AIADMK-BJP गठबंधन पर मुहर, बीजेपी को मिलीं 5 सीटें – तमिलनाडु
नई दिल्ली: पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु में भी बीजेपी ने गठबंधन पर मुहर लगा दी है।
तमिलनाडु में पीएमके को मनाते हुए बीजेपी ने एआईडीएमके के साथ गठबंधन तय कर लिया। भाजपा को लोकसभा की 5 सीटें दी गई हैं।
गठबंधन के लिए चेन्नई पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वो ओपीएस और ईपीएस के नेतृत्व में तमिलनाडु में चुनाव लड़ने में कोई एतराज नहीं है वहीं केंद्र में पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी।
अपनी मांगों पर गठबंधन से छिटकती दिख रही पट्टली मक्कल काची (पीएमके) को बड़ा फायदा हुआ है, उसे कुल 39 सीटों में से 7 सीटें दी गई हैं।
विधानसभा उपचुनाव में 21 सीटों पर सपोर्ट के बदले में पीएमके को लोकसभा की 7 सीटें मिली हैं।
AIMDMK नेता पन्नीरसेल्वम ने इस गठबंधन की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पीएमके ने मंगलवार को उनका गठबंधन ज्वाइन किया. लोकसभा चुनाव में पीएमके को 7 सीटें दी गई है।
पिछले लोकसभा चुनाव एआईएडीएमके ने तमिलनाडु में 39 में से 37 सीटें जीती थी।
AIMDMK को घेरने के लिए डीएमके अपने नेतृत्व में कांग्रेस संग आठ दलों का गठबंधन तैयार कर रहा है।
यह भी कहा कि एआईएडीएमके गठबंधन विधानसभा उपचुनाव में 21 खाली सीटों पर लड़ेगा, जिसमें पीएमके उन्हें सपोर्ट करेगी।
इससे पहले पीएमके की मांग पर भाजपा और एआईडीएमके सहमत नहीं थी।
पीएमके ने गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए पांच से ज्यादा लोकसभा सीटें मांगी थी,
लेकिन भाजपा और एआईडीएमके तीन लोकसभा सीट देना चाह रही थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!