55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

पिंजौर स्थित यादविंद्र गार्डन में दो दिवसीय वैसाखी मेले का विधायक कालका ने किया शुभारंभ

श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने मेले मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

पंचकूला, 13

For Detailed


 कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में दो दिवसीय वैसाखी मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेले को रंग-बिरंगा और आनंदमय बना दिया।

मेले में रंगोली, भाषण (एक्सटेम्पोर), फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, समूह नृत्य, स्लोगन लेखन, हस्तलेखन, समूह गायन, चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों और दर्शकों ने पूरे दिन भर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरताज ने अपनी जोशीली प्रस्तुति से कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भर दी।

मेले परिसर में विभिन्न खाद्य और उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें लगाई गई हैं, जो दर्शकों को विविध अनुभव प्रदान कर रही हैं।  जिसमें और अधिक स्कूल प्रतियोगिताएं, स्टॉल प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, 13 अप्रैल को प्रसिद्ध पंजाबी गायिका रूपिंदर हैंडा लाइव प्रस्तुति देंगी।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सौर ऊर्जा की तरफ बढते कदम, किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें

किसान 21 अप्रैल 2025 तक कर सकते है सरल हरियाणा पर आॅनलाइन आवेदन _अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति निशा यादव ने बताया की नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा हरियाणा किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहें है । उन्होने बताया कि सरल हरियाणा पर 21 अप्रैल 2025 तक आॅनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं । इस बार किसानों को इस वर्ष के लक्षित लाभार्थीयों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा । लक्षित लाभार्थी सूचिबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी अपना हिस्सा केवल आॅनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवा सकेगें ।

उन्होंने बताया कि किसानों को 3 से 10 हाॅर्स पावर (एच0पी0) के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगें सरल हरियाणा पर 21 अप्रैल 2025 तक आॅनलाइन आवेदन किये जायेगें ।

 किसान जिस प्रकार का सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी सम्बन्धित कंपनियों की सूचि आॅनलाइन आवेदन में दी जायेगी, जिस में किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है उस कंपनी का चयन आॅनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा। आँनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ही किये जा सकते है । पुराने सभी आवेदक भी नये सिरे से आवेदन करें (जिन्होनें अभी तक लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवाया है) । बिना लाभार्थी हिस्सा के जमा किये गये आवेदन को रद्द माना जायेगा बिजली आधारित कनेक्शन (यूएचबीवीएन/डीएचबीवीएन) के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनेक्शन के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। बशर्ते उनको अपना मौजूदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करने पडेगा ।

उन्होंने बताया कि सौलर वाटर पंपिगं सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सक्षम सिंचाई जैसे टपका सिचांई या फुवारा सिंचाई द्वारा सिचांई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हो। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल नम्बर लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबन्दी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास आवय होना चाहिए । किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से मोबाईल नंबर  8295045555 पर सम्पर्क करे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

गढ़ी-कोटाहा के  ग्रामीणों ने स्वच्छ गांव बनाने का लिया  संकल्प

भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


श्री सुभाष चंद्रा वाईस चेयरमैन,राज्य स्तरीय टास्क फाॅर्स हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जिला पंचकूला के गाँव गढ़ी-कोटाहा में अंबेडकर जयंती पर स्वच्छता अभियान को मिला ग्रामीणों का समर्थन, लिया स्वच्छ गांव बनाने का दृढ़ संकलप

ग्राम पंचायत गढ़ी-कोटाहा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एक स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग 90 लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता को अपनाने का सामूहिक संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम सरपंच संगीता रानी ने कहा कि स्वच्छता कोई विशेष दिवस की बात नहीं है, बल्कि यह हर दिन की जिम्मेदारी है। जब हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, तभी एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकेगी। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड समन्वयक अनिल कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। लेकिन जब तक स्थानीय लोग स्वयं आगे नहीं आएंगे, तब तक कोई भी योजना पूरी तरह सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यदि गांव में कहीं भी गंदगी दिखे, तो हमें उसका समाधान तुरंत स्वयं करना चाहिए। स्वच्छता की शुरुआत दूसरों से नहीं, हमसे ही होनी चाहिए। इस मौके पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य मोहन लाल टोका ने भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी उपयोगी बातें बताईं। जबकि खंड समन्वयक संजीव कुमार ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वच्छता योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और सामुदायिक शौचालयों जैसी योजनाएं गांवों में बेहतर जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। वहीं, गोष्ठी के बाद सभी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर गांव में चल रहे स्वच्छता कार्यों का दौरा किया। इस दौरान गांववासियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और अपने गांव को साफ-सुथरा बनाए रखने में पूरा सहयोग देंगे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पदयात्रा का हुआ आयोजन

