*श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया चंडीगढ़ भ्रमण*

पंचकूला 6 दिसंबर : युवाओं को पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण तथा कला-संस्कृति की समृद्ध धरोहर से रूबरू कराने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा संचालित विशेष दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने आज चंडीगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुखना लेक एवं रॉक गार्डन का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सुखना लेक और रॉक गार्डन की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, पर्यटन के महत्व की समझ तथा सृजनात्मक कला के प्रति रुचि विकसित करना है।
युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा ऐसे भ्रमण न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक अनुभव भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुमन, डॉ. सुधीर, विभोर एवं अमिशा सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस उपयोगी एवं प्रेरणादायक भ्रमण आयोजन के लिए हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया।