
भारत की टेलीकॉम मार्केट में सस्ते और बेस्ट डेटा प्लान की जंग चल रही है, जिसकी वजह से सभी कंपनियां सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही है और साथ ही पुराने डेटा प्लान को अपडेट कर रही हैं।
इतना ही नहीं इस खास डेटा प्लान से यूजर्स को भी बहुत फायदा हो रहा है और साथ ही उन्हें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं।
इस कड़ी में देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने दो सबसे बेहतर 50 और 100 रुपए के डेटा प्लान को दोबारा लॉन्च किया है।
इससे पहले वोडाफोन ने एयरटेल के साथ 50, 100 और 500 रुपए के डेटा प्लान को हटा दिया था, लेकिन इसके बाद कंपनी ने एक्टिव प्लान लॉन्च किए थे।
इन एक्टिव प्लान की शुरुआत 23 रुपए के डेटा प्लान से हुई थी।
अभी हाल ही में वोडाफोन ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए 10 से लेकर 5000 रुपए के डेटा प्लान पेश किए हैं।
लकिन वोडाफोन अपने नए प्लान को लेकर समय सीमा नहीं दे रही है।
वोडाफोन ने अपने प्रीपेड प्लान को दोबारा लॉन्च किया है, जिनकी समय सीमा 28 दिनों की है।
वोडाफोन ने 50 रुपए के डेटा प्लान को रिवाइज किया है, जिसमें यूजर्स को 39.7 रुपए का टॉकटाइम दे रहा है।
इस प्लान को दोबारा रिचार्ज करवाना होगा और बचें हुए पैसे अगले रिचार्ज में ऐड हो जाएंगे।
वोडाफोन 100 रुपए के रिचार्ज पर पूरे 100 रुपए का टॉकटाइम दे रहा है। वहीं, इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है।
इसके साथ ही यूजर्स 500 रुपए का रिचार्ज करवा सकते है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिनों की है।
