*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला रोजगार कार्यालय में कल 10 जुलाई को  रोजगार मेले का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई- हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सेक्टर-1 स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस रोजगार मेले में पुखराज, जोमेटो, एलआईसी, एक्सिस बैंक, अलकैम्सिट इत्यादि कम्पनियों भाग लें रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी 10वी, 12वी, स्नातक तथा स्नातकोत्तर इत्यादि की योग्यता रखने वाले इच्छुक प्रार्थी अपने नवीनतम फोटो व परिवार पहचान पत्र आईडी, सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र तथा रिज्यूम की प्रतियों सहित पहुँचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पंजीकरण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध हैं, जिन प्रार्थियांे का रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज हैं, ऐसे प्रार्थी अपना रोजगार पंजीकरण कार्ड अवश्य साथ लेकर आयें।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन शुरू

दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त

पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- दिव्यांग छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण करने के लिए दिव्यांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी छात्रवृत्ति योजनाएं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले छात्र/छात्राओं के लिए हैं। आवेदक के पास संबंधित प्राधिकारी द्वारा इस आशय का दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिए तथा पारिवारिक वार्षिक आय निर्धारित सीमा से अधिक न हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 9वीं व 10वीं तक पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 11वीं से मास्टर डिग्री/डिप्लोमा करने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनों से वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक न हो।
उन्होंने बताया कि उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजना में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा उच्चस्तरीय के अधिसूचित संस्थानों वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के अभिभावक/संरक्षक की सभी साधनो से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रों द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृति में आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तथा पोस्ट मैट्रिक व टॉप क्लास छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिव्यांग छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इन सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बी.पी.एल./ए.ए.वाई. लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन की गई लाॅंच

For Detailed

पंचकूला, 09 जुलाई- सरकार के आदेशानुसार सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए ‘‘मेरा केवाईसी’’ मोबाईल एप्लीकेशन लाॅंच की गई है।
उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बी0पी0एल0/ए0ए0वाई0 राशन कार्ड धारक अपने मोबाईल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बी0पी0एल0 व ए0ए0वाई0 राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई0केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें ।

https://propertyliquid.com


इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई0केवाईसी करवा सकते है। जिला पंचकूला में कुल 337119 लाभार्थी है, जिनमें से अभी तक 206443 लाभार्थियों द्वारा ही ई-केवाईसी करवाई गई है तथा शेष 130676 लाभार्थी द्वारा ई-केवाईसी करवाना बाकी है ।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को चित्रकला प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन 

प्रतियोगिता ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम पर आधारित

इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई तक विभाग की ई-मेल पर भेज सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला 9 जुलाई- कला एव सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री कुलदीप बांगड ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रथम 6-10 वर्ष, स्टोरी टेलिंग पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए, द्वितीय 11-16 वर्ष, माई विजन पर आधारित पेंटिंग विषय के लिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की समयावधि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे की रहेगी। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटिरियल स्वयं लेकर आयेगें तथा ड्राइंग शीट, पैंसिल विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी किसी भी माध्यम/रंग आयल कलर, ऐक्रेलिक कलर, केयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर आदि में काम कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार, 21 जुलाई तक अपने आवेदन कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेज सकते है।

उन्होंने बताया कि आवेदन हेतु विज्ञापन मे अंकित क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म को भरकर विभाग की ई-मेल [email protected]  पर भेजे। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त मे दी गयी श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता मंे भाग लंे सकते है। उन्होंने बताया कि दोनो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये निर्धारित किये गये है। इसके अतिरिक्त पांच सांत्वना पुस्कार भी दिए जायेगें। विभाग द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागिता वाले स्कूल को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी बच्चों से उक्त आयु श्रेणी अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

For Detailed

*Chandigarh, July 8:-* The Municipal Corporation Chandigarh has conducted a safety drive across various parts of the city, particularly in colony areas, to remove ropes tied by residents to street light poles for drying clothes. These ropes posed significant safety risks due to their proximity to live electrical infrastructure.

The MCC team not only removed the ropes but also educated residents about the dangers of using electric poles for such purposes. A similar operation was carried out in the EWS Colonies and other surrounding areas. During the drive, cycles, rehri carts, and other personal items found chain-locked to street light poles were also cleared, as they created obstructions and safety hazards.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS urged all citizens to cooperate with the Municipal Corporation and refrain from using public infrastructure for personal use. He emphasized the importance of following safety advisories and guidelines to prevent accidents and maintain the city’s infrastructure.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*MC Chandigarh conducts fogging in schools to ensure safety and hygiene for students and staff*

For Detailed

*Chandigarh, July 8:-* The Municipal Corporation Chandigarh has undertaken a comprehensive fogging drive across government and private schools in the city to ensure the safety and hygiene of students and staff. This proactive step is part of MCC’s ongoing efforts to prevent the spread of vector-borne diseases such as dengue, malaria, and chikungunya, especially during the monsoon season.

The fogging operations were carried out in school premises including classrooms, playgrounds, corridors, and other high-risk areas. Special attention was given to areas where stagnant water could become breeding grounds for mosquitoes. The drive was coordinated in close collaboration with school managements to minimize disruption to academic activities.

Municipal Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS stated that the health and well-being of students is a top priority. He urged school authorities and parents to take preventive measures, including keeping the surroundings clean and ensuring there is no water accumulation.

The MCC continues to take all necessary steps to maintain public health standards in the city and appeals to citizens to extend their cooperation.

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य-कृष्ण कुमार बेदी

पंचकूला रेड बिशप में पत्रकारों के कार्यक्रम में की शिरकत

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पत्रकारिता सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का कार्य है जिसे जुनून के बिना कोई नहीं निभा सकता।

श्री बेदी ने यह बात पंचकूला स्थित रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वालों को एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़नी होती है। पत्रकारिता की राह आसान नहीं है यह बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य है। हम सभी त्यौहार मनाते हैं उसकी छुट्टी भी होती है, लेकिन पत्रकारों की कभी छुट्टी नहीं होती।

सुबह उठते ही उलाहना सबसे पहले पत्रकार को मिलता है। चाहे इंतजार करने की बात हो या सहनशीलता की या समयबद्धता की, पत्रकार इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे पाता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हरियाणा सरकार ने श्री मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए पत्रकारों के लिए पेंशन शुरू की। उन्हें इस बात की खुशी है कि पत्रकारों की इस पेंशन के शुरू होने में उनका भी थोड़ा सा योगदान है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पत्रकारों की पेंशन बढाने पर सरकार विचार करेगी।  

उन्होंने कहा कि मैंने पत्रकारों के साथ ग्राउंड लेवल पर काम किया है हमने वह समय भी देखा है जब हम अपने कार्यक्रम की सूचना देने के लिए पत्रकारों के पास स्वयं जाते थे और कार्यक्रम के पश्चात प्रेस नोट बनाकर भी स्वयं देते थे अगले दिन अखबार में देखते थे कि खबर कहां-कहां छपी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता तथ्य पर आधारित होनी चाहिए।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, अमर टैक्स के अध्यक्ष अरुण ग्रोवर के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन का किया गया आयोजन

विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला 8 जुलाई- जिला रोजगार कार्यालय द्वारा राजकीय बाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला तथा पीएम श्री राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व्यावसायिक मार्गदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को भविष्य में अपनाए जाने वाले कोर्सो, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जागरूक किया गया। दोनों स्कूलों से लगभग 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि  छात्रों/छात्राओं को समय रहते अपने लक्ष्य को तय कर लेना चाहिए। इससे तैयारी करने में आसानी होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षा से संबंधित कोर्सो व सरकारी सेवा मे बेहतर सेवा देने बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी।

सहायक रोजगार अधिकारी श्रीमति कविता जोशी ने विद्यार्थियों को यूपीएससी व एचपीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओें के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साक्षात्कार के लिए विशेष जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर बाॅयज स्कूल की इंचार्ज रीना रानी, पीएम श्री स्कूल की इंचार्ज पिंकी व सुमन, स्टाॅफ सदस्य अनीता, सुनीता, उषा और श्वेता आदि मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 29 जुलाई  

For Detailed

पंचकूला, 8 जुलाई-     पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश  के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।


श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय  मौली जिला पंचकूला ने बताया कि  कक्षा 6 में प्रवेश के लिए  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई है जो छात्र वर्तमान सत्र 2025-26 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी की आयु  01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए। विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो, वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक  नवोदय विद्यालय की वेबसाइट   www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला पंचकूला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री प्रवीण राठी  99964 86868 और श्री विजय कुमार 86072 18178 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पिंजौर, मोरनी में पर्यटन विकास पर खर्च होंगे 92 करोड़ रुपए: डॉ अरविंद शर्मा

: 32वें मैंगो मेले के समापन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व आरती सिंह राव

: रिकार्डतोड़ भीड़ व आम बिक्री के साथ संपन्न हुआ 32वां मैंगो मेला

: मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी के लिए  मुख्यमंत्री से बात करेंगे पर्यटन मंत्री 

For Detailed

पंचकूला, 6 जुलाई। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा पर्यटन क्षेत्र में सभी संभावनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी में पर्यटन विकास के लिए 92 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी। उन्होंने अगले साल मैंगो मेले को और भव्य बनाने की भी घोषणा की।

रविवार को 32वें मैंगो मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि आरती सिंह राव पहुंचे और आम प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दोनों कैबिनेट मंत्री मोदी आम व नायब आम देकर हतप्रभ रह गए। इसके बाद सांस्कृतिक संध्या उपरांत अपने संबोधन में विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि तीन दिवसीय 32वां मैंगो मेले में इस बार रिकार्डतोड़ अढ़ाई लाख पर्यटकों की भीड़ पहुंची और पहली बार आम प्रशंसको के लिए लगाए गए बिक्री स्टाल पर आम उत्पादकों को 25 लाख रुपए की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करते हुए मैंगो मेले के दिनों में बढ़ोतरी करने और विलुप्त होती जा रही आम प्रजातियों को बचा रहे किसानों के प्रोत्साहन के लिए योजना बनाने की मांग की जाएगी। पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को स्वदर्शन 2.0 योजना के तहत 92 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा, ताकि इस इलाके में पर्यटकों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की जा सके। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बॉलीवुड गायक विपुल मेहता के साथ ‘मैं जट यमला-पगला दीवाना’ गाया और आए हुए पर्यटकों का मन मोह लिया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को 32वें मैंगो मेले में उमड़ी रिकार्डतोड़ भीड़ के लिए बधाई देते हुए कहा कि यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर में बीते 3 दिन में वैभवता के साथ प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच देशभर के आम उत्पादकों को एक शानदार मंच मिला है। उन्होंने कहा कि यह मेला परंपराओं को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने और एकता, समृद्धि को बढ़ाने वाला है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में किसानों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के बेहतरीन कदम उठाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद से लेकर नकदी फसलों को बेहतर भाव दिलाने में हरियाणा की भाजपा सरकार अन्य राज्यों के लिए उदाहरण पेश कर रही है।

32वें मैंगो मेले में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में इतना शानदार आयोजन किया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कालका इलाके की मिट्टी की सौंधी खुशबू और मेहनतकश किसानों के लिए यह इलाका एक बेहतरीन मंच है, जो उनकी आम की किस्मों को न केवल लोकप्रियता देता है, बल्कि बिक्री के लिए भी अच्छे अवसर उपलब्ध करवाता है। विधायक शक्तिरानी शर्मा ने पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से कहा कि कालका इलाके में यादवेन्द्र गार्डन, पिंजौर व टिक्कर ताल, मोरनी को बड़े स्तर पर विकसित किया जाए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, एचपीएससी सदस्य अमरनाथ सौदा, ओमप्रकाश देवीनगर वाइस चेयरपर्सन शिवालिक बोर्ड, पर्यटन विभाग के एमडी डॉ शालीन, जीएम आशुतोष राजन, बागवानी विभाग के निदेशक अर्जुन सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com