गोयल के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलों की पंचकूला में धूम रही।  इस ऐतिहासिक आयोजन में 12-15 दिसंबर, 2024 तक 18 राज्यों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के कलाकारों और खिलाड़ियों सहित 5,000 से अधिक प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कूटनीति और विरासत के जीवंत उत्सव में हिस्सा लिया। ओलंपिक के विपरीत, जिसमें एथलेटिक उत्कृष्टता पर विशेष बल दिया जाता है, पाइथियन खेल दुनिया भर की सभ्यताओं की कलात्मक और सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डालते हैं। कलात्मक विषयों, पारंपरिक खेलों और मार्शल आर्ट के मिश्रण के साथ, इस अनूठी पहल ने प्राचीन पाइथियन भावना के पुनरुद्धार को चिह्नित किया, रचनात्मकता के माध्यम से एकता को बढ़ावा दिया।
श्री बिजेंद्र गोयल ने बल देकर कहा, “पायथियन गेम्स एक वैश्विक आंदोलन है जो कला, संस्कृति और विरासत का अनुकरणीय जश्न मनाता है। इन खेलों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य समुदायों और राष्ट्रों को एकजुट करना, शांति और समझ को बढ़ावा देना और कलाकारों और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करना है।” पंचकूला में 5000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कलाकारों और खिलाड़ियों के आने से, खेलों ने पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक विचारों का सफलतापूर्वक संगम बनाया, जिसने प्रतिभागियों और दर्शकों पर समान रूप से एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।
हरियाणा पायथियन एसोसिएशन और भारतीय पायथियन परिषद ने मिलकर इस आयोजन की मेजबानी की। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं आर सी एस हरियाणा राजेश जोगपाल ने बताया कि कलात्मक विषयः संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और मेहंदी डिजाइन, पारंपरिक खेलः म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, रस्सी कूदना, योग, आर्म रेसलिंग, मुएथाई, तीरंदाजी, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्टः गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मय थाई में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाए।
आरसीएस राजेश जोगपाल ने बताया कि खेलों का एक विशेष आकर्षण गदायुद्ध के प्राचीन खेल का पुनरुद्धार और 50-बॉल क्रिकेट और 11 किमी पाइथियन मैराथन जैसी आधुनिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत रही। इस आयोजन ने व्यापक ध्यान आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न देशों और राज्य सरकारों के प्रतिनिधिमंडल इन ऐतिहासिक सांस्कृतिक खेलों की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आयोजन स्थल पर आए। पहले राष्ट्रीय सांस्कृतिक पायथियन खेलों की सफलता सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ावा देने में एक नया अध्याय है, यह सुनिश्चित करते हुए कि कला, विरासत और रचनात्मकता किसी भी वैश्विक खेल आयोजन की तरह मनाई जाए।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

सरकार सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर दे रही विशेष ध्यान

प्रशासनिक, वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016 ” विषय पर द्वि-दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसम्बर – श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के वित्तीय सहयोग से दिनांक 17 व 18 दिसम्बर, 2024 को “ प्रशासनिक, वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016 ” विषय पर द्वि-दिवसीय राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला (Administrative, Financial And Haryana Service Rules 2016) का आयोजन किया गया।  उद्‌घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉ. अशोक बंसल CEO श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला ने एवं विशिष्टातिथि के रूप डॉ. अनुराधा शर्मा सेवानिवृत प्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14, पंचकूला ने शिरकत की।

उद्‌घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि, विशिष्टातिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ। इस कार्यक्रम की सरंक्षिका एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी, पञ्चकूला श्रीमती रीटा गुप्ता ने बताया कि “प्रशासनिक वित्तीय और हरियाणा सेवा नियम 2016” शीर्षक से आयोजित इस द्वि-दिवसीय कार्यशाला में लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुये है, जिनमें विभिन्न महा‌विद्यालयों के प्राचार्य, बरसर एवं प्रोफेसर शामिल है। इस द्वि-दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को जैम पोर्टल, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, दण्ड एवं अपील नियमावली, अवकाश एवं यात्राभत्ता नियमावली, सेवानिवृत्ति लाभ व प्रक्रिया एवं नई पेंशन योजना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस संसाधक के रूप में श्री जहूर मीर एवं श्री अनिलशर्मा ने शिरकत किया।

इस उद्‌घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि श्री माता मनसा देवी मन्दिर परिसर में स्थित यह संस्कृत महाविद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। उन्होंनें इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में संस्कृत के विद्यार्थियों को गहन अध्ययन करके उसके समाजोपयोगी स्वरुप को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने की महती आवश्यकता है। विशिष्टातिथि डॉ. अनुराधा शर्मा  ने इस राज्य स्तरीय संकाय विकास कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सुशासन की दिशा में कार्य करते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। इस महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यशाला निश्चय ही हरियाणा सरकार के इस प्रयास की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।

इस कार्यक्रम में समागत विभिन्न जिलों के जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि व विशिष्टातिथि की स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के समन्वयक की भूमिका डॉ. रेणुका ध्यानी, संयोजक की भूमिका डॉ. सुनील कुमार एवं मञ्च संचालन के दायित्व का निर्वहन डॉ. राजबीर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से  सार समागत प्राचार्य, बरसर एवं प्रोफेसर एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

एसडीएम ने समाधान शिविर में जिला के लोगों की सुनी समस्याएं

-भागचंद दमदमा की शिकायत पर पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के दिए निर्देश

-एसडीएम ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर-   एसडीएम श्री गौरव चैहान ने भागचंद दमदमा की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए पिंजौर थाना एसएचओ को पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिए।
श्री गौरव चैहान लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में समाधान शिविर जिला के लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। यदि किसी जिलावासी को किसी किस्म की समस्या है वो समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या रख कर उसका तुरंत निवारण करवा सकता है।
उन्होंने एमसी मोनिका और ग्रामीणों की बिजली के तार घरो के उपर से जाने व उन्हें घरों के उपर से हटवाने की मांग पर कार्रवाही करते हुए संबंधित बिजली अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री चैहान ने गांव बडियाल भोज नग्गल ब्लाॅक मोरनी के पृथ्वी सिंह व ग्रामीणों की मांग पर बरसाती नाले का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर पुलिया बनाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
एसडीएम श्री चैहान ने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पब्लिक हैल्थ, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी, कृषि, टाउन कंट्री प्लानिंग और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com