तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

39,000 श्रद्धालुओं ने किए माता मनसा देवी के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर : अश्विन नवरात्र मेले के दौरान आज श्री माता मनसा देवी मंदिर , श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 21 लाख 92 हजार 423 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 39,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 16 लाख 82 हजार 890 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 74 हजार 783 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 34 हजार 750 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 12 नग और चांदी के 496 नग और काली माता मंदिर कालका में चाँदी के 24 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए ।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

*Chandigarh MC launches “Plastic Bag Hatayen, Kapde ke Bag Apnayen” drive Under Swachhotsav*

Chandigarh, October 1:

For Detailed


In a pioneering step toward a cleaner, greener city, the Municipal Corporation Chandigarh launched a special awareness drive titled “Plastic Bag Hatayen, Kapde ke Bag Apnayen” under the Swachhotsav and Swachhta Hi Seva Pakhwara campaign. The event took place at Sector 26 Mandi, with the aim to promote eco-friendly alternatives to single-use plastic.

The campaign was officially launched by Sh. Pardeep Kumar, IAS, Special Commissioner, MCC, who distributed free cloth bags to shoppers and encouraged them to adopt sustainable practices. He was joined by Area Councillor Sh. Dalip Sharma, Chief Engineer Sh. Sanjay Arora, other senior officials, and local shopkeepers.

The MCC team under the leadership of Special Commissioner also conducted a plastic waste collection drive in the Mandi area and educated shopkeepers, vendors, and residents on the importance of waste segregation at the source.

Speaking at the occasion, Sh. Pardeep Kumar emphasized the hazardous effects of single-use plastic and reiterated MCC’s commitment to making Chandigarh plastic-free. He urged citizens to completely shun polythene bags and shift to cloth or other biodegradable alternatives.
To further support the movement, the MCC plans to organize exhibitions in collaboration with NGOs to provide training on making paper and cloth bags using waste newspapers, old cloths and reusable materials.

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

दशहरा पर्व पर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, कई मार्ग रहेंगे बंद, वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

For Detailed

पंचकूला 1 अक्तूबर – पंचकूला में दशहरा पर्व को लेकर 2 अक्तूबर को सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेले और रावण दहन कार्यक्रम के दौरान डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एसीपी ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दशहरा कार्यक्रम के दौरान भीड़ के चलते वाहन चालक मेजर संदीप सांखला चौक से गीता गोपाल चौक तक का मार्ग इस्तेमाल करने से बचे।
वहीं, चंडीगढ़ आने-जाने वाले वाहन चालकों को टैंक चौक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। पंचकूला की ओर आने वाले वाहन चालक तवा चौक वाले रास्ते का प्रयोग करें।

गीता गोपाल चौक से सेक्टर 8/9 की लाइटों तक स्लिप रोड केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा और वाहन चालक इस मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसी प्रकार राजहंस सिनेमा कट से नाइट फूड मार्केट होते हुए सेक्टर-6 हॉस्पिटल तक का रास्ता आमजन के लिए बंद रहेगा।

दशहरा मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 8, 9, 10 के शोरूम की पार्किंग और सेक्टर-5 स्थित धरना स्थल पर की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सहयोग करते हुए केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात बनाए रखने में प्रशासन का साथ दें।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 1 अक्तूबर – जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 12561 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 8870 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 1100 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 2240 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 5530 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को 2493 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 150 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हेफेड द्वारा 843 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हेफेड द्वारा धान 1500 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को गाडियों की संख्या में बढौतरी कर धान के उठान में तेजी लाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने धान की खरीद के बाद अदायगी भी जल्द से जल्द करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने धान के उठान को लेकर डीएफएससी व खरीद एजेंसियों को गाडियों की सख्या में बढोतरी कर उठान के कार्य में तेजी लाने व किसानों की अदायगी भी तय समय में करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में खरीफ 2025-26 के दौरान मंडियों में धान की खरीद को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी, मिलर, ठेकेदार, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग काॅरपोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसलों की खरीद के बाद उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बरवाला व रायपुररानी की मंडियों में धान की आवाक में तेजी आ रही है इसलिए उठान के कार्य में संबंधित अधिकारी व ठेकेदार गाडियों की संख्या बढाकर उठान कार्य में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि हर उठान गाडी में जीपीएस सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें ताकि गाडियों को ट्रैक किया जा सके और समय पर धान की फसल का उठान किया जा सके।

उन्होंने मंडियों में साफ सफाई व मंडी में आने वाले किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीएफएससी नितिश सिंगला, राईस मिलर नितिश गोयल, डीएलसी के सदस्य संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला 1 अक्तूबर।     उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव बतौड़, बरवाला व गांव मानक टाबरा में अवैध काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व डी0पी0सी0 को जे0सी0बी0 द्वारा धवस्त किया गया। उक्त कार्यवाही श्री डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व श्री शानू रमन, कनिष्ठ अभियन्ता, श्री अनिल, कनिष्ठ अभियन्ता, एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

 जिला नगर योजनाकार श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों/सड़कें इत्यादि को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि इन अनाधिकृत काॅलोनियों में किसी प्रकार की खरीद-फरोक न करें तथा निर्माण करने से पूर्व विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त करें। विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

500 वर्ग गज तक की शामलात भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्मित घर होंगे नियमित : डीडीपीओ

