सिरसा, 5 सितंबर।
पुलिस विभाग की ओर से अगस्त माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 476 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 37 लाख 57 हजार 835 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 3 अभियोग दर्ज किए जिसमें 1029 बोतल शराब ठेका देसी, 58 बोतल शराब नाजायज, 72 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 84 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 196 किलो 970 ग्राम चुरापोस्त, 1 किलो 840 ग्राम अफीम, 20 किलो 266 ग्राम गाजा, 785 ग्राम 980 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तोल व 14 कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 13 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 2 लाख 23 हजार 135 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Watch This Video Till End….