राज्यसभा सांसद ने पदयात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

अतिरिक्त मुख्य सचिव, यूथ इंपावरमेंट एंड एंटरप्रिनयरशिप ने पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

For Detailed

पंचकूला,   13 अप्रैल-             बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र पंचकुला द्वारा  आयोजित सैक्टर- 26 के डाक्टर भीमराव अंबेडकर चैंक पर राज्यस्तरीय पदयात्रा के समापन अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कहा कि युवाओं को बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए।

इससे पूर्व राज्यसभा संासद ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

इस मौके पर राज्यसभा संासद श्रीमती रेखा शर्मा नेे कहा कि युवाओं को बाबा साहब के दिखाए गए आदर्शो से सीख लेनी चाहिए व उन पर अमल करना चाहिए। उन्होने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर एक लेखक और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।

उन्होंने बताया की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में ही बाबा साहेब को भारत रत्न पुरुस्कार से नवाजा गया। उन्होंने बताया की एससी और एसटी के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिनके अंतर्गत  फ्री हॉस्टल सुविधा व आधुनिक शिक्षा दी जा रही है । उन्होंने कहा की संविधान हम सबको बराबरी का अधिकार देता है । हम सभी को समाज से जाति-पाति व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होगा । ऐसा करके हम एक साफ सुथरे व स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे पाएंगे।
महात्मा गांधी व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी और भारत के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को पूरे भारत में लागू भी किया है। उन्होंने बताया कि हम सभी को भी अपने आस पास के स्थानों को स्वच्छ व साफ सफाई रखने में योगदान देना होगा और कहीं पर खाने पीने के सामान या पीने के पानी की खाली बोतलों हैं तो उनको डस्टबिन में डालने की आदत डालें ताकि हमारे आसपास गंदगी न फैले और ऐसा करके हम स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हंै ।

श्री  विजेंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव यूथ इंपावरमेंट एंड एंटरप्रिनयरशिप ने बहुकनीकी संस्थान सेक्टर- 26 से
 पदयात्रा को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा राजकीय बहुकनीकी संस्थान सेक्टर- 26 मदनपुरा मार्किट से होती हुई सेक्टर-26  के अंबेडकर चौक तक जाएगी। पदयात्रा में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉक्टर गुरमेल सिंह बाजवा ने भी अपने विचार प्रकट किए व बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर 2025 की यूथ आइकन हिमांगी शर्मा ने भारत के संविधान के बारे में अपने विचार प्रकट किए । इस अवसर पर मंजू गौतम ने भी बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार सांझा किए ।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान श्री कृष्ण कुमार, गुरु रविदास फेडरेशन के चेयरमैन राज कपूर अहलावत  और डॉक्टर बी आर अंबेडकर के चेयरमैन , नेहरू युवा केंद्र पंचकुला के उप निदेशक प्रदीप कुमार  तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

आंबेडकर जयंती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा, शाम-ए-अम्बेडकर

संविधान के प्रति सजगता  हेतू रन फोर अंबेडकर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 13 अप्रैल – डा. भीमराव अम्बेडकर जंयती के पावन अवसर पर 14 अप्रैल को शाम ए अम्बेडकर मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सांय 5 बजे आयोजित मुशायरा में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग डा. डी सुरेश मुख्य अतिथि होंगे। पंचकूला के एसडीम चन्द्रकांत कटारिया, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सेवानिवृत मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग सरदार हरपाल सिंह, सेवानिवृत मुख्य महाप्रबंधक हैफेड आर पी साहनी बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लेंगे।

