निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024: ‘मेरा प्रिय गीता श्लोक’ प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन

9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती का आयोजन – मोनिका गुप्ता

For Detailed

चंडीगढ़ 1 दिसंबर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रतियोगिता “मेरा प्रिय गीता श्लोक” का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो भगवद गीता के श्लोकों से प्रेरित होकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर चुके हैं। इस अनूठी पहल के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे, बल्कि भगवद गीता के शाश्वत ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में भी योगदान देंगे।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भगवद गीता के महान संदेश को विश्वभर में फैलाना और उन लोगों की कहानियों को उजागर करना है, जिन्होंने गीता के श्लोकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया है। इस आयोजन के तहत प्रतिभागियों को अपने प्रिय गीता श्लोक के बारे में एक छोटा वीडियो तैयार करना है, जिसमें वह यह बताएंगे कि यह श्लोक उनके जीवन में किस प्रकार से प्रेरणा का स्रोत बना। ये वीडियो माई फेवरेट श्लोक इन गीता नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे, जहां इन्हें लाखों दर्शक देख सकेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वीडियो की अधिकतम अवधि 40 सेकंड रखी गई है। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ टाइटल, अपना नाम, फोन नंबर और पता भेजना होगा। सभी प्रविष्टियां 11 दिसंबर 2024, शाम 5:00 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। वीडियो को ईमेल के माध्यम से shlokagita@gmail.com पर भेजा जा सकता है। प्रतियोगिता में विजेता का चयन सबसे अधिक देखे जाने वाले वीडियो के आधार पर किया जाएगा। इस विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

भगवद गीता न केवल भारत का आध्यात्मिक ग्रंथ है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू के लिए गहन मार्गदर्शन प्रदान करता है। ‘मेरा प्रिय गीता श्लोक’ प्रतियोगिता के माध्यम से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड इस शाश्वत ग्रंथ के ज्ञान को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहा है। यह पहल उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी जो गीता के ज्ञान से अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि यदि आपके जीवन में भगवद गीता के किसी श्लोक ने बदलाव लाया है, तो यह प्रतियोगिता आपके लिए है। अपनी कहानी साझा करें, अपने अनुभव को दुनिया के साथ बांटें और भगवद गीता के अनमोल संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में भागीदार बनें। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के इस अनूठे प्रयास में सहभागी बनकर आप न केवल अपनी बात कहेंगे, बल्कि गीता के ज्ञान को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का गौरव भी प्राप्त करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 9 से 11 दिसंबर तक राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आरआईएमसी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

पंचकूला 1 दिसंबर – उप निदेशक,
महानिदेशक-सह-सचिव

For Detailed


सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग हरियाणा मेजर नीरज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय, देहरादून की स्थापना 1922 में भारतीय लड़कों और लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के प्राथमिक उद्देश्य से की गई, ताकि आरआईएमसी भारतीय सेना के भारतीयकरण के लिए अधिक से अधिक अधिकारी प्रदान कर सके।

उन्होंने बताया कि भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, आरआईएमसी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून जैसी संस्थाओं के नेतृत्व की नर्सरी बन गई है।

कॉलेज में 11 से 18 वर्ष की आयु के युवा लड़कों को पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करता है, जिन्हें विशेष रूप से अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है।

उन्होंने बताया कि जुलाई, 2025 से शुरू होने वाले सत्र के लिए सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा 01 दिसंबर, 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 14 में निष्पक्ष, सुचारू और पारदर्शी तरीके से आरआईएमसी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें हरियाणा राज्य भर के 334 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में से अधिकारियों का चयन कर और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर विंग कमांडर संजय राय, अधीक्षक भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

PU Hosts National Seminars to Explore Humanities in the Age of AI 

For Detailed

Chandigarh, December 1, 2024 – The Department of English and Cultural Studies at Panjab University hosted two national seminars focusing on the challenges and transformations facing the humanities in an era of technological advancement, particularly in the context of Artificial Intelligence. 

 The seminars titled “Reinventing Humanities: Possibilities and Prospects in the Face of Crisis” and “Transitions in Folklore and Folk Studies” were aimed to foster interdisciplinary dialogue and explore innovative possibilities for the humanities in addressing societal changes.

