*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल में मनाया गया ’विश्व थैलेसीमिया दिवस’

-जीवन को सशक्त बनाना, सभी को समान अवसर और सुलभ थैलासीमिया उपचार उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य-सिविल सर्जन

For Detailed

पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त श्री यश गर्ग के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन मुक्ता कुमार के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल के शिक्षा सदन में’विश्व थैलेसीमिया दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों को जागरूक करने व थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। सिविल सर्जन ने जिला के नागरिकों से आओ जिला को थैलेसीमिया मुक्त बनाने में बढ़चढ़कर अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की। इस अवसर पर व्याख्यान और आईईसी पुस्तिकाओं के माध्यम से स्कूली छात्रों और शिक्षकों के बीच स्टालों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर सभी को थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि थैलासीमिया से पीड़ित रोगी समय पर इसका इलाज करवाकर बीमारी से बच सकता है।
सिविल सर्जन ने कहा कि जीवन को सशक्त बनाना, प्रगति को गले लगाना और सभी को समान अवसर और थैलासीमिया रोगियों को समय पर सुलभ उपचार देना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि पंचकूला थैलीसीमिया मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ सुरेश भौसले, ब्लड बैंक इचार्ज डाॅ अमित, थैलीसीमिया के काउंसलर डाॅ मनीष ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में जानवी और भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी रही प्रथम

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर भाषण व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 मई। उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. यश गर्ग के दिशा निर्देश अनुसार आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया | 

 जिला रेड क्रॉस सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस की स्थापना सर जीन हेनरी डूनॉट ने जिनेवा, स्वीटजरलैंड में सन 1863 में हुई थी और भारत में रेड क्रॉस की स्थापना 1920 में हुई। उन्होंने बताया कि  रेड क्रॉस के मुख्य सिद्धांत मानवता निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सर्वभौमिकता है जो कि मानव सेवा के लिए निरंतर कार्य करती है | विभिन्न आपदायों के समय रेड क्रॉस  के कर्मचारी अपने स्वयंसेवक के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देते हैं | 

उन्होंने बताया कि आज 50  बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता 50 बच्चों ने ड्राइंग कंपटीशन में भाग में लिया और 50 स्कूली छात्र-छात्राओं ड्राइंग एवं  पेंटिंग के मुकाबले में  भाग लिया। 

ड्राइंग कंपटीशन मुकाबले में जानवी सतलुज पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द्वितीय स्थान रॉबिन सार्थक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय स्थान पर आनहीरा सतलुज पब्लिक स्कूल और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाक्षी सार्थक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय  स्थान अनामिका  सतलुज पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान  कनुप्रिया गवर्नमेंट मॉडल स्कूल सेक्टर 26 में प्राप्त किया | 

अग्रवाल ने बताया कि सुबह एक रैली भी  निकाली गई जिसमें  जिसमें 400 से अधिक  स्कूल  के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में स्वच्छ भारत अभियान व पौष्टिक आहार के बारे में रैली के माध्यम से जागरूक किया गया | 

विभिन्न मुकाबले में  पुरस्कार विजेताओं को स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर, जिला सचिव  सविता अग्रवाल रेड क्रॉस सोसाइटी,  पंचकूला, सहायक सचिव डॉली रानी  पुरस्कार प्रदान किया। इस शुभ अवसर पर रेड क्रॉस करने से गंभीर सिंह, सहायक सतीश चंद्र, प्राथमिक चिकित्सा लेक्चर चंद्रपाल व नीलम लेखाकार सीमा मौजूद रही।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

*सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों का दौरा किया*

For Detailed

पंचकूला, 8 मई –अंबाला लोक सभा क्षेत्र के सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने पंचकूला हल्के के बूथ नंबर 11 से 15 जैनेंद्रा गुरुकुल और 127 से 129 राजकीय प्राइमरी स्कूल सेक्टर 17 में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा कर चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर 

जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर  सुखवीर सिंह ने कहा कि हिट वेव के मध्य नजर वोटरों एवम चुनावी टीमों के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि का उचित प्रबंध किया जाय। पंचकूला एवम कालका विधान सभा क्षेत्रों के मतदाताओं एवम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार  उनके मोबाइल नंबर 9588577821 पर संपर्क कर चुनाव संबंधी समस्या बारे अवगत करवा सकते हैं।  

 इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त पंचकूला डा. यश गर्ग, ए आर ओ एवम एसडीएम  पंचकूला गौरव चौहान, ए आर ओ  एवम एसडीएम कालका लक्षित सरीन, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य मामलों का किया जायेगा निपटारा

 जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अलग से स्थापित किया जाएगा हेल्प डेस्क

For Detailed



पंचकूला, 7 मई – जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में  11 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दोनों जगह अलग-अलग बेंच स्थापित किए जयेंगे।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचो द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी जिसमें चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामले, एमएसीटी केस, 138 एनआई एक्ट, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम, फौजदारी व दीवानी मुकदमें सहित अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने और डीसी ऑफिस की बिल्डिंग के सामने हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा रहा है। जहां पर पैरों लीगल वालंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मामलों को लोक अदालत में रखें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला में  हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर सम्पर्क किया जा सकता है। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जा सकता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थायी लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। स्थायी लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसमें मुकदमें लगा सकते है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे लोक अदालत में लम्बित मुकदमें व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें रख कर उनका निपटारा करवाए। लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।
उन्होंने बताया की लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन  ट्रैफिक चलान भी रखे जायेंगे। ट्रैफिक पुलिस को कहा गया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक ऑनलाइन चालान रखें तथा लोगों को फोन पर सूचित करें कि वे अपने चालान लोक अदालत में निपटाएं। साथ ही पंचकूला, रायपुररानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन के मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है। लोक अदालत से पहले बैठकें की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता गांवों व बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दे रहे है।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

पंचकूला की तीनों मंडियों में 36882 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 36882 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 26426 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 36882 मीट्रिक टन गेहूं में से 17911 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17660 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1311 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 26426 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 11315 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 14542 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

अमिताभ सिंह चंदेल विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 7 मई –     भारत के पंचकूला हरियाणा निवासी अमिताभ चंदेल 29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिको सिटी में खेली जा रही विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जब उनके प्रतिद्वंद्वी अमादो यानेज ने उन्हें वॉक ओवर दे दिया है। वह किसी भी विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप में इस मुकाम तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी हैं। अमिताभ पहले ही फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित विश्व मास्टर्स टूर में रजत पदक जीत चुके हैं। वह टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर वरीयता प्राप्त मैक्सिको के फ्रांसिस्को विलफानेज से खेलेंगे।

इससे पहले दिन में अमिताभ सिंह चंदेल और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार एलेक्स ओलाया अपने अमेरिकी मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वियों जेम्स ऑलिव और यूजेनियो मैकौजेट से राउंड ऑफ 32 में 1-6, 2-6 से हार गए।

अमिताभ चंदेल अपने चौथे वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को पार करने और अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए पदक राउंड तक पहुंचने के लिए बहुत आश्वस्त हैं।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पवन कपूर भी अपने मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी को 6-3,6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

सौभाग्य से ये दोनों भारतीय खिलाड़ी ड्रॉ के दो अलग-अलग हिस्सों में हैं और अगर वे अपने-अपने मैच जीतते रहे तो वे केवल फाइनल में ही भिड़ेंगे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा

मंदबुद्वि बच्चों का एएसपी टेस्टकरवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 7 मई- उपायुक्त डा. यशगर्ग ने बाल कल्याण संस्थान शिशु गृह का क्वार्टरली इन्सपेक्शन किया और बच्चोें के स्वास्थ्य बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विशेषकर एमआर मंदबुद्वि बच्चोंके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि पीजीआई संस्थान के चिकित्सों से बातचीत करऐसे बच्चों का रूटीन चैकअप करवाने के साथ साथ एएसपी टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि इनबच्चों का संर्वागीण विकास सम्भव हो सके। उपायुक्त ने संस्थान में रह रहे सभीबच्चों के स्वास्थ्य एवं सुविधाओ बारे विस्तार से हालचाल पूछा और उन्हें दी जा रहीसुविधाओं में इजाफा करने के भी निर्देश दिए। इन्सपेक्शन के दौरान संस्थान मेंसफाई व्यवस्था को देखकर उपायुक्त ने संस्थान के पदाधिकारियों की सराहना करतेहुए कहा कि यदि संस्थान में सफाई व्यवस्था का रखरखाव सही रहता है तो बच्चों कोपर्यावरण मुक्त वातावरण मिलने से उनका जीवन स्वस्थ और खुशहाल बना रहता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारीमहिला एवं बाल विकास डा. सविता, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जेजेबी सदस्य अनिलकुमार, सदस्य सीडब्लुसी रजनीश भोसले, जिला बाल सरक्षंण अधिकारी निधि मलिक सहितकई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी की योग उत्सव में भागीदारी 

