स्वदेशी महोत्सव में ग्रामीणों की भागेदारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
घर-घर में पहंुचे अपने देश में बने उत्पाद-एसडीएम

पंचकूला, 17 दिसंबर एसडीएम व स्वदेशी महोत्सव के नोडल अधिकारी श्री चंद्रकांत कटारिया की अध्यक्षता में जिले के ग्राम सचिव, बीडीपीओ व डीडीपीओ के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। उन्होनेे निर्देश दिए कि स्वदेशी मेला में ग्रामीण आंचल के लोग अपनी भोगेदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि स्वदेशी मेला में ग्रामीण आंचल के लोगों की भागेदारी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर हरियाणा टैकनिकल बोर्ड के सचिव राजीव गोयल भी उपस्थित थे।
श्री कटारिया ने बताया कि स्वदेशी मेला 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक सैक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में आयोजित किया जाना है। इस स्वदेशी महोत्सव के पीछे सरकार का उदेश्य है कि घर-घर में अपने देश में बने उत्पाद पहंुचे ताकि हम सभी विदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने की बजाय स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। इस अवसर पर श्री कटारिया ने ग्राम सचिवों से स्वदेशी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सुझाव भी मांगे और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वदेशी मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में भ्रमण कर सकें और गांव स्तर पर स्वदेशी वस्तुओं को बढावा दिया जा सके। उन्होने कहा कि सभी ग्राम सचिव स्वदेशी आईडिया पर कार्य करें व सैल्फ हेल्प गु्रप व ग्रामीणों को शामिल कर गांव स्तर पर स्वदेशी वस्तुओं के बारे में उन्हें जागरूक करें।
उन्होने बताया कि 19 दिसंबर को उदघाटन समारोह, 20 दिसंबर को हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता, 21 दिसंबर को स्वदेशी संकल्प महायज्ञ, 22 दिसंबर को विज्ञान से आत्मनिर्भरता, 23 दिसंबर को युवा महोत्सव, 24 दिसंबर को पंजाबी गिद्वा और समूहगान प्रतियोगिता, 25 दिंसबर को उडान, वार्षिक उत्सव, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, 27 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फैशन शो, 28 दिसंबर को समरसता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मेले में बालीवुड व पंजाब के पाॅप सिंगर अपने गीतों से जिलावासियों का मनोरंजन कर स्वदेशी महोत्सव का प्रचार करेंगे। स्वदेशी महोत्सव में महिलाओं व बच्चों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर डीडीपीओ विशाल पराशर, बीडीपीओ मोरनी अंकुर व सभी ब्लाॅकों के ग्राम सचिव मौजूद थे।
