*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन 27 लाख 35 हजार 770 रूपये आया चढावा

40 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पांचवे दिन 27 लाख 35 हजार 770 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 21 लाख 87 हजार रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 48 हजार 770 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 5 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में करी शिरकत

कृत्रिम व आधुनिक अंगों से  दिव्यांगों बनेंगे आत्मनिर्भर

उपायुक्त ने महिला सशक्तिकरण पर भी बल देेने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 2 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज सैक्टर-12 ए रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त ने शिविर में दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग वितरित किए। उन्होने कहा कि कृत्रिम  अंगों से उनका जीवन सुलभ हो जाएगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।  

उपायुक्त ने शिविर में दिव्यांगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना व उन्हें कृत्रिम अंग के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने सबसे पहले रोटरी क्लब को बधाई दी कि वे काफी वर्षों से दिवयांग व जरूरतमंदों की मदद करके पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अपने परिवार के लिए तो हर कोई जी रहा है, ज्यादा महत्वपूर्ण है गरीब व दिव्यांगों की मदद कर उनकी हौसलाफजाई कर उनकी दुआएं लेना ऐसा करने से आत्मिक संतुष्टि व शांति मिलती है। उन्होने रोटरी क्लब व भारत विकास परिषद  से महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि लडका लडकी एक समान होते हैं। यह भेदभाव समाज से खत्म होना चाहिए। यदि बेटी पढ जाती है तो वह बडे से बडे क्षेत्र में कमाल दिखा सकती है। उन्होने कहा कि आज बेटियां खेलों में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश व हरियाणा प्रदेश का नाम चमका रही हैं। उन्होने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  महिला है। इसके अलावा जिला प्रशासन में महिलाओं का बोलबाला है। पंचकूला की उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त, सीएमओ भी महिलाएं हैं।

उपायुक्त ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के रोहडू से आए दोनों पैरों से दिव्यांग मोहनलाल से बातचीत की व उनका आर्शीवाद लिया।

रोटरी क्लब पंचकूला के प्रधान अश्वनी मित्तल ने बताया कि रोटरी क्लब पिछले काफी वर्षों से गरीब, जरूरतमंद व दिव्यांगों की मदद करके सेवा कर रहा है। उन्होने बताया कि आज हमने 50 दिव्यांगों को आधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान किए हैं जिससे वो किसी पर निर्भर न रहकर स्वयं समाज में कार्य कर सम्मान से अपना जीवनयापन का सकते हैं। उन्होने बताया कि हमने अपने इस कार्यालय में कई व्यवसायिक प्रशिक्षण सिलाई, कढाई, ब्यूटी कोर्स, कम्पयूटर शिक्षा जैसे विभिन्न कोर्स गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को करवा रहे है। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढाई का भी खर्च उठाने, उनकी किताबें, यूनिफार्म व कोंिचग करने में भी मदद कर रहा है। उन्होने बताया कि रोटरी क्लब में पंचकूला को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। वृक्षारोपण के साथ साथ उनकी सुरक्षा व पोषण का भी विशेष ख्याल रखा है।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रैजिडेंट पंकज जिंदल, आशा मित्तल, रोटरी क्लब के सचिव रोहित सिंगला, प्रौजैक्ट चैयरमेन प्रवीण गोयल, रोटरी क्लब की मैंबर आशिषा मित्तल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने चण्डी माता से हरियाणावासियों के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चण्डी माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी नवरात्रों के मौके पर पंचकूला स्थित चण्डी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने माता का आशीर्वाद लेते हुए हरियाणावासियों को नवरात्र की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से प्रदेश विकास की गति पर तेजी से अग्रसर रहे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यज्ञशाला पहुंचकर हवन यज्ञ में शिरकत करते हुए आहुति भी डाली।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला बीजेपी प्रधान अजय मित्तल, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र वर्मा, एमसी हरेंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

गेहूं खरीद को लेकर सरकार ने किए पुख्ता इंतजाम- मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए है। इसके लिए मंडियों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों को किसी प्रकार की कोई भी कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। आज मुख्यमंत्री पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद के लिए सभी जिला अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दे दिए गए है। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरी है, उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था के साथ साथ साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए है। किसानों को उनकी फसल का एमएसपी पर खरीद के बाद समय पर भुगतान हो, इसके लिए भी दिशा निर्देश दें दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरीदी गई फसल का भुगतान किसानों को 48 से 72 घंटे में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने गेहूं का भाव 2425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमेन ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री बंतो कटारिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला बीजेपी प्रधान अजय मित्तल, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर, मंडल महामंत्री वीरेंद्र वर्मा, एमसी हरेंद्र मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने गांव रामपुर सियुडी के ग्रामीणों की पेयजल व गंदे पानी की समस्या को लेकर पब्लिक हैल्थ को मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

 समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में गांव रामपुर सियुडी के ग्रामीणों की पेयजल समस्या व गंदे पानी की निकासी पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ, पीडब्ल्यूडी एमएच डिविजन व नगर परिषद कालका को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 11 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये आया चढावा

85 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 1 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 85 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 01 हजार 285 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 70 हजार 500 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 45 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 65 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

गर्मी के मौसम के चलते उपायुक्त  ने नागरिकों से की पेयजल को व्यर्थ नहीं बहाने की अपील

-प्रत्येक जिलावासी जल संरक्षण में करें अपनी भागीदारी सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 01 अप्रैल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गर्मी के मौसम के चलते जिलावासियों का आह्वान किया कि वे पीने के पानी को व्यर्थ न बहाएं। गर्मी के मौसम में जल संरक्षण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। जल संरक्षण जरूरत भी है और यह हमारा कर्तव्य भी है। इसलिए सभी जिलावासी जल संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पेयजल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे पानी की खपत बढ़ती जा रही है। नागरिकों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में सभी नागरिकों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिले, इसको लेकर उनके द्वारा सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए नहरी पानी के अलावा ट्यूबवैलों से पानी सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखें। नागरिकों को पेयजल का संकट का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की अधिक खपत को देखते हुए नागरिकों से जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा बताए गए पानी की बचत के उपायों पर पेयजल की बर्बादी रोकने का आह्वान किया है।

 इस प्रकार कर सकते हैं पानी बचत:-
– अपने घर या आस-पास में पानी के रिसाव को ठीक करवाएं।
– अपने गार्डन में होज नोजल का उपयोग करें।
– घर में शॉवर का कम से कम इस्तेमाल करें।
– अधिक कपड़े एक साथ धोएं। पेयजल से अपने वाहन को न धोएं।
– कार धोने के लिए बाल्टी और कपड़े का इस्तेमाल करें।
– पशुओं को पेयजल से न नहलाएं।
– घर में पानी के नल को खुला न छोड़े।
– बर्तन आदि साफ करते समय बाल्टी का प्रयोग करें।  
– बारिश के पानी को संचय करें और उसे व्यर्थ न बहाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

नशे के खिलाफ जंग, साइक्लोथॉन से जन-जन तक पहुंचेगा संदेश, मुख्यमंत्री 

साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशा मुक्ति का देगी संदेश 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने साइक्लोथॉन की तैयारियों के दिए दिशा-निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज चंडीगढ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों,पुलिस अधीक्षक ओर बीजेपी जिला अध्यक्ष और विधायकों से नशा मुक्ति का संदेश लेकर निकलने वाली साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होने सभी उपायुक्तों से साइक्लोथॉन रैली में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडने की अपील की। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन की तैयारियों को प्रभावी ढंग से करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त जिला का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाड़ियों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाएगा।

उपायुक्त ने सभी कॉलेजेज, आटीआई, जिला खेल अधिकारी ओर अन्य शिक्षण संस्थानों के मुखिया से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की अपील की ताकि साइक्लोथॉन

जन आंदोलन बनकर समाज से नशे को खत्म करने का काम करने में सफल हो सके

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि स्थानीय लोग इस यात्रा में शामिल हों, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए व लोगों को यात्रा को लेकर जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो। 

इस अवसर पर डीसीपी हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 14, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर 1, जिला खेल अधिकारी नील कमल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

चैत्र नवरात्र के पहले दिन 25 लाख 9 हजार 665 रूपये आया चढावा

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च- चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने पहले दिन 25 लाख 9 हजार 665 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 01 हजार 285 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 8 लाख 08 हजार 380 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 8 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 6 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करवाने की करी अपील

प्रत्येक कार्यदिवस को 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर मंे सुनी जाती हैं समस्याएं

For Detailed

पंचकूला, 31 मार्च- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर जिलावासियों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखकर उनका जल्द से जल्द निवारण करवाने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर से स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग स्वयं करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे  प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, जिला राजस्व विभाग,  शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, पीडब्लयूडी बीएंडआर, महिला बाल विकास विभाग, मतस्य विभाग, मौलिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग,  सहित अन्य विभाग  उपस्थित रहते हैं।

https://propertyliquid.com