 The seminars featured eminent speakers, including Prof. Parmod Kumar from Indira Gandhi National Open University, Delhi, who delivered the keynote address. Prof. Harjinder Singh Laltu, a senior scientist from IIIT Hyderabad presented the valedictory address. 

 During the three days, PU scholars presented over 60 research papers, offering diverse perspectives on the evolving role of the humanities and cultural studies. 

 On the final day, a focused discussion on Folk Studies was led by Prof. Raj Kumar from Delhi University and Prof. Devender Kumar from Banaras Hindu University. The session engaged more than 50 scholars from across the country, fostering dialogue on traditional and cultural studies in contemporary academia. 

 Dr. Sudhir Mehra from the Department of English and Cultural Studies coordinated the seminars, which saw participation from faculty and scholars across disciplines, including Philosophy, Sociology, Women’s Studies, Hindi, Urdu, and Indian Theatre. Esteemed professors such as Prof. Akshaya Kumar, Prof. Deepti Gupta, Prof. Abhik Ghosh, and Dr. Surbhi Goel chaired the keynote and valedictory sessions.

 A team of 20 scholars, led by Arunjot Kaur, Siddharth Singh, Nivedita, and Vikas Chaudhary, ensured the seamless execution of the seminars, which were highly praised for their academic rigor and organizational excellence.

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

कानूनी सेवा इकाई के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

पंचकूला, 30 नवंबर:

For Detailed


नवगठित कानूनी सेवा इकाई (एलएसयू) के लिए आयोजित दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, श्री अजय कुमार घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अजय घनघस और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला के सचिव ने बच्चों और हाशिए पर पड़े समुदायों के कल्याण के लिए अथक काम करने वाले व्यक्तियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार, एएसआई, राज्य अपराध शाखा, सेक्टर-27, पंचकूला और सुश्री मनप्रीत कौर, “क्राई एनजीओ” से जुड़ी एक शिक्षिका ने भाग लिया। दोनों व्यक्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय समर्पण का प्रदर्शन किया है।

श्री राजेश कुमार, एएसआई ने पूरे भारत में 850 से अधिक लापता बच्चों को बचाया है, बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के उनके अथक प्रयासों के लिए व्यापक प्रशंसा अर्जित की है। इसी तरह, सुश्री मनप्रीत कौर गांव खड़क मंगोली के एक झुग्गी स्कूल में 60 बेसहारा छात्रों को मुफ्त में पढ़ाकर एक उल्लेखनीय बदलाव ला रही हैं। वंचित बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित किया है। उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए, श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि श्री राजेश कुमार और सुश्री कौर दोनों को डीएलएसए पंचकूला द्वारा सम्मानित किया गया।

उन्हें उनके समर्पण और सेवा के लिए स्वीकृति के प्रतीक के रूप में फूल के बर्तन और प्रशंसा पत्र भेंट किए गए। सीजेएम श्री अजय कुमार घनघस ने जोर देकर कहा कि बच्चों के लिए नव स्थापित कानूनी सेवा इकाई उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए उपलब्ध है। दोनों व्यक्तियों को अपने प्रभावशाली कार्य को और बढ़ाने के लिए एलएसयू के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

श्री घनघस ने बताया कि कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, सभी अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियर्स (पीएलवी) ने बाल विवाह के खिलाफ एक गंभीर शपथ ली, बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बच्चों और हाशिए पर पड़े समूहों से संबंधित कानूनी मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए आवश्यक उपकरण और ज्ञान से लैस करना था। इसने एक ऐसा समाज बनाने में सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया, जहाँ हर बच्चे को न्याय, शिक्षा और सुरक्षित वातावरण तक पहुँच हो।

उन्होंने कहा कि डीएलएसए पंचकूला उन पहलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना जारी रखता है जो सामाजिक कल्याण की दिशा में काम करने वाले व्यक्तियों को पहचानते हैं और उनका समर्थन करते हैं, साथ ही बाल संरक्षण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता और कार्रवाई को बढ़ावा देते हैं।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

