*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक ली जायेंगी दावें व आपत्तियां- जिला निर्वाचन अधिकारी*

*श्री सुशील सारवान ने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में चैक करने की करी अपील*

For Detailed

पंचकूला, 14 नवंबर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 दिसंबर 2023 तक दावें आपत्तियां ली जाएगी। जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि मतदाता सूची मे ंदर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केदं्र पर नाम स्थानांतरण भी करवाया जा सकता हैं, जिसके लिए पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में नया नाम सम्मिलित करने के लिए फार्म नंबर 6, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने बारे फार्म नंबर 7 और मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने, स्थान बदलवाने (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर), डुप्लीकेट कार्ड निकलाने के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा। 

श्री सारवान ने बताया कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टी से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगानी होगी। ये सभी फार्म मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालयों पर निशुल्क उपलब्ध होंगे। उन्होनंे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन विशेष अभियान 25 नवंबर शनिवार, 26 नवंबर रविवार के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वैब साईट www.ceoharyaryana.nic.in    व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, पंचकूला में चैक कर सकते है।

 उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वह 9 दिसंबर तक फार्म नंबर 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोई भी फार्म आयोग द्वारा जारी की गई एनवीएसपी, वीएचए ऐप के माध्यम से आॅनलाईन भी आवेदन कर सकते है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर 12 में श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर भवन निर्माण के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिको के कल्याण के लिए भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का किया गया है गठन- ज्ञान चंद गुप्ता

पिछले 9 सालों में जिलावासियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर सेक्टर 12 में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर उन्होंने मंदिर भवन निर्माण के लिए अपने स्वैछिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस मौके पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

विश्वकर्मा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के रचेता थे। वे मजदूरों, कामगारों और अपने अनुयायियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए भी विशेष है कि आज सभी मजदूर और कामगार निर्माण कार्य मे प्रयोग किये जाने वाले औजारों की पूजा करते हैं।

श्री गुप्ता ने कहा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके माध्यम से निर्माण श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से आह्वान किया कि वे हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से अपना पंजीकरण अवश्य करवाये ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मजदूरों व श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके विवाह के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की गई है। वृद्धा अवस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 60 वर्ष पूरी होते ही व्यक्ति ऑटोमोड में योजना में शामिल हो जाता है। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते । इसके अलावा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों के बैंक खातों में सीधा जमा करवाया जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के लोगों ने उन्हें 2014 व 2019 में लगातार दो बार यहां से विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है और उन्होंने भी लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। उन्होनंे कहा कि अब तक पिछले 9 सालों में पंचकूला में लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये है। आज पंचकूला शहर के साथ साथ जिला के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। पंचकूला में पीने के पानी की कोई समस्या नही है। लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत से पंजाब में भाखडा कैनाल से कंजौली वाॅटर वक्र्स तक 25 किलोमीटर लंबी लाईन बिछाई गई है। इसके अलावा गांवों में लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिये 50 नये ट्यूब्वैल लगवाये गये है। पंचकूला में सडकों का जाल बिछाया गया है । पंचकूला से यमुनानगर तक 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से फोर लैन राष्ट्रीय राजमार्ग-73 का निर्माण किया गया है जोकि पंचकूला की लाईफ लाईन है।

श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये आधारभूत संरचना सुदृढ़ की गई है। अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब जैसी सुविधायें उपलब्ध करवाई गई है। गरीबों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से आयुष एम्स स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 250 बैड का अस्पताल भी शामिल है। पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का डिपो स्थापित करने के साथ साथ लगभग 82 करोड़ की लागत से वर्कशॉप का निर्माण किया गया है। बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिल रही है।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, हरेंद्र मालिक,मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स और संदीप यादव, श्री विश्वकर्मा समाज सभा के अध्यक्ष संत राम धीमान, महासचिव सुरेंद्र धीमान, गुरनाम धीमान, नरेश धीमान, एम पी शर्मा, विकास कौशिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग और कामगारों को दिया तोहफा

लेबर चौक पर 42 लाख रुपये की लागत से नए शौचालयों का किया जाएगा निर्माण

सर्दी के मौसम में किसी भी मजदूर को खुले में रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए बनाये जाएंगे नए रैन बसेरे

भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के निर्माता थे- ज्ञान चंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला नवंबर 13: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग और कामगारों को तोहफा देते हुए घोषणा करी की निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की सुविधा के लिए शीघ्र ही लेबर चौक पर 42 लाख रुपये की लागत से नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने घोषणा करी की सर्दी के मौसम में किसी भी मजदूर को खुले में रात ना गुजारनी पड़े इसके लिए रैन बसेरों का निर्माण भी किया जाएगा ।

