उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में गांव बड़ोना खुद, तहसील रायुपर-रानी, जिला पंचकूला में 15 डी.पी.सी धवस्त किये गए। उक्त कार्यवाही रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व विकास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आई जिलावासियों की शिकायतों व उन पर किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्ष्ता

समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का तय समय सीमा में प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपी ग्राम, एसएमजीटी की शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान करें।

उन्होंने बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, यूएचबीवीएन, एचएसवीपी तथा पुलिस विभाग को 60 दिन से लंबित पडी शिकायतों और रि- ओपन हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मंशा है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हरियाणा व केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और प्रदेश के समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की निगरानी करते है। उन्होंने कहा कि जिले के आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, नगराधीश जागृति, जिला राजस्व अधिकारी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक, एलडीएम, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए, एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh’s Innovative Waste Processing Units during study tour*

*Chandigarh, August 21:-*

For Detailed

A team of Commissioners and Engineers from Andhra Pradesh Committees and a delegation of Elected Representatives and officials from the City Municipal Council, Nanjangud, Karnataka, visited the Municipal Corporation Chandigarh today on a study tour.

The visiting teams were warmly welcomed by city Mayor Smt. Harpreet Kaur Babla, Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS and senior officers of the Municipal Corporation Chandigarh.

The purpose of the study tours was to understand and replicate the best practices and innovative initiatives implemented by the Municipal Corporation Chandigarh in the field of solid and liquid waste management. The delegations visited and reviewed facilities related to waste segregation, composting units, solid waste management processing plants, and the Construction & Demolition (C&D) waste plant.

During the visit, the officials of MCC briefed the delegations about the integrated waste management system adopted by the local Corporation, which focuses on door-to-door segregation, scientific processing of wet and dry waste, production of compost, recycling of resources, and sustainable disposal of C&D waste.

The visiting teams appreciated the efforts made by the Municipal Corporation Chandigarh towards building a cleaner and sustainable urban environment, and expressed interest in implementing similar models in their respective states and cities.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में निपुण हरियाणा मिशन के तहत संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला एफएलएन समन्व्यक असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को निपुण हरियाणा मिशन के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि 5 जुलाई 2021 को निपुण भारत कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे की तीसरी कक्षा के अंत तक पढने, लिखने एवं बुनियादी अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी।

बैठक में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपायुक्त को बताया कि पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के बच्चों  के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों को लिटरेसी और न्यूमरेसी की शिक्षा दी जाती है। उन्होने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के तहत बच्चों के लिए वर्कबुक डिजाईन किए गए हैं ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें।

उपायुक्त ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को जिन स्कूलों में बच्चों का 25 प्रतिशत से कम डाटा है उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित संपर्क फाउंडेशन के एक सदस्य ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे बिना किसी चार्ज के निपुण को एनिमेटिड वीडीयोज उपलब्ध करवाते हैं ताकि बच्चे एडवासं शिक्षा प्राप्त कर सके।

बैठक में एफएलएन असिंद्र कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि वे समय समय पर रफ्तार नाम के एक प्रोग्राम का भी आयोजन करवाते हैं ताकि बच्चों की किसी भी शब्द या वाक्य को जल्द से जल्द पढने की क्षमता को जांचा जा सके।

उपायुक्त ने रफ्तार नाम के प्रोग्राम को लेकर बताया कि जिला स्तर पर यह आयोजन बार बार करवाया जाना चाहिए। उन्होने बताया कि हर ब्लाक से बेस्ट बच्चों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन कर, उन बच्चों को प्राईज दिए जाएं और उन बच्चों की वीडियो बनाकर निपुण के स्कूलों में चलाई जाएं ताकि बच्चे उन्हें देखकर प्रेरित हो।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगर निगम आयुक्त गौरव चैहान, पिं्रसीपल डायट मंजीत कौर, बीईओ पिंजौर, बीईओ मोरनी, बीईओ रायपुररानी, बीईओ बरवाला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने निशक्त लोगों के लिए कानूनी अभिभावक व सह अभिभावकों के सर्टिफिकेट के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक निशक्त लोगों के  लिए कानूनी अभिभावक व सह अभिभावकों के प्रमाण पत्र देने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बेैठक में कानूनी अभिभावक व सह अभिभावकों के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए।

