सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला में सर्जिकल कैंप जारी, लाभार्थियों को मिल रही निःशुल्क कैशलेस सर्जरी सुविधा
सिविल सर्जन की लाभार्थियों से अपील: लंबित सर्जरी हेतु सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में तुरंत करें संपर्क

पंचकूला, 18 नवंबर: हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित “आयुष्मान भारत सर्जिकल कैंप सप्ताह” 17 नवम्बर से 22 नवम्बर 2025 तक प्रदेश-भर में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य आयुष्मान भारत/चिरायु हरियाणा योजना अंतर्गत लंबित सर्जरी वाले किसी भी पात्र लाभार्थी को प्रतीक्षा में न रहने देना तथा सभी लाभार्थियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, निःशुल्क एवं कैशलेस शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, जिला पंचकूला में इस सर्जिकल कैंप का विधिवत आयोजन किया गया है। अस्पताल प्रशासन, विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा आयुष्मान प्रबंधन टीम द्वारा कैंप के दौरान पूर्ण समन्वय एवं तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है।
कैंप के प्रथम दिन कुल 20 सर्जरी की गई
उन्होंने बताया कि कैंप के प्रथम दिन 17 नवंबर को विभिन्न विभागों द्वारा कुल 20 सर्जरी की गई, जिसमें 7 जनरल सर्जरी (4 लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी और 3 हर्निया रिपेयर) 4 ईएनटी सर्जरी, 6 नेत्र सर्जरी और 3 आॅर्थोपेडिक सर्जरी शामिल है। सभी सर्जरी आयुष्मान भारत/चिरायु योजना के अंतर्गत निःशुल्क एवं कैशलेस रूप से संपन्न की गईं।
कैंप के दूसरे दिन कुल 21 सर्जरी की गई
डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि इसी प्रकार कैंप के दूसरे दिन 18 नवंबर को विभिन्न विभागों द्वारा 21 सर्जरी की गई, जिसमें 12 जनरल सर्जरी ( 6 लैप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी, 2 ओपन शल्य क्रियाएँ और 4 अन्य प्रक्रियाएँ ), एक ईएनटी सर्जरी और 8 नेत्र सर्जरी शामिल हैं । सभी मरीजों को योजनानुसार पूर्णतया निःशुल्क एवं कैशलेस सुविधा प्रदान की गई।
19 से 22 नवम्बर तक सर्जिकल कैंप की सुचारु कार्यवाही हेतु विशेष व्यवस्थाएं
उन्होंने बताया कि 19 से 22 नवम्बर तक सर्जिकल कैंप की सुचारु कार्यवाही हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिसमें विशेषज्ञ सर्जनों एवं एनेस्थीसिया टीम की निरंतर उपलब्धता, ऑपरेशन थियेटर का 24×7 संचालन-सक्षम रखरखाव, प्री-ऑपरेशनल एवं पोस्ट-ऑपरेशनल वार्ड में अतिरिक्त बेड की उपलब्धता, दस्तावेज सत्यापन एवं लाभार्थी पंजीकरण हेतु समर्पित आयुष्मान हेल्पडेस्क, स्टेरिलाइजेशन, पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति और प्रत्येक विभाग में मरीज सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु हेल्प टीम की नियुक्ति शामिल है।
आयुष्मान भारत/चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की सर्जरी पूर्णतया निःशुल्क एवं कैशलेस
डाॅ मुक्ता कुमार ने सभी पात्र लाभार्थियों, समुदाय प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन लाभार्थियों की किसी भी प्रकार की सर्जरी लंबित है, वे सिविल अस्पताल, सेक्टर-6, पंचकूला में शीघ्र संपर्क करें। आयुष्मान भारत/चिरायु हरियाणा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की सर्जरी पूर्णतया निःशुल्क एवं कैशलेस है। अतः कोई भी लाभार्थी आर्थिक कारणों से सर्जरी टालने से बचें। लाभार्थी अस्पताल पहुँचते समय अपना एबीएचए नंबर/आयुष्मान कार्ड/चिरायु दस्तावेज अवश्य साथ लाएँ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस अभियान अवधि के दौरान एक भी पात्र लाभार्थी सर्जरी हेतु प्रतीक्षा सूची में न रहे।