करनाल व कैथल जिले की तीन दिवसीय कार्यशाला आज हुई सम्पन्न

कार्यशाला में कला शिक्षकों ने सीखी कला की बारीकियां

For Detailed

पंचकूला, 30 नवम्बर – कला की नई तकनीको से कला अध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय जिलावार कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज शनिवार को संपन्न हो गई। कार्यशाला में करनाल व कैथल जिले के लगभग 87 अध्यापक अध्यापिकाओं ने कला के विभिन्न पहलुओं को सीखा, समझा व करके भी देखा। सभी अध्यापक अध्यापको द्वारा बनाई गई कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी कला शिक्षकों को मास्टर ट्रेनरस की टीम ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान कला की विभिन्न तकनीको जिसमें रंगोली, मिट्टी से बने विभिन्न आकार की कलाकृतियां, वर्ली आर्ट , लिपिन आर्ट, स्टिल लाइफ, पोस्टर मेकिंग, कैलीग्राफी आदि की पुनरावृत्ति करवाई गई।

तेजिंदर सिंह ने बताया कि कला कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला है, वही डिप्लोमा करने वाले कला अध्यापक साथियों से भी एक दशक के लंबे अंतराल के बाद मिलने का अवसर मिला है। करनाल की नंद सिंह वाला राजकीय माध्यमिक विद्यालय की राजवीर कौर ने बताया कि यहां आने से पहले बहुत संकोच कर रही थी। समझ नहीं आ रहा था कि वह कार्यशाला में जाकर क्या करेंगी, परंतु इन तीन दिनों में उनके जीवन में बहुत तब्दीली लेकर आये है। अब वह संकोच कहीं विलुप्त सा हो गया है। कार्यशाला में बहुत ही अच्छा माहौल मिला। साथ ही साथ जब स्टिल लाइफ की पेंटिंग्स बनाई तो अपने बचपन की यादें ताजा हो आई। मानो उनका बचपन फिर से भुला रहा हो।

श्री गिरधारी लाल राजकीय संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवान कैथल के कमल जांगड़ा ने कहा कि 20 वर्ष के कार्यकाल में उन्हें पहली बार कला की राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। कल की वीडियो से तो वह काफी हद तक जागरुक है, लेकिन उन्हें समय के अनुसार बदलते हुए परिवेश में सीखने का एक नया अनुभव इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त हुआ वह अस्मर्णीय है। वही साथी कला अध्यापकों से बातचीत करके बहुत से पहलुओं की जानकारी भी प्राप्त हुई है।

मास्टर ट्रेनर भीम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला को सफल संपन्न बनाने में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के जेबीटी अध्यापक हकीकत व वोकेशनल शिक्षक मनदीप सिंह का रहा।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप

जूनियर अंडर 14 किलोग्राम में दिल्ली की तृषा ने जीता स्वर्ण पदक

16 किलोग्राम में मानविक सिंगला हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता

For Detailed

पंचकूला 30 नवंबर – ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 38वीं राष्ट्रीय सब जूनियर क्योरुगी और 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ संजीव जुनेजा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अध्यक्ष चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन लेखराज नायर, जॉइंट सेक्रेटरी अनिल द्विवेदी ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, मेयर नगर निगम कुलभूषण गोयल, लीगल एडवाइजर टी एफ आई नरेंद्र, प्रिंसिपल सेंट थॉमस स्कूल करनाल दलजीत कौर संधू, परमजीत सिंह मैनेजर, सरदार हरनेक सिंह, सदस्य श्री शिव चरण सिंह नाडा साहब गुरुद्वारा शामिल रहे।

यह जानकारी महासचिव जसवीर सिंह ने प्रदान करते हुए बताया कि खेल के पहले दिन के परिणाम में सब जूनियर अंडर 14 किलोग्राम लडकियों में दिल्ली की तृषा ने स्वर्ण पदक, हरियाणा से गोल्डी ने रजत पदक और स्निग्धा भालेराव ने कांस्य पदक जीता। इसी प्रकार अंडर 16 किलोग्राम में हरियाणा से मानविक सिंगला ने स्वर्ण पदक जीता।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

*Commissioner terminates services of Supervisor & Sanitation Inspector for not performing proper duty*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* Taking strict note of not performing their duty properly, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS on Friday ordered termination of two MC employees during surprise checking of sanitation at Faida village, here today.

The terminated two employees were namely Sh. Jatinder Singh, Supervisor (through outsource agency M/s Sai Communication) and Sh. Gurpreet Singh, Sanitary Inspector (through outsource agency M/s R.R. Enterprises).