श्री गुप्ता आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लेबर निर्माण संघ पंचकूला द्वारा लेबर चौक सेक्टर 17 पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा की लेबर चौक पर शीघ्र ही नए शेडस का निर्माण भी करवाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए कैंटीन चलाई जा रही जहां 10 रूपये में मजदूर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, दिव्यांग व तमाम मजदूर वर्ग मात्र 10 रुपये में खाना खा सकते हैं । श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कैंटीन में मजदूर वर्ग को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए।

विश्वकर्मा दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के निर्माता थे और उनको याद करते हुए आज देश-प्रदेश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मजदूर और कामगारों से संवाद करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने जो हुनर और कारीगरी उन्हें दी है वह किसी और के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने से मजदूर यहां आकर बसे है और यह उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि पंचकूला और चंडीगढ़ में बड़े-बड़े भव्य भवनों का निर्माण हुआ है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दूर-दूर से आकर भी उन्होंने अपने संस्कार, सभ्यता और संस्कृति को बनाये रखा।

श्री गुप्ता ने कहा राज्य सरकार द्वारा हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके माध्यम से निर्माण श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों से आह्वान किया कि वे हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से अपना पंजीकरण अवश्य करवाये ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और और प्रदेश में जनकल्याण की विभिन्न योजनाएं चलाई गई है।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में पंचकूला में लगभग 5000 करोड रुपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और खडग मंगोली में गरीब लोगों को एक-एक मरला के प्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे और इसके लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्लॉट देने के नाम पर इन गरीब लोगों से पैसे तो जमा करवा लिए परंतु किसी को एक प्लॉट भी नहीं दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि हमने इन गरीब लोगों को प्लॉट उपलब्ध कराने का वायदा किया है और जल्द ही इसे पूरा भी करेंगे।

इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मालिक,मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स और संदीप यादव, लेबर निर्माण संघ पंचकूला के प्रधान शंभू राणा, सदस्य और भारी संख्या में मजदूर और कामगार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

दीपावली हैं दीपो का त्यौहार, प्यार और सौहार्द भावना का प्रतीक हैं दिवाली पर्व

पंचकूला, 12 नवंबर :

For Detailed

दीपावली हैं दीपो का त्यौहार, प्यार और सौहार्द भावना का प्रतीक हैं दिवाली पर्व

आपको, परिवार के सभी सदस्यों और मित्र गणों को दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज विश्वकर्मा पर्व की अनंत शुभकामनाएं। सुख समृद्धि का वर देने वाली मां लक्ष्मी प्रार्थना करते हैं कि कोरोना महामारी से विश्व को जल्द निजात दिलाकर सभी का मंगल करें और खुशियों से सभी की झोली भर दें।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा सरकार करेगी कैंसर रोगियों को मासिक पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान

कैंसर रोगियों के अलावा, 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी मिलेगी पेंशन का लाभ

जिला पंचकूला में अभी तक 104 मरीजों को पेंशन के लिए किया जा चूका है पंजीकृत

For Detailed

पंचकूला नवंबर 11: हरियाणा सरकार ने राज्य में कैंसर रोगियों के लिए 2,750 रुपये मासिक पेंशन की घोषणा की है। पेंशन चरण III और IV कैंसर वाले रोगियों के साथ-साथ मस्तिष्क ट्यूमर, रक्त कैंसर और श्रवण (कान) कैंसर से पीड़ित रोगियों को उपलब्ध होगी।

कैंसर रोगियों के अलावा, पेंशन 55 दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को भी मिलेगी, जिनमें थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, पोम्पे रोग, डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी), और स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) आदि शामिल हैं।

पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कहा कि “हरियाणा सरकार कैंसर रोगियों और उनके परिवारों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पेंशन कैंसर के इलाज के वित्तीय बोझ को कम करने में मदद करेगी और रोगियों को उनकी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता करेगी।

डिप्टी सिविल सर्जन, एनसीडी, डॉ. शिवानी सतीजा, ने आगे कहा कि जिला एनसीडी सेल यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है कि जिले के सभी पात्र कैंसर रोगियों को पेंशन योजना के बारे में पता हो और वे इसके लिए आवेदन कर सकें। जिला पंचकूला में पहले से ही 104 मरीजों को पेंशन के लिए पंजीकृत किया जा चूका है, और जिला स्वास्थ्य विभाग चाहता है कि लाभ उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें वित्तीय सहायता की सबसे अधिक आवश्यकता है। वर्तमान में, सभी कैंसर रोगियों को उनके एक सहायक के साथ निःशुल्क यात्रा सुविधा का प्रावधान है।

