
अन्ना हजारे ने कहा, “कल मैं सवेरे 10 बजे मेरे गांव रालेगन सिद्धी में अनशन पर बैठ रहा हूं। ये मेरा अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष या पार्टी के विरुद्ध नहीं है। समाज ओर देश की भलाई के लिए बार-बार मैं आंदोलन करता आया हूं, उसी प्रकार का ये आंदोलन है।”
लोकपाल कानून को लेकर अन्ना हजारे ने कहा कि इस बिल को लेकर मोदी सरकार 5 सालों तक बहानेबाजी करती रही।