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर:   हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा विलेज कॉमन लैंड रेगुलराईजेशन एक्ट 1961 में सेक्शन 5 ए (1ए) तथा हरियाणा विलेज कॉमन लैंड रेगुलराईजेशन एक्ट 1964 में रूल 15वीं प्रावधान शामिल किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी (डीडीपीओ) विशाल पराशर ने बताया कि इसके तहत गाँव के रिहायशी क्षेत्रो मे 31 मार्च 2004 से पूर्व यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा मकान आदि का भवन निर्माण करके शामलात भूमि पर (रास्ते व तालाब के लिए आरक्षित क्षेत्र के अतिरिक्त) नाजायज कब्जा किया हुआ है तो निर्माण क्षेत्र के 75 प्रतिशत व उसके अतिरिक्त 25 प्रतिशत खुला क्षेत्र (500 वर्ग गज तक) को 2004 के कलेक्टर रेट से डेढ़ गुणा रेट की दर पर नियमित किया जा सकता है, जिसके लिए कोई भी पात्र व्यक्ति संबन्धित बीडीपीओ कार्यालय या सरपंच के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

उपायुक्त ने अवैध निर्माण और अनाधिकृत कालोनियों पर रोक  के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखने के दिए निर्देश

पुनः अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करे विभाग- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 1 अक्तूबर-उपायुक्त  श्री सतपाल शर्मा ने आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अवैध अतिक्रमण और अनाधिकृत कालोनियों को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि जिला में अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अवैध अतिक्रमण हटने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका द्वारा पेरिफेरी नियंत्रण अधिनियम एवं पंजाब अनुसूचित सड़कें और नियंत्रित क्षेत्र अनियमित विकास प्रतिबंध अधिनियम 1963 के तहत अपने क्षेत्रों में अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) के कार्यकारी अभियंताओं को नियंत्रित क्षेत्रों के बाहर शैड्यूल रोडस के साथ-साथ 30 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही कर रिपोर्ट आगामी बैठक से पूर्व प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला नगर योजनाकार संजय नारंग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि मई से अगस्त 2025 की अवधि के दौरान 10 डेमोलेशन ड्राईव की अनुसूची को मंजूरी दी गई, जिनमें से 7 डेमोलेशन ड्राईव सफलतापूर्वक चलाए गए। इन अभियानों के दौरान 14 अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क नेटवर्क और डीपीसी तथा 2 अनधिकृत संरचनाओं को ध्वस्त किया गया।

उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान, जिला पंचकूला में परिधि नियंत्रित क्षेत्र में अधिनियम 1963 की संख्या 41 के अंतर्गत 9 नए अवैध निर्माण रेवेन्यू एस्टेट ग्रिडां, कजियाना, बरवाला, मल्लाह, फतेहपुर दीवानवाला, बार, चरणियां, चिकन और ग्रिडां में और शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 के संख्या 8 के अंतर्गत 7 अनधिकृत कॉलोनियाँ रेवेन्यू इस्टेट बतौड, बिटना, बतौड, प्लसारा, मौली, मानक टाबरा और मौली में पाई गई। जिनके विरुद्ध संबंधित अधिनियमों/नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई  की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस विभाग को 13 शिकायतें एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजी गई हैं।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया, एसीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार कालका श्री विवेक गोयल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री अनिल कंबोज, एडीएफओ श्रीमती अनीता, एनएचएआई चंडीगढ़ के सीनियर इंजीनियर श्री इंजमाम उल हक, नगर निगम पंचकूला के जेई श्री सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

For Detailed

*Chandigarh, September 30:-*  In a vibrant display of civic responsibility and commitment to cleanliness, the Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration with Chandigarh Beopar Mandal (CBM), organized a Cyclothon at Sector 17 Plaza under the ongoing ‘Swachhotsav’ and Swachhata Hi Seva Pakhwada initiative.

City Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla flagged off the Cyclothon, joined by Sh. Sanjiv Chadha, President, Chandigarh Beopar Mandal, along with CBM office bearers, local shopkeepers, MCC officers, safaimitras, and hundreds of enthusiastic citizens who pedaled in support of a garbage-free Chandigarh.

The Zero waste event aimed at raising awareness about market cleanliness and encouraging active participation from both traders and residents in maintaining hygiene.

 Speaking at the event, the Mayor emphasized the crucial role of public cooperation in ensuring sustainable cleanliness. She said MCC alone cannot keep the city clean. The support of local shopkeepers and residents is vital. Segregating waste at the source is the first step toward a cleaner Chandigarh, she said.

The Cyclothon served not only as a fitness activity but also as a reminder that cleanliness is a shared responsibility. Participants carried placards promoting waste segregation and zero littering, reflecting the community’s dedication to a greener, cleaner future.

During his welcome address, CBM president Sh. Sanjiv Chadha said that the MCC and CBM reaffirmed their commitment to continue such collaborative initiatives to instill a culture of cleanliness across all city markets.

https://propertyliquid.com

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है धान की खरीद का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

For Detailed



पंचकूला, 30 सिंतबर- जिला में खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 10068 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है जिसमे हैफेड द्वारा 6377 मीट्रिक टन धान और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3691 मीट्रिक टन धान धान की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 950 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 1379 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 1397 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 2312 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा 4030 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को 1942 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई जिसमे से पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 230 मीट्रिक टन धान, रायपुररानी अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 564 मीट्रिक टन धान और बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान 1148 मीट्रिक टन की खरीद शामिल है।

https://propertyliquid.com