सरकारी योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता PFMS के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए मरीजों को उनके आधार कार्ड की एक प्रति, परिवार आईडी (परिवार पहचान पत्र) की एक प्रति , जहां उपचार चल रहा है उस संस्थान के कैंसर के निदान और उपचार से संबंधित दस्तावेज़ और खाताधारक का नाम, खाता संख्या और बैंक के आईएफएससी (IFSC) कोड से संबंधित खाता विवरण जमा कराना होगा। पेंशन के लिए दस्तावेज सिविल सर्जन पंचकूला के कार्यालय में कमरा नंबर 118-सी, ब्लॉक बी, पहली मंजिल, सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला, में जमा कारवाने है। यह योजना हरियाणा के उन निवासियों के लिए है जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष तीन लाख रुपये या उससे कम है।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा के विधानसभा ने सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को बच्चों की पढाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-16 स्थित सामाजिक संस्था ‘आशी‘ द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया। श्री गुप्ता ने आशी नामक सामाजिक संस्था को अपने स्वैच्छिक कोष से दो लाख रूप्ये की राशि बच्चों की पढाई के लिए देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने दिपावली की पूर्व संध्या पर आशी सामाजिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि कहा कि अनाथ ,  बेसहारा  जरूरतमंद बच्चों  को अच्छी शिक्षा देकर आशी एक पूण्य का कार्य कर रही है। यह संस्था बच्चों कांे प्राइ्रमरी से पीएचडी तक की शिक्षा देकर उनको उंचाई पर जाने का अवसर प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश के बच्चों में बहुत सारा टैलेंट छुपा है, इस टैलेंट को निखारने व सही दिशा देने का यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था कंप्यूटर टैªनिंग सैंटर के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 5 सैंटर पर फ्री शिक्षा प्रदान कर रही है जिससें बच्चो व महिलाओं को अपने पैरों पर खडा होने का अवसर  मिलेगा और अपने परिवार की आमदनी बढाकर अच्छा जीवन यापन करने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी बच्चों को अपनी और से नोटबुक की एक एक किट प्रदान की। उन्होने सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की भगवान से कामना की।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह संस्था अनाथ व गरीब बच्चों की सेवा के लिए बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर बच्चों ने योग, भांगडा, गु्रप डांस तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तृती देकर दर्शकों की तालियां बटौरी। पोस्टर मेकिंग, रंगौली के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का  प्रर्दशन किया। श्री गुप्ता ने रंगौली प्रतियोगिता ,पोस्टर मेकिंग में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए  आशु, रानी, चांदनी, जन्नत, नीरू, डीजा केा भी ईनाम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव धर्मबीर सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, सोनिया सूद, आशी संस्था की प्रैजिडेंट डा. विभा, महासचिव किरण गांधी, पैर्टन लेफिटिनेंट जनरल ढिल्लों, फार्मर फाउंडर मेंबर एफ लाल कंसल, मोटिवेशन अधिवक्ता प्रियंका पूनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों को दिया धनतेरस और दीवाली का तोहफा

सैक्टर-8/ 5 की डिवाईडिंग रोड से पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को एनर्जी एफिसियंट एलईडी लाईटों से बदलने  के कार्य का किया शुभारंभ

शहर की ए और बी सडकों पर लगाई जाएगी कुल 16831 एलईडी लाईटस

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूलावासियों को धनतेरस और दीवाली का तोहफा देते हुए आज सैक्टर-8/ 5 की डिवाईडिंग रोड से पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को एनर्जी एफिसियंट एलईडी लाईटों से बदलने  के कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभुषण गोयल और नगर निगम आयुक्त श्री सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता के बटन दबाने के साथ ही सडक एलईडी लाईटस की रोशनी से जगमगा उठी।

श्री गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की ए और बी सडकों पर कुल 16831 एलईडी लाईटस लगाई जाएगी और यह कार्य 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। प्रथम चरण में ए और बी  रोड पर एक हजार एलईडी लाईटस लगाई जाएंगी। उन्होने बताया कि पारंपरिक स्ट्रीट लाईटों को 20 वाॅट की स्ट्रीट एलईडी लाईटों से लेकर 200 वाॅट की एलईडी फल्ड लाईटो से बदला जाएगा। इन लाईटों के बदलने से जंहा पहले से ज्यादा रोशनी मिलेगी वही स्ट्रीट लाईटों के बिजली के बिलों पर जो खर्च निगम द्वारा किया जाता था वह घटकर 50 प्रतिशत रह जाएगा और उस राशि का प्रयोग अन्य विकास कार्यो पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि संबंधित कंपनी द्वारा इन एलईडी लाईटों के लिए 5 साल की वारंटी दी गई है।