During the surprise checking made by the Commissioner accompanied by other senior officers of MCC today, it was found that their operation area was very dirty and unhygienic condition and found that they were not performing their duty properly.

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

*National Safaikarmacharis Commission Chairman reviews pressing concerns of various unions in Chandigarh*

*Review meeting held with various safaikarmacharis unions in MC Chandigarh*

For Detailed

*Chandigarh, November 30:-* A high-level review meeting was convened today under the chairmanship of Sh. M. Venkatesan, Chairman of the National Commission of Safai Karamcharis, to address the pressing concerns of various Safaikaramcharis unions in Chandigarh.

The meeting was attended by Sh. Amit Kumar, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, Joint Commissioner, Chief Engineer and other key officials, demonstrating the Municipal Corporation’s commitment to resolving the issues faced by the sanitation workforce.

During the meeting, Chairman Sh. M. Venkatesan engaged in a constructive dialogue with representatives from the unions, attentively listening to their grievances regarding working conditions, equipment, and overall welfare. The meeting proved highly productive, with most issues being resolved on the spot, and a clear roadmap was laid out for addressing the remaining concerns. The Chairman’s direct interaction with the union representatives helped to build trust and confidence among the Safaikaramcharie community.

The meeting concluded with a renewed commitment from both the Municipal Corporation and contractors to improve working conditions, provide better equipment, and ensure that all complaints receive due attention moving forward. Chairman M. Venkatesan reiterated the importance of supporting Safaikaramcharies, who play a vital role in maintaining the city’s sanitation and hygiene.

The Municipal Corporation will continue to monitor the situation closely and ensure that any remaining issues are swiftly resolved. The Chairman also emphasized the need for regular review meetings to ensure that the concerns of the Safaikaramcharie community are addressed in a timely and effective manner.

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

समाधान शिविर में आई 9 शिकायतों में से 3 शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान

For Detailed

पंचकूला, 29 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रही थी। शुक्रवार को समाधान शिविर में जिला के लोगों ने 9 समस्याएं व शिकायतें रखी। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि नगर निगम से संबन्धित समस्याओं के लिए सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जा रहा है। वहीं कालका के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम की अध्यक्षता समाधान शिविर को शुरू किया गया है। जहां पर नगर परिषद कालका और उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। कालका शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शिविर में आकर शिकायतें और समस्याएं रख सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर लघु सचिवालय के सभागार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सभी विभागों के अध्यक्ष एकसाथ बैठकर शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाली शिकायतों पर संबन्धित विभाग द्वारा दोपहर दो बजे तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भेजी जा रही है।

मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था
उपायुक्त ने बताया कि सभागार के साथ लगते मीटिंग हॉल में शिकायतकर्ताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शिकायतकर्ता के लघु सचिवालय में पहुंचने पर सबसे पहले शिकायत पर टोकन नंबर लगाया जाता है। पहले शिकायतकर्ता आएं हो तों उन्हें मीटिंग हाल में बिठाया जाता है। नंबर आने पर सभागार में प्रत्यक्ष तौर पर उपायुक्त को शिकायत सुनाने के लिए भेजा जाता है।

समाधान शिविर की करवाएं मुनादी
मोनिका गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए कि वो शहरी क्षेत्र के पार्षदों को समाधान शिविरों की जानेकारी दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपचों, नंबरदारों को बताया जाए। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाने के लिए मुनादी करवाएं। ताकि जिलावासी समाधान शिविरों का लाभ उठा सकें।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, नगराधीश विश्वनाथ, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी, भाजपा पार्षद हरेन्द्र मलिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

*Mayor visits village Dadumajra to take stock of basic amenities*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* City Mayor Sh. Kuldeep Kumar today visited village Dadumajra to see the progress of ongoing works and other issues faced by the area residents. He was accompanied by the concerned officers of public health and horticulture wings of MCC.

During the visit the Mayor instructed the concerned engineers of public health wing to get the sewerage system upgraded at the earliest to avoid regular blockages as reported by the local residents. He also directed the concerned engineers to deploy jetting machines alongwith bandicoot machines to review the regular blockages and get it cleared immediately.

https://propertyliquid.com