सिरसा,12 जुलाई।
हरियाणा के उद्योग और वाणिज्य, औद्योगिक प्रशिक्षण और पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल कल 13 जुलाई को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यमंत्री कल 13 जुलाई को प्रात: 10 बजे गांव जगमालवाली, 11 बजे मांगेआना, 12 बजे देसूजोधा, दोपहर 1 बजे अलीकां मेें पहुंचकर ग्रामीण जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार मंत्री दोपहर बाद 2 बजे गांव शेरगढ, 3 बजे गांव मसीतां, 4 बजे गांव लंबी तथा 5 बजे गांव मुन्नांवाली में जनसभाएं करेंगे।
Watch This Video Till End….