उन्होने बताया कि शहर को जगमग करने के लिए जो एलईडी लाईटस लगाई जाएगी उनमें 200 वाॅट की 655 एलईडी फल्ड लाईटस, 150 वाॅट की 100 एलईडी फल्ड लाईटस, 120 वाॅट की 795 एलईडी फल्ड लाईटस, 120 वाॅट की 1381 एलईडी स्ट्रीट लाईटस, 90 वाॅट की 1200  स्ट्रीट एलईडी, 60/72 वाॅट की 1500  स्ट्रीट एलईडी, 45 वाॅट की 4080 स्ट्रीट एलईडी,  36 वाॅट की 6120 स्ट्रीट एलईडी और 20 वाॅट की 1000 स्ट्रीट एलईडी शामिल हैं।

इस अवसर पर उप नगर निगम आयुक्त अपूर्व चैधरी, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभिंयता प्रमोद कुुमार, एसडीओ अजय गौतम, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सोनिया सूद, सुमित सिंगला, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल, के 28वें शहीदी दिवस के अवसर पर गांव जलौली में उनके शहीदी स्मारक पर पुष्प  अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

गांव जलौली में निर्माणाधीन सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद कैप्टन रोहित कौशल के नाम पर किया जाएगा-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद कैप्टन रोहित कौशल, के 28वें शहीदी दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव जलौली में उनके शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी व सैल्यूट किया।
शहीदी दिस पर वेस्र्टन कमांड की टुकडी ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि दी व सैल्यूट किया।

इस मौके पर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता श्री एसएस कौशल, माता श्रीमती वीना कौशल, बहन डा. सुधा, प्रौ. अर्पणा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, विधायक प्रदीप चैधरी, पूर्व मेयर उपेंद्र आहुलवालिया व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने भी शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया।  
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपना संबोधन शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकि निशां होगा से शुरू किया और बताया कि कैप्टन रोहित कौशल आज ही के दिन 11 नवंबर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवाद से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इससे पहले भी कई मौके आए जब उन्होंने दुश्मनों और आतंकवादियों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। भारत सरकार द्वारा राष्ट्र के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने में उनके वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व, साहस और समर्पण के उत्कृष्ट उदाहरण के लिए उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार (सेना पदक) से सम्मानित किया गया। मात्र 27 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले कैप्टन रोहित कौशल आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके बलिदान से प्रेरित होकर गांव जलौली के ही कई युवा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होने कहा कि मेैं शहीद कौशल के माता पिता को भी नमन करता हूं जिन्होने अपनी कोख से ऐसे वीर बेटे को जनम दिया जिसने शहीद होकर भी देश की एकता व अखंडता की रक्षा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण उन वीर शहीदों के नाम पर किया जा रहा है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ताकि हमारी युवा पीढी देश के लिए अपनी शहादत देने वालों को याद रख सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक शहीद स्मारक की देख-रेख के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें शहीद के परिजनों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के पार्षद और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता को शामिल किया गया है। स्मारकों की मरम्मत और देख-रेख पर आने वाला खर्च नगर निगम द्वारा वहन किया जाता है। उन्होने जलौली शहीदी स्मारक के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा की जो इसकी साफ सफाई और इसके सौंदर्याकरण का कार्य नगर निगम के साथ मिलकर करवाती रहेगी ताकि यंहा आने वाले लोग शहीद के दर्शन कर और उसकी शहादत के बारे में जानकर प्रेरणा ले सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज वे इस अवसर पर देश के उन वीर सैनिकों को भी सेलयूट करते हैं जो भीषण गर्मी और माईनस 40 डिग्री की ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब चैन की नींद सो सकें। उन्होने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, मदन लाल ढींगरा,करतार सिंह सराबा, अशफाकुला खान जैसे वीरो ने भरी जवानी में फांसी के फंदे को चुम कर अपना सर्वस्व देश के नाम कुर्बान कर दिया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता श्री एसएस कौशल ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से शहीद रोहित कौशल का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा मौका हो जब विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता शहीद कैप्टन रोहित कौशल के शहीदी दिवस पर उन्हंे श्रद्धांजलि देने न पहुंचे हों। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के विधायक होने के नाते इस इलाके का भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने गांव कंे स्कूल को हाई स्कूल से सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करेने व गांव में साफ-सफाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकीय सीनीयर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा लक्ष्मी ने शहीद रोहित कौशल की शहादत के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर आयोजित कबबडी टुर्नामेंट का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शुभारंभ किया और कबबडी खिलाडियों का परिचय कर उनकी हौसलाअफजाई की। श्री गुप्ता ने श्री राम राज खेल कल्ब जलौली को अपने स्वैच्छिक कोष से 21 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर वेस्र्टन कमांड के मेजर विक्रम आदित्य राणा, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन वेद,  रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सलीम डबकोरी, सतबीर चैधरी, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव जलौली के सामुदायिक केंद्र का किया दौरा

