अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पंचकूला में पंजाब के युवक की तेजधार हथियार से हत्या

पंचकूला के सेक्टर 3 में मौजूद ताऊ देवीलाल स्टेडियम के पीछे रविवार सुबह एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार मृतक गगनदीप पंजाब के गढ़शंकर का रहने वाला है और यहां पंचकूला के सेक्टर 26 के मकान नंबर 511 में किराये पर रहता था। हत्या करने वाले व्यक्ति द्वारा गगनदीप के शरीर पर कई वार किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

For Sale

पुलिस ने बताया कि आज सुबह वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए घर से निकला था और करीब 9:00 बजे उसका शव ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे पड़ा मिला है। मृतक की पंजाब नंबर गाड़ी भी वारदात वाली जगह पर ही खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि जिस दोस्त को मृतक गगनदीप छोड़ने जा रहा था पुलिस उससे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा वारदात पर से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि तेजधार हथियार से गगनदीप के शरीर पर कई वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या किसने की है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया

पंचकुला: टाउन पार्क में, सेक्टर 5 में  ‘दिव्य योग आयाम’ के द्वारा ध्यान और योग समारोह का आयोजन किया गया। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान के साथ अपनी सुरली आवाज से तनाव मुक्त कर दिया।

योग निःशुल्क हर रोज़ 5.35 am to 6.40 am तक करवाया जाता है।

Media Partner News 7 World

योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम, ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी। योग प्रोटोकोल के तहत सभी योग क्रियाएं की।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है।

छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

योग शरीर व मन के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम इसके लिए दिल से आभारी है। अपने आप को हर्षित महसूस कर रहे है इनको सम्मानित करने में बेहद ख़ुशी है।

कृप्या अपना मूल्यवान समय देने के लिए धन्यवाद।

News 7 World : शेयर, लाइक और सुझाव का हमेशा स्वागत करते हैं।

ये वीडियो न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World) टीम की ओर से सभी साघको के लिए।

Watch This Video Till End….

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Breaking News: फिर एक बार हुनर की जीत। फिर से चमक गया सिरसा का नाम।

सिरसा: 24 -07-2019

News7World Exclusive

शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है

शिव शिवालय शेष नाग समेत

सिरसा कलाकारो की धरती है, हमने पहले भी देखा है सिरसा से सज्जन कुमार सोनी शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा, चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता के बनाया था, जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है।सबसे पहले न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) लेकर अाया था जिसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल पर दिखाया था

आज फिर ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है जिसका बजन 0,120, मिली ग्राम है लम्वाई 6,mm समय 50, मिनट और मोती पर टिका हुआ है जो चन्द्रमा कार्क है जो भगवान शिव के मस्तक पर बिराजमान है जिसका बजन 1,200 मिली ग्राम है

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम के द्वारा रविवार (21-07-2019) को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंचकुला :

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी ने प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

वैसे तो जो योग करता है, उसे कोई रोग नही होता वो हमेशा स्वास्थ्य रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

Watch This Video Till End….

निःशुल्क फिजियोथैरेपी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो भी फिजियोथैरेपी जाँच करवाना चाहता है वो निःशुल्क करवा सकता है। इस अवसर का लाभ ले सकते है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Breaking News : शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 

चंडीगढ़: 17-07-2019

न्यूज़ 7 वर्ल्ड एक्सक्लूसिव (News7world) 
शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप

शायद अब तक का सबसे छोटा कप सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने बनाया था जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है। न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

हमारी भारतीय टीम वर्ल्ड कप नही ला सकी पर सज्जन कुमार सोनी ने हमे अपने हाथ से निर्मित शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) को उपहार मे दे दिया जिसके लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है।

वैसे तो हर किसी में कोई न कोई ख़ूबी होती है लेकिन कुछ लोगों में एक हुनर ऐसा छिपा होता है जिसे दुनिया के सामने लाना बेहद ज़रूरी था ऐसा ही एक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता 1987 से हर लोगो ट्राफी क्रिकेट की बनाई इसके ईलावा ओलपीक गेम ,फिफा फूटवोल कप, कोमनवैल्थ गेम , 20 20, वर्ल्ड कप ट्राफी !

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) मेरी पसन्द क्यो,स्टीक न्यूज देना बड़ी खबर को सुक्षम बनाकर प्रस्तुत करना ,स्टीक जानकारी देेश बिदेश के बारे में जिससे हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है,जो और चैनलो से अलग है यू तो हमारे देश में बहुत न्यूज चेनल है लेकिन खबरो की जानकारी जरुर देते है लेकिन मसाला ज्यादा जिससे खबर पर विश्वास करना कई बार मुशकिल हो जाता है के सत्य है या असत्य, इस से मै प्रभावित हुआ मन में विचार आया जो हमे कुछ दे रहा है, शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी बनाकर भेजा तो न्यूज़ 7 वर्ल्ड इसे स्वीकार करेगा एक नई उम्मीद के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा होसलो की उङान के साथ
आपका, 
सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End…

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Police File

पंचकुला,  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला थाना, सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