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस -2024 के निमित्त जन जागरण हेतु मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योगसंस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये 45वें दिन पूर्व के कार्यक्रमयोग उत्सव का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग (आयुष विभाग)हरियाणा द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3, पंचकुला में  आयोजित  कार्यक्रम में 2500 से अधिक की लोगों कीभागीदारी रही। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के लगभग 1500 से अधिक सरकारी एवंगैर- सरकारी विद्यालय, खेल विभाग के 250 से अधिक खिलाड़ी, आयुषविभाग, डाइट पंचकूला, स्थानीय योग संस्थाओं के साधकों ने भाग लिया।  इस योग कार्यक्रम में एनर्जेटिक योगसंस्थान, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संसथान, हार्टफुल्नेस, भारत विकासपरिषद्, आरोग्य भारती, रोटरी क्लब, नारी स्वाभिमान, आर्य समाज, ओमयोगशाला, वेलनेस केंद्र, जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन) एवं विशेषतःपॉलिटेक्निक महाविद्यालय, पंचकुला के दिव्यांग विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्तउपायुक्त सचिन गुप्ता  पंचकुला, मेयर कुलभुषणगोयल, पंचकुला, पूर्व महानिरीक्षक आईटीबीपी ईश्वर दून, शिक्षा विभाग, खेलविभाग, आयुष विभाग, राज्य महिला आयोग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थितरहे। योग भारत की आध्यात्मिक चेतना कास्वर है। योग के आगे बढ़ने से भारत की संस्कृति आगे बढ़ रही है। भारत कीविश्व को प्राचीन देन योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से पूरे विश्वमें भारत की अद्वितीय पहचान बनी है।योग का नियमित अभ्यास आम-जनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने, ऊर्जावान रखने में महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा योग आयोगद्वारा सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं अन्य योग की सक्रिय संस्थाओं के साथमिलकर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग उत्सव में अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस के सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग समन्वयक  प्रदीप द्वारा करवाया गया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम सेलेकर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया द्य इसके अतिरिक्त डी ए वी पब्लिकस्कूल, कुरुक्षेत्र एवं जींद के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुतीदी गयी।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता नेकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हरियाणा योग आयोग को बधाई देते हुए कहा कि आजके इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश समाज तक पहुंचा है कि योग मात्र एक दिन करने के लिएनहीं है अपितु योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभप्राप्त किया जा सके। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं एकाग्रता के लिए योग को जीवन मेंअपनाएं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉराजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन मेंसहयोगी सभी सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं योग की सक्रिय संस्थाओं केप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में मेयर पंचकूलाकुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य,, चेयरपर्सन,राज्य महिला आयोग श्रीमति रेनू भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सहायक निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग राजीव वत्स,, पूर्व महानिदेशक, आयुष विभाग गुलशनआहूजा,, सहायक निदेशक (योग), श्रीमति लक्ष्मी पन्त, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल,पूर्व रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग डॉ हरीश चंद्र, जिला योग समन्वयक डॉ अमितआर्य,, आयुष विभाग, पंचकूला सहित हरियाणा योग आयोग के सभी सदस्य मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

Result December, 2023

Chandigarh May 6, 2024

For Detailed

This is to inform that the result of examination December, 2023 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Post Graduate Diploma in Mass Communication 1st Semester Examination  – December,2023
2.      M.Ed. (General) Two Year 3rd Semester Examination  – December,2023
3.      Master of Computer Applications ( MCA ) 5th Semester Examination – December,2023

https://propertyliquid.com

*Commissioner MC Chandigarh reviews key Municipal issues with PGIMER authorities: Asks to clear pending dues within two months*