भारत रत्न डॉ बीआर अम्बेडकर सभा द्वारा पंचकूला में बाबा साहेब की जंयती पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा करवाया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के रचनाकार एवं कलाकार भाग लेंगे। इनमें शम्स तबरेज, डा. जिया टांकी राजस्थानी, दिल्ली से अना देहलवी, डा. संगीता शर्मा, राशि श्रीवास्तव, शीनू वालिया, डा. जितेन्द्र प्रवाज, मध्य प्रदेश से नरेश बाबू बोध व सुखविन्द्र नियाणा कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।  
इसके अलावा एनडी हरियाणा हिसार की म्यूजिकल पार्टी भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाएगी। कार्यक्रम को लेकर सभा के प्रधान जयबीर रंगा, वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. रब्बान आलम, महासचिव सलीम अली, प्रेस सचिव राजेश कुमार, लखविंदर सिंह, सोहन लाल, बलबीर सिंह, रामकुमार, रविंदर कुमार सहित कई पदाधिरियों ने बैठक का आयोजन कर तैयारियों को लेकर डयूटी लगाई।

उन्होंने नागरिकों से इस राष्ट्रीय स्तर के मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेकर भरपूर लाभ उठाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में साहित्यिक संस्था काव्य कदम के कवियों एवं रचनाकारों द्वारा भी शानदार रचनाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। सभा द्वारा लोगों में संविधान के प्रति सजगता और जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से रन फोर अंबेडकर का भी आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर बाबा साहब को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों के  स्वास्थ्य की जांच की गई।  

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

एसडीएम ने मोरनी में सर्वे के कार्य का किया निरीक्षण

पंचकूला, 13 अप्रैल

For Detailed


एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने आज मोरनी क्षेत्र में चल रहे
राजस्व व वन विभाग की जमीन के सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मोरनी में राजस्व व वन विभाग की जमीन के डिमार्केशन का  कार्य रोवर मशीन  द्वारा चल रहा है।
वन विभाग की जमीन कौन सी है राजस्व विभाग की कौन सी जमीन है इसके लिए डिमार्केशन का सर्वे किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

12-04-2025

For Detailed

hanuman ji
hanuman ji

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

जय श्री बाला जी

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते मंगलमय भगवान।
श्री हनुमान जी महाराज के पावन जन्मोत्सव की सभी मित्रों को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

“गांव चलो” अभियान के तहत पंचकूला के रामगढ़ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना कर चलाया स्वच्छता अभियान

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में की छोटी बच्चियों से बात

रामगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने की 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी “गांव चलो” अभियान के तहत शनिवार को जिला पंचकूला के गांव रामगढ़ की चौपाल में पंहुचे। मुख्यमंत्री ने यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख—समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर में झाडू लगाकर साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई व शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने रामगढ़ के विकास के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि चुनाव हो या न हो, प्रदेश के प्रत्येक गांव में नेतागण जाकर लोगों का हालचाल जाने व ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में प्रदेश में विकास के द्वारा जो परिवर्तन आया है वो जनता के सामने है। विपक्ष के लोग सिर्फ चुनाव के समय ही गांव, कस्बे व शहर में जाकर लोगों से लुभावन वायदे कर उनके वोट हथियाने का प्रयास करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। आज प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है तो विकास भी ट्रिपल गति से ही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में प्रदेश की सड़कों का सरकार ने कायाकल्प किया है। आज रामगढ़ से सहारनपुर जाने में 45 मिनट लगते हैं।

उन्होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री निवास पर लगभग डेढ़ लाख लोग उनसे आकर मिले और 75 हजार लोगों की समस्याओं का सरकार ने समाधान भी किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार की सोच थी कि प्रदेश में हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज होगा, जिससे प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, ये सपना हमारी सरकार ने साकार किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सभी फसलों को एसएसपी पर खरीदा जा रहा है। इसके अलावा, किसानों की भलाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। रेवाड़ी में एशिया की सबसे बडी सरसों तेल मील तथा कुरूक्षेत्र में सूरजमुखी किसानों के लिए बड़ी तेल मील बनाने की सरकार की मंशा है। इससे उस क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा।

इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने रामगढ़ गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सोलर आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर छोटी बच्चियों से बातचीत की और उन्हें चॉकलेट देकर आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर पंचकूला के महापैार कुलभूषण गोयल, शिवालिक बेार्ड के वाईस चैयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मितल, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