बलात्कार के आरोपी को किया काबू

          दिनांक 26.04.2019 को महिला थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लिखित शिकायत आरोपी परमिन्द्र के खिलाफ दी थी ।

पुलिस द्वारा अभियोग मे कार्यवाही करते हुए आरोपी परमिनद्र पुत्र हजूरा वासी # 136, रेस-कोर्स, देहरादून, उतराखण्ड हाल # 126, रोपड़ रोड, पंजाब को बस-स्टैण्ड सैक्टर-5, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।

आरोपी पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

पाकिस्तान की सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए सौ करोड़ रुपए आवंटित किये

पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए केंद्रीय बजट में इस साल 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

For Sale

अब लोगों को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी।

यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा।

उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी। जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।


Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना

उत्तराखंड : उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे के रास्ते हर साल होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है जिसके तहत 59 श्रद्धालुओं का पहला जत्था नई दिल्ली से कल अल्मोड़ा पहुंचेगा।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांऊ मंडल विकास निगम(केएमवीएन) का कैटरिंग स्टॉफ बूंदी से लेकर नाभीडांग तक के रास्ते में पड़ने वाले सभी शिविरों में तैनात कर दिया गया है।

निगम के महाप्रबंधक और यात्रा के प्रभारी अशोक जोशी ने बताया कि सभी शिविरों में यात्रियों को कुमांउनी और दक्षिण भारतीय भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

गुंजी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की होगी और उसके बाद यह जिम्मा भारत—तिब्बत सीमा पुलिस लेगी।

For Sale

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को चिकित्सकीय सुविधायें पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। हर जत्थे को एक चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट की टीम उपलब्ध करायी जायेगी।

अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के जत्थे नयी दिल्ली से वोल्वो बस द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां से उन्हें अल्मोड़ा में एक दिन के विश्राम के बाद एयर कंडीशंड बसों से धारचूला आधार शिविर पहुंचाया जायेगा। वहां से उन्हें 55 किलोमीटर दूर नजंग पुल तक जीप से ले जाया जायेगा।

इस पुल से यात्री पैदल चलकर बूंदी शिविर पहुंचेंगे जहां उनका रात्रि विश्राम होगा।

निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि अगले दिन तीर्थयात्री बूंदी से 18 किलोमीटर दूर गुंजी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन वहां से आठ किलोमीटर का सफर तय कर नाभी पहुंचेंगे जहां वे ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध होम स्टे सुविधा का उपयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष लिपुलेख दर्रे के जरिये होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा में कुल 18 जत्थे जायेंगे। तीर्थयात्रा 12 जून से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगी।

निगम के अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के ये जत्थे सात दिन तिब्बत में रहेंगे और आठवें दिन लिपुलेख दर्रे के जरिये ही वापस भारत लौट आयेंगे।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि बदलती मौसमी दशाओं के मद्देनजर भारतीय वायु सेना को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है तथा किसी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये धारचूला और गुंजी शिविरों में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) दो टीमें तैयार रखी गयी हैं।

कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के यात्रा प्रबंधक जीएस मनराल ने बताया कि निगम की ओर से कैलाश यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस बार की यात्रा में खास बात यह है कि पैदल यात्रा लगभग 18 किमी कम हो गई है। इसके साथ ही यात्रा हेलीकॉप्टर के बजाय अपने परंपरागत रास्तों से पैदल होकर गुजरेगी।

उत्तराखंड में कैलाश यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। खासकर पैदल यात्रा से व्यासघाटी के छोटे कारोबारी काफी आशान्वित हैं।

जानकारों का मानना है कि इस बार पैदल यात्रा संचालित होने से व्यासघाटी की रौनक वापस लौट आयी है। 

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

Google ने आज के डूडल को 50 साल की गर्व और LGBTQI समुदाय की स्वीकृति के लिए समर्पित किया है

Google ने आज के डूडल को 50 साल की गर्व और LGBTQI समुदाय की स्वीकृति के लिए समर्पित किया है।

डूडल 1969 से शुरू होकर प्राइड इतिहास के माध्यम से हमें ले जाता है, जब समुदाय ने सामूहिक रूप से अपनी पहचान, अधिकारों और सम्मान के लिए लड़ाई शुरू कर दी थी।

कलाकार नैट स्वाइनहार्ट पिछले पांच दशकों की प्राइड परेड और इसके बढ़ते आकार और गति के माध्यम से दर्शकों को चलने के लिए समुदाय के साथ पहचाने जाने वाले विभिन्न रंगों का उपयोग करता है।

जून का महीना दुनिया भर में गौरव के महीने के रूप में मनाया जाता है।

यह गर्व की परेड के साथ स्मरण किया जाता है, जहां एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के सदस्यों का दावा है कि वे सड़कों को स्वतंत्रता और स्वीकृति के स्तर पर मना रहे हैं जो उन्होंने समाज में हासिल की है और अधिक के लिए पूछ रहे हैं। प्राइड परेड के बारे में बताते हुए डूडल डिजाइनर स्वाइनहार्ट ने कहा, “प्राइड परेड पूरे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए उत्सव और मुक्ति का प्रतीक है।

Watch This Video Till End….