पीठासीन (पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) की  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही ट्रेनिंग हुई संपन्न

चुनाव शुरू होने से पहले किया जाने वाला मॉक पोल चुनाव को पारदर्शी बनाने की अहम कसौटी – एआरओ

For Detailed

पंचकूला, 6 मई –  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग के मार्गदर्शन में लोकसभा आम चुनाव – 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले पीठासीन (पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) की सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही ट्रेनिंग संपन्न हुई। ट्रेनिंग में एआरओ पंचकूला गौरव चैहान ने उपस्थित पीठासीन (पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) को चुनाव संबंधी हर पहलू पर विस्तृत जानकारी दी।


एआरओ पंचकूला गौरव चैहान ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने की जिम्मेवारी हमारे कंधों पर है। ऐसे में हमारी भूमिका पूर्णतरू निष्पक्ष ही रहनी चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल से हमारी नजदीकियां चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में हमें भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाना है और इसके लिए हमारे द्वारा चुनावी प्रक्रिया की हर गतिविधि को पारदर्शी तरीके से अपनाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले किया जाने वाला मॉक पोल चुनाव को पारदर्शी बनाने की सबसे अहम कसौटी है।


विभिन्न राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों के समक्ष अपनाई जाने वाली इस प्रक्रिया की अहमियत को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को अपनाने से चुनाव करवाना बेहद सरल हो जाता है और ड्यूटी के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हमारे द्वारा अपनाए जा रहे हर प्रोसेस की विश्वसनीयता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार मॉक पोल के दौरान 50 वोट डलवाना सुनिश्चित करें। मॉक पोल के दौरान डाले गये वोट और वीवीपैट से निकलने वाली पर्चियों व कंट्रोल यूनिट में कुल वोट के मिलान होने पर पोलिंग एजेंट के हस्ताक्षर भी करवाएं तथा मॉक पोल का रिकार्ड सुरक्षित रखें। इसके उपरांत ईवीएम को क्लियर बटन दबाकर पुन पोलिंग के लिए तैयार करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे चुनाव संबंधी हैंडबुक का भी अध्ययन जरूर करें, इससे चुनाव करवाने में आसानी होगी और ड्यूटी संबंधी हर विषय की विस्तृत जानकारी मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने मतदान खत्म होने पर ईवीएम तथा वीवीपैट को सील करने के तरीके की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यदि कोई नेत्रहीन मतदाता ब्रेल लिपि पढ़ने में सक्षम है तो उसे ब्रेल बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने टेंडर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदाता पहचान पत्र के दस्तावेज, प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के फार्म, पोस्टल वोट, माइक्रो पर्यवेक्षक, पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश करने वाले अधिकृत लोगों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने पीओ तथा एपीओ को बताया कि वे अपने स्तर पर मतदान केंद्र के निर्धारित स्थान में बदलाव नहीं कर सकते। अपरिहार्य स्थिति में इसके लिए उन्हें पहले सहायक निर्वाचन अधिकारी को बताना होगा। ऊपर से मंजूरी मिलने पर ही इस दिशा में कोई कदम उठाया जा सकता है। जिस भी स्कूल/धर्मशाला/सामुदायिक केंद्र अथवा अन्य संस्था मेें पोलिंग बूथ बनाया गया है उसकी चारदीवारी से 200 मीटर की दूरी पर ही राजनीतिक दलों की ओर से निर्धारित आकार में टेंट लगाया जा सकता है। यदि इससे कम दूरी पर टेंट लगा है तो पीठासीन अधिकारी उसे हटवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट को मतदान केंद्र की खिडकी के पास नहीं रखा जाना चाहिये और ईवीएम पर ऊपर से सीधी रोशनी नहीं पड़नी चाहिए।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से 6 मई तक कालका विधानसभा के 700 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 700 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर बीईओ सीमा रानी, गुरचरण, सुभाष भारद्वाज, सुनील दत्त, विरेन्द्र गौड़ द्वारा सीयू/बीयू, वीवीपैट के बारे में भी अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

https://propertyliquid.com