25 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा राज्यस्तरीय सुशासन दिवस
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में करेंगे शिरकत

पंचकूला, 23 दिसंबर नगराधीश जागृति की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय सुशासन दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि राज्यस्तरीय सुशासन दिवस 2025 का भव्य आयोजन 25 दिसंबर 2025 को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस, सैक्टर-1 में किया जाना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होने सभी अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गंभीरता से अपना दायित्व पूरा करने की अपील की।
उन्होने नगर निगम को कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई सुनिश्चित करने, पब्लिक हेल्थ को पीने के पानी की व्यवस्था, उतर हरियाणा बिजली निगम शहरी को कार्यक्रम के दौरान बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से करने, सिविल सर्जन पंचकूला को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस व फस्र्ट एड, दमकल विभाग को मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडियां तैनात, पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम कालका संयम गर्ग, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, उप आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, पब्लिक रिलेशन के संयुक्त निदेशक,नीरज टुटेजा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी, उतर हरियाणा बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और न्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और व्हाट्सएप पर जुड़ें।