बैठक में आई सुनीता ने उपायुक्त को बताया कि उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसके माता पिता भी नहीं है। वह स्वयं अपनी देखभाल नही ंकर सकता। इसलिए वह अपने भाई की देखभाल के लिए उसकी अभिभावक बनकर उसकों अपने साथ रखना चाहती है।

एक अन्य केस में श्रद्वा नाम की निशक्त महिला की मां ने बताया कि उसकी उम्र 70 वर्ष है। वह बुजुर्ग होने के कारण अपनी बेटी की ठीक से संभाल नही ंकर पाती। इसलिए वह अपनी बडी बेटी को निशक्त श्रद्धा की सह अभिभावक बनाना चाहती है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि जब तक आप है, आप अपनी बेटी को संभाले। उन्होंने बताया कि सह अभिभावक बनने के लिए कुछ मानदंड अलग है, जिसके बारे में कुछ क्लियर नही हुआ है। जैसे ही मानदंड साफ हो जाएंगे तब उनको लागू करने के बारे में विचार किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि मानसिक रूप से निशक्त बच्चों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना निरामय स्कीम भी लागू की गई है जिसके अ्रतर्गत जनरल कैटेगरी के बच्चों को 1 लाख रुपये तक की इंश्योरेंस दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस इंश्योरेंस का सालाना चार्ज 500 रुपये रहेगा जबकि एक साल के बाद 250 रुपये की फीस भरकर इसका दोबारा से नवीनीकरण हो सकेगा।
उन्होने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत बीपीएल कार्डधारकों के लिए इस स्कीम में 250 रुपये की सालाना चार्ज किया जाएगा, जबकि एक साल के बाद 50 रुपये का चार्ज देकर इसका नवीनीकरण हो सकेगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, सदस्य सत्यपाल, सदस्य अंजू बनवाला, डीए मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 26 जिलावासियों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला , 21 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 26 लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर संबंधित विभाग को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को बार बार चक्कर न काटने पडे।

शिविर में उपायुक्त ने गांव सुंदरपुर डाकघर बरवाला के ग्रामीणों की गंदा पानी तालाब में न जाकर खेतों में जाने की शिकायत पर बीडीपीओ को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत में लेखराज निवासी भरेत की परिवार पहचान पत्र में आय का विवरण गलत दर्ज होने की शिकायत पर उपायुक्त ने क्रिड को 3 दिन के अंदर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी के निर्देशानुसार हर सोमवार कार्यदिवस के दिन व वीरवार को प्रात 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है व लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की स्वयं मोनिटरिंग करते है। इसलिए लोगों के समस्याओं के समाधान में कोताही की गुजाईश नहीं है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “सम्मान से जीवन: अधिकार से रक्षा” विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 अगस्त-   हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) की कार्ययोजना – 2025 के अंतर्गत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पंचकूला द्वारा “सम्मान से जीवन: अधिकार से रक्षा” विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन  वृद्धाश्रम, रेड क्रॉस सोसाइटी, सेक्टर-15, पंचकूला में किया गया। यह कार्यक्रम सुश्री अपर्णा भारद्वाज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, DLSA, पंचकूला की देखरेख में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना और उनके प्रति सम्मान, देखभाल और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना था।

रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव भी कार्यक्रम के दौरान सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित थीं। HALSA के निर्देशानुसार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-15, पंचकूला की छात्राओं को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। कक्षा 10वीं की 11 छात्राओं का एक समूह, अपनी शिक्षिकाओं सुश्री कविता और सुश्री विनोद बाला के साथ, वृद्धाश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के समक्ष प्रस्तुत सांस्कृतिक गतिविधियों से हुई। उन्होंने समूह गीत, समूह नृत्य प्रस्तुत किए और देशभक्ति पर आधारित कविताएँ सुनाईं, जिससे न केवल वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान आई, बल्कि एक गर्मजोशी भरा और भावनात्मक माहौल भी बना। इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने भी छात्रों के साथ देशभक्ति के गीत गाकर इसमें भाग लिया, जिससे पीढ़ियों के बीच की खाई पाटने और आपसी सम्मान और स्नेह का बंधन मजबूत हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में, पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) सुश्री संतोष को संसाधन व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं, अधिकारों और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, डीएलएसए पंचकूला की सचिव सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य समाज को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति उसकी नैतिक और कानूनी ज़िम्मेदारी की याद दिलाना है। उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले, 8 अगस्त 2025 को, सीएमओ पंचकूला कार्यालय द्वारा वृद्धाश्रम में एक व्यापक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें निवासियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई थी।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान, करुणा और सामूहिक ज़िम्मेदारी के संदेश के साथ हुआ। इस पहल के माध्यम से, डीएलएसए पंचकूला ने “सम्मान से जीवन: अधिकार से रक्षा” के मार्गदर्शक सिद्धांत के तहत वृद्धजनों के अधिकारों की रक्षा और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वे सम्मान और सुरक्षा का जीवन जीएँ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