भवन निर्माण में उपयोग की गई निम्न स्तर की सामग्री पर संज्ञान लेते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश

संबंधित ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट व उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त करने  के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव जलौली के सामुदायिक केंद्र का दौरा किया और भवन निर्माण में उपयोग की गई निम्न स्तर की सामग्री पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम पंचकूला को संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सामुदायिक केंद्र की टाईल्स टूटी हुई है और छत भी बुरी हालत में हैं। सामुदायिक केंद्र की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि भवन निर्माण में किसी को भी निम्न स्तर की सामग्री प्रयोग करने की अनुमति नही है। उन्होने नगर निगम आयुक्त को फोन पर निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्ट करने व उसकी सिक्योरिटी राशि जब्त करने  के निर्देश दिए।

उन्होने बताया कि देखने में आया है कि ठेकेदार निर्माण कार्यो में हल्की गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग करते है जिससे कुछ ही समय बाद निर्माण कार्यो में समस्याएं आने लगती है। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यो में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जानी चाहिए।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभुषण गोयल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरंेद्र मलिक तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश में आयुर्वेद पद्धति का हुआ व्यापक प्रचार प्रसार-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

श्री गुप्ता ने दो दिवसीय 8वें आर्युवेद दिवस महापर्व के समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में की शिरकत

* पंचकूला में स्थापित किए जा रहे राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान से पूरे उत्तर भारत के लोगों को होगा लाभ*

For Detailed

पंचकूला, 10 नवंबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का व्यापक प्रचार प्रसार हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों में इस प्राचीन प्रद्वति में विश्वास बढा है। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के बनने के बाद पूरे उत्तर भारत के लोगों को आर्युवेद पद्वति से ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सैक्टर -5 स्थित इद्रधनुष आॅडिटोरियम में दो दिवसीय 8वें आर्युवेद दिवस महापर्व के समापन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल और केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री डा. मंुजपरा, महेंद्रभाई भी उपस्थित थे। इससे पूर्व उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने परंपरागत दीप प्रजवलित किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते देश के कोने कोने से आए आयुष चिकित्सकों, अधिकारियों, विद्याार्थियों और गणमान्य व्यकितयों का पंचकूला में स्वागत करते है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लगभग 5 वर्ष तक पचंकूला में  रहे और इस क्षेत्र के लोगों से उनका गहरा लगाव रहा है। उन्होने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान की सौगात दी है जिससे पंचकूला के साथ साथ पूरे उत्तर भारत के लोगों को लाभ होगा। इस संस्थान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

श्री गुप्ता ने ‘‘हेल्थ इज वेल्थ‘‘ का मूलमंत्र देते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही असली धन है। उन्होने कहा कि आर्युवेद हमारी प्राचीन पद्वति है और श्रषि मुनियों के समय से इस पद्वति से लोगों का ईलाज किया जाता रहा है परंतु बीच में कुछ समय के लिए लोग इस पद्वति को भूल गए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मेादी ने न केवल आर्युवेद को मान सम्मान दिलाया, बल्कि देश और विदेश में व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया, ताकि लोगों को आर्युवेद पद्वति के बारे में ज्ञान हो और वे इसका लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि अब लोगों को विश्वास हो गया है कि आर्युवेद में बीमारी का स्थाई ईलाज संभव है। उन्होने कहा कि इस दो दिवसीय 8वें आर्युवेद दिवस महापर्व में आर्युवेद के प्रचार और प्रसार के लिए जो गहन मंथन और चिंतन किया गया है, उससे निश्चित तौर पर इस प्राचीन पद्वति को घर घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर लोगों को धनतेरस और दीवाली की हार्दिक बधाई व शुभकामना देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि इस बार हम दो दीवाली मनाएंगे। एक 12 नंवबर को और दूसरी को 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की मुर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव विश्वभर में बढा है।

https://propertyliquid.com