
पंचकूला, 25 दिसंबर: श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ, चंडीगढ़–पंचकूला के तत्वावधान में आज 25 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-19, पंचकूला में विशाल तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सामूहिक रूप से तुलसी माता का विधिवत पूजन एवं आरती की। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन श्री देव कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुआत लगभग 12 वर्ष पूर्व की गई थी। आज यह प्रसन्नता का विषय है कि इस परंपरा को पूरे विश्व में स्वीकार किया गया है और प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। तुलसी को कैंसर, मलेरिया जैसी अनेक बीमारियों में लाभकारी माना गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी तुलसी सेवन करने वालों को विशेष लाभ प्राप्त हुआ। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तुलसी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी औषधि सिद्ध हुई है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
शास्त्रों के अनुसार तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता का नाश होता है। जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां हानिकारक बैक्टीरिया स्वतः नष्ट हो जाते हैं और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित पूजा करनी चाहिए।साधकों की सुविधा हेतु विशेष बस सेवाएं भी संचालित की गई थीं।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सोनिया सूद, श्री हरिंद्र मलिक, श्रीमती नेहा शर्मा, श्री शशि शंकर तिवारी (प्रदेश सचिव, भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़), श्री ओ.पी. सूद जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, पंचकूला, श्री नरेंद्र पांडे प्रभारी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ तथा डॉ. अरुण वर्मा एस.एम.ओ., धर्मपुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और न्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और व्हाट्सएप पर जुड़ें।