*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत: मिशन शक्ति के बाद एक और उड़ान की तैयारी

दिल्ली: ए सैट मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद डीआरडीओ और इसरो किसी भी संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं।

इसमें डाइरेक्ट एनर्जी वेपन और को-ऑर्बिटल किलर्स को विकसित करने अलावा अपने सैटेलाइट्स को इलेक्ट्रानिक और फिजिकल हमले से बचाने के तरीके शामिल हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने बताया कि हम डाइरेक्ट एनर्जी वेपन, लेजर, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स के साथ को ऑर्बिटल किलर्स की तकनीकी को और उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम पूरी जानकारी नहीं दे सकते लेकिन हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

27 मार्च को भारत ने जमीन से मिसाइल दागकर पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटेलाइट को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद भारत ऐसी क्षमता वाला चौथा देश बन गया। परीक्षण में इस्तेमाल किया गया उपग्रह भारत का था और परीक्षण के बाद इसके हजारों टुकड़े हो गए थे।

27 मार्च को भारत ने जमीन से मिसाइल दागकर पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटेलाइट को मार गिराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

जिसके बाद भारत ऐसी क्षमता वाला चौथा देश बन गया। परीक्षण में इस्तेमाल किया गया उपग्रह भारत का था और परीक्षण के बाद इसके हजारों टुकड़े हो गए थे।

डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने कहा कि तीन स्टेज वाली इंटरसेप्टर मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही यह मिसाइल एक बार में कई लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है।

सूत्र ने बताया कि अगर देश के मुख्य उपग्रहों को निशाना बनाया जाता है तो सशस्त्र बलों की मांग पर मिनी उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना है। 

डीआरडीओ लंबे समय से विभिन्न प्रकार के डीईडब्ल्यू जैसे उच्च ऊर्जा वाले लेजर और उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव कार्यक्रम चला रहा है, जिससे हवाई और जमीन पर स्थित लक्ष्यों को नष्ट किया जा सके।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। जिसमें से एक आतंकी की पहचान एम.टेक का छात्र के रूप में हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब क्षेत्र में हुई। जहां पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है।

मुठभेड़ के बाद घटनास्‍थल से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विहिप ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कराया मंत्र जाप

नई दिल्ली:

विश्व हिन्दू परिषद् ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए आर.के. पुरम स्थित मुख्यालय में शनिवार को ‘जय-जय राम’ के मंत्र जाप कराए।

मंत्र जाप में भाग लेते हुए विहिप के कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने कहा कि पूज्य संतों के आदेशानुसार आयोजित इस देशव्यापी जन-जागरण कार्यक्रम से जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाएं दूर होंगी।

उन्होंने कहा कि निर्माण का रास्ता कोर्ट से निकले या सरकार या फिर संसद से भगवान श्रीराम के मंदिर की भव्यता के दर्शन हेतु सम्पूर्ण देश आतुर है।

विक्रमी सम्वत् 2076 की बधाई देते हुए आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ आनंद संवत्सर की सर्व सिद्धि योग की अमृत बेला में विजय महा-मंत्र की तेरह मालाओं का यह जप अनुष्ठान सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए अनुकूल परिणाम लाएगा।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गुजरात : 2019 लोकसभा चुनाव : गांधीनगर में अमित शाह का रोड शो

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं।

अमित शाह के रोड शो में भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। अमित शाह का रोड शो अहमदाबाद शहर के पश्चिमी इलाकों से गुजरेगा।

अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। खास बात ये हैं कि आज भाजपा का स्‍थापना दिवस भी है। ऐसे में अमित शाह का ये रोड शो काफी अहम माना जा रहा है।

खबरों से मिली जनकारी के मुताबिक पहला रोड शो शनिवार सुबह अहमदाबाद के बाहरी इलाके सरखेज से शुरू होकर वस्त्रपुर में हवेली पर समाप्त होगा।  जबकि अमित शाह का दूसरा रोड शो शाम के समय साबरमती इलाके से गुजरेगा। 


*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

Happy Navaratri 2019 – 6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो जाएंगे

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।

6 अप्रैल 2019 को पूरे देश में नवरात्र 2019 के पावन दिन शुरू हो जाएंगे, साथ ही हिंदूओं का नया साल यानि हिंदू नव वर्ष 2019 शुरू हो जाएगा।

नवरात्रों के पावन दिनों लोग मां दुर्गा की पूजा पाठ करते है और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। हिंदू ग्रंथों के मुताबिक, अगर कोई भी मां दुर्गा के पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं, तो उनकी इच्छा पूरी हो जाती है।

चैत्र नवरात्र 2019 का पावन पर्व यानि 9 दिनों तक तन और मन से केवल आदि शक्ति की ही आराधना की जाएगी।

नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग 9 रूपों की आराधना की जाती है।

हर जत्न किया जाता है मां को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने का।

नवरात्र पर्व की हिंदू धर्म में खास मान्यता है। ये नौ दिन पूरी तरह से देवी दुर्गा को ही समर्पित होते हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे,अनोखा मंदिर, जहां उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूर्ण होती है मन्नत

नई दिल्ली:

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, हम जिस मंदिर की बात कर रहे है वो खजराना मंदिर है जो मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद है।

इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां भगवान गणेशजी के मंदिर के पीछे दीवार पर लोग उल्टा स्वास्तिक चिह्न बनाते हैं एवं इच्छा पूर्ण होने के पश्चात दोबारा आकर सीधा स्वास्तिक बनाते हैं।

अपनी इच्छापूर्ति हेतु ही है लोग यहां आते हैं एवं उल्टा स्वास्तिक बनाकर चले जाते हैं। ऐसा अनेक वर्षों से चला आ रहा है। बताया जाता है कि यहां आने वाले की प्रत्येक इच्छा पूर्ण हाेती है और जातक यहां दोबारा अवश्य आता है। 

इस मंदिर में बुधवार को पूजा का खास प्रावधान है। यहां इस दिन श्रृंगार के पश्चात भगवान गणेशजी की विधिवत आरती एवं भोग लगता है। शाम की आरती देखने हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

UPSC Civil Services Result 2018 में कनिष्य कटारिया ने हासिल की पहली रैंक

UPSC ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कनिष्क कटारिया ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की है।

महिलाओं में श्रुति जयंत देशमुख ने पहली पोजिशन हासिल की है।

उन्होंने ऑल इंडिया रैंक पांच प्राप्त की है। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से नमृता जैन ने 12वीं रैंक प्राप्त की हैं।

10 टॉपर

1. कनिष्क कटारिया 2. अक्षत जैन 3. जुनैद अहमद 4. श्रवण कुमात 5. सृष्टि जयंत देशमुख 6. शुभम गुप्ता 7. कर्नाटी वरूणरेड्डी 8. वैशाली सिंह 9. गुंजन द्विवेदी . 10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए।

इनमें सामान्य वर्ग के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। अनुदीप डुरीशेट्टी UPSC 2017 के टॉपर बने थे। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल से हो जाएंगे बंद,विंडोज फोन में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook और इंस्टाग्राम के इस समय करोड़ो यूजर्स एक्टिव हैं।

लोग इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, जिसमें फोटो शेयर और वीडियो अपलोड जैसे काम शामिल हैं।

फेसबुक ने कुछ विंडोज फोन को रिटायर करने की प्लानिंग की है।

इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म के जरिए लोग अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रहते हैं।

लेकिन अब फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर चौका देने वाली खबर आई है।

दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम 30 अप्रैल 2019 से विंडोज फोन पर काम नहीं करेंगे। इसकी जानकारी खुद विंडोज फोन निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने दी है। 

लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि विंडोज फोन पर व्हाट्सऐप सपोर्ट करेगा या नहीं। व्हाट्सऐप ने विंडोज 8.1 वर्जन के नीचे वाले वर्जन पर सपोर्ट नहीं करता है।   

यह माना जा रहा है कि इस समय सभी टेक कंपनियों का शटिंग डाउन टाइम चल रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक शामिल हैं। इससे पहले गूगल ने अपने दो फोन गूगल प्लस, इनबॉक्स जीमल और आलो ऐप को बंद कर दिया है। 

वहीं, इंस्टाग्राम और फेसबुक विंडोज वर्जन 8.1 और 10 में सपोर्ट कर रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि फेसबुक भी विंडोज फोन में अपना सपोर्ट बंद करने की तैयारी कर रहा है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रदेश में करीब 78 लाख मतदाता हैं, इस तरह औसत 65 मतदाताओं पर प्रदेश में एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी

उत्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने करीब एक लाख बीस हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

प्रदेश में करीब 78 लाख मतदाता हैं, इस तरह औसत 65 मतदाताओं पर प्रदेश में एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही तीन अन्य चुनाव कर्मी तैनात किए जाते हैं, इसके साथ ही सुरक्षा दस्ता अलग से होगा।

कुल मिलाकर प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस कर्मचारी तैनात रहेंगे।  आयोग मतदान कराने के लिए करीब एक लाख बीस हजार कर्मचारियों की तैनाती करने जा रहा है।

इसमें राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ ही, बैंक, स्वास्थ्य संस्थानों के कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस, पीएसी, होमगार्ड के साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के दस्ते शामिल हैं।  

आयोग के अनुसार राज्य के कुल मतदाता संख्या के हिसाब से देखें तो प्रत्येक 65 मतदाताओं पर एक चुनाव कर्मी की ड्यूटी रहेगी।

इसमें मतदान केंद्र के बाहर व्यवस्था बनाने वाले एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवक शामिल नहीं है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पीएम मोदी की यूपी के गजरौला और सहारनपुर में आज होगी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरोहा और सहारनपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

पश्चिमी यूपी में पहले और दूसरे चरण की 16 सीटों के चुनाव को देखते हुए यह मोदी का दूसरा दौरा और तीसरी सभा होगी।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आज सुबह 11:30 बजे गजरौला स्थित जनकपुरी में अमरोहा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे। 

दोपहर 1:30 बजे सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार राघवलखन पाल के समर्थन में शिवांगी सिटी ननौता चौराहा पर रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को अलीगढ़ और मुरादाबाद में भी रैली करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गजरौला के झनकपुरी में जनसभा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान ग्रैंड रिहर्सल किया। एडीजी समेत जिले के आला अफसरों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। 

सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक कर ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। अफसरों ने सभी सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी चिह्नित कर दी हैं। आधुनिक हथियारों से लैस एसपीजी कमांडो मंच और डी घेरे की निगरानी करेंगे। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरोहा संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर और नगीना प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 11.55 पर उनका उड़नखटोला जनसभा स्थल पर उतरेगा। 

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी प्रदेश में धुआंधार चुनावी रैलियां करेंगे।

शाह का 10 अप्रैल को बदायूं संसदीय क्षेत्र, एटा के पटियाली, मैनपुरी के किशनी और फिरोजाबाद में सभाएं करेंगे। शाह 13 अप्रैल को हाथरस और संभल में रैली करेंगे।