सिरसा, 20 जून।
प्रचार मंडली लोक गीतों, रागणियों व भाषणों के माध्यम से कर रही सरकार की योजनाओं का प्रचार

सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार टीमों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा रही हैं। साथ ही भजन पार्टियां गांव-गांव पहुंच कर लोगों को विभागीय प्रचार सामग्री भी वितरित कर रही है।

इसी कड़ी में लाला राम एंड भजन पार्टी ने गांव सुबाखेड़ा व जुगती राम एंड भजन पार्टी ने गांव जोधपुरिया में ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। कलाकारों द्वारा आमजन को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग के अन्य कलाकार जगदीश चंद्र, प्रीतम सिंह, संतोष रानी, बुटा सिंह गांव-गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों की भरपूर सराहना कर रहे हैं।
प्रचार अमले द्वारा सरकारी योजनाओं के साथ-साथ आमजन को सामाजिक कुरीतियों व पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जैसे गंभीर विषयों के बारे में भी जागरुक किया जा रहा है। विभाग की ओर से तैयार किए शैड्यूल के तहत जिला के सभी ब्लॉकों में प्रचार मंडली गांवों व शहरी क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को गीतों, भजनों व भाषणों के जरिए जागरूक कर रही हैं। आगामी 3 जुलाई तक जिला के सभी गांवों को विशेष प्रचार अभियान के तहत कवर किया जाएगा।
Watch This Video Till End….