*Chandigarh, August 20:-* 

For Detailed

Smt. Harpreet Kaur Babla, Mayor, Chandigarh, the Appellate Authority (Street Vendors) today heard 19 cases concerning stays granted by the GRDRC on various grounds, including matters relating to non-surveyed vendors and cases where vending sites had already been allotted through draw of lots. The hearing commenced at 3:00 PM in the Conference Hall, Municipal Corporation Office.

After an in-depth examination of the records, the Mayor observed that a number of stays appeared unwarranted, particularly where alternate vending sites had been duly allotted. Emphasising the need to uphold the city’s planned character and ensure orderly vending in the public interest, the Mayor directed that matters be taken up on priority for early disposal. Accordingly, the next date of hearing has been fixed for 29.08.2025.

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

स्वच्छता को जन-जागरण अभियान बनाकर पंचकूला को बनाए स्वच्छता में नंबर वन-भारती

स्वयं के घर से स्वच्छता अभियान शुरू करके ही पंचकूला बनेगा स्वच्छ जिला

सभी समाज सेवक के रूप में कार्य कर पंचकूला को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में दिलवाएं रैंकिंग-सुभाष चंद्र

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- पंचकूला को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान पर लाने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के बैनर तले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर-1 के कांफ्रेंस हाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। श्री भारती ने स्वच्छता को जन जागरण अभियान बनाकर पंचकूला को नंबर एक स्वच्छ व साफ सुथरा शहर बनाने की अपील की।

 स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी समाज सेवक के रूप में कार्य करके स्वच्छता अभियान के तहत पंचकूला को नंबर एक साफ सुथरा व हराभरा शहर बनाए।
ओएसडी श्री भारत भूषण भारती व कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने बैठक में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को स्वच्छता रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 पर लाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी इस योजना का मजबूत हिस्सा होंगे, सभी साथ मिलकर पंचकूला को सुंदर और स्वच्छ बनाने का कार्य पूरा हो पाएगा। हमारा प्रयास है कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचकूला भी वह स्थान हासिल करे जो इंदौर ने पाया है। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना को सिरे चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है।
श्री सुभाष चंद्र ने अपील की कि  जिलें के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। श्री भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लाखों लोग नवरात्र एवं माता के दर्शन के लिए आते है। माता मनसा देवी परिसर व अन्य आस पास की जगह को संबंधित एम सी स्वयं स्वच्छता अभियान की टीम बनाकर इस क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए ताकि हरियाणा व अन्य राज्यों से माता के दर्शन के लिए आने वाले लोग मंदिर की स्वच्छता की अपने संबंधित क्षेत्र में तारीफ करे। उन्होंने बताया कि सभी एम सी मेयर के नेतृत्व में अपने अपने वार्ड को लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करके और जन जागरण अभियान के रूप में अपने वार्ड को स्वच्छ बनाएं तभी पंचकूला अव्वल बन सकेगा। श्री भारती ने कहा कि समय समय पर वे भी वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने का कार्य व वार्डों  को बारी बारी से निरीक्षण करने का कार्य  करेंगे। उन्होंने  बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जिले के सभी वार्डों में सबसे स्वच्छ व नंबर वन आने वाले वार्ड को इनाम देकर सम्मानित करेंगे।
पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने मुख्यमंत्री के ओएसडी व कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र  को अपनी टीम की तरफ से पंचकूला को स्वच्छ बनाकर नंबर एक लाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला प्रधान अजय गोयल, नगर निगम के सीएसआई अविनाश, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुदेश बिरला,, सुनित सिंगला, सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, रितु सिंगला, ओमवती पूनिया सहित अन्य पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त-      श्री  माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 21.08.2025 से  4.10.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये 18.08.2025 से ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com