जिला की मंडियों में 6945 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल जिला में रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में से अब तक 6945 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 4319 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 2422 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 104 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग और हैफेड द्वारा 252 मीट्रिक टन सरसों में से 107 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 145 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रापुररानी अनाज मंडी से की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 194 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 110 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

सप्त सिंधु क्षेत्र का इतिहास संघर्ष का प्रतीक रहा है: डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री

ओ.एस.डी. श्री भारत भूषण भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

For Detailed

पंचकूला 12 अप्रैल: हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में पी.डब्ल्यू.डी. ऑडिटोरियम, सेक्टर-1, पंचकूला में बैसाखी के सामाजिक एवं सांस्कृतिक पक्ष पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्यमंत्री हरियाणा के ओ.एस.डी. श्री भारत भूषण भारती, मुख्य अतिथि, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ, पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, श्री एन.आर. मुंजाल व श्रीमती रंजीता मेहता ने माँ हिंगलाज की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा माँ हिंगलाज की आरती गाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।
पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच के अध्यक्ष श्री आर.पी. मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चन्द्र अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि सप्त सिंधु क्षेत्र का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है इसी संघर्ष में से खालसा पंथ की स्थापना हुई। सन् 1100 के आसपास अफगानिस्तान में खत्री साम्राज्य था लेकिन बाद में धीरे-धीरे अन्य लोगों ने इस्लाम स्वीकार कर लिया लेकिन खत्री समाज ने संघर्ष किया और वह धीरे-धीरे पंजाब की तरफ आ गए। जलियांवाला बाग हत्याकांड भी बैसाखी के दिन किया गया था। पाकिस्तान में सबसे बड़ा तीर्थ स्थान माँ हिंगलाज देवी का माना जाता है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर माता सती के सिर का ऊपरी हिस्सा हिंगलाज में गिरा था, जिस कारण यह स्थान एक सिद्ध पीठ के रूप में उभर कर सामने आया।
एक जर्मन स्कॉलर ने बहुत ही अच्छी पुस्तक हिंगलाज देवी के ऊपर लिखी है। उनका मानना है कि खत्री समाज के लोग ही सबसे ज्यादा जाते हैं हिंगलाज देवी के मंदिर में। सप्त सिंधु क्षेत्र के पश्तूनों, बलोचों, खत्रियों और सिन्धियों ने मजहब तो बदल लिया लेकिन किसी न किसी रूप में या फिर किसी न किसी अंश रूप में अपनी सनातन परम्पराओं को भी पकड़े रखा। इसलिए देसी मुसलमान अभी भी हिंगलाज देवी मंदिर को नानी का घर कहते हैं। हिंगलाज माँ जहाँ पर विराजमान हैं वह एरिया मरुस्थल एरिया है तथा पैदल ही यात्रा करके जाना पड़ता है। चैत्र मास में नवरात्रों पर तथा बैसाख माह में गुरु गोविन्द सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी जिस कारण यहाँ पर इन दो महीनें में मेलों जैसा ही माहौल रहता है। हिंगलाज की पहाड़ियों को 84 का आंकड़ा भी माना जाता है क्योंकि माना जाता है कि यहाँ पर 84 पहाड़ियों की शृंखला है। इस तीर्थ स्थल पर हिंगलाज देवी के मंदिर के अतिरिक्त शंकर का मन्दिर, गणेश, काली माता मंदिर भी है।
बैसाखी के इसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करने के लिए हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच द्वारा आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा मोहिनी सचदेवा, विजय सचदेवा, वीना अरोड़ा, सुरेन्द्र अरोड़ा, अनीता, अविनाश मेहता, रेखा, के.के. सरीन, वीना कपूर, दीपा अरोड़ा, रेणु अब्बी, शशि चंदा, सुनीता मुंजाल, उषा कपूर, आभा शाहनी, नीलम धवन, विरेन्द्र गग्नेजा आदि ने बैसाखी का सामाजिक एवं सांस्कृतिक पक्ष के ऊपर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के अलावा भांगड़ा और गिद्दा भी प्रस्तुत किए गए जो कि हमारी सांस्कृतिक समृद्धि के प्रतीक हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. विजेन्द्र कुमार, संयोजक ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों/श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश मल्होत्रा ने किया।

https://propertyliquid.com