तय समय सीमा में समस्याओं का निपटान करने के दिए निर्देश
जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना सभी अधिकारियों की होनी चाहिए प्राथमिकता- उपायुक्त

पंचकूला, 5 दिसंबर- हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों की शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि समाधान शिविर का उदेश्य नागरिकों की विभिन्न विभागों से संबधित समस्याओं का एक ही स्थान पर निवारण करना है ताकि उन्हें अपनी समस्याआंे के समाधान के लिए अलग अलग कार्योलयों में न जाना पडे। बैठक के दौरान एसीएस ने जिलावार समस्याओं की समीक्षा की और एक तय समय सीमा में उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने इसके उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समाधान शिविर, सीपी ग्राम, जनसंवाद, सीएम विंडो, एसएमजीटी की लंबित शिकायतों की समीक्षा की और जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी शिकायतों व लंबित तथा रि-ओपन शिकायतों का जल्द से जल्द से समाधान किया जाए ताकि आमजन को किसी समस्या का सामना न करना पडे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री की मन्शा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करना सभी अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, एसडीएम सयंम गर्ग, नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान, डीएफएससी नितिश सिंगला, तहसीलदार पंचकूला सुरेश कुमार, तहसीलदार कालका विवेक गोयल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।