सिरसा 4 जून।
आगामी 12 जून को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र बेनीवाल ने बैठक से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत समिति विकास योजना-हमारी योजना हमारा विकास, पंचायत समिति बड़ागुढा के वार्षिक बजट को पारित करने बारे कार्यवाही, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्रामीण स्तर पर बस क्यू शैल्टरों के निर्माण, सौर घरेलू प्रणाली स्कीम एवं पिछली बैठक की कार्यवाही बारे समीक्षा की जाएगी। इसके साथ-साथ बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, वन, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति बारे समीक्षा की जाएगी।
Watch This Video Till End….
