
बिहार चुनाव 2025 रिजल्ट – बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार बनने की बारी है। आज इलेक्शन कमीशन (ECI) बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव का रिजल्ट घोषित कर रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। वोटों की काउंटिंग में अबतक सामने आए रुझान मुताबिक बिहार में एनडीए (BJP-JDU) ने बहुमत (122) का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और सिर्फ यह आंकड़ा ही पार नहीं किया है बल्कि अबकी बार एतिहासिक प्रचंड जीत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है। साथ ही BJP बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
इस समय की ताजी तस्वीर अगर देखें तो बीजेपी 70 सीटों पर जीत के साथ 20 सीटों पर बढ़त बनाए है। बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर NDA सहयोगी नीतीश कुमार की JDU है। JDU 50 सीटों पर जीत के साथ 34 सीटों पर आगे है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी (LJP राम विलास) 12 सीटों पर जीत के साथ 7, HAM(S) 2 सीटों पर जीत के साथ 3 और RLM 1 सीट जीतकर 3 सीटों पर आगे है। जबकि दूसरी ओर महागठबंधन (RJD-CONG) की अगर बात की जाये तो RJD ने कांग्रेस से अच्छा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस की स्थिति तो डामाडोल हो गई है और लुटिया डूब गई है।
अभी RJD 15 सीटों पर जीत के साथ 11 सीटों पर बढ़त बनाए है। वहीं कांग्रेस केवल 2 सीटें जीतकर 4 सीटों पर आगे बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर बिहार में NDA की सुनामी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। इस मौके पर उन्होंने एनडीए की बंपर जीत को लेकर बिहार की जनता का आभार जताते हुए बिहारी स्टाइल में गमछा लहराया है और अपनी खुशी जाहिर की है।
2 फेज में हुई थी वोटिंग
बिहार के 38 जिलों में 243 विधानसभा सीटों के लिए इस बार 2 फेज में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में बिहार की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 6 नवम्बर को कराई गई थी। जबकि दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 11 नवम्बर को हुई थी। इस चुनाव के लिए बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता थे। जिसमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 3.50 करोड़ थी। इसी के साथ इस बार चुनाव में 2600 के करीब उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाला है।
NDA में सीटों का बंटवारा कैसे हुआ?
इस बार बिहार के 2025 के विधानसभा चुनाव में NDA में सीटों का बंटवारा बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर का हुआ था। जहां बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी तो वहीं जेडीयू भी 101 सीटों पर चुनाव लड़ी। इसी तरह चिराग पासवान की पार्टी (LJP राम विलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ी और आरएलएम 6 सीट व HAM-S भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ी। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में JDU 115 सीटों पर, बीजेपी 110 और विकासशील इंसान पार्टी 11 और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।
वहीं महागठबंधन के सीट बंटवारे की अगर बात की जाए तो यहां सीटों की स्थिति देर तक स्पष्ट नहीं हो पाई और अंदर का गृहयुद्ध दिखा। बता दें कि इस बार आरजेडी ने 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी और वहीं कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कई सीटों पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट भी है। जबकि साल 2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। वहीं कांग्रेस को पिछली बार साझेदारी में 70 सीटें मिली थीं।
2020 का बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट
पिछला बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कोरोना के समय अक्टूबर-नवंबर के बीच 3 चरण में संपन्न कराया गया था। जबकि चुनाव परिणाम 10 नवंबर 2020 को जारी हुआ था। जिसमें बीजेपी-जेडीयू वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 125 निर्वाचित विधायकों के साथ विजेता के रूप में उभरा, जबकि महागठबंधन (MGB) ने 110 सीटें जीतीं। अन्य दलों ने 7 सीटें जीतीं जबकि केवल 1 नव निर्वाचित विधायक निर्दलीय था। बता दें कि बीजेपी ने 74 सीटें जीतीं और जेडीयू को 43 सीटें मिलीं। वहीं विकासशील इंसान पार्टी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी 4-4 सीटें मिली थीं। जबकि RJD ने 75 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बिहार में NDA सरकार बनी लेकिन नीतीश चल दिए
2020 के चुनाव में NDA के पास बहुमत के साथ 125 सीटें (बहुमत- 122) आने के बाद बीजेपी-जेडीयू ने आपसी सरकार बनाई लेकिन यह सरकार बीच में ही टूट गई। दरअसल नीतीश कुमार ने एनडीए-बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और वह लालू की आरजेडी के साथ जा मिले। जिससे बीजेपी, सरकार से बाहर हो गई। जिसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ नई सरकार बनाई और उन्हें डिप्टी सीएम बनाते हुए फिर से खुद सीएम बने। हालांकि, ज्यादा दिनों तक नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव और लालू के साथ रज-पट नहीं पाई और नीतीश फिर लौटकर बीजेपी के साथ आए, इसके साथ ही बीजेपी फिर सत्ता में